Radius of Curvature(differential calculus)
Radius of Curvature
- इस आर्टिकल में पदिक समीकरणों की वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature) को एक सवाल को हल करके समझाया गया है।
वक्रता त्रिज्या:माना LM दिया हुआ वक्र है तथा इस पर एक बिन्दु P है,साथ ही वक्र पर Q एक अन्य बिन्दु है।अब P तथा Q पर अभिलम्ब खींचे।माना यह दोनों अभिलम्ब बिन्दु N पर मिलते हैं।अब बिन्दु Q को,बिन्दु P की ओर वक्र पर प्रवृत्त (approach) करते हैं।जैसे-जैसे बिन्दु Q,बिन्दु P के समीप पहुँचेगा,वैसे-वैसे बिन्दु N एक निश्चित बिन्दु C पर प्रवृत्त होगा।अतः सीमा में बिन्दु N बिन्दु C पर प्रवृत्त होता है।यहाँ हमने Q बिन्दु वक्र पर लिया है तथा इस पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया है कि वह P के दायें है या बायें।ऐसी स्थिति में बिन्दु C को बिन्दु P पर वक्र का वक्रता केन्द्र (centre of curvature) कहते हैं तथा CP को बिन्दु P पर वक्र की वक्रता-त्रिज्या कहते हैं। - आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें ।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-solution of question of cone
वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature)
- मानलो मूलबिन्दु से,वक्र के बिन्दु P(r,\theta) पर स्पर्श रेखा पर डाले गए लम्ब (perpendicular) की लम्बाई p है,तब p व r में किसी सम्बन्ध को पदिक समीकरण (pedal equation) कहते हैं।(p,r) बिन्दु P के पदिक निर्देशांक (pedal coordinates) कहलाते हैं।पदिक समीकरण में वक्रता त्रिज्या ज्ञात करने के लिए निम्न सूत्र का प्रयोग किया जाता है:\rho=r\frac{dr}{dp}
उपर्युक्त आर्टिकल में पदिक समीकरणों की वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature) के बारे में बताया गया है।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |
No Responses