Square and Square Root
1.वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root),अंकगणित में वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root in Arithmetic):
वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root) के इस आर्टिकल में गुणक विधि,बीजगणितीय विधि द्वारा वर्ग एवं गुणनखण्ड विधि,भाग विधि द्वारा वर्गमूल ज्ञात करने पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- Number System
2.वर्ग एवं वर्गमूल के उदाहरण (Square and Square Root Illustrations):
Illustration:1. \sqrt{147}+\sqrt{27}=? \sqrt{3} में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) 10 (b) 7 (c) 2 \sqrt{3} (d) 2 \sqrt{7}
Solution: \sqrt{147}+\sqrt{27}= ? \sqrt{3} \\ \text { L.H.S. } \sqrt{147}+\sqrt{27} \\ =\sqrt{49 \times 3}+\sqrt{9 \times 3} \\ =7 \sqrt{3}+3 \sqrt{3}=10 \sqrt{3}
अतः विकल्प (a) सही है।
Illustration:2.वह सबसे छोटी संख्या कौन-सी है,जिसको 13218 में से घटाने पर यह एक पूर्ण वर्ग बन जाती है?
(a) 11 (b) 222 (c) 333 (d) 444
Solution: \begin{array}{r|l} & 11 \\ \hline 1 & 13218 \\ +1 & 1 \\ \hline 21 & 32 \\ +1 &21 \\ \hline 224 & 1118 \\ +4 & 896 \\ \hline & 222 \end{array}
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:3. \sqrt{?}+22=\sqrt{2601} में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) \sqrt{841} (b) (841)^2 (c) \sqrt{22} (d) 22 (e) इनमें से कोई नहीं
Solution: \sqrt{\text { ? }}=x \Rightarrow ? =x^2 \\ \sqrt{x^2}+22 =\sqrt{2601} \\ \Rightarrow x+22 =51 \Rightarrow x=51-22=25 \\ \Rightarrow x^2 =29^2 \Rightarrow \sqrt{x^2}=\sqrt{841}
(e)इनमें से कोई नहीं
अतः विकल्प (e) सही है।
Illustration:4. \sqrt{?}-11=\sqrt{1521} में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) \sqrt{2500} (b) (28)^2 (c) \sqrt{28} (d) 50 (e)इनमें से कोई नहीं
Solution:माना ?=x \\ \sqrt{x}-11=\sqrt{1521} \\ \Rightarrow \sqrt{x}=11+\sqrt{1521} \\ \Rightarrow \sqrt{x}=11+39=50 \\ \Rightarrow x=(50)^2=2500
अतः विकल्प (e) सही है।
Illustration:5.यदि \sqrt{6084}=78 हो तो (\sqrt{60.84}+\sqrt{0.6084}+\sqrt{0.006084} +\sqrt{0.00006084} ) का मान है:
a) 8.9668 (b) 8.6658 (c) 9.1678 (d) 8.7898
Solution: (\sqrt{60.84}+\sqrt{0.6084}+ \sqrt{0.006084}+\sqrt{0.00006084}) \\= 7.8+0.78+0.078+0.0078 \\= 8.6658
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:6. \sqrt{176+\sqrt{2401}} बराबर है:
(a) 12 (b) 15 (c) 14 (d) 10
Solution: \sqrt{176+\sqrt{2401}} \\ =\sqrt{176+49}=\sqrt{225}=15
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:7.निम्नलिखित में से वह संख्या कौन-सी है,जिसमें उसके वर्ग को जोड़ने पर परिणाम 240 है?
(a) 15 (b) 16 (c) 18 (d)20
Solution:माना संख्या x है
x^2+x=240 \\ \Rightarrow x^2+x-240=0 \\ \Rightarrow x^2+16 x-15 x-240=0 \\ \Rightarrow x(x+16)-15(x+16)=0 \\ \Rightarrow (x-15)(x+16)=0 \\ \Rightarrow x-15=0 \Rightarrow x=15
अतः विकल्प (a) सही है।
Illustration:8.यदि a=\sqrt{3+\sqrt{3+\sqrt{3+\cdots}}} तो निम्न में से कौन-सा सही है?
(a) 3<a<4 (b) a=3 (c) 2<a<3 (b) a>3
Solution: a=\sqrt{3+\sqrt{3+\sqrt{3+\cdots}}} \\ \Rightarrow a =\sqrt{3+a} \\ \Rightarrow a^2 =3+a \Rightarrow a^2-a-3=0 \\ \Rightarrow a =\frac{1 \pm \sqrt{(-1)^2-4 \times 1 \times-3}}{2 \times 1} \\ =\frac{1 \pm \sqrt{1+12}}{2} \\ =\frac{1 \pm \sqrt{13}}{2} \\ =\frac{1 \pm 3.6}{2}(\sqrt{13} \approx 3.6055) \\ =\frac{1+3.6}{2}=2.3
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:9.वह छोटी-से-छोटी कौन-सी संख्या होगी,जिसे 269 में जोड़ देने पर परिणाम एक पूर्ण वर्ग बन जाए?
(a) 31 (b) 16 (c) 07 (d) 20
Solution: 16<\sqrt{269}<17 \\ \Rightarrow 289-269=20
अतः विकल्प (d) सही है।
Illustration:10. 14+6 \sqrt{5} का वर्गमूल कितना है?
(a) 2+\sqrt{5} (b) 3+\sqrt{5} (c) 3+\sqrt{3} (d) 3+2 \sqrt{5}
Solution: \sqrt{14+6 \sqrt{5}} \\=\sqrt{9+5+6 \sqrt{5}} \\ =\sqrt{(3)^2+2 \times 3 \times \sqrt{5}+(\sqrt{5})^2} \\ =\sqrt{(3+\sqrt{5})^2} \\ =3+\sqrt{5}
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:11.दो संख्याओं का गुणनफल 120 तथा उनके वर्गों का योग 289 है,तब दोनों संख्याओं का योग होगा
(a) 23 (b) 7 (c) 13 (d) 169
Solution:माना दो संख्याएँ x व y है
x y=120, x^2+y^2=289 \\ \Rightarrow(x+y)^2 =x^2+y^2+2 x y \\ =289+2 \times 120 \\ =289+240 \\ =529 \\ \Rightarrow x+y =\sqrt{529} \\ \Rightarrow x+y =23
अतः विकल्प (a) सही है।
Illustration:12.निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी संख्या किसी भी प्राकृतिक संख्या का वर्ग नहीं है?
(a) 17956 (b) 18225 (c)63592 (d) 53361
Solution:किसी भी पूर्ण वर्ग संख्या का इकाई का अंक 2 नहीं होता है।
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:13.120 और 300 के बीच कितनी पूर्ण वर्ग संख्याएँ हैं?
(a) 5 (b) 6 (c) 7 (d) 8
Solution:120 तथा 300 के बीच पूर्ण वर्ग संख्याएँ:121,144,169,196,225,256,289 कुल सात
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:14.एक बाग की प्रत्येक पंक्ति में पेड़ों की संख्या उतनी ही है,जितनी कि उसमें पंक्तियां हैं।एक तूफान में 111 पेड़ों के उखड़ जाने के उपरान्त बाग में पेड़ों की संख्या 10914 रह जाती है।बाग में पेड़ों की पंक्तियों की संख्या है:
(a) 100 (b) 105 (c) 115 (d) 125
Solution:शेष पेड़ों की संख्या=10914
कुल पेड़ों की संख्या=10914+111=11025
पंक्तियों की संख्या=\sqrt{11025}=105
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:15.यदि 8^{x+2}=64 हो,तो का मान होगा:
(a) 1 (b) 9 (c) 27 (d) 81
Solution: 8^{x+2}=64 \Rightarrow 8^{x+2}=8^2 \\ \Rightarrow x+2=2 \Rightarrow x=0 \\ 3^{2(x+1)}=3^{2(0+1)}=3^2=9
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:16. \frac{1}{\sqrt{2}+1}+\frac{1}{\sqrt{3}+\sqrt{2}}+\frac{1}{\sqrt{4}+\sqrt{3}}+\cdots+ \frac{1}{\sqrt{100}+\sqrt{95}} का मान किसके बराबर है?
(a) 9 (b) 10 (c) 11 (d)इनमें से कोई नहीं
Solution: \frac{1}{\sqrt{2}+1}+\frac{1}{\sqrt{3}+\sqrt{2}}+\frac{1}{\sqrt{4}+\sqrt{3}}+\cdots+\frac{1}{\sqrt{100}+\sqrt{99}} \\ =\frac{1 \times(\sqrt{2}-1)}{(\sqrt{2}+1)(\sqrt{2}-1)}+\frac{\sqrt{3}-\sqrt{2}}{(\sqrt{3}+\sqrt{2})(\sqrt{3}-\sqrt{2})}+\frac{\sqrt{4}-\sqrt{3}}{(\sqrt{4}+\sqrt{3})(\sqrt{4}-\sqrt{3})} +\cdots+\frac{\sqrt{100}-\sqrt{99}}{(\sqrt{100}+\sqrt{99})(\sqrt{100}-\sqrt{99})} \\ =\sqrt{2}-1+\sqrt{3}-\sqrt{2}+\sqrt{4}-\sqrt{3}+\cdots+\sqrt{100}-\sqrt{99} \\ =-1+\sqrt{100}=-1+10=9
अतः विकल्प (a) सही है।
Illustration:17.निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या इकाई के स्थान पर न होगी जबकि किसी संख्या का वर्ग किया जाए?
(a) 9 (b) 0 (c) 2 (d) 1
Solution:किसी संख्या का वर्ग करने पर इकाई का अंक 2 नहीं हो सकता है।
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:18. \frac{\sqrt{80}-\sqrt{112}}{\sqrt{45}-\sqrt{63}} का मान है।
(a) \frac{3}{4} (b) 1 \frac{3}{4} (c) 1 \frac{1}{3} (d) 1 \frac{7}{9}
Solution: \frac{\sqrt{80}-\sqrt{112}}{\sqrt{45}-\sqrt{63}} \\ =\frac{\sqrt{16 \times 5}-\sqrt{16 \times 7}}{\sqrt{9 \times 5}-\sqrt{9 \times 7}} \\ =\frac{4 \sqrt{5}-4 \sqrt{7}}{3 \sqrt{5}-9 \sqrt{7}} \\ =\frac{4(\sqrt{5}-\sqrt{7})}{3(\sqrt{5}-\sqrt{7})}=\frac{4}{3}
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:19. \sqrt{1716} बराबर है:
(a)129 (b)119 (c) 121 (d) इनमें से कोई नहीं
Solution: \sqrt{1716} \approx 41.4246
अतः विकल्प (d) सही है।
Illustration:20. \sqrt{0.04} बराबर है
(a) 0.002 (b) 0.02 (c) 0.2 (d) इनमें से कोई नहीं
Solution: \sqrt{0.04}=0.2
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:21. \frac{\sqrt{0.441}}{\sqrt{0.625}} में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) 0.048 (b) 0.084 (c) 0.48 (d) 0.84
Solution: \frac{\sqrt{0.441}}{\sqrt{0.625}}=\frac{21}{25}=0.84
माना ?=x
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Illustration:22. 3905 \times \sqrt{7}=284 \times 22 में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) (256)^2 (b) 16 (c) \sqrt{16} (d) 256
Solution: 3905 \times \sqrt{\text { ? }}=284 \times 22
माना ?=x \\ 3905 \times \sqrt{x}=284 \times 22 \\ \Rightarrow \sqrt{x}=\frac{284 \times 22}{3905}=\frac{4 \times 2}{5} \\ \Rightarrow x=(1.6)^2=2.56
अतः विकल्प (d) सही है।
Illustration:23. \sqrt{16.81} \div 625 \times 15=? \div 50 में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) 134 (b) 143 (c) 132 (d) 123
Solution: \sqrt{16.81} \div \sqrt{625} \times 15=x \div 50
(माना ?=x)
\Rightarrow \sqrt{16.81} \div 25 \times 15=\frac{x}{50} \\ \Rightarrow \frac{\sqrt{16.81}}{25} \times 15 \times 50=x \Rightarrow x=4.1 \times 30 \\ \Rightarrow x=?=123
Illustration:24. 5^{2^4} का वर्गमूल है :-
(a) 5^{2^2} (b) 5^{2^3} (c) 5^2 (d) 5^3
Solution: 5^{2^4}=5^{16}=5^{4 \times 4} \\ =5^{8 \times 2}=\left(5^8\right)^2
वर्गमूल=5^8=5^{2^3}
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:25. (5+\sqrt{3})^2=(\text { ? })^2+ \sqrt{144}+\sqrt{300} में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) 6 (b) 4 (c) 2 (d) -6
Solution: (5+\sqrt{3})^2=(?)^2+\sqrt{144}+\sqrt{300}
माना ?=x \\ (5+\sqrt{3})^2=x^2+\sqrt{144}+\sqrt{300} \\ \Rightarrow 25+10 \sqrt{3}+3 =x^2+12+\sqrt{100 \times 3} \\ \Rightarrow 28+10 \sqrt{3}-12=x^2+10 \sqrt{3} \\ \Rightarrow x^2=16 \Rightarrow x=4
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:26. \sqrt{2809} \times 24 \div 8=?^2-66 में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) 15 (b) 25 (c) 5 (d) 0.25
Solution: माना ?= x \\ \sqrt{2809} \times 24 \div 8=x^2-66 \\ \Rightarrow 53 \times 24 \times \frac{1}{8}=x^2-66 \\ \Rightarrow 159+66=x^2 \Rightarrow x^2=225 \\ \Rightarrow x=15
अतः विकल्प (a) सही है।
Illustration:27. \sqrt{?}-7=\sqrt{1936} में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) \sqrt{51} (b) (51)^2 (c) 51 (d) \sqrt{2601}
Solution:माना ?=x \\ \sqrt{?}-7=\sqrt{1936} \\ \Rightarrow \sqrt{x}=\sqrt{1936}+7 \\ \Rightarrow \sqrt{x}=44+7 \\ \Rightarrow x=(51)^2
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:28. \sqrt{?}+15=\sqrt{2304} में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) \sqrt{1089} (b) (33)^2 (c) \sqrt{33} (d) 33
Solution:माना ?=x \\ \sqrt{x}+15=\sqrt{2304} \Rightarrow \sqrt{x}=48-15 \\ \Rightarrow \sqrt{x}=33 \Rightarrow x=(33)^2
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:29. \sqrt{324}+\sqrt{1296} बराबर है :-
(a) 52 (b) 44 (c) 54 (d) 42
Solution: \sqrt{324}+\sqrt{1296} \\ =18+36=54
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:30. \sqrt{841}+729 बराबर है
(a) 758 (b) 763 (c) 741 (d) 751
Solution: \sqrt{841}+729 \\ =29+729=758
अतः विकल्प (a) सही है।
Illustration:31. \sqrt{8649} बराबर है
(a) 89 (b) 97 (c) 93 (d) 91
Solution:\sqrt{8649}=93
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:32. \sqrt{576}+\sqrt{84} बराबर है
(a) 53 (b) 41 (c) 51 (d) 43
Solution: \sqrt{576}+\sqrt{841} \\ \Rightarrow 24+29=53
अतः विकल्प (a) सही है।
Illustration:33. \sqrt{1089}+3=(?)^2 में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) 5 (b) 6 (c) 3 (d) 8
Solution:माना ?=x \\ \sqrt{1089}+3=x^2 \Rightarrow x^2=33+3=36 \\ \Rightarrow x=6
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:34. \sqrt{8281} बराबर है:
(a) 89 (b) 97 (c) 93 (d) 91
Solution: \sqrt{8281}=91
अतः विकल्प (d) सही है।
Illustration:35. (63)^2-(12)^2 बराबर है:
(a) 3528 (b) 3285 (c) 3852 (d) 3825
Solution: (63)^2-(12)^2=(63-12)(63+12) \\ =51 \times 75=3825
अतः विकल्प (d) सही है।
Illustration:36. (11)^2+(9)^2-(14)^2+?=3^2 में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) 6 (b) 3 (c) 4 (d) 1
Solution:माना ?=x \\ (11)^2+(9)^2-(14)^2+x=3^2 \Rightarrow x=121+81-196+9 \\ \Rightarrow x=3
अतः विकल्प (b) सही है।
Illustration:37. (47)^2-(15)^2 बराबर है:
(a) 1849( b) 1894 (c) 1984 (d) 1948
Solution: (47)^2-(15)^2=(47-15)(47+15) \\ =32 \times 62=1984
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:38. \left(\frac{17}{119} \times \frac{38}{14}\right)^2 बराबर है:
(a)5 (b) 7 (c) 1 (d) 99
Solution: \left(\frac{17}{119} \times \frac{38}{14}\right)^2=\left(\frac{1}{7} \times 7\right)^2=1
अतः विकल्प (c) सही है।
Illustration:39. (16)^2+(21)^2-(13)^2+?=(25)^2 में प्रश्नचिन्ह का मान है:
(a) 67 (b) 32 (c) 81 (d) 97
Solution:माना ?=x \\ (6)^2+(21)^2-(13)^2+x=(25)^2 \\ \Rightarrow 256+441-169+x=625 \\ \Rightarrow x=625-528 \\ \Rightarrow x=97
अतः विकल्प (d) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root),अंकगणित में वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root in Arithmetic) को समझ सकते हैं।
3.वर्ग एवं वर्गमूल पर आधारित सवाल (Questions Based on Square and Square Root):
(1.) 0 .\overline{4} का वर्गमूल है
(a) 0 . \overline{8} (b) 0. \overline{6} (c) 0. \overline{7} ( (d) 0. \overline{9}
(2.) \sqrt{3}+\sqrt{2} से \sqrt{12}+\sqrt{18} कितना बड़ा है?
(a) 3(\sqrt{3}-\sqrt{2}) (b) 2(\sqrt{3}-\sqrt{2}) (c) \sqrt{3}+2 \sqrt{2} (d) \sqrt{2}+4 \sqrt{3}
उत्तर (Answers):(1.)(b) (2.)(c)
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root),अंकगणित में वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root in Arithmetic) को ठीक से समझ सकते हैं।
Also Read This Article:- Test of Divisibility from 2 to 99
4.वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root),अंकगणित में वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root in Arithmetic) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.वैदिक विधि से वर्ग कैसे ज्ञात करते हैं? (How is Square Determined by Vedic Method?):
उत्तर:इस विधि में निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाती है:
संख्या+विचलन/(विचलन)
जैसे: (108)^2 \\ 108+8 / 8^2
116/64=11664
प्रश्न:2.बीजगणितीय विधि से वर्ग कैसे ज्ञात करते हैं? (How is the Square Determined by the Algebraic Method?):
उत्तर: (1.) \left(a+b\right)^2=a^2+2 a b+b^2
(2.) (a-b)^2=a^2-2 a b+b^2
दोनों सूत्रों से ज्ञात कर सकते हैं।
(96)^2 =(100-4)^2=100^2-2 \times 100 \times 4+4^2 \\ =10000-800+16=9216
प्रश्न:3.गुणनखण्ड विधि द्वारा वर्गमूल ज्ञात करने की क्रियाविधि लिखिए। (Write the Working Rule for Finding the Square Root by Factor Method):
उत्तर:(1.)दी गई संख्या के अभाज्य गुणनखण्ड ज्ञात करते हैं।
(2.)अभाज्य गुणनखण्डों में समान अंक के जोड़े बनाते हैं।
(3.)प्रत्येक जोड़े से एक-एक गुणनखण्ड लेकर उनका गुणनफल ही अभीष्ट वर्गमूल होता है।
उदाहरणार्थ:194481=3×3×3×3×7×7×7×7
वर्गमूल=3×3×7×7=441
प्रश्न:4.विलोकनम सूत्र द्वारा वर्गमूल ज्ञात करने की क्रियाविधि लिखिए। (Write Procedure for Finding the Square Root by Looking Method):
उत्तर:पूर्णवर्ग संख्या की पहचान:
(1.)पूर्णवर्ग संख्या का इकाई अंक 1,4,5,6 तथा 9 होता है।
(2.)पूर्णवर्ग संख्या का बीजांक (अंकों का योग) 1,4,7 अथवा 9 होता है।
(3.)जिस संख्या का इकाई अंक 2 या 8 तथा 3 या 7 हो,वह संख्या पूर्णवर्ग संख्या नहीं होती है।
(4.)जिस संख्या का बीजांक (अंकों का योग) 2,3,5,6 या 8 हो,वह पूर्णवर्ग संख्या नहीं होती है।
(5.)जिस संख्या के अन्त में एक या तीन या पाँच शून्य (विषम संख्या में शून्य हों) हों,तो वह संख्या भी पूर्णवर्ग संख्या नहीं होती है।
(6.)निम्न सारणी द्वारा ज्ञात कीजिए कि पूर्णवर्ग संख्या के वर्गमूल का इकाई अंक क्या है?
\begin{array}{cccc} \text{संख्या का चरम अंक } & \text{वर्गमूल का चरम अंक} \\ \text{(इकाई का अंक)} &\text{ (इकाई का अंक)} \\ 1 & 1 \text{ या } 9 \\ 4 & 2 \text{ या } 8 \\ 5 & 5 \\ 6 & 4 \text{ या } 6 \\ 9 & 3 \text{ या } 7 \end{array}
(7.)पूर्णवर्ग संख्या के वर्गमूल का दहाई अंक
\begin{array}{cccc} \text{संख्या समूह} & \text{वर्गमूल का दहाई अंक} \\ 1-3 & 1 \\ 4-8 & 2 \\ 9-15 & 3 \\ 16-24 & 4 \\ 25-35 & 5 \\ 36-48 & 6 \\ 49-63 & 7 \\ 64-80 & 8 \\ 81-99 & 9 \end{array}
ध्यातव्य:1-3 का अर्थ है कि इस समूह में 1,2 व 3 संख्याएँ हैं और इन तीनों का सम्भावित वर्गमूल एक माना जा सकता है।
4096 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए:
(1.)प्रथम जोड़ा=96,द्वितीय जोड़ा=40
(2.)प्रथम जोड़े का चरम अंक=4 या 6
(3.)40 में समाहित सबसे बड़ा वर्गमूल=6
अतः सम्भावित वर्गमूल=64 या 66
(4.)गुणनफल=6×7=42 (वर्गमूल के दहाई अंक का एकाधिक संख्या से गुणा करें)
40<42
अतः वर्गमूल=64
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root),अंकगणित में वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root in Arithmetic) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |
Square and Square Root
वर्ग एवं वर्गमूल
(Square and Square Root)
Square and Square Root
वर्ग एवं वर्गमूल (Square and Square Root) के इस आर्टिकल में गुणक विधि,बीजगणितीय
विधि द्वारा वर्ग एवं गुणनखण्ड विधि,भाग विधि द्वारा वर्गमूल ज्ञात करने पर आधारित सवालों
को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।