UPSC CDS 1 2021 Apply Online
1.यूपीएससी सीडीएस 1 2021 ऑनलाइन आवेदन करें का परिचय (Introduction to UPSC CDS 1 2021 Apply Online)-
- यूपीएससी सीडीएस 1 2021 ऑनलाइन आवेदन करें (UPSC CDS 1 2021 Apply Online), यूपीएससी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।अन्तिम तिथि 17 नवम्बर,2021है।
- जो विद्यार्थी गणित से ग्रेजुएशन करता है उसके लिए शानदार मौका है तथा उसके चयन की अच्छी संभावनाएं हैं।
- भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए UPSC CDS परीक्षा क्रैक करना होगा।
- सीडीएस परीक्षा की तैयारी हेतु इससे पूर्व भी हमने एक आर्टिकल में परीक्षा की तैयारी हेतु टिप्स बताई थी।अब इस आर्टिकल में उसके अतिरिक्त तैयारी के टिप्स बता रहे हैं। इसलिए आप यदि जानना चाहते हैं कि सीडीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल के साथ-साथ पिछले आर्टिकल को भी पढ़ना चाहिए।उसका लिंक नीचे दिया गया है।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-UPSC issued CDS 2020 Exam notification
2.यूपीएससी सीडीएस 1 तैयारी टिप्स (UPSC CDS 1 Preparation Tips)-
- सीडीएस परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान की तैयारी हेतु आपको गूगल प्ले स्टोर से CDS Exam Sana Edutech ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए।
इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में निम्न लिंक के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sanaedutech.cds&hl=en_IN&gl=US - इस ऐप में आपको अलग-अलग सब्जेक्ट्स से जुड़े 20 हजार से अधिक क्वेश्चंस मिल जाएंगे।साथ ही पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर सेट्स (Question paper sets) से न केवल आपको एक्जाम पैटर्न समझने में आसानी होगी बल्कि इससे तैयारी में भी मदद मिलेगी।
- आप द्वारा तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए साॅल्वड आंसर क्विज भी दी जाती है।
- सामान्य ज्ञान की तैयारी हेतु इंडिया-वर्ल्ड इवेंट के साथ साइंस,डे-टु-डे जीके,जनरल नाॅलेज,जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, इंडियन पाॅलिटी,बेसिक इकोनाॅमिक्स ऐंड काॅमर्स, इंडियन फ्रीडम मूवमेंट, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन ज्योग्राफी आदि विषयों को कवर किया गया है।
- दूसरामहत्त्वपूर्ण ऐप है-CDS Exam preparation youth4work ।इसे भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में निम्न लिंक के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.youth4work.CDS&hl=en_IN&gl=US
- इस ऐप में भी सभी सब्जेक्ट से सम्बन्धित माॅक टेस्ट (Mock Test) दिए हुए हैं जिनकी सहायता से आप परीक्षा में आनेवाले पेपर्स की पूर्व तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
- माॅक टेस्ट के द्वारा आपको रियल एग्जाम से पहले प्रैक्टिस करने में मदद मिल सकती है।
- माॅकटेस्ट के अलावा इसमें टाॅपिक के हिसाब से पूरे सिलेबस को कवर किया गया है। इंग्लिश सेक्शन में रीडिंग काॅम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension),जंबल सेंटेंस,सेंटेंस करेक्शन,फिल इन द ब्लैंक को कवर किया गया है।
- जनरलनाॅलेज (General Knowledge), में ज्योग्राफी इंडियन हिस्ट्री, इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy),बुक्स ऐंड आथर्स और माॅन्युमेंट्स को कवर किया गया है।
- एलीमेंट्री मैथ्स में अल्जेब्रा (Algebra),ट्रिग्नोमेट्री, मेंसुरेशन,स्टैटिस्टिक्स प्रोबेबिलिटी एण्ड अर्थमैटिक्स आदि को कवर किया गया है।
- उपर्युक्तके अलावा एग्जाम की तैयारी हेतु यहां पुराने वर्षों के क्वेश्चन पेपर, सैंपल पेपर,आब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन्स आदि को शामिल किया गया है।
3.यूपीएससी सीडीएस 1 2021 ऑनलाइन आवेदन करें (UPSC CDS 1 2021 Apply Online)-
- UPSC ने CDS परीक्षा 2021 के अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
- कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस प्रारम्भ कर दी है। कैंडिडेट्स 17 नवम्बर तक एप्लाई कर सकते हैं।
- 2021 के लिए आनलाईन एप्लाई करने हेतु कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए 17 नवम्बर,2020 तक शाम 6 बजे तक विजिट कर सकते हैं।
- कैंडिडेट्स 24 नवम्बर,2020 से 30 नवम्बर,2020 शाम 6 बजे तक आनलाईन आवेदन वापस कर सकते हैं।
- कुल 345 पदों पर भर्ती होगी।
- कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा के जरिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA),भारतीय नौसेना अकादमी (INA),वायुसेना अकादमी (AFA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में भर्ती की जाती है।
- परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी,2021 को होगा जिसके तीन हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
4.यूपीएससी सीडीएस 1 2021 के लिए योग्यता (Qualification for UPSC CDS 1 2021),सीडीएस फॉर्म कौन भर सकता है? (Who can fill CDS form?)-
- यूपीएससी ने विभिन्न अकादमियों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता एवं अन्य मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
- भारतीय सैनिक अकादमी और भारतीय अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई-उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।साथ ही उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई,1997 से पहले और 1 जुलाई,2002 के बाद नहीं होना चाहिए।
- भारतीय नौसेना अकादमी-उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होना चाहिए।उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई,1997 से पहले और 1 जुलाई,2002 के बाद न हुआ हो।
- वायुसेना अकादमी-उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री (10+2 स्तर तक भौतिकी एवं गणित विषयों सहित) अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई,1997 से पहले और 1 जुलाई,2001 के बाद न हुआ हो।
5.यूपीएससी सीडीएस 1 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply UPSC CDS 1 2021 online),मैं सीडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करूं? (How do I apply for CDS online?)-
- सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- यहां ” Registration Part- I” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने से सम्बन्धित जानकारी भरकर अपनी आईडी जनरेट करें।
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की गई फोटो अपलोड करें।
- परीक्षा केंद्र का चुनाव कर फीस का भुगतान करने के बाद सबमिट कीजिए।
- एप्लीकेशन फीस
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी- 200 रुपये
महिला/एससी/एसटी- कोई फीस नहीं है। - यूपीएससी सीडीएस 1 2021 ऑनलाइन आवेदन करने (UPSC CDS 1 2021 Apply Online) की उक्त प्रक्रिया के लिए मात्र कुछ दिन शेष हैं। अतः जो कैंडिडेट्स एप्लाई करना चाहते हैं वे तत्काल उक्त प्रक्रिया का पालन करके फाॅर्म सबमिट कर सकते हैं।
6.क्या मैं 12 के बाद सीडीएस के लिए आवेदन कर सकता हूं? (Can I apply for CDS after 12?)-
- नहीं, तुम नहीं कर सकते।सीडीएस देने की पात्रता स्नातक के अंतिम वर्ष है।जब आप स्नातक के अंतिम वर्ष में और स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद आप सीडीएस परीक्षा दे सकते हैं।
- नहीं, आप अपने स्नातक के बाद या स्नातक के अंतिम वर्ष में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
7.मैं सीडीएस फॉर्म कैसे डाउनलोड करूं? (How do I download a CDS form?),सीडीएस आवेदन पत्र 2021 (CDS application form 2021)-
- सीडीएस आवेदन प्रक्रिया में 4 सरल चरण शामिल हैं:
- चरण 1: सीडीएस पंजीकरण।यूपीएससी सीडीएस 2020 आधिकारिक वेबसाइट – upsconline.nic.in पर जाएं।
- चरण 2: वेतन सीडीएस आवेदन शुल्क।
- चरण 3: सीडीएस आवेदन पत्र भरें।
- चरण 4: सीडीएस फोटो, हस्ताक्षर और फोटो आईडी प्रमाण अपलोड करें।
8.UPSC CDS 2 लॉगिन (UPSC CDS 2 login),cds application form 2021-
- ऑनलाइन आवेदन के भाग II को केवल कंप्यूटर (डेस्कटॉप और लैपटॉप) का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है और यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
- इन लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके उम्मीदवार आवेदन के भाग 2 को भर सकते हैैं।
- सीडीएस आवेदन पत्र के भाग- II में विवरण भरने के लिए उम्मीदवारों को जनरेटेड पंजीकरण आईडी के साथ लॉगिन करना होगा।
पूछी गई जानकारी PART-II पंजीकरण में दर्ज करें। - उपर्युक्त विवरण के आधार पर आप यूपीएससी सीडीएस 1 2021 ऑनलाइन आवेदन करने (UPSC CDS 1 2021 Apply Online) की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।
Also Read This Article-How to become Air Force fighter pilot?
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |