Menu

Technology Tips for Taking Online Exam

Contents hide
1 1.ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स का परिचय (Introduction to Technology tips for taking online exam):

1.ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स का परिचय (Introduction to Technology tips for taking online exam):

  • ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स (Technology tips for taking online exam) के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा को सहज तरीके से हैंडल कर सकते हैं।
  • कोरोनावायरस से फैली महामारी के कारण देश में लाॅकडाउन लागू किया हुआ है जिससे कि महामारी पर रोकथाम लगाई जा सके।
  • बहुत से लोगों का ऑफलाइन व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
  • सबसे अधिक छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है। सभी शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण छात्र-छात्राएं विद्यालय जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।
  • इसी प्रकार कोचिंग संस्थानों के बंद होने के कारण छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।
  • महामारी हमारे लिए एक नया संदेश लेकर आई है कि हम घर बैठे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी व पढ़ाई कैसे कर सकते हैं?
  • महामारी के इस दौर में ऑनलाइन का प्रचलन बहुत बढ़ गया है।लोग ऑनलाइन कार्यों की ओर अग्रसर हो रहे हैं।ऑनलाइन खरीदारी करने की प्रक्रिया बढ़ रही है।
  • छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तथा शिक्षण संस्थानों के बजाय छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।
  • प्रतियोगिता परीक्षाएं भी ऑनलाइन लेने का प्रचलन बढ़ रहा है।
  • छात्र-छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा देने के अभ्यस्त होने के कारण उनको ऑनलाइन परीक्षा देने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • यदि छात्र-छात्राएं पहले से ही ऑनलाइन परीक्षा देने का डमी अभ्यास करें तो उन्हें होने वाली बहुत सी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
  • हमारा सिस्टम ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए पहले से तैयार नहीं था।इसलिए इस अप्रत्याशित महामारी की घटना के कारण अब हमें मजबूरन ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करना पड़ रहा है।
  • इस आर्टिकल में कुछ खास टिप्स बताई जा रही है जिनका पालन करके आप ऑनलाइन परीक्षा को सहजता से दे सकते हैं।
  • जो छात्र-छात्राएं कंप्यूटर तथा मोबाइल का प्रयोग नहीं करते हैं उन्हें ऑनलाइन परीक्षा देने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
  • इस प्रकार के छात्र-छात्राओं के सामने यह समस्याएं उत्पन्न होती है-कंप्यूटर में ऑनलाइन परीक्षा के लिए क्या-क्या प्रोग्राम तथा साॅफ्टवेयर की आवश्यकता होती है?कम्प्यूटर के साथ-साथ कौनसी चीजों का प्रयोग किया जा सकता है?कम्प्यूटर का संचालन कैसे करें?कम्प्यूटर से ऑनलाइन देते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें?
  • ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स (Technology tips for taking online exam) का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे वे आसानी से ऑनलाइन परीक्षा दे सकें।
  • हिम्मत, धैर्य के साथ ऑनलाइन परीक्षा की टिप्स का फोलो करेंगे तो आप आसानी से ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे।
  • नीचे आर्टिकल में ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स (Technology tips for taking online exam) का वर्णन किया गया है,जिनका पालन करने से आपमें आत्मविश्वास पैदा होगा और आप आसानी से ऑनलाइन परीक्षा दे पाएंगे।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-When to start preparing for JEE

2.ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स (Technology tips for taking online exam)-

  • वर्ड डॉक्युमेंट में उत्तर लिखकर एग्जाम पेज में पेस्ट करेंगे तो आपका समय बचेगा।
  • महामारी से शिक्षा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। महामारी के कारण स्टूडेंट्स को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • इन चुनौतियों में पढ़ाई से लेकर एग्जाम तक ऑनलाइन होना शामिल है।
  • ऑफलाइन एग्जाम के ऑनलाइन में बदल जाने से छात्र-छात्राओं को इस नए फॉर्मेट को लेकर कुछ परेशान होना स्वाभाविक है।
  • परंतु वास्तविकता यह है कि क्लास-एग्जाम अर्थात् ऑफलाइन एग्जाम की तरह ही ऑनलाइन एग्जाम होती है।
  • जरूरत है तो कुछ अतिरिक्त तैयारी और सावधानी रखने की।
  • यहां जिन टिप्स को बताया जा रहा है उनको फॉलो करके ऑनलाइन एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।

3.ऑनलाइन फॉर्मेट को समझें (Understand online format)-

  • ऑनलाइन परीक्षा के फॉर्मेट को अच्छी तरह अध्ययन करके,उसको समझें।
  • फार्मेट को समझकर उसका प्रैक्टिकल अभ्यास करें।
  • फॉर्मेट को समझकर तथा उसका अभ्यास करके ऑनलाइन परीक्षा में एपीयर होंगें तो उस समय की बचत होगी।
  • सभी तरह के प्रश्नों जैसे- मल्टीपल चॉइस, शॉर्ट या लाॅन्ग आंसर टाइप की परीक्षा से पहले अच्छे से तैयारी कर ले।
  • सबसे उचित तो यह है कि आंसर्स को पहले वर्ड डॉक्यूमेंट में लिखें और उसे कॉपी करके एग्जाम पेज पर निर्धारित जगह में पेस्ट करें।
  • इससे आपका समय भी बचेगा और गलतीयां भी नहीं होगी।
  • सबमिट करने से पहले अपने सभी उत्तरों को रिव्यू करें और जहां आवश्यक हो एडिट करें।
  • एग्जाम के दौरान दिए गए उत्तरों को सेव करना न भूलें।

4.निम्न पाॅइंट्स का विशेष ध्यान रखें (Take special care of the following points)-

  • ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स (Technology tips for taking online exam) का पूरा ध्यान रखें।
  • एग्जाम से पहले सिस्टम रन करके यह जरूर जान लें कि आपका कंप्यूटर ऑनलाइन टेस्ट की सभी जरूरतों को पूरा करता है।
  • यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपके कंप्यूटर में सभी जरूरी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मौजूद हों।
  •  इंटरनेट कनेक्शन अर्थात् वाई-फाई की जांच कर लें कि ठीक तरह से काम कर रहा है या नहीं।
  • अपनी ऑनलाइन परीक्षा का सही समय और तारीख भी याद रखें।उसे नोट करके अपने पास रख ले।
  • लेटेस्ट अपडेट के लिए एग्जाम की टाइम कंफर्मेशन ईमेल जरूर से चेक करें।
  • यह भी जरूर पता लगा ले कि आपको केलकुलेटर्स, ऑनस्क्रीन वाइटबोर्ड्स या रफ वर्क के लिए पेपर का उपयोग करने की छूट है या नहीं।
  • एग्जाम के बीच ब्रेक लेने पर पूरी तरह रोक रहेगी इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें।
  • ब्रेक लेने पर आपका टेस्ट सेशन ऑटोमेटिकली खत्म हो जाएगा और एग्जाम अधूरा ही रह जाएगा।
  • सबमिट करने से पहले एग्जाम पेपर को न छोड़ दें। यदि आप छोड़ देंगे तो आप द्वारा किए गए सभी उत्तर डिलीट हो जाएंगे।
  • यदि आपको किसी रेफरेंस के लिए किसी वेबसाइट की मदद लेनी हो तो अलग टैब्स या ब्राउज़र काम में लें।
  • आपकी अगली ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ अतिरिक्त सुझाव दिए गए हैं।
    अपने कंप्यूटर की जाँच करें।
  • परीक्षण लेने के लिए एक अच्छा स्थान खोजें।सुनिश्चित करें कि आप परीक्षण दिशा-निर्देशों को समझते हैं।
    यदि उपलब्ध है, तो अभ्यास परीक्षा लें।
    अध्ययन।
  • परीक्षा देते समय अच्छे समय प्रबंधन का अभ्यास करें।
    टेस्ट लेते समय तर्क का प्रयोग करें।
    समय का ध्यान रखें।
  • उपर्युक्त सुझावों के द्वारा ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स (Technology tips for taking online exam) को ठीक से समझा जा सकता है।

5.ऑनलाइन टेस्ट लेने की रणनीति (Online test taking strategies)-

  • ऑनलाइन कॉलेज के छात्रों के लिए पांच परीक्षण युक्तियां (Technology tips for taking online exam)
  • दिशाओं और शब्द समस्याओं को फिर से पढ़ें। यह एक स्पष्ट कथन हो सकता है, लेकिन कई छात्र परीक्षा अंक खो देते हैं क्योंकि वे प्रश्नों को गलत समझते हैं।
  • समय बर्बाद मत करो।यदि आप परीक्षण प्रश्न पर अटके हुए हैं, तो चलते रहें और बाद में वापस आ जाएं। …
  • उत्तर हटा दें।
  • सामग्री को गाढ़ा करें।
  • समीक्षा, समीक्षा, समीक्षा।

6.ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कैसे धोखा देते हैं? (How to cheat on an online exam?)-

  • दूसरे कंप्यूटर पर स्क्रीन शेयर करना। एक छात्र को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान स्क्रीन शेयरिंग करने में ज्यादा समय नहीं लगता है।
  • उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करना।
  • स्मार्टफोनपर नोट्स रखना और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना।
  • तृतीय-पक्षकी सहायता प्राप्त करने के लिए नकली पहचान।

7.ऑनलाइन परीक्षा में धोखाधड़ी कैसे रोकें? (How do online exams prevent cheating)-

  • यहाँ कुछ तरीके दिए गए हैं जिससे परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा में धोखाधड़ी को रोक सकते हैं: लाइव प्रॉक्टर और AI प्रॉक्टरिंग के साथ रिमोट प्रॉक्टरिंग को सक्षम करना। प्रत्येक आवेदक की पहचान के दूरस्थ प्रमाणीकरण का संचालन।एक सुरक्षित परीक्षा ब्राउज़र का उपयोग करके ऑन-स्क्रीन धोखाधड़ी को रोकना।

8.ऑनलाइन परीक्षा के लिए सामान्य निर्देश (General instructions for online exams)-

  • छात्र परीक्षा देते समय इसे कॉपी करते हैं (कॉपी और एक शब्द डॉक्टर में पेस्ट करें या स्क्रीनशॉट बनाएं) और फिर कक्षा में दूसरों को वितरित करें • अपनी परीक्षा उपलब्ध नहीं रखें या विस्तारित अवधि के लिए खोलें ताकि छात्रों के पास न हो परीक्षा देने से पहले प्रश्नों के उत्तर देखने का समय।

9.कंप्यूटर पर ऑनलाइन परीक्षा कैसे दें? (How to give online exam on computer)-

  • यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं जो आपको इन आशंकाओं को दूर करने और आत्मविश्वास से ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगी:
    परीक्षा अपडेट और आवश्यकताएं पढ़ें | प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 6 टिप्स और ट्रिक्स।
  • परिचित हो जाओ।
  • सवालों का जवाब दे।
  • निर्देश महत्वपूर्ण हैं।
  • ऑनलाइन पढ़ना।
  • केंद्र तक पहुंचते-पहुंचते।
  • बुद्धिमानी से समय का उपयोग करें।

10.घर से ऑनलाइन परीक्षा कैसे आयोजित की जाती है? (How online exams are conducted from home?)-

  • ऑनलाइन परीक्षा समाधान की मदद से, परीक्षा आयोजित करना और भी सरल और अधिक कुशल हो जाता है।आप प्रश्नों के लिंक को ईमेल करके या परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को निमंत्रण भेजकर परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।छात्रों को एक कक्षा में शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।

11.क्या ऑनलाइन परीक्षा खुली किताब है? (Are online exams open book?)-

  • ऑनलाइन परीक्षा आमतौर पर अनसुनी की जाती है।हर छात्र के घर या पढ़ाई के लिए प्रॉक्टर भेजना महज खर्चीला नहीं है।इसका मतलब है कि ऑनलाइन परीक्षा अक्सर खुली किताब और खुले-नोट होते हैं।इस मामले में, आपके पास अपनी अध्ययन सामग्री तक पहुंच होगी।

12.ऑनलाइन परीक्षा बनाने की टिप्स (Tips for creating online exams)-

  • ऑनलाइन परीक्षा देने की टिप्स
  • स्पष्ट और विशिष्ट नियम और निर्देश बनाएं ताकि छात्रों को पता हो कि वास्तव में क्या करना है।
  • धोखा देने के अवसरों को कम करें।
  • सुनिश्चित करें कि छात्रों को आवंटित समय के भीतर परीक्षा पूरी कर सकते हैं।
  • सीखने के परिणामों के लिए अपने परीक्षा प्रश्नों को संरेखित करें।
  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी की टिप्स (Technology tips for taking online exam) की प्रक्रिया को समझा जा सकता है।

Also Read This Article-To increase memory in examination

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *