Zeros of Polynomial
1.बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial),बहुपद के शून्यक की परिभाषा (Zeros of Polynomial Definition):
इस आर्टिकल में बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial) के बारे में अध्ययन करेंगे।एक रैखिक बहुपद को शून्य के बराबर रखकर शून्यक ज्ञात किया जा सकता है।द्विघात बहुपद में मध्य पद को विभक्त करके उसके गुणनखण्ड किए जाते हैं और फिर शून्य के बराबर गुणनखण्डों को रखकर शून्यक ज्ञात किए जाते हैं।शून्यकों तथा बहुपद के गुणांकों के बीच एक विशेष सम्बन्ध होता है।
द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c में शून्यकों तथा बहुपद के चर के गुणांकों के बीच सम्बन्ध:
शून्यकों का योग (\alpha+\beta)=-\frac{x \text{ का गुणांक}}{x^{2} \text{का गुणांक}}=-\frac{b}{a}
शून्यकों का गुणनफल (\alpha \beta)=\frac{\text{ अचर पद }}{x^{2} \text{ का गुणांक }}= \frac{c}{a}
त्रिघात बहुपद a x^{3}+b x^{2}+c+d के शून्यक \alpha, \beta, \gamma हों तो शून्यकों तथा बहुपद के चर के गुणांकों के बीच सम्बन्ध:
शून्यकों का योग (\alpha+\beta+\gamma)=-\frac{b}{a} \\ \alpha \beta+\beta \gamma+\gamma \alpha=\frac{c}{a}
शून्यकों का गुणनफल (\alpha \beta \gamma)=-\frac{d}{a}
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:-Probability Class 10
2.बहुपद के शून्यक के साधित उदाहरण (Zeros of Polynomial Solved Examples):
निम्न द्विघात बहुपदों के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के सम्बन्ध की सत्यता की जाँच कीजिए:
Example:1.x^{2}-2 x-8
Solution:x^{2}-2 x-8 \\ x^{2}-4 x+2 x-8 \\ \Rightarrow x(x-4)+2(x-4) \\ \Rightarrow(x+2)(x-4) \\ (x+2)(x-4)=0 \\ x+2=0, x=-2 \\ x-4=0, x=4 \\ x=-2,4 \\ \alpha=-2, \quad \beta=4
शून्यकों का योग=-\frac{x \text{ का गुणांक}}{x^{2} \text{का गुणांक}}=\frac{-(-2)}{1}=\alpha+\beta=-2+4 \\ =2=2
शून्यकों का गुणनफल=\frac{\text{ अचर पद }}{x^{2} \text{ का गुणांक }} \\ =\frac{-8}{1}=\alpha+\beta \\ =-8=(-2)(4) \\ =-8=-8
Example:2.4 s^{2}-4 s+1
Solution: 4s^{2}-2 s-2 s+1 \\ \Rightarrow 2 s(2 s-1)-1(2 s-1) \\ \Rightarrow(2 s-1)(2 s-1) \\ \Rightarrow(2 s-1)^{2} \\ \Rightarrow(2 s-1)^{2}=0 \\ \Rightarrow 2 s-1=0,2 s-1=0 \\ \Rightarrow s=\frac{1}{2}, \frac{1}{2} \\ \alpha=\frac{1}{2}, \beta=\frac{1}{2}
शून्यकों का योग=-\frac{s \text{ का गुणांक}}{s^{2} \text{का गुणांक}} \\=\frac{-(-4)}{4}=\alpha+\beta=\frac{1}{2}+\frac{1}{2} \\ =1=1
शून्यकों का गुणनफल=\frac{\text{ अचर पद }}{s^{2} \text{ का गुणांक }} \\ =\frac{1}{4}=(\alpha)(B) \\ =\frac{1}{4}=\left(\frac{1}{2}\right)\left(\frac{1}{2}\right) \\ =\frac{1}{4}
Example:3.4 u^{2}+8 u
