Menu

Volume of Cylinder Class 9

Contents hide

1.बेलन का आयतन कक्षा 9 (Volume of Cylinder Class 9),गणित में बेलन का आयतन (Volume of Cylinder in Maths):

बेलन का आयतन कक्षा 9 (Volume of Cylinder Class 9) में बेलन को उसी प्रकार समझ सकते हैं जैसे घनाभ को।जैसें समान मापों के आयतों को एक के ऊपर एक रखकर घनाभ बनाया जाता है,उसी प्रकार समान मापों के वृत्तों को एक के ऊपर एक रखकर एक बेलन बनाया जाता है।बेलन का आयतन=आधार का क्षेत्रफल × ऊँचाई होता है।अर्थात् यह आयतन वृत्तीय आधार का क्षेत्रफल × ऊँचाई=\pi r^{2} h
है।
बेलन का आयतन =\pi r^{2} h
जहाँ r आधार की त्रिज्या और h बेलन की ऊँचाई है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Surface Area of Sphere Class 9

2.बेलन का आयतन कक्षा 9 के साधित उदाहरण (Volume of Cylinder Class 9 Solved Examples):

जब तक अन्यथा न कहा जाए \pi=\frac{22}{7} लीजिए।
Example:1.एक बेलनाकार बर्तन के आधार की परिधि 132 cm और उसकी ऊँचाई 25 cm है।इस बर्तन में कितने लीटर पानी आ सकता है?(1000 घनसेमी=1 लीटर)
Solution:बेलनाकार बर्तन के आधार की परिधि

\Rightarrow 2 \times \frac{22}{7} \times r=132 \\ \Rightarrow r=\frac{132 \times 7}{2 \times 22} \\ \Rightarrow r=\frac{924}{44} \\ \Rightarrow r=21 cm

h=25 cm
बेलनाकार बर्तन का आयतन=\pi r^{2} h \\ =\frac{22}{7} \times 21 \times 21 \times 25 \\ =\frac{242550}{7} \\ =34650 \mathrm{~cm}^{3} \\ =34.65 \text { लीटर }
Example:2.लकड़ी के एक बेलनाकार पाइप का आन्तरिक व्यास 24cm है और बाहरी व्यास 28cm है।इस पाइप का द्रव्यमान ज्ञात कीजिए यदि 1 घनसेमी लकड़ी का द्रव्यमान 0.6 ग्राम है।
Solution:बेलनाकार पाइप की आन्तरिक त्रिज्या r_{2}=\frac{24}{2}=12 cm
बेलनाकार पाइप की बाहरी त्रिज्या r_{1}=\frac{28}{2}=14 cm
बेलनाकार पाइप की ऊँचाई h=35 cm
बेलनाकार पाइप का आयतन=\pi h\left(r_{1}^{2}-r_{2}^{2}\right) \\ =\frac{22}{7} \times 35\left(14^{2}-12^{2}\right) \\=\frac{22}{7} \times 35 \times(196-144) \\ =22 \times 5 \times 52=5720 \mathrm{~cm}^{3}
बेलनाकार पाइप का द्रव्यमान=5720 × 0.6g
=3432 gm
=3.432kg
Example:3.एक साॅफ्ट ड्रिंक (soft drink) दो प्रकार के पैकों में उपलब्ध है:
(i)लम्बाई 5 cm और चौड़ाई 4cm वाले एक आयताकार आधार का टिन का डिब्बा जिसकी ऊँचाई 15 cm है और
(ii)व्यास 7cm वाले वृत्तीय आधार और 10cm ऊँचाई वाला एक प्लास्टिक का बेलनाकार डिब्बा।किस डिब्बे की धारिता अधिक है और कितनी अधिक है?
Solution:(i)घनाभाकार टिन के डिब्बे की धारिता= लम्बाई × चौड़ाई × ऊँचाई
=5 × 4 × 15=300 घनसेमी
(ii)बेलनाकार डिब्बे का आयतन=\pi r^{2} h \\=\frac{22}{7} \times \frac{7}{2} \times \frac{7}{2} \times 10=385 घनसेमी
बेलनाकार साॅफ्ट ड्रिंक के डिब्बे की धारिता अधिक है =385-300=85 घनसेमी
Example:4.यदि एक बेलन का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल 94.2 घनसेमी है और उसकी ऊँचाई 5 सेमी है तो ज्ञात कीजिए:
(i)आधार की त्रिज्या
(ii)बेलन का आयतन (\pi=3.14 लीजिए)।
Solution:(i)बेलन का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल=2 \pi r h=94.2 \\ \Rightarrow 2 \times 3.14 \times r \times 5=94.2 \\ \Rightarrow r=\frac{94.2}{2 \times 3.14 \times 5} \\ \Rightarrow r=\frac{94.2}{31.4} \\ \Rightarrow r=3
(ii)बेलन का आयतन=\pi r^{2} h \\ =3.14 \times 3 \times 3 \times 5 \\ =141.3 \mathrm{~cm}^{3}

Example:5.10m गहरे एक बेलनाकार बर्तन की आन्तरिक वक्र पृष्ठ को पेंट कराने का व्यय 2200 रुपए है।यदि पेंट कराने की दर 20 रुपए प्रति वर्गमीटर है तो ज्ञात कीजिए:
(i)बर्तन का आन्तरिक वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल
(ii)आधार की त्रिज्या
(iii)बर्तन की धारिता
Solution:बेलनाकार बर्तन की गहराई h=10m
बर्तन की आन्तरिक पृष्ठ को पेंट कराने की दर=20 रुपए प्रति वर्गमीटर
(i)बेलनाकार बर्तन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल=2 \pi r h
पेंट कराने का व्यय=2 \pi r h \times 20=2200 \\ 20 \times 2 \times \frac{22}{7} \times 2 \times 10=2200 \\ \Rightarrow r=\frac{2200 \times 7}{20 \times 2 \times 22 \times 10} \\ =\frac{15400}{8800} \\ =1.75 m
आन्तरिक वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल=2 \pi rh \\ =2 \times \frac{22}{7} \times 1.75 \times 10=\frac{770}{7} \\ =110 \mathrm{~m}^{2}
(ii)आधार की त्रिज्या r=1.75m
(iii)बर्तन की धारिता=\pi r^{2} h \\ =\frac{22}{7} \times 1.75 \times 1.75 \times 10 \\ =\frac{673.75}{7} \\ =96.25 \mathrm{~m}^{3}
Example:6.ऊँचाई 1m वाले एक बेलनाकार बर्तन की धारिता 15.4 लीटर है।इसको बनाने के लिए कितने वर्गमीटर धातु की शीट की आवश्यकता होगी?
Solution:बेलनाकार बर्तन की ऊँचाई h=1m
बेलनाकार बर्तन की धारिता=\pi r^{2} h=15.4 लीटर
\Rightarrow \frac{22}{7} \times r^{2} \times 1 =\frac{15.4}{1000} m^{3} \\ \Rightarrow r^{2}=\frac{15.4 \times 7}{22 \times 1000} \\=\frac{107.8}{22000} \\=0.0049 \\ \Rightarrow r=\sqrt{0.0049} \\ r=0.07 m
बेलनाकार बर्तन का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल=2 \pi r(h+r) \\ =2 \times \frac{22}{7} \times 0.07 \times (1+0.07) \\ =2 \times 22 \times 0.01 \times 1.07 \\ =0.4708 \mathrm{~m}^{3}
Example:7.सीसे की एक पेंसिल (lead pencil) लकड़ी के एक बेलन के अभ्यन्तर में ग्रेफाइट (graphite) से बने ठोस बेलन को डालकर बनाई गई है।पेंसिल का व्यास 7mm है और ग्रेफाइट का व्यास 1mm है।यदि पेंसिल की लम्बाई 14cm है तो लकड़ी का आयतन और ग्रेफाइट का आयतन ज्ञात कीजिए।
Solution:बेलनाकार ग्रेफाइट की त्रिज्या r=\frac{1}{2} mm
पेंसिल की लम्बाई h=14cm=140mm
बेलनाकार ग्रेफाइट का आयतन=\pi r^{2} h \\ =\frac{22}{7} \times \frac{1}{2} \times \frac{1}{2} \times 140 \\ =110 \mathrm{~mm}^{3} \\ =\frac{110}{10 \times 10 \times 10} \\ =0.11 \mathrm{~cm}^{3}
लकड़ी का आयतन=\pi\left(r_{1}^{2}-r_{2}^{2}\right) h \\ =22\left[\left(\frac{7}{2}\right)^{2} -\left(\frac{1}{2}\right)^{2}\right] \times 140 \\ =\frac{22}{7} \times\left[\frac{49}{4}-\frac{1}{4}\right] \times 140 \\ =\frac{22}{7} \times \frac{48}{4} \times 140 \\ =\frac{147840}{28} \\ =5280 \mathrm{~mm}^{3} \\ =\frac{5280}{10 \times 10 \times 10 \mathrm{~cm}^{3}} \\ =5.28 \mathrm{~cm}^{3}
Example:8.एक अस्पताल (hospital) के एक रोगी को प्रतिदिन 7cm व्यास वाले एक बेलनाकार कटोरे में सूप (soup) दिया जाता है।यदि यह कटोरा सूप से 4cm ऊँचाई तक भरा जाता है तो इस अस्पताल में 250 रोगियों के लिए प्रतिदिन कितना सूप तैयार किया जाता है?
Solution:बेलनाकार सूप की त्रिज्या r=\frac{7}{2} cm
बेलनाकार सूप की ऊँचाई=4cm
बेलनाकार कटोरे में सूप का आयतन=\pi r^{2} h \\ =\frac{22}{7} \times \frac{7}{2} \times \frac{7}{2} \times 4 \\ =\frac{4312}{28} \\ =154 \mathrm{~cm}^{3}
250 रोगियों के लिए प्रतिदिन तैयार किया जाने वाला सूप=154 × 250
=38500 घनसेमी =\frac{38500}{1000}
=38.5लीटर
Example:9.एक आयताकार कागज की शीट की लम्बाई 44 सेमी और चौड़ाई 18 सेमी है।इसे लम्बाई की ओर से मोड़कर एक बेलन इस प्रकार बनाया जाता है कि सम्मुख भुजाएँ एक दूसरे को स्पर्श करे।इस प्रकार बने बेलन का आयतन ज्ञात कीजिए।
Solution:बेलन के आधार की परिधि =2 \pi r=44 \\ \Rightarrow 2 \times \frac{22}{7} \times r=44 \\ \Rightarrow r=\frac{44 \times 7}{2 \times 22}=7 \mathrm{cm}
h=18सेमी
बेलन का आयतन=\pi r^{2} h=\frac{22}{7} \times 7 \times 7 \times 18=2772 {cm}^{3}
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा बेलन का आयतन कक्षा 9 (Volume of Cylinder Class 9),गणित में बेलन का आयतन (Volume of Cylinder in Maths) को समझ सकते हैं।

3.बेलन का आयतन कक्षा 9 पर आधारित सवाल (Questions Based on Volume of Cylinder Class 9):

(1.)एक खोखला बेलन दोनों सिरों से खुला हुआ है।उसकी ऊँचाई 20 सेमी है तथा अन्त:व्यास एवं बाह्य व्यास क्रमशः 26 सेमी और 30 सेमी है।इस खोखले बेलन का आयतन ज्ञात कीजिए।
(2.)20 मीटर गहरा तथा 7 मीटर व्यास का एक कुआँ खोदा गया है।इससे निकली मिट्टी से 20मी×14मी माप का एक चबूतरा बनाया गया है।चबूतरे की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
उत्तर (Answers):(1.)3520घनसेमी (2.)2.5 मीटर
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर बेलन का आयतन कक्षा 9 (Volume of Cylinder Class 9),गणित में बेलन का आयतन (Volume of Cylinder in Maths) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Volume of Cuboid Class 9

4.बेलन का आयतन कक्षा 9 (Volume of Cylinder Class 9),गणित में बेलन का आयतन (Volume of Cylinder in Maths) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.वृत्तीय बेलन किसे कहते हैं? (What is the circular cylinder called?):

उत्तर:ऐसी वस्तुएँ जिसमें एक पार्श्व वक्र पृष्ठ (lateral curved surface) और सर्वांगसम वृत्तीय अनुप्रस्थ काट (Cross Section) हो वृत्तीय बेलन (Circular Cylinder) कहलाता है।जैसे मापन जार, गोल खम्भे, गोल पाइप, टेस्ट ट्यूब इत्यादि।

प्रश्न:2.बेलन का अक्ष किसे कहते हैं? (What is the axis of cylinder called?):

उत्तर:वृत्तीय अनुप्रस्थ काटों के केन्द्रों को मिलानेवाली रेखा को बेलन का अक्ष कहते हैं।

प्रश्न:3.लम्बवृत्तीय बेलन किसे कहते हैं? (What is the right circular cylinder called?):

उत्तर:यदि बेलन का अक्ष वृत्तीय अनुप्रस्थ काट पर लम्ब है तो उस बेलन को लम्बवृत्तीय बेलन (right circular cylinder) कहते हैं।

प्रश्न:4.बेलन का जनक, त्रिज्या और आधार किसे कहते हैं? (What is the generaters radius and base of cylinder called?):

उत्तर:वे रेखाएँ जो बेलन के अक्ष के समान्तर हैं तथा बेलन के पार्श्व पृष्ठ पर स्थित हैं बेलन का जनक (generaters) कहलाती है।बेलन को उर्ध्वाधर स्थिति में रखने पर नीचे के वृत्तीय सिरे को बेलन का आधार कहते हैं।बेलन के दोनों वृत्तीय सिरों के बीच की लम्बवत् दूरी को बेलन की ऊँचाई कहते हैं।वृत्तीय सिरों की त्रिज्या को बेलन की ऊँचाई कहते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा बेलन का आयतन कक्षा 9 (Volume of Cylinder Class 9),गणित में बेलन का आयतन (Volume of Cylinder in Maths) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Volume of Cylinder Class 9

बेलन का आयतन कक्षा 9
(Volume of Cylinder Class 9)

Volume of Cylinder Class 9

बेलन का आयतन कक्षा 9 (Volume of Cylinder Class 9) में बेलन को उसी प्रकार समझ
सकते हैं जैसे घनाभ को।जैसें समान मापों के आयतों को एक के ऊपर एक रखकर
घनाभ बनाया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *