Solution to Disinterest in Mathematics
1.गणित में अरुचि का समाधान (Solution to Disinterest in Mathematics), गणित में अरुचि का सटीक समाधान (The Exact Solution to Disinterest in Mathematics):
- गणित में अरुचि का समाधान (Solution to Disinterest in Mathematics):गणितज्ञ देवव्रत अपने प्रातः कालीन नित्य कर्मों से निवृत्त होकर अपने गणित कक्ष में आए।पूजा-पाठ तथा योगासन करके अपने आसन पर विराजे।
तभी एक छात्र तथा उनके माता-पिता आए। गणितज्ञ देवव्रत ने जगदीश एवं उसकी धर्मपत्नी तथा छात्र अतुल पर दृष्टि डाली।उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। - जगदीश प्रसाद बोले मैं अपने पुत्र को लाया हूं। गणितज्ञ देवव्रत ने मुस्कुराकर पूछा कि बोलिए क्या समस्या है?कैसे आना हुआ?
- जगदीश प्रसाद बोले मैं अपने पुत्र अतुल की समस्या का समाधान चाहता हूं।इसकी गणित में बिल्कुल भी रुचि नहीं है।मैंने इसके ट्यूटर भी लगा रखा है।इसके अलावा प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवा रखा है।इसके बावजूद यह गणित विषय को पढ़ने में रुचि नहीं लेता है।इसमें सुधार न देखकर आपके पास लाया हूं।
- आप का बहुत नाम सुना है।सुना है कि आप समस्या के मूल कारण को झट से पकड़ कर उसका समाधान बता देते हो।आप मनोविज्ञान तथा दर्शनशास्त्र के भी ज्ञाता हो।
- गणितज्ञ देवव्रत मुस्कुराकर बोले गणित व दर्शनशास्त्र का आपस में गहरा संबंध है।मनोविज्ञान छात्रों की समस्या को पकड़ने के लिए जरूरी है। समस्या का सही समाधान भी तभी होता है जब शिक्षक छात्र-छात्राओं के मनोविज्ञान को जानता है।
केवल दवाइयों,औषधियों से छात्र-छात्राओं के मन का इलाज नहीं किया जा सकता है।यदि आयुर्वेदिक औषधियों सारस्वतारिष्ट,शंखपुष्पी तथा बादाम, काजू, पिस्ता,अखरोट इत्यादि से ही समाधान किया जा सकता होता तो व्यापारियों और वैद्य व चिकित्सकों के सभी पुत्र-पुत्रियां विद्वान व ज्ञानी होते। - आइए बैठिए देखता हूं कि अतुल के साथ मूल समस्या क्या है? गणितज्ञ देवव्रत ने कुछ प्रश्न अतुल से पूछे।भूख लगती है,कब्ज,एसिडिटी की शिकायत तो नहीं है।अतुल ने कहा शरीर से संबंधित कोई समस्या नहीं है बिल्कुल भला चंगा हूँ।कुछ अन्य प्रश्न पूछे मसलन क्या तुम्हें विज्ञान विषय,अंग्रेजी इत्यादि में रुचि है।अतुल ने कहा बिल्कुल रुचि है परंतु गणित के सवाल देखते ही डर लगता है।
- गणितज्ञ देवव्रत ने पूरी तरह परीक्षण करने के बाद कहा कि इसकी गणित पर शुरू से ही ध्यान नहीं दिया गया।केवल स्कूल के भरोसे ही गाड़ी चलती रही है।
- अब इसका समाधान यह है कि इसे रोजाना ध्यान व योग कराया करो।साथ ही शाम को भोजन आदि से निवृत्त होकर आप स्वयं इसके साथ बैठकर गणित के सवाल हल करवाया करो।पिछली कक्षाओं की कमजोरी है जैसे भाग करना,भिन्नों को जोड़ना घटाना व गुणा करना इत्यादि।गणित की बेसिक बातें हैं उनका भी साथ में थोड़ा-थोड़ा अभ्यास कराया करो।
पिछली कक्षाओं की कमजोरी के कारण अब इसकी गणित विषय में अरुचि हो गई है।दरअसल कोई भी विषय हमें रुचिकर तब लगता है जब हम उसे पढ़ते हैं और वह समझ में आने लगता है।पिछली कक्षाओं की कमजोरी के कारण इसे वर्तमान पाठ्यक्रम,पाठ्यपुस्तक के सवाल समझ में नहीं आते हैं।जैसे किसी को गिनती व संख्याओं का ज्ञान नहीं होगा तो उसे पहाड़े कहां से आएंगे।फलस्वरूप धीरे-धीरे इसकी गणित में अरुचि हो ग्ई है। - धीरे-धीरे पिछली कक्षाओं की कमजोरी दूर होगी तो गणित विषय में रुचि होने लगेगी।लेकिन ध्यान व योग अवश्य कराया करो।
तीन-चार माह में समस्या दूर हो जाएगी।आप बिल्कुल भी चिंता न करें।तीन-चार माह तक नियमपूर्वक ट्यूटर से कहकर पिछली कक्षाओं की कमजोरी दूर करने के सवाल भी हल कराया करें। - जगदीश प्रसाद ने परामर्श शुल्क के लिए कुछ रुपए निकाल कर दिए।परन्तु गणितज्ञ देवव्रत ने कहा कि नहीं,नहीं इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।परामर्श शुल्क मैं नहीं लेता हूं।आप इन रूपयों में शंखपुष्पी खरीदकर अतुल को दे देना।
तीन-चार माह बाद जगदीशप्रसाद फिर गणितज्ञ देवव्रत के पास आए।गणितज्ञ देवव्रत ने बड़े प्रेम से उनका आदर सत्कार किया तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। - जगदीश प्रसाद बोले:श्रीमान आपका कैसे गुणगान करें? बच्चे अतुल को बहुत लाभ हो रहा है। गणितज्ञ देवव्रत बोले यह सब भगवान की कृपा है। ओर कोई परेशानी तो नहीं है।
- जगदीश प्रसाद बोले एक-दो माह तो ध्यान व योग करने तथा पिछली कक्षाओं के सवालों को हल करने में आनाकानी की।परन्तु हमने सख्ती से आप द्वारा बताए गए परामर्श का पालन किया।अब चिंता की कोई बात नहीं है।
थोड़ी देर गणितज्ञ देवव्रत और जगदीश प्रसाद के बीच आपस में कुछ बातें होती रही।
लगभग 9 माह में अतुल की समस्या का पूरी तरह समाधान हो गया था। - उपर्युक्त आर्टिकल में गणित में अरुचि का समाधान (Solution to Disinterest in Mathematics), गणित में अरुचि का सटीक समाधान (The Exact Solution to Disinterest in Mathematics) के बारे में बताया गया है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:Method of Discussion in Mathematics
2.छात्र द्वारा ड्रग्स लेने की लत (हास्य-व्यंग्य) (Student’s Addiction to Taking Drugs) (Humour-Satire):
- एक छात्र की ड्रग्स लेने की आदत थी।आजकल क्योंकि नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा बिल्कुल भी नहीं दी जाती है।इसलिए छात्र-छात्राएं पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से ऐशोआराम तथा मौजमस्ती की जिंदगी जीना पसंद करते हैं।
- छात्र के ड्रग्स लेने की आदत तथा बार-बार हिदायत देने के बावजूद ड्रग्स न छोड़ने के कारण स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल से निकाल दिया।क्योंकि उसका दुष्प्रभाव अन्य छात्र-छात्राओं पर भी पड़ सकता था।जब उसकी गर्लफ्रेंड को पता चला तो उसने भी साथ छोड़ दिया।गर्लफ्रेंड ने कहा कि मैं ऐसे नशेड़ी के सहारे अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं कर सकती हूं।
- तब घर आकर अपने स्टडी रूम में आकर गुस्से में उसने नशे की खाली शीशियों को दीवार पर मारकर फोड़ने लगा और बोला तुम्हारी वजह से मुझे स्कूल से निकाल दिया गया और गर्लफ्रेंड भी मुझे छोड़ कर चली गई।
अचानक उसके हाथ में नशे की भरी हुई शीशी हाथ में आ गई तब उसने संभल कर उसे रखते हुए कहा कि दोस्त तुम एक तरफ हो जाओ क्योंकि इन सबमें तुम्हारा कोई दोष नहीं है।
Also Read This Article:A Mathematics Teacher is An Artist
3.गणित में अरुचि का समाधान (Solution to Disinterest in Mathematics), गणित में अरुचि का सटीक समाधान (The Exact Solution to Disinterest in Mathematics) के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.अरुचि और एकाग्रता में क्या संबंध है? (What is the Relation Between Disinterest and Concentration?):
उत्तर:दरअसल अरुचि होना मन से अधिक जुड़ी हुई समस्या है।हमारा ध्यान भंग होता रहता है तो उस विषय में रुचि नहीं लेते हैं।एकाग्रतापूर्वक किसी विषय को पढ़ते हैं तो उसमें आने वाली समस्याओं को स्वयं तथा शिक्षक व माता-पिता की मदद से हल कर पाते हैं।
प्रश्न:2.क्या अरुचि का शरीर से संबंध है? (Is Disinterest Related to the Body?):
उत्तर:शरीर से संबंध हो सकता है यदि कब्ज, एसिडिटी रहती हो,भूख कम लगती हो तो ऐसी स्थिति में अरुचि हो सकती है।तब भी किसी भी विषय में पढ़ने में रुचि नहीं होती है।
प्रश्न:3.क्या सूखे मेवो से स्मृति बढ़ाई जा सकती है? (Can Memory be Increased by Dried Fruits? ):
उत्तर:इनका असर तो पड़ता है परंतु जब तक मन एकाग्र नहीं होता है तब तक केवल सूखे मेवों के आधार पर स्मरण शक्ति को नहीं बढ़ाया जा सकता है।इसलिए सबसे अधिक जरूरी है मन को साधना, मन को एकाग्र करना।
- उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा गणित में अरुचि का समाधान (Solution to Disinterest in Mathematics), गणित में अरुचि का सटीक समाधान (The Exact Solution to Disinterest in Mathematics) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Solution to Disinterest in Mathematics
गणित में अरुचि का समाधान
(Solution to Disinterest in Mathematics)
Solution to Disinterest in Mathematics
गणित में अरुचि का समाधान (Solution to Disinterest in Mathematics):
गणितज्ञ देवव्रत अपने प्रातः कालीन नित्य कर्मों से निवृत्त होकर अपने गणित कक्ष में आए।
पूजा-पाठ तथा योगासन करके अपने आसन
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.