Solution:4 u^{2}+8 u \\ \Rightarrow 4 u(u+2)\\ 4 u(u+2)=0\\ u=0,u+2=0 \Rightarrow u=-2\\ u=0,-2\\ \alpha=0, \beta=-2
शून्यकों का योग=-\frac{u \text{ का गुणांक}}{u^{2} \text{का गुणांक}} \\ =-\frac{8}{4}=\alpha+\beta \\ =-2=0-2 \\ =-2=-2
शून्यकों का गुणनफल=\frac{\text{ अचर पद }}{u^{2} \text{ का गुणांक }} \\ =\frac{0}{4}=(\alpha)(\beta) \\ =0=0(-2) \\ =0=0
Example:4.6 x^{2}-3-7 x
Solution:6 x^{2}-3-7 x \\ \Rightarrow 6 x^{2}-7 x-3 \\ \Rightarrow 6 x^{2}-9 x+2 x-3 \\ \Rightarrow 3 x(2 x-3)+1(2 x-3) \\ \Rightarrow(2 x-3)(3 x+1) \\ (2 x-3)(3 x+1)=0 \\ \Rightarrow 2 x-3=0,3 x+1=0 \\ \Rightarrow 2 x=3, \quad 3 x=-1 \\ \Rightarrow x=\frac{3}{2} \quad x=-\frac{1}{3} \\ \Rightarrow x=\frac{3}{2},-\frac{1}{3} \\ \alpha=\frac{3}{2}, \beta=-\frac{1}{3}
शून्यकों का योग=-\frac{x \text{ का गुणांक}}{x^{2} \text{का गुणांक}} \\ =\frac{-(-7)}{6}=\alpha+\beta \\=\frac{7}{6}=\frac{3}{2}-\frac{1}{3} \\=\frac{7}{6}=\frac{9-2}{6} \\=\frac{7}{6}=\frac{7}{6}
शून्यकों का गुणनफल=\frac{\text{ अचर पद }}{x^{2} \text{ का गुणांक }} \\ =-\frac{3}{6}=(\alpha)(\beta) \\ =-\frac{1}{2}=\left(\frac{3}{2}\right)\left(-\frac{1}{3}\right) \\=-\frac{1}{2}=-\frac{1}{2}
Example:5.t^{2}-15
Solution:t^{2}-15 \\ \Rightarrow t^{2}-(\sqrt{15})^{2} \\ \Rightarrow(t+\sqrt{15})(t-\sqrt{15}) \\ \Rightarrow (t+\sqrt{15})(t-\sqrt{15})=0 \\ t+\sqrt{15}=0, t-\sqrt{15}=0 \\ \Rightarrow t=\sqrt{15}, t=\sqrt{15} \\ \Rightarrow t=-\sqrt{15}, \sqrt{15} \\ \alpha=-\sqrt{15,} \beta=\sqrt{15}
शून्यकों का योग=-\frac{t \text{ का गुणांक}}{t^{2} \text{का गुणांक}} \\=-\frac{0}{1}=\alpha+\beta \\=0=-\sqrt{15}+\sqrt{15} \\=0=0
शून्यकों का गुणनफल=\frac{\text{ अचर पद }}{t^{2} \text{ का गुणांक }} \\ =-\frac{-15}{1}=(\alpha)(\beta) \\=-15=(-\sqrt{15})(\sqrt{15}) \\=-15=-15
Example:6.3 x^{2}-x-4
Solution: 3 x^{2}-x-4 \\ \Rightarrow 3 x^{2}-4 x+3 x-4 \\ \Rightarrow x(3 x-4)+1(3 x-4) \\ \Rightarrow(x+1)(3 x-4)^{2} \\ \Rightarrow(x+1)(3 x-4)=0 \\ \Rightarrow x+1=0,3 x-4=0 \\ \Rightarrow x=-1,3 x=4 \\ x=-1, \frac{4}{3} \\ \alpha=-1, \quad \beta=\frac{4}{3}
शून्यकों का योग=-\frac{t \text{ का गुणांक}}{t^{2} \text{का गुणांक}} \\=\frac{-(-1)}{3}=\alpha+\beta \\=\frac{1}{3}=\frac{-1}{1}+\frac{4}{3} \\=\frac{1}{3}=\frac{-3+4}{3} \\=\frac{1}{3}=\frac{1}{3}
शून्यकों का गुणनफल=\frac{\text{ अचर पद }}{t^{2} \text{ का गुणांक }} \\ =-\frac{4}{3}=(\alpha)(\beta) \\=-\frac{4}{3}=(-1)\left(\frac{4}{3}\right) \\=-\frac{4}{3}=-\frac{4}{3}
एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिये जिसके शून्यकों के योग तथा गुणनफल क्रमशः दी गई संख्याएँ हैं:
Example:7. \frac{1}{4},-1
Solution: \frac{1}{4},-1
माना द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c शून्यक \alpha तथा \beta है:
शून्यकों का योग=-\frac{b}{a} \\ \alpha+\beta=-\frac{b}{a}=\frac{1}{4}
शून्यकों का गुणनफल=\frac{c}{a} \\ \alpha \beta =\frac{c}{a}=-1 \\ =\frac{c}{a}=-\frac{4}{4}
a=4, b =-1, c=-4
अतः द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c \\ 4 x^{2}-x-4
Example:8.\sqrt{2},\frac{1}{3}
Solution:\sqrt{2},\frac{1}{3}
माना द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c है:
शून्यकों का योग=-\frac{b}{a} \\ -\frac{b}{a}=\sqrt{2} \\ \Rightarrow-\frac{b}{a}=\frac{3 \sqrt{2}}{3} \cdots(1)
शून्यकों का गुणनफल=\frac{c}{a}=\frac{1}{3} \cdots(2)
(1) व (2) से:
a=3, b=-3 \sqrt{2}, c=1
अतः द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c \\ 3 x^{2}-3 \sqrt{2} x+1
Example:9.0,\sqrt{5}
Solution:0,\sqrt{5}
माना द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c है:
शून्यकों का योग=-\frac{b}{a} \\ -\frac{b}{a} =0 \\ \Rightarrow-\frac{b}{a} =\frac{0}{1} \cdots(1)
शून्यकों का गुणनफल=\frac{c}{a} \\ \Rightarrow \frac{c}{a}=\frac{\sqrt{5}}{1} \cdots(2)
(1) व (2) से:
a=1,b=0,c=\sqrt{5}
अतः द्विघात बहुपद
x^{2}+\sqrt{5}
Example:10.1,1
Solution:1,1
माना द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c है:
शून्यकों का योग=-\frac{b}{a} \\-\frac{b}{a}=1 \\ \Rightarrow-\frac{b}{a}=\frac{1}{1} \cdots(1)
शून्यकों का गुणनफल=\frac{c}{a} \\ \frac{c}{a}=\frac{1}{1} \cdots(2)
(1) व (2) से:
a=1,b=-1,c=1
अतः द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c \\ x^{2}- x+1
Example:11.-\frac{1}{4}, \frac{1}{4}
Solution:-\frac{1}{4}, \frac{1}{4}
माना द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c है:
शून्यकों का योग=-\frac{b}{a} \\ \Rightarrow-\frac{b}{a}=\frac{1}{4} \cdots(1)
शून्यकों का गुणनफल=\frac{c}{a} \\ \frac{c}{a}=\frac{1}{4} \cdots(2)
(1) व (2) से:
a=4,b=1,c=1
अतः द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c \\ 4x^{2}+ x+1
Example:12.4,1
Solution:4,1
माना द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c है:
शून्यकों का योग =-\frac{b}{a} \\ -\frac{b}{a}=\frac{4}{1} \cdots(1)
शून्यकों का गुणनफल=\frac{c}{a} \\ \frac{c}{a}=\frac{1}{1} \cdots(2)
(1) व (2) से:
a=1,b=-4,c=1
अतः द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c \\ x^{2}-4 x+1
Example:13.जाँच कीजिए कि त्रिघात बहुपद p(x)=3 x^{3}-5 x^{2}-11 x-3 के शून्यक 3,-1 और -\frac{1}{3} हैं।इसके पश्चात् शून्यकों तथा गुणांकों के बीच सम्बन्ध की सत्यता की जाँच कीजिये।
Solution:बहुपद p(x)=3 x^{3}-5 x^{2}-11 x-3 की मानक बहुपद a x^{3}+b x^{2}+cx+d से तुलना करने पर:
a=3, b=-5, c=-11, d=-3\\ P(3)=3 \times (3)^{3}-5(3)^{2}-11(3)-3\\ =81-45-33-3=0\\ P(-1)=3 \times(-1)^{3} -5 \times (-1)^{2}-11 \times 1-3\\ =-3-5+11-3=0\\ P(-\frac{1}{3})=3 \times(-\frac{1}{3})^{3}-3(-\frac{1}{3})^{2}-11(-\frac{1}{3})-3\\ =-\frac{1}{9}-\frac{5}{9}+\frac{11}{3}-3\\ =-\frac{2}{3}+\frac{2}{3}=0
अतः 3 x^{3}-5 x^{2}-11 x-3 के शून्यक 3,-1 और हैं।
\alpha=3, \beta=-1 और \gamma=-\frac{1}{3} हैं तो
\alpha+\beta+\gamma=3+(-1)+(-\frac{1}{3}) \\ =2-\frac{1}{3}=\frac{5}{3}=\frac{-(-5)}{3}=-\frac{b}{a} \\ \alpha \beta+\beta \gamma+\gamma \alpha=3(-1)+(-1)(-\frac{1}{3})+(-\frac{1}{3})(3) \\ =-3+\frac{1}{3}-1=-\frac{11}{3}=\frac{c}{a} \\ \alpha \beta \gamma=3 \times (-1) \times(-\frac{1}{3})=1=-\frac{(-3)}{3}=\frac{-d}{a}
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial),बहुपद के शून्यक की परिभाषा (Zeros of Polynomial Definition) को समझ सकते हैं।
3.बहुपद के शून्यक के सवाल (Zeros of Polynomial Questions):
(1.)एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए जिसके शून्यकों का योग तथा गुणनफल क्रमशः -3 और 2 हैं।
(2.)द्विघात बहुपद x^{2}+7 x+10 के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के सम्बन्ध की सत्यता की जाँच कीजिए।
(3)बहुपद P(x)= 2x^{3}-5x^{2}-14 x+8के शून्यक ज्ञात कीजिए
उत्तर (Answers):(1) x^{2}+3 x+2
(2.)-2,-5
(3.)4,-2,\frac{1}{2}
उपर्युक्त सवालों को हल करके बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial),बहुपद के शून्यक की परिभाषा (Zeros of Polynomial Definition) को ठीक से समझ सकते हैं।
4.मुख्य बिन्दु (HIGHLIGHTS):
(1.)घातों 1,2 और 3 के बहुपद क्रमशः रैखिक बहुपद, द्विघात बहुपद एवं त्रिघात बहुपद कहलाते हैं।
(2.)एक द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c ,जहाँ a,b,c वास्तविक संख्याएँ हैं और a \neq 0 है, के रूप का होता है।
(3.)एक बहुपद p(x) के शून्यक उन बिन्दुओं के x-निर्देशांक होते हैं जहाँ y=p(x) का ग्राफ x-अक्ष को प्रतिच्छेद करता है।
(4.)एक द्विघात बहुपद के अधिक से अधिक दो शून्यक हो सकते हैं और एक त्रिघात बहुपद के अधिक से अधिक तीन शून्यक हो सकते हैं।
(5.)यदि द्विघात बहुपद a x^{2}+b x+c के शून्यक \alpha और \beta हों तो
\alpha+\beta=-\frac{b}{a} \\ \alpha \beta=\frac{c}{a}
(6.)यदि \alpha,\beta,\gamma त्रिघात बहुपद a x^{3}+b x^{2}+c x+d=0 के शून्यक हों तो:
\alpha+\beta+\gamma=-\frac{b}{a}\\ \alpha \beta+\beta \gamma+\gamma \alpha=\frac{c}{a}
और \alpha \beta \gamma=-\frac{d}{a}
Also Read This Article:-Statistical Mean
5.बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.बहुपद का मान कैसे ज्ञात करते हैं? (How do you find the value of polynomial?):
उत्तर:यदि f(x) चर x में एक बहुपद है तथा a कोई वास्तविक संख्या है तो f(x) में x को a से प्रतिस्थापित करके प्राप्त की गई वास्तविक संख्या बहुपद f(x) का x=a पर मान कहलाती है तथा इसे f(a) द्वारा निरूपित करते हैं।
प्रश्न:2.एक बहुपद के कितने शून्यक हो सकते हैं? (How many zeros can a polynomial have?):
उत्तर:एक द्विघात बहुपद के अधिकतम दो शून्यक होना सकते हैं और त्रिघात बहुपद के अधिक से अधिक तीन शून्यक हो सकते हैं।
प्रश्न:3.बहुपद कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of polynomials are there?):
उत्तर:बहुपद की घात के अनुसार बहुपद अनेक प्रकार के हो सकते हैं।एक घात वाले बहुपद को रैखिक बहुपद, दो घात वाले बहुपद को द्विघात बहुपद तथा तीन घात वाले बहुपद को त्रिघाती बहुपद कहते हैं।
प्रश्न:4.बहुपद की घात कैसे ज्ञात करते हैं? (How do you find out the power of polynomials?):
उत्तर:चर x के बहुपद p(x) में x की उच्चतम घात (power) बहुपद की घात (degree) कहलाती है।उदाहरण के लिए 4x+2 में चर x में एक घात का बहुपद, 2y^{2}-3y+4 चर y में घात 2 का बहुपद है, 5x^{3}-4x^{2}+x+\sqrt{2} चर x में घात 3 का बहुपद है और 7u^{6}-\frac{3}{2}u^{4}+4u^{2}+u-8 चर u में घात 6 का बहुपद है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial),बहुपद के शून्यक की परिभाषा (Zeros of Polynomial Definition) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
- 1.बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial),बहुपद के शून्यक की परिभाषा (Zeros of Polynomial Definition):
- 2.बहुपद के शून्यक के साधित उदाहरण (Zeros of Polynomial Solved Examples):
- 3.बहुपद के शून्यक के सवाल (Zeros of Polynomial Questions):
- 4.मुख्य बिन्दु (HIGHLIGHTS):
- 5.बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
- प्रश्न:1.बहुपद का मान कैसे ज्ञात करते हैं? (How do you find the value of polynomial?):
- प्रश्न:2.एक बहुपद के कितने शून्यक हो सकते हैं? (How many zeros can a polynomial have?):
- प्रश्न:3.बहुपद कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of polynomials are there?):
- प्रश्न:4.बहुपद की घात कैसे ज्ञात करते हैं? (How do you find out the power of polynomials?):
- बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial)
Zeros of Polynomial
बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial)
Zeros of Polynomial
इस आर्टिकल में बहुपद के शून्यक (Zeros of Polynomial) के बारे में अध्ययन करेंगे।एक रैखिक बहुपद
को शून्य के बराबर रखकर शून्यक ज्ञात किया जा सकता है।द्विघात बहुपद में मध्य पद को विभक्त