Menu

Quadrilaterals Class 9

1.चतुर्भुज कक्षा 9 (Quadrilaterals Class 9),कक्षा 9 में चतुर्भुज (Quadrilaterals in Class 9):

चतुर्भुज कक्षा 9 (Quadrilaterals Class 9)में चतुर्भुज वह आकृति है जो चारों बिन्दुओं को एक क्रम में जोड़ने से प्राप्त होती है।आप अपने परिवेश (चारों ओर) में, अपने आसपास चतुर्भुज के आकार की अनेक वस्तुएँ देख सकते हैं जैसेःआपकी कक्षा का फर्श,दीवार,छत,खिड़कियाँ,श्यामपट्ट,डस्टर (duster) का प्रत्येक फलक,आपकी पुस्तक का प्रत्येक पृष्ठ,पढ़ने की मेज का ऊपरी पृष्ठ इत्यादि।
प्रमेय (Theorem):8.1.किसी समान्तर चतुर्भुज का एक विकर्ण उसे दो सर्वांगसम त्रिभुजों में विभाजित करता है।
दिया है (Given):विकर्ण AC समान्तर चतुर्भुज ABCD को दो त्रिभुजों \triangle ABC और \triangle CDA में विभाजित करता है।

सिद्ध करना है (To Prove): \triangle ABC \cong \triangle CDA
उपपत्ति (Proof): AB \| CD और AC तिर्यक रेखा इनको काटती है।अतः
\angle BAD=\angle DCA (एकान्तर कोण)
इसी प्रकार A D \| B C तथा तिर्यक रेखा AC इनको काटती है।अतः
\angle DAC=\angle BCA (एकान्तर कोण)
अब \triangle ABC और \triangle CDA में
\angle BAC=\angle DCA (सिद्ध किया है)
\angle BAC=\angle DAC  (सिद्ध किया है)
AC=AC (उभयनिष्ठ भुजा है)
अतः ASA सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle ABC \cong \triangle CDA
प्रमेय (Theorem):8.2.एक समान्तर चतुर्भुज में सम्मुख भुजाएँ बराबर होती है।
दिया है (Given):ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।
सिद्ध करना है (To Prove):AB=DC और AD=BC

रचना (Construction):समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण AC को मिलाया।
उपपत्ति (Proof):\triangle ABC और \triangle CDA में
\angle BAC=\angle DCA  (एकान्तर कोण)
\angle BAC=\angle DAC (एकान्तर कोण)
AC=AC (उभयनिष्ठ भुजा है)
अतः ASA सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle ABC \cong CDA
AB=DC और AD=BC (CPCT से)
प्रमेय (Theorem):8.3.यदि एक चतुर्भुज की सम्मुख भुजाओं का प्रत्येक युग्म बराबर हो तो वह एक समान्तर चतुर्भुज होता है।
दिया है (Given:समान्तर चतुर्भुज ABCD में AB=CD और BC=AD
सिद्ध करना है (To Prove):ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है अर्थात् AB \| CDBC \| AD
रचना (Construction):विकर्ण AC को मिलाया।

उपपत्ति (Proof): \triangle ABC और \triangle CDA में
AB=CD (दिया है)
BC=AD (दिया है)
AC=AC (उभयनिष्ठ भुजा है)
SSS सर्वांगसमता गुणधर्म से
\triangle ABC \cong \triangle CDA \\ \angle CAB=\angle ACD  (CPCT से)
\angle ACB=\angle CAD (CPCT से)
दो सरल रेखाओं को एक तिर्यक रेखा प्रतिच्छेद करती है और इस प्रकार बने एकान्तर कोण समान हों तो रेखाएँ समान्तर होती हैं।

\angle CAB=\angle ACD \Rightarrow AB \| DC \\ \angle ACB=\angle CAD \Rightarrow BC \| AD
ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।
प्रमेय (Theorem):8.4.एक समान्तर चतुर्भुज के सम्मुख कोण बराबर होते हैं।
दिया है (Given):ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।
सिद्ध करना है (To Prove): \angle A=\angle C, \angle B=\angle D

उपपत्ति (Proof):ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है अतः
AB \| CD एवं AD \| BC है।
\therefore \angle A+\angle D=180^{\circ}  (क्रमागत अन्तःकोण) … (1)
\therefore \angle C+\angle D=180^{\circ} (क्रमागत अन्तःकोण)….. (2)
(1) और (2) सेः

\angle A+\angle D=\angle C+\angle D \Rightarrow \angle A=\angle C
इसी प्रकार \angle B=\angle D
प्रमेय (Theorem):8.5.यदि एक चतुर्भुज में सम्मुख कोणों का प्रत्येक युग्म बराबर हो तो वह एक समान्तर चतुर्भुज होता है।
दिया है (Given):चतुर्भुज ABCD में \angle A=\angle C, \angle B=\angle D
सिद्ध करना है (To Prove):ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।

उपपत्ति (Proof):चतुर्भुज ABCD में दिया है
\angle A=\angle C और \angle B=\angle D
जोड़ने पर 

\angle A+\angle B=\angle C+\angle D \cdots(1) \\ \angle A+\angle B+\angle C+\angle D=360^{\circ} \cdots(2)
(1) व (2) सेः

\angle A+\angle B=\angle C+\angle D=180^{\circ}
अर्थात् रेखा AB, रेखाओं AD और BC को क्रमशः A और B पर प्रतिच्छेद करती है जिससे
\angle A+\angle B=180^{\circ}(तिर्यक रेखा के एक ही ओर के अन्तःकोण)
अतः AD \| BC
इसी प्रकार \angle C+\angle D=180^{\circ}
अतः AB \| DC \cdots(4)
(3) और (4) सेः
\Rightarrow  ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।
प्रमेय (Theorem):8.6.समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को (परस्पर) समद्विभाजित करते हैं।
दिया है (Given):समान्तर चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC और BD परस्पर O पर प्रतिच्छेद करते हैं।
सिद्ध करना है (To Prove):AO=OC और OB=OD

उपपत्ति (Proof): \triangle AOD एवं \triangle COB में
\angle ADO=\angle OBC (एकान्तर कोण)
AD=BC (समान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
\angle OAD=\angle OCB (एकान्तर कोण)
अतः ASA सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle AOD \cong \triangle COB
OD=OB और OA=OC (CPCT से)
प्रमेय (Theorem):8.7.(प्रमेय 8.6 का विलोम):यदि एक चतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करें, तो वह एक समान्तर चतुर्भुज होता है।
दिया है (Given):एक चतुर्भुज ABCD जिसके विकर्ण AC और BD बिन्दु D पर समद्विभाजित करते हैं अर्थात् OA=OC और OB=OD
सिद्ध करना है (To Prove):ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।

उपपत्ति (Proof): \triangle AOB और \triangle COD में
OA=OC (दिया है)
\angle A O B=\angle C O D (शीर्षाभिमुख कोण)
OB=OD (दिया है)
अतः SAS सर्वांगसमता गुणधर्म से
\triangle AOB \cong \triangle COD \\ \angle OAB=\angle OCD (CPCT से)
परन्तु यह तिर्यक रेखा AC द्वारा रेखाओं AB और CD पर बने एकान्तर कोण हैं।अतः AB \| CDइसी प्रकार [latex] AD \| BC
प्रमेय (Theorem):8.8.कोई चतुर्भुज एक समान्तर चतुर्भुज होता है,यदि उसकी सम्मुख भुजाओं का एक युग्म बराबर हो और समान्तर हो।
दिया है (Given):एक चतुर्भुज ABCD में AB \| DC और AB=DC है।
सिद्ध करना है (To Prove):ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।

रचना (Construction):A को C से मिलाया।
उपपत्ति (Proof):और तिर्यक रेखा AC इनको प्रतिच्छेद करती है।
अतः  \angle BAC=\angle DCA (एकान्तर कोण)
\triangle ABC और \triangle CDA में
AB=DC (दिया है)
\angle BAC=\angle DCA [(1) से]
AC=AC (उभयनिष्ठ भुजा है)
SAS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle ABC \cong \triangle CDA
अतः \angle ACB=\angle CAD (CPCT से)
अब AD,BC दो रेखाएँ हैं और तिर्यक रेखा AC इनको इस प्रकार प्रतिच्छेद करती है कि एकान्तर कोण \angle ACB एवं \angle CAD समान है।
अतः  A D \| BC \cdots(2) \\ A B \| DC (दिया है)
अतः ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Inequalities of Triangle in Class 9

2.चतुर्भुज कक्षा 9 के साधित उदाहरण (Quadrilaterals Class 9 Solved Examples):

Example:1.एक चतुर्भुज के सभी कोण 3:5:9:13 के अनुपात में हैं।इस चतुर्भुज के सभी कोण ज्ञात कीजिए।
Solution:माना कि कोण 3x,5x,9x और 13x हैं।चतुर्भुज के कोणों का योग 360° होता है।अतः
3 x+5 x+9 x+13 x=360^{\circ} \\ \Rightarrow 30 x=360^{\circ} \\ \Rightarrow x=\frac{360^{\circ}}{30} \\ \Rightarrow x=12 \\ 3 x=3 \times 12=36^{\circ}, 5 x=5 \times 12=60^{\circ}, 9 x=9 \times 12=108^{\circ} \\ 13 x=13 \times 12=156^{\circ}
अतः चतुर्भुज के कोण हैंः36°,60°,108°,156°
Example:2.यदि एक समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण बराबर हों तो दर्शाइए कि वह एक आयत है।
Solution:दिया है (Given):समान्तर चतुर्भुज ABCD में विकर्ण AC=विकर्ण BD
सिद्ध करना है (To Prove):ABCD एक आयत है।

उपपत्ति (Proof):\triangle ABC और \triangle DCB में
AC=BD (दिया है)
BC=BC (उभयनिष्ठ है)
AB=DC (समान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
SSS सर्वांगसमता गुणधर्म से
\triangle ABC \cong \triangle DCB \\ \angle ABC=\angle BCD (CPCT)
परन्तु \angle ABC+\angle BCD=180^{\circ} \cdots(2)
(तिर्यक रेखा BC के एक ही ओर बने अन्तःकोण)
(1) व (2) सेः

2 \angle ABC=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle ABC=90^{\circ}
अतः समान्तर चतुर्भुज ABCD एक आयत है।
Example:3.दर्शाइए कि यदि एक चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करें,तो वह एक समचतुर्भुज होता है।
Solution:दिया है (Given):चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC और BD एक दूसरे को समकोण पर समद्विभाजित करते हैं।अतः

\angle AOD=\angle AOB=\angle B O C=\angle C O D=90^{\circ}
सिद्ध करना है (To Prove):चतुर्भुज ABCD एक समचतुर्भुज है।

उपपत्ति (Proof):\triangle AOD और \triangle AOB में
OD=OB (दिया है)
\angle AOD=\angle AOB=90^{\circ} (दिया है)
OA=OA (उभयनिष्ठ भुजा है)
अतः SAS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle AOD \cong \triangle AOB
AB=AD (CPCT)
इसी प्रकार AB=BC=CD
अतःAB=BC=CD=AD
फलतः ABCD एक समचतुर्भुज है।
Example:4.दर्शाइए कि एक वर्ग के विकर्ण बराबर होते हैं और परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करते हैं।
Solution:दिया है (Given):ABCD एक वर्ग है।
सिद्ध करना है (To Prove):(i)AC=BD
(ii)AC और BD परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करते हैं।

उपपत्ति (Proof):(i)\triangle ABC और  \triangle BAD में
AB=AB (उभयनिष्ठ भुजा है)
BC=AD (वर्ग की भुजाएँ)
\angle ABC=\angle BAD=90^{\circ} (वर्ग का प्रत्येक कोण 90° होता है)
SAS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle ABC \cong \triangle BAD
AB=BD (CPCT से)
(ii)\triangle OCD और \triangle OCB में
AD=BC (वर्ग की भुजाएँ)
\angle OAD=\angle OCB (एकान्तर कोण)
\angle ODA=\angle OBC (एकान्तर कोण)
ASA सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle OAD \cong \triangle OCB
OA=OC (CPCT)… (1)
इसी प्रकार सिद्ध कर सकते हैं कि
OB=OD …. (2)
समीकरण (1) और (2) सेः
AC और BD परस्पर समद्विभाजित करते हैं।
\triangle OBA और \triangle ODA में
OB=OD [समी.(2) से]
BA=DA (वर्ग की भुजाएँ)
OA=OA (उभयनिष्ठ भुजा है)
SSS सर्वांगसमता गुणधर्म से
\angle AOB=\angle AOD (CPCT से)

\angle AOB+\angle AOD=180^{\circ}  (रैखिक कोण युग्म अभीगृहीत से)

\therefore \angle AOB=\angle AOD=90^{\circ}
अतः AC और BD परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करते हैं।
Example:5.दर्शाइए कि यदि एक चतुर्भुज के विकर्ण बराबर हों और परस्पर लम्बवत समद्विभाजित करें तो वह एक वर्ग होता है।
Solution:दिया है (Given):चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC और BD बराबर हैं और परस्पर लम्बवत समद्विभाजित करते हैं।
सिद्ध करना है ( To Prove):चतुर्भुज ABCD एक वर्ग है।

उपपत्ति (Proof): \triangle OAD और \triangle OCB में
OA=OC (दिया है)
OD=OB (दिया है)
\angle AOD=\angle COB (शीर्षाभिमुख कोण)
SAS सर्वांगसमता गुणधर्म सेः

\triangle OAD \cong \triangle OCB
AB=CB (CPCT)
\angle ODA=\angle OBC (CPCT)

\therefore A D \| B C
अब AD=CB और \therefore AD \| CB
इसलिए चतुर्भुज ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है।
\triangle AOB और \triangle AOD में
OB=OD (दिया है)
\angle AOB=\angle AOD=90^{\circ} (दिया है)
SAS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle AOB \cong \triangle AOD
AB=AD
\because ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है और AB=AD
\therefore  ABCD एक समचतुर्भुज है।
\triangle ABC और \triangle BAD में
AC=BD (दिया है)
AB=AB (उभयनिष्ठ भुजा है)
BC=AD (ABCD समचतुर्भुज है)
SSS सर्वांगसमता गुणधर्म से
\triangle ABC \cong \triangle BAD \\ \therefore \angle ABC=\angle BAD (CPCT)

AD \| BC
(समान्तर चतुर्भुज ABCD की सम्मुख भुजाएँ)
और तिर्यक रेखा AB इन्हें काटती है,
\therefore \angle A B C+\angle BAD=180^{\circ} (तिर्यक रेखा के एक ही ओर के अन्तःकोणों का योग 180° होता है)

\therefore \angle ABC=\angle BAD=90^{\circ}
इसी प्रकार  \angle BCD=\angle ADC=90^{\circ}
इसलिए ABCD एक वर्ग है।
Example:6.समान्तर चतुर्भुज ABCD का विकर्ण AC कोण A को समद्विभाजित करता है (देखिए आकृति)।दर्शाइए कि
(i)यह को भी समद्विभाजित करता है।
(ii) ABCD एक समचतुर्भुज है।
Solution:दिया है (Given):समान्तर चतुर्भुज ABCD का विकर्ण AC, \angle A को समद्विभाजित करता है।
सिद्ध करना है (To Prove):(i)यह \angle C को समद्विभाजित करता है।
(ii)ABCD एक समचतुर्भुज है।

उपपत्ति (Proof):(i) \triangle DAC और \triangle BCA में
AD=BC (समान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
AB=DC (समान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
AC=AC (उभयनिष्ठ भुजा है)
SSS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle DAC \cong \triangle BCA \\ \angle DAC=\angle BCA (CPCT)
\angle ACD=\angle CAB(CPCT)
अतः \angle BCA=\angle ACD  (\angle DAC=\angle CAB दिया है)
अतः AC, \angle C को समद्विभाजित करता है।
(ii) \therefore \angle DAC=\angle ACD=\angle BCA=\angle CAB
AD=CD (बराबर भुजाओं के सम्मुख कोण)
AB=CD=AD=BC
अतः ABCD एक समचतुर्भुज है।
Example:7.ABCD एक समचतुर्भुज है।दर्शाइए कि विकर्ण AC कोणों A और C दोनों को समद्विभाजित करता है तथा विकर्ण BD कोणों B,D दोनों को समद्विभाजित करता है।
Solution:दिया है (Given):एक समचतुर्भुज ABCD

सिद्ध करना है (To Prove):(i) \angle B A C=\angle C A D
(ii) \angle B C A=\angle D C A
(iii)\angle A B D=\angle C B D
(iv) \angle C D B=\angle A D B
उपपत्ति (Proof): \triangle A C D में
AD=CD
\therefore \angle DAC=\angle DCA  (बराबर भुजा के सम्मुख कोण)
CD \parallel AB \\ \therefore \angle DAC=\angle BCA (एकान्तर कोण)
इसलिए \angle DCA=\angle BCA
अतः AC, \angle C को समद्विभाजित करता है।
इसी प्रकार हम सिद्ध कर सकते हैं कि AC, \angle A और \angle C को और BD, \angle B और \angle D को समद्विभाजित करते हैं।
Example:8.ABCD एक आयत है जिसमें विकर्ण AC दोनों कोणों A और C को समद्विभाजित करता है दर्शाइए कि (i)ABCD एक वर्ग है (ii)विकर्ण BD दोनों कोणों B और D को समद्विभाजित करता है।
Solution:दिया है (Given):आयत ABCD में AC, \angle A को तथा \angle C को समद्विभाजित करता है।

सिद्ध करना है (To Prove):(i)ABCD एक वर्ग है।

(ii)विकर्ण BD, \angle B तथा \angle D को समद्विभाजित करता है।
उपपत्ति (Proof):(i) \triangle ACD में

\angle A=\angle C \\ \Rightarrow \angle A \\ \frac{1}{2} \angle A=\frac{1}{2} \angle C
अतः \angle DAC=\angle DCA
AD=CD (बराबर कोणों की सम्मुख भुजाएँ)
अतः ABCD एक समचतुर्भुज है और यह दिया गया है कि यह एक आयत है।
अतः ABCD एक वर्ग है।
(ii)एक वर्ग में ,विकर्ण परस्पर समद्विभाजित होते हैं।अतः विकर्ण BD, \angle B तथा \angle D को समद्विभाजित करता है।
Example:9.समान्तर चतुर्भुज ABCD के विकर्ण BD पर दो बिन्दु P और Q इस प्रकार स्थित हैं कि DP=BQ है (देखिए आकृति)।दर्शाइए कि
(i) \triangle APD \cong \triangle CQB
(ii)AP=CQ
(iii)\triangle AQB \cong \triangle CPD
(iv)AQ=CP
(v)APCQ एक समान्तर चतुर्भुज है।
Solution:दिया है (Given):समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण BD पर दो बिन्दु P और Q इस प्रकार स्थित हैं कि DP=BQ है।

सिद्ध करना है (To Prove)(i) \triangle APD \cong \triangle CQB
(ii)AP=CQ
(iii)\triangle AQB \cong \triangle CPD
(iv)AQ=CP
(v)APCQ एक समान्तर चतुर्भुज है।
उपपत्ति (Proof)(i) \triangle APD और \triangle CQB में
AD=BC (समान्तर चतुर्भुज ABCD की सम्मुख भुजाएँ)
PD=BQ (दिया है)
\angle APD=\angle CBQ(एकान्तर कोण)
अतः SAS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle APD \cong \triangle CQB
(ii)\triangle APD \cong \triangle CQB (सिद्ध किया है)
AP=CQ (CPCT)
(iii) \triangle AQB तथा \triangle CPD में
AB=CD (समान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
\angle ABQ=\angle CDP  (एकान्तर कोण)
BQ=PD (दिया है)
SAS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle AQB \cong \triangle CPD
(iv)\triangle AQB \cong \triangle CPD (सिद्ध किया है)
AQ=CP (CPCT से)
(v)AP=CQ तथा AQ=CP (सिद्ध किया है)
अतः APCQ समान्तर चतुर्भुज है।
Example:10.ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है तथा AP=CQ शीर्षों A और C से विकर्ण BD पर क्रमशः लम्ब हैं (देखिए आकृति)।दर्शाइए कि
(i)\triangle APB \cong \triangle CQD
(ii)AP=CQ
Solution:दिया है (Given):ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है तथा AP और CQ शीर्षों A और C से विकर्ण BD पर क्रमशः लम्ब हैं।

सिद्ध करना है (To Prove):(i) \triangle APB \cong \triangle CQD
(ii)AP=CQ
उपपत्ति (Proof):(i)\triangle APB और \triangle CQD में
AB=CD (समान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
\angle ABP=\angle CDQ (एकान्तर कोण)
\angle APB=\angle CQD=90^{\circ}(दिया है)
AAS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle APB \cong \triangle CQD
(ii)\triangle APB \cong \triangle CQD (सिद्ध किया है)
AP=CQ (CPCT)
Example:11. \triangle ABC और \triangle DEF में, AB=DE,AB \| DE ,BC=EF और BC \| EF है।शीर्षों A,B और C को क्रमशः शीर्षों D,E और F से जोड़ा जाता है (देखिए आकृति)।दर्शाइए कि
(i)चतुर्भुज ABED एक समान्तर चतुर्भुज है।
(ii)चतुर्भुज BEFC एक समान्तर चतुर्भुज है।
(iii)AD \| CF और AD=CF है।
(iv)चतुर्भुज ACFD एक समान्तर चतुर्भुज है।
(v)AC=DF है।
(vi)\triangle ABC \cong \triangle DEF है।
Solution:दिया है (Given): \triangle ABC और \triangle DEF में A B=D E, AB\|DE, BC=EF, BC\| EF है।शीर्षों A,B और C को क्रमशः शीर्षों D,E और F से जोड़ा जाता है।

सिद्ध करना है (To Prove):(i)चतुर्भुज ABED एक समान्तर चतुर्भुज है।
(ii)चतुर्भुज BEFC एक समान्तर चतुर्भुज है।
(iii)AD \| CF और AD=CF है।
(iv)चतुर्भुज ACFD एक समान्तर चतुर्भुज है।
(v)AC=DF है।
(vi)\triangle ABC \cong \triangle DEF है।
उपपत्ति (Proof):(i)चतुर्भुज ABED में
AB \| DE और AB=DE
अतः ABED एक समान्तर चतुर्भुज है।
(ii)चतुर्भुज BECF में,
BC=EF और BC \| EF (दिया है)
BECF एक समान्तर चतुर्भुज है।
अतः  BE \| CF और BE=CF
(iii)अब AD \| BE , AD=BE
और BE \|  CF, BE=CF
(समान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
इसलिए AD \| CF और AD=CF
(iv)चतुर्भुज ACFD में AD \| CF व AD=CF
अतः ACFD एक समान्तर चतुर्भुज है।
(v)चूँकि ACFD एक समान्तर चतुर्भुज है।
\therefore AC=DF और AC \| DF
(vi) \triangle ABC और \triangle DEF में
AB=DE (दिया है)
BC=EF (दिया है)
AC=DF (सिद्ध किया है)
SSS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle ABC \cong \triangle DEF
Example:12.ABCD एक समलम्ब है जिसमें AB \| DC और AD=BC (देखिए आकृति)।
दर्शाइए कि
(i)\angle A=\angle B
(ii)\angle C=\angle D
(iii)\triangle ABC \cong \triangle BAD
(iv)विकर्ण AC=विकर्ण BD
Solution:दिया है (Given):ABCD एक समलम्ब चतुर्भुज है जिसमें AB \| DC और AD=BC
सिद्ध करना है (To Prove):(i)\angle A=\angle B
(ii)\angle C=\angle D
(iii)\triangle ABC \cong \triangle BAD
(iv)विकर्ण AC=विकर्ण BD

रचना (Construction):AB को बढ़ाया और C से होकर DA के समान्तर एक रेखा खींची जो बढ़ी हुई भुजा AB को E पर प्रतिच्छेद करे।
उपपत्ति (Proof):(i)चतुर्भुज ADCE में
AD \| CE (रचना से)
AE \| DC (दिया है)
इसलिए ADCE एक समान्तर चतुर्भुज है।
अब AD=EC और AD=BC
EC=BC
इस प्रकार \angle EBC=\angle CEB
(त्रिभुज की समान भुजाओं के सम्मुख कोण)
\angle A+\angle E=180^{\circ} (तिर्यक रेखा के एक ही ओर बने कोणों का योग)

\angle E=\angle EBC \\ \therefore \angle A=\angle E B C=180^{\circ}
परन्तु \angle A B C+\angle E B C=180^{\circ} (रैखिक कोण युग्म)

\angle A=\angle A B C=\angle B
अतः \angle A=\angle B
(ii) \angle A=\angle B C D और \angle B=\angle D \\ \therefore \angle B C D=\angle D [ABCD समलम्ब है]
(iii)\triangle ABC और \triangle BAD में
BC=AD (दिया है)
AB=AB (उभयनिष्ठ भुजा है)
\angle A=\angle B (सिद्ध किया है)
SAS सर्वांगसमता गुणधर्म से

\triangle ABC \cong \triangle BAD
(iv)विकर्ण AC=विकर्ण BD (CPCT)
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा चतुर्भुज कक्षा 9 (Quadrilaterals Class 9),कक्षा 9 में चतुर्भुज (Quadrilaterals in Class 9) को समझ सकते हैं।

3.चतुर्भुज कक्षा 9 के सवाल (Quadrilaterals Class 9 Questions):

(1.)ABCD एक समलम्ब है जिसमें AB \| DC और \angle A=\angle B=45^{\circ} है।इस समलम्ब के कोण C और D ज्ञात कीजिए।
(2.)एक समान्तर चतुर्भुज के एक अधिक कोण के शीर्ष से खींचे गए उस समान्तर चतुर्भुज के शीर्षलम्बों के बीच का कोण 60° है।इस समान्तर चतुर्भुज के सभी कोण ज्ञात कीजिए।
उत्तर (Answers):(1.)प्रत्येक 135°
(2.)60°,120°,60°,120°
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर चतुर्भुज कक्षा 9 (Quadrilaterals Class 9),कक्षा 9 में चतुर्भुज (Quadrilaterals in Class 9) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Triangle in Class 9

4.चतुर्भुज कक्षा 9 (Frequently Asked Questions Related to Quadrilaterals Class 9),कक्षा 9 में चतुर्भुज (Quadrilaterals in Class 9) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.समलम्ब चतुर्भुज किसे कहते हैं? (What is a Trapezium?):

उत्तर:यदि किसी चतुर्भुज ABCD की सम्मुख भुजाओं AB और CD का एक युग्म समान्तर है तो यह एक समलम्ब चतुर्भुज है।

प्रश्न:2.समान्तर चतुर्भुज किसे कहते हैं? (What is a Parallelogram?):

उत्तर:यदि किसी चतुर्भुज में सम्मुख भुजाओं के दोनों युग्म समान्तर हों तो यह समान्तर चतुर्भुज कहलाता है।

प्रश्न:3.आयत किसे कहते हैं? (What is a Rectangle?):

उत्तर:समान्तर चतुर्भुज का प्रत्येक कोण 90° हो तो यह आयत (Ractangle) कहलाता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा चतुर्भुज कक्षा 9 (Quadrilaterals Class 9),कक्षा 9 में चतुर्भुज (Quadrilaterals in Class 9) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Quadrilaterals Class 9

चतुर्भुज कक्षा 9 (Quadrilaterals Class 9)

Quadrilaterals Class 9

चतुर्भुज कक्षा 9 (Quadrilaterals Class 9) में चतुर्भुज वह आकृति है जो चारों बिन्दुओं को एक
क्रम में जोड़ने से प्राप्त होती है।आप अपने परिवेश (चारों ओर) में, अपने आसपास चतुर्भुज
के आकार की अनेक वस्तुएँ देख सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *