Menu

NTA releases FAQs for JEE Main 2021

1.NTA ने JEE Main 2021 के लिए FAQ जारी किया (NTA releases FAQs for JEE Main 2021)-

  • NTA ने JEE Main 2021 के लिए FAQ जारी किया (NTA releases FAQs for JEE Main 2021) इसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2021 के लिए किए गए बदलावों को लेकर कैंडिडेट्स के सवालों के मन में जो ढेरों सवाल और संकाय थी उनका समाधान किया गया है।
  • स्टूडेंट्स के मन में जेईई मेन को लेकर जो डाउट्स और सवाल थे उनका जवाब NTA ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
    इन सवाल के जवाब के द्वारा जेईई-मेन को लेकर कैंडिडेट्स अपने डाउट्स का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
  • मुख्य रूप से कैंडिडेट्स ने जो सवाल पूछे थे उसमें क्रमशः जेईई मेन 2021 में कई सेशन के क्या फायदे हैं?, कैंडिडेट्स एक या एक से ज्यादा सेशन( फरवरी/मार्च/अप्रैल/मई 2021) के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं क्या?,क्या कैंडिडेट को हर सेशन के लिए अलग एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा?, यदि किसी कैंडिडेट्स ने फरवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं किया है,तो क्या वह बाकी सेशन के लिए आवेदन कर सकता है?
  • क्या रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट दूसरे सेशन के लिए आवेदन कर सकता है ?,क्या कोई कैंडिडेट एक सेशन में शामिल हो सकता है या उसे सभी 4 सेशन में शामिल होना पड़ेगा?,क्या 4 सेशन के लिए एक साथ फीस का भुगतान किया जा सकता है?,क्या कैंडिडेट्स को एक सेशन या सभी 4 सेशन के लिए एक साथ फीस का भुगतान किया जा सकता है?
  • क्या कैंडिडेट को एक सेशन या सभी चार सेशन के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा और शुल्क का भुगतान कब करना है?,क्या NTA ने जेईई (मेन) 2021 के सिलेबस में बदलाव किया है?
  • कैंडिडेट्स के बहुत से सवालों और डाउट्स के आधार पर उपर्युक्त सवाल शार्टलिस्ट किए गए और इन सवालों के जवाब तैयार करके NTA ने JEE Main 2021 के लिए FAQ जारी किया (NTA releases FAQs for JEE Main 2021)।
  • दरअसल इस बार लोकडाउन के कारण कैंडिडेट्स के मन में बहुत सी शंकाएं थी। परीक्षा के चार सेशन करने के कारण भी कैंडिडेट्स के मन में बहुत प्रकार के डाउट्स उत्पन्न हुई थे।
  • NTA द्वारा उन सभी शंकाओं को शार्टलिस्ट करके तत्काल उनका समाधान अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
  • इन सवालों व शंकाओं के जवाब से कैंडिडेट्स अपनी विभिन्न शंकाओं,डाउट्स का समाधान प्राप्त कर सकते हैं और शंकाओं से मुक्त होकर अपनी परीक्षा की तैयारी हेतु रणनीति तैयार कर सकते हैं।
  • जब तक कैंडीडेट्स के मन में परीक्षा को लेकर शंकाएं रहती हैं तब तक कैंडिडेट पूर्ण एकाग्रता के साथ तैयारी नहीं कर सकता है।
  • हमने उपर्युक्त NTA ने JEE Main 2021 के लिए FAQ जारी किया (NTA releases FAQs for JEE Main 2021), इसका पूर्ण विवरण नीचे प्रत्येक सवाल व शंका सहित प्रस्तुत कर दिया है।
  • आप अपने से संबंधित शंका व समाधान का विवरण पढ़ें तथा अपने साथियों को भी अवगत कराएं जिससे वे भी अपने डाउट्स क्लियर कर सके।
  • जेईई मेन 2021 से सम्बन्धित इन डाउट्स व शंकाओं का समाधान पढ़ने के साथ-साथ यदि आप अधिकारिक NTA द्वारा JEE Main 2021 के लिए FAQ जारी किया (NTA releases FAQs for JEE Main 2021) गया है उसे जानना चाहते हैं तो NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips

2.NTA ने JEE Main 2021 के नए परीक्षा पैटर्न और फीस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए (NTA answered frequently asked questions on new exam pattern and fees for JEE Main 2021),NTA ने छात्रों से कई प्रयासों और अक्सर जेईई मेन 2021 के बदले हुए पैटर्न पर पूछे गए सवालों के जवाब जारी किए (NTA releases answers to students frequently asked questions on multiple attempts and changed pattern for JEE Main 2021)-

  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2021 के लिए घोषित बड़े बदलावों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) का उत्तर दिया है। छात्र जेईई मुख्य 2021 के लिए कई प्रयासों और परिवर्तित परीक्षा पैटर्न के बारे में संदेह में थे।
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2021 के लिए घोषित बड़े बदलावों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) का उत्तर दिया है। छात्र जेईई मुख्य 2021 के लिए कई प्रयासों और परिवर्तित परीक्षा पैटर्न के बारे में संदेह में थे।

(1.)एनटीई ने जेईई मेन 2021 के लिए प्रयासों की संख्या की जांच के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न जारी किए (NTA released FAQs for exam check questions on number of attempts for JEE Main 2021),NTA ने JEE Main 2021 के लिए FAQ जारी किया (NTA releases FAQs for JEE Main 2021)-

  • प्रश्न: जेईई (मुख्य) -2021 में कई सत्रों के क्या लाभ होंगे?
    NTA ने उत्तर दिया: JEE (मुख्य) -2021 में कई सत्रों के लाभ इस प्रकार हैं।
  • (1.)यह उम्मीदवारों को परीक्षा में अपने स्कोर में सुधार करने के लिए कई अवसर देगा यदि वे एक प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विफल रहते हैं।
  • (2.)पहले प्रयास में, छात्रों को परीक्षा देने का पहला अनुभव मिलेगा और वे अपनी गलतियों को जानेंगे, जिसे वे अगली बार प्रयास करते समय सुधार सकते हैं।
  • (3.)इससे एक साल ड्रॉप करने की संभावना कम हो जाएगी और ड्रॉपर को पूरा साल बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
  • (4.)यदि कोई भी नियंत्रण से परे कारणों (जैसे बोर्ड परीक्षा) के कारण परीक्षा वंचित रह गया है, तो उसे पूरे एक वर्ष तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
  • (5.)एक उम्मीदवार को सभी चार सत्रों में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।हालांकि, यदि उम्मीदवार एक से अधिक सत्रों में उपस्थित होता है, तो उसकी 2021 एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को मेरिट सूची / रैंकिंग की तैयारी के लिए माना जाएगा।
  • प्रश्न: उम्मीदवार एक सत्र या एक से अधिक सत्रों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं?
  • NTA उत्तर: उम्मीदवार के पास एक सत्र के लिए या एक से अधिक सत्रों (फरवरी / मार्च / अप्रैल / मई 2021) के लिए एक साथ आवेदन करने और तदनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का विकल्प होता है।
  • प्रश्न: क्या उम्मीदवार को प्रत्येक सत्र के लिए अलग आवेदन पत्र भरना है।
  • NTA: नहीं, कैंडिडेट को सभी सेशन के लिए एक ही एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।अगर वह अभी सभी सेशन के लिए फॉर्म भरता है, तो सिर्फ ही एक आवेदन पत्र होगा। अगर वह बाकी सेशन के लिए बाद में फॉर्म भरते का विकल्प चुनता है, तो अन्य सेशन (मार्च / अप्रैल) / मई) के लिए आवेदन शुरू होने पर इसी फॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • प्रश्न: यदि किसी उम्मीदवार ने फरवरी सत्र के लिए आवेदन नहीं किया है, तो क्या वह शेष सत्र के लिए आवेदन कर सकता है?
  • NTA: हां, यदि किसी उम्मीदवार ने फरवरी सत्र के लिए आवेदन नहीं किया है,तो वह शेष सत्रों के लिए आवेदन कर सकता है।फरवरी / मार्च / अप्रैल सत्र के परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद आवेदन विंडो को फिर से संक्षिप्त रूप से खोला जाएगा।
  • प्रश्न: परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार दूसरे सत्र के लिए आवेदन कर सकता है?
  • NTA: हां, मार्च / अप्रैल / मई सत्रों में आयोजित होने वाले अगले सत्र के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। फरवरी / मार्च / अप्रैल सत्र के परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद आवेदन विंडो को फिर से संक्षिप्त रूप से खोला जाएगा।
  • प्रश्न: क्या कोई उम्मीदवार एक सत्र में उपस्थित हो सकता है या उसे सभी चार सत्रों में उपस्थित होना है?
  • NTA: यह उम्मीदवार की पसंद है।एक उम्मीदवार एक या दो या तीन या सभी चार सत्रों में उपस्थित हो सकता है।
  • प्रश्न: क्या चार सत्रों के लिए एक साथ फीस का भुगतान किया जा सकता है?
    NTA: हां, एक ही समय में सभी 4 सत्रों (फरवरी / मार्च / अप्रैल / मई) के लिए शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
  • प्रश्न: क्या उम्मीदवार को एक सत्र या सभी चार सत्रों के लिए शुल्क का भुगतान करना है और कब शुल्क का भुगतान करना है?
  • NTA: आवेदन फॉर्म भरते समय, उम्मीदवार को उन सत्रों की संख्या का चयन करना होगा जो वह प्रदर्शित करना चाहते हैं और तदनुसार शुल्क का भुगतान करते हैं।
  • प्रश्न: क्या एनटीए ने जेईई (मुख्य) -2021 के सिलेबस में बदलाव किया है?
    NTA: नहीं, JEE (Main) 2021 का सिलेबस पिछले साल जैसा ही है।हालाँकि, पूरे भारत में विभिन्न बोर्डों द्वारा लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए, NTA ने निर्णय लिया है कि प्रश्न पत्र में कुल 90 प्रश्न होंगे और उम्मीदवार को केवल 75 प्रश्नों का प्रयास करने की आवश्यकता होगी। 15 वैकल्पिक प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • जाति सम्बन्धित सर्टिफिकेट मांगें जाने की समस्या
    रजिस्ट्रेशन के दौरान पहली बार जाति संबंधित सर्टिफिकेट मांगे जाने पर परेशान हुए कैंडिडेट्स, NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया समाधान
    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2021 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स से पहली बार रजिस्ट्रेशन समय जाति प्रमाण-पत्र मांगा जा रहा है।यह पहली बार है जब एजेंसी कैंडिडेट्स से जाति प्रमाण-पत्र मांगा है।इसकी वजह से ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।इससे पहले स्टूडेंट्स को सिर्फ कैटेगरी पर टिक लगाना होता था, लेकिन अब फॉर्म में भरते समय ही जाति संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने को कहा जा रहा है।
  • प्रश्न- जाति संबंधित सर्टिफिकेट में परेशानी आ रही हो तो NTA एजेंसी ने दिए इस सवाल के जवाब से अपनी समस्या का समाधान करें।
    एजेंसी की तरफ से अचानक शुरू किए गए इस नए नियम की वजह से स्टूडेंट्स काफी परेशान है।हालांकि,नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा को लेकर जारी किए FAQs के मुताबिक कैटेगरी के कागजात उपलब्ध न होने पर कैंडिडेट्स को अंडरटेकिंग अपलोड करना होगा।एनटीए ने अंडरटेकिंग का प्रारूप वेबसाइट पर जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स जारी फॉर्मेट को भरकर मई के आखिरी हफ्ते जमा कर सकते हैं।
  • प्रश्न-BE- BTech के लिए कितनी बार होगी परीक्षा?
    उत्तर-NTA की तरफ से जारी FAQ के मुताबिक,जेईई मेन के चारों सेशन में शामिल होने की सुविधा सिर्फ उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी, जो बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) के लिए एंट्रेंस एग्जाम देंगे।ऐसे स्टूडेंट्स जो बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) या बैचलर ऑफ प्लानिंग (BPlanning) का एंट्रेंस एग्जाम देंगे,उन्हें सिर्फ दो ही मौके दिए जाएंगे।
  • प्रश्न-बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए कितने सेशन में होगी परीक्षा?
    NTA:उत्तर-एजेंसी ने यह भी बताया है कि जेईई मेन बीई और बीटेक के लिए फरवरी, मार्च,अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स चारों सेशन में शामिल हो सकते हैं।हालांकि, बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए फरवरी और मई में सिर्फ दो सेशन में परीक्षाएं होंगी।स्टूडेंट्स को इसके लिए आवेदन करने के अभी भी साल में सिर्फ दो मौके ही मिलेंगे।
    प्रश्न-JEE मेन 2021 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव के अनुसार परीक्षा कब होगी?
    उत्तर-बीई और बीटेक मे एडमिशन के लिए 23 से 26 फरवरी, 15 से 18 मार्च, 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • इस प्रकार NTA ने JEE Main 2021 के लिए FAQ जारी किया (NTA releases FAQs for JEE Main 2021) अर्थात् इसमें NTA ने JEE Main 2021 के लिए किए गए बदलावों के बारे में स्टूडेंट्स के सवालों और शंकाओं के जवाब दिए।

Also Read This Article-How to prepare for JEE and NEET at home

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *