Menu

NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised

Contents hide
2 2.NATA 2021 चरण 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया,(Registration process for NATA 2021 phase 2):

1.NATA 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised),नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (National Aptitude Test in Architecture 2021 phase 2 Exam Date Revised):

  • NATA 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised) कर दी गई है।अब यह परीक्षा 11 जुलाई,2021 को आयोजित की जाएगी‌।
  • कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण हर संस्थाओं का कार्य इतना प्रभावित हुआ है कि पहले बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी।जेईई-मेन के अप्रैल व मई सेशन,2021 की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।अब‌ NATA 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised) करनी पड़ी है।
  • प्रवेश परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने में कुछ व्यावहारिक कठिनाइयां हैं।ऑनलाइन परीक्षा‌ के लिए अभी देश का पूरा सिस्टम तैयार नहीं हुआ है।छात्र-छात्राओं की सुरक्षा करना सरकार का प्रथम दायित्व है।लॉकडाउन न लागू करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
  • जो छात्र-छात्राएं NATA की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह राहतभरी खबर है।
  • पूर्व में NATA 2021 के चरण 2 की परीक्षा 12 जून,2021 को आयोजित होने वाली थी।अब चरण 2 की परीक्षा तिथि के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन की तिथि भी संशोधित कर दी गई है।अब रजिस्ट्रेशन 30 मई,2021 तक करा सकते हैं।
  • नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 (National Aptitude Test in Architecture 2021) परीक्षा की संशोधित तारीखें काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर [Council of Architecture (CoA)] ने इस सम्बन्ध में घोषणा की है।इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जिसे ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर देखा जा सकता है।
  • NATA 2021 Phase 2 के लिए जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि संशोधित महत्त्वपूर्ण तिथियों के साथ ब्रोशर जल्दी ही अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-AEEE 2021 Revised Schedule Released

2.NATA 2021 चरण 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया,(Registration process for NATA 2021 phase 2):

  • जो कैंडिडेट्स NATA 2021 चरण 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं,वे आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट nata.in पर विजिट करके ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में निम्न स्टेप्स का पालन करें-
  • स्टेप:1.होम पेज पर रजिस्ट्रेशन (साइन इन) पर क्लिक करें।
  • स्टेप:2.आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी भरें।
  • स्टेप:3.स्कैन की गई तस्वीरों को अपलोड करें।
  • स्टेप:4.आवेदन पत्र के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें ,INR 2000/- का भुगतान करना होगा (केवल दो हजार रुपये)।
  • स्टेप:5. फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
  • NATA 2021 चरण 1 की परीक्षा काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) द्वारा कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 10 अप्रैल,2021 को आयोजित की गई है।
  • NATA 2021 चरण 1 की परीक्षा देश में 196 परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ दुबई,कतर और कुवैत में आयोजित की गई थी।
    NATA 2021 चरण 1 तथा चरण 2 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
  • आपको बता दें कि परीक्षा में यह संशोधन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वृद्धि तथा कैंडिडेट्स द्वारा चरण 2 की परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने के कारण निर्णय लिया गया है।
  • कैंडिडेट को अब परीक्षा की तैयारी के लिए ओर समय मिल गया है।अब कैंडिडेट्स को NATA 2021 चरण 2 की तैयारी 11 जुलाई,2021 को मध्य नजर रखते हुए करनी चाहिए।जो कैंडीडेट्स अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं वे कोर्स रिवीजन कर सकते हैं।जिन कैंडिडेट ने परीक्षा देने का अब मानस बनाया है,वे भी नए सिरे से तैयारी कर सकते हैं क्योंकि 11 जुलाई,2021 तक लगभग डेढ़ माह का समय शेष है।
  • उपर्युक्त विवरण में NATA 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised),नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (National Aptitude Test in Architecture 2021 phase 2 Exam Date Revised) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article-CBSE Class 10 Board Exams 2021 Result

3.एनएटीए 2021: दूसरे टेस्ट के लिए परीक्षा के दिशानिर्देश (NATA 2021: Exam Guidelines for the Second Test):

  • NATA Exam 2021 Guidelines Instructions: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने एनएटीए परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण की रफ्तार होने पर एनएटीए परीक्षा 2021 के आयोजन के लिए काउंसिल द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।एनएटीए परीक्षा 2021 में 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी। एनएटीए परीक्षा 2021 का आयोजन दो सत्रों में (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे) तक किया जाएगा।
  • कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 60 मिनट पहले अपने एलाटमेंट किए गए एनएटीए 2021 परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।
  • कैंडिडेट्स को मास्क पहनना,सोशियल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आदि का अनुपालन करना चाहिए।
    साथ ही केंद्रों पर उम्मीदवारों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
  • कैंडिडेट्स को अपने एनएटीए एडमिट कार्ड 2021 को एक वैलिड (Valid) फोटो आईडी प्रूफ के साथ एनएटीए 2021 सेकेंड टेस्ट परीक्षा केंद्रों पर ले जाना होगा।
  • वैलिड (Valid) आईडी प्रमाण पैन कार्ड,आधार कार्ड, पासपोर्ट,वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसेंस आदि हो सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे ब्लूटूथ, मोबाइल फोन को परीक्षा हॉल में ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
  • परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी पाठ्य सामग्री,मुद्रित या लिखित,कागजात के टुकड़े या कोई अन्य सामग्री ले जाने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने से वंचित कर दिया जाएगा।
  • आफिसर 15 जुलाई को दूसरी परीक्षा के लिए एनएटीए 2021 का परिणाम जारी करेंगे।उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनएटीए 2021 के लिए क्वालिफिकेशन अंक इस वर्ष घटाकर 70 (200 में से) कर दिए गए हैं।एनएटीए 2021 की पहली परीक्षा 10 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा के रूप में आयोजित की गई थी।पहले टेस्ट के लिए एनएटीए का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था।

4.NATA 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न-1.क्या नाटा 2021 को स्थगित कर दिया गया है? (Is NATA 2021 postponed?):

उत्तर-NATA 2021 नवीनतम अपडेट
नाटा 2021 चरण 2 को स्थगित कर दिया गया है।चरण 2 के लिए नई परीक्षा तिथि 11 जुलाई है।14,000 से अधिक उम्मीदवार एनएटीए 2021 चरण 1 परीक्षा के लिए 10 अप्रैल को उपस्थित हुए।आधिकारिक उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक जल्द ही जारी होने की उम्मीद है (The official answer key and response sheet are expected to be released shortly)।

प्रश्न:2.नाटा परीक्षा 2021 ऑनलाइन है या ऑफलाइन? (Is NATA Exam 2021 Online or Offline?):

उत्तर-NATA 2021 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा, NATA 2021 का प्रश्न पत्र एप्टीट्यूड से अधिकतम प्रश्न होगा।
अंकन योजना: 1 अंक, 2 अंक और 3 अंक
प्रश्नों के प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न‌ (Multiple Choice Questions)
विषय: डायग्रामेटिक रीजनिंग;संख्यात्मक (Diagrammatic Reasoning; Numerical)
प्रश्नों की कुल संख्या: 125
बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) वाला पहला भाग ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा,जबकि भाग B (आरेखण परीक्षण) ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
नाटा पंजीकरण 2021 पूरी तरह से ऑनलाइन है।

प्रश्न:3.क्या मैं अब भी नाटा के लिए आवेदन कर सकता हूं? (Can I still Apply for NATA?):

उत्तर-नाटा 2021 आवेदन फॉर्म अब दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उपलब्ध है।उम्मीदवार चरण 2 के लिए एनएटीए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर 30 मई तक भर सकते हैं।अधिकारियों द्वारा आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।कैंडिडेट को INR 2000/- का भुगतान करना होगा (केवल दो हजार रुपये)।
पात्र होने पर उम्मीदवार NATA के एक या दोनों प्रयासों के लिए आवेदन कर सकते हैं।अधूरे/गलत आवेदन बिना किसी चरण के अस्वीकृत किए जा सकते हैं।

प्रश्न:4.क्या नाटा 2021 में ड्राइंग होगी? (Will there be Drawing in NATA 2021?):

उत्तर-नाटा 2021 सिलेबस (जारी)
इस साल, प्रवेश परीक्षा में केवल एप्टीट्यूड के प्रश्न होंगे, और कोई ड्राइंग परीक्षा नहीं है।NATA 2021 के लिए नया पाठ्यक्रम यहां देखा जा सकता है।
एब्सट्रैक्ट रीजनिंग (Abstract Reasoning): सामान्य ज्ञान का आकलन करेगा (Will assess general knowledge)
डायग्रामेटिक रीजनिंग (Diagrammatic Reasoning):क्षमता का परीक्षण करता है (Tests the ability)।
संख्यात्मक तर्क (Numerical Reasoning):गणितीय क्षमता का परीक्षण करता है (Tests mathematical ability)
तार्किक तर्क (Logical Reasoning): ड्राइंग परिप्रेक्ष्य को पहचानने की क्षमता का परीक्षण (Tests ability to recognize drawing perspective)
यह 5 वर्षीय बी.आर्क के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।दूसरे सत्र के लिए 30 मई तक नाटा 2021 आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है।नाटा पाठ्यक्रम को ड्राइंग और अवलोकन कौशल के परीक्षण के लिए डिज़ाइन किया जाएगा (The NATA syllabus will be designed for testing the drawing and observation skills)
NATA 2021 ऑनलाइन मोड में आयोजित किया।जाएगा।NATA 2021 के प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी होगा।

प्रश्न:5.नाटा 2021 पंजीकरण अंतिम तिथि (NATA 2021 Registration Last Date),नाटा 2021 परीक्षा तिथि (NATA 2021 Exam Date),नाटा आवेदन पत्र 2021 अंतिम तिथि (NATA Application Form 2021 Last Date):

उत्तर-नाटा पंजीकरण 2021 अभी भी चरण 2 के लिए खुला है, और उम्मीदवार 30 मई,2021 तक आवेदन कर सकते हैैं।
एनएटीए 2021 चरण 1 पंजीकरण तिथियां
पंजीकरण प्रारंभ (Registration Started)-दिनांक मार्च 05, 2021
पंजीकरण अंतिम दिनांक (Last Date of Registration)-01 अप्रैल, 2021
फ़ॉर्म सुधार दिनांक (Date of Correction in Form)-26 मार्च से 01 अप्रैल, 2021
एडमिट कार्ड जारी (Admit Card Date)-06 Apr, 2021
परीक्षा दिनांक (Examination Date)-10 अप्रैल, 2021
एनएटीए आवेदन पत्र दिनांक 2021-एनएटीए 2021 आवेदन पत्र लिंक आधिकारिक वेबसाइट (nataregistration.in) पर उपलब्ध है।

प्रश्न:6.नाटा 2021 परिणाम (NATA 2021 Result):

उत्तर-पहले सत्र के लिए 20 अप्रैल 2021 को परिणाम घोषित किया गया है।राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में योग्यता
नाटा 2021 कट ऑफ।परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरण ऑनलाइन मोड के माध्यम से एनएटीए कट ऑफ जारी करेगा।कट ऑफ न्यूनतम अंक होंगे जो उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने पर प्राप्त करने होंगे।

प्रश्न:7.नाटा पंजीकरण 2021 (NATA Registration 2021),नाटा 2021 पंजीकरण तिथि (NATA 2021 Registration Date):

उत्तर-नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2021) के दूसरे टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2021 है।पहली परीक्षा के लिए पंजीकरण बंद है।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा NATA 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised),नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 चरण 2 परीक्षा तिथि संशोधित (National Aptitude Test in Architecture 2021 phase 2 Exam Date Revised) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *