Menu

Mode of Grouped Data

Contents hide
1 1.वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data),समूहित डेटा के भूयिष्ठक का सूत्र (Formula for Mode of Grouped Data):

1.वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data),समूहित डेटा के भूयिष्ठक का सूत्र (Formula for Mode of Grouped Data):

वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data) दिए हुए प्रेक्षणों में वह मान है जो सबसे अधिक बार आता है अर्थात् उस प्रेक्षण का मान जिसकी बारम्बारता अधिकतम है।
एक वर्गीकृत बारम्बारता बंटन में बारम्बारताओं को देखकर बहुलक ज्ञात करना संभव नहीं है।यहाँ हम केवल वह वर्ग (Class) ज्ञात कर सकते हैं जिसकी बारम्बारता अधिकतम है।इस वर्ग को बहुलक वर्ग (Modal Class) कहते हैं।बहुलक इस वर्ग के अन्दर कोई मान है जिसे निम्नलिखित सूत्र द्वारा ज्ञात किया जाता है:
वर्गीकृत आंकड़ों का बहुलक सूत्र (Mode of Grouped Data Formula),समूहित आँकड़ों का बहुलक का सूत्र (Formula for Mode of Grouped Data):
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}}\right) \times h
जहाँ l=बहुलक वर्ग की निम्न (निचली) सीमा
h=वर्ग अन्तराल की माप (यह मानते हुए कि सभी अन्तराल बराबर मापों के हैं)
f_{1}=बहुलक वर्ग की बारम्बारता
f_{0}=बहुलक वर्ग से ठीक पहले वर्ग की बारम्बारता
f_{2}=बहुलक वर्ग के ठीक बाद में आनेवाले वर्ग की बारम्बारता
माध्य ज्ञात करने की पद-विचलन विधि (Mean By Step Deviation Method):
पद-विचलन विधि सूत्र (Mean By Step Deviation Method Formula):

\bar{x}=a+\left(\frac{\sum f_{i} u_{i}}{\sum f_{i}}\right) \times h
जहाँ u_{i}=\frac{x_{i}-a}{h}

आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Mean By Shortcut Method

2.वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक के उदाहरण (Mode of Grouped Data Examples):

Example:1.निम्नलिखित सारणी किसी अस्पताल में एक विशेष वर्ष में भर्ती हुए रोगियों की आयु को दर्शाता है:

आयु (वर्षों में) रोगियों की संख्या
5-15 6
15-25 11
25-35 21
35-45 23
45-55 14
55-65 5

उपर्युक्त आंकड़ों के बहुलक और माध्य ज्ञात कीजिए।दोनों केन्द्रीय प्रवृत्ति के मापों की तुलना कीजिए और उनकी व्याख्या कीजिए।
Solution:सारणी (Table)

आयु (वर्षों में) मध्य-मूल्य(x) रोगियों की संख्या(f) u_{i}=\frac{x_{i}-30} {10} f_{i}u_{i}
5-15 10 6 \frac{10-30}{10}=-2 -12
15-25 20 11 \frac{20-30}{10}=-1 -11
25-35 30 21 \frac{30-30}{10}=0 0
35-45 40 23 \frac{40-30}{10}=1 23
45-55 50 14 \frac{50-30}{10}=2 28
55-65 60 5 \frac{60-30}{10}=3 15
Total   80   43

समान्तर माध्य (Arithmetic Mean):

\bar{x}=a+\left(\frac{\sum f_{i} u_{i}}{\sum f_{i}}\right) \times h \\ \bar{x} =30+\frac{43}{80} \times 10 \\ =30+5.375 \\ \Rightarrow \bar{x} =35.375
बहुलक (Mode):
सबसे अधिक बारम्बारता 23 है अतः बहुलक वर्ग 35-45
l=35, h=45-35=10 \\ f_{0}=21, f_{1}=23, f_{2}=14
बहुलक (Mode):

Z=l+\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}}\right) \times h \\ =35+\left(\frac{23-21}{2 \times 23-21-14}\right) \times 10 \\ = 35+\left(\frac{20}{46-35}\right) \\ \Rightarrow Z =35+\frac{20}{11} \\ =35+1.818 \\ \Rightarrow Z =36.818 \\ \Rightarrow z \approx 36.82
अस्पताल में भर्ती अधिकतम रोगी 36.8 वर्ष आयु (लगभग) के हैं।जबकि औसतन अस्पताल में भर्ती किए गए रोगियों की आयु 35.57 वर्ष है।
Example:2.निम्नलिखित आँकड़ें 225 बिजली उपकरणों के प्रेक्षित जीवनकाल (घंटों में) की सूचना देते हैं:

जीवनकाल(घंटों में) बारम्बारता
0-20 10
20-40 35
40-60 52
60-80 61
80-100 38
100-120 29

उपकरणों का बहुलक जीवनकाल ज्ञात कीजिए।
Solution:सारणी (Table)

जीवनकाल (घण्टों में)  बारम्बारता
0-20 10
20-40 35
40-60 52
60-80 61
80-100 38
100-120 29

सबसे अधिक बारम्बारता 61 है अतः बहुलक वर्ग 60-80 है।
\ell=60, h=80-60=20, \\ f_{0}=52, f_{1}=61, f_{2}=38
बहुलक
(z)=\ell+\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}}\right) \times h \\ =60+\left(\frac{61-52}{2 \times 61-52-38}\right) \times 20\\ =60+\left(\frac{9 \times 20}{122-90}\right) \\ =60+\frac{180}{32} \\ =60+5.625 \\ \Rightarrow Z=65.625 घण्टे
Example:3.निम्नलिखित आँकड़ें किसी गाँव के कुल मासिक घरेलू व्यय के बंटन को दर्शाते हैं इन परिवारों का बहुलक मासिक व्यय ज्ञात कीजिए।साथ ही माध्य मासिक व्यय भी ज्ञात कीजिए।

व्यय (रुपयों में)  परिवारों की संख्या
1000-1500 24
1500-2000 40
2000-2500 33
2500-3000 28
3000-3500 30
3500-4000 22
4000-4500 16
4500-5000 7

Solution:सारणी (Table)

व्यय (रुपयों में)  परिवारों की संख्या(f)  मध्य-मूल्य fx
1000-1500 24 1250 30000
1500-2000 40 1750 70000
2000-2500 33 2250 74250
2500-3000 28 2750 77000
3000-3500 30 3250 97500
3500-4000 22 3750 82500
4000-4500 16 4250 68000
4500-5000 7 4750 33250
Total 200   532500

बहुलक (Mode):
सबसे अधिक बारम्बारता 40 है अतः बहुलक वर्ग 1500-2000 है।
l=1500,h=2000-1500=500, f_{0}=24, f_{1}=40, f_{2}=33
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}}\right) \times h \\=1500+\left(\frac{40-24}{2 \times 40-24-33}\right) \times 500\\=1500+\frac{16}{80-57} \times 500 \\=1500+\frac{8000}{23} \\=1500+347.826 \\=1847.826 \\ Z \approx 1847.83
समान्तर माध्य प्रत्यक्ष विधि से (Mean By Shortcut Method):

\bar{x} =\frac{\sum f_{i} x_{i}}{\sum f_{i}} \\=\frac{532500}{200} \\=2662.5 \\ \Rightarrow \bar{x} =2662.5

Example:4.निम्नलिखित बंटन भारत के उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों में,राज्यों के अनुसार, शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात को दर्शाता है।इन आँकड़ों के बहुलक और माध्य ज्ञात कीजिए।दोनों मापकों की व्याख्या कीजिए।

प्रति शिक्षक विद्यार्थियों की संख्या राज्य/संघीय क्षेत्रों की संख्या
15-20 3
20-25 8
25-30 9
30-35 10
35-40 3
40-45 0
45-50 0
50-55 2

Solution:

प्रति शिक्षक विद्यार्थियों की संख्या राज्य/संघीय क्षेत्रों की संख्या(f) मध्य-मूल्य(x) u_{i}=\frac{x_{i}-32.5} {5} f_{i}u_{i}
15-20 3 17.5 \frac{17.5-32.5}{5}=-3 -9
20-25 8 22.5 \frac{22.5-32.5}{5}=-2 -16
25-30 9 27.5 \frac{27.5-32.5}{5}=-1 -9
30-35 10 32.5 \frac{32.5-32.5}{5}=0 0
35-40 3 37.5 \frac{37.5-32.5}{5}=1 3
40-45 0 42.5 \frac{42.5-32.5}{5}=2 0
45-50 0 47.5 \frac{47.5-32.5}{5}=3 0
50-55 2 52.5 \frac{52.5-32.5}{5}=4 8
Total 35     -23

बहुलक (Mode):
सबसे अधिक बारम्बारता 10 है अतः बहुलक वर्ग 30-35 है।
l=30, h=35-30=5 \\ f_{0}=9, f_{1}=10, f_{2}=3
बहुलक (Z)=l+\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}} \times h\\ =30+\frac{10-9}{2 \times 10-9-3} \times 5 \\ =30+\frac{1}{20-12} \times 5 \\ =30+\frac{5}{8} \\= 30+0.625 \\ \Rightarrow Z=30.625
समान्तर माध्य पद विचलन विधि (Arithmetic Mean By Step Deviation Method):

\bar{x} =a+\left(\frac{\sum f_{i} u_{i}}{\sum f_{i}}\right) \times h \\=32.5+\left(\frac{-23}{35}\right) \times 5 \\=32.5-\frac{23}{7} \\=32.5-3.2857 \\=29.2143 \\ \bar{x} \approx 29.21
अधिकांश राज्यों/U.T.में छात्र और अध्यापक का अनुपात 30.6 है और औसतन यह अनुपात 29.2 है।
Example:5.दिया हुआ बंटन विश्व के श्रेष्ठतम बल्लेबाजों द्वारा एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में बनाए गए रनों को दर्शाता है:

बनाए गए रन बल्लेबाजों की संख्या
3000-4000 4
4000-5000 18
5000-6000 9
6000-7000 7
7000-8000 6
8000-9000 3
9000-10000 1
10000-11000 1

इन आंकड़ों का बहुलक ज्ञात कीजिए।
Solution:सारणी (Table)

बनाए गए रन बल्लेबाजों की संख्या
3000-4000 4
4000-5000 18
5000-6000 9
6000-7000 7
7000-8000 6
8000-9000 3
9000-10000 1
10000-11000 1

सबसे अधिक बारम्बारता 18 है अतः बहुलक वर्ग 4000-5000 है।
l=4000, \quad h=5000-4000=1000 \\ f_{0}=4, f_{1}=18, f_{2}=9
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}}\right) \times h \\=4000+\left(\frac{18-4}{2 \times 18-4-9}\right) \times 1000 \\=4000+\frac{14 \times 1000}{36-13} \\=4000+\frac{14000}{23} \\=4000+608.695

बहुलक (Z)\approx 4608.7 रन
Example:6.एक विद्यार्थी ने सड़क के किसी स्थान से होकर जाती हुई कारों की संख्याएं नोट की और उन्हें नीचे दी हुई सारणी के रूप में व्यक्त किया।सारणी में दिया गया प्रत्येक प्रेक्षण 3 मिनट के अन्तराल में उस स्थान से होकर जानेवाली कारों की संख्याओं से सम्बन्धित है।ऐसे 100 अन्तरालों पर प्रेक्षण लिए गए।इन आँकड़ों का बहुलक ज्ञात कीजिए।

कारों की संख्या बारम्बारता
0-10 7
10-20 14
20-30 13
30-40 12
40-50 20
50-60 11
60-70 15
70-80 8

Solution:सारणी (Table)

कारों की संख्या बारम्बारता
0-10 7
10-20 14
20-30 13
30-40 12
40-50 20
50-60 11
60-70 15
70-80 8

सबसे अधिक बारम्बारता 20 है अतः बहुलक वर्ग 40-50 है।
l=40, h=50-40=10 \\f_{0}=12, f_{1}=20, f_{2}=11
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}}\right) \times h \\=40+\frac{20-12}{2 \times 20-12-11} \times 10 \\=40+\frac{8 \times 10}{40-23} \\=40+\frac{80}{17} \\=40+4.705

बहुलक (Z) \approx 44.7 कार
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data),समूहित डेटा के भूयिष्ठक का सूत्र (Formula for Mode of Grouped Data) को समझ सकते हैं।

3.वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक की समस्याएँ (Mode of Grouped Data Problems):

(1.)विद्यार्थियों के एक समूह द्वारा एक मोहल्ले के 20 परिवारों पर किए गए सर्वेक्षण के परिणामस्वरूप विभिन्न परिवारों के सदस्यों की संख्या से सम्बन्धित निम्नलिखित आँकड़ें प्राप्त हुए:

परिवार माप 1-3 3-5 5-7 7-9 9-11
परिवारों की संख्या 7 8 2 2 1

(2.)गणित की एक परीक्षा में 30 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का बंटन नीचे दिया गया है।इन आँकड़ों का बहुलक ज्ञात कीजिए।साथ ही बहुलक और माध्य की तुलना कीजिए और इनकी व्याख्या कीजिए।

वर्ग अन्तराल 10-25 25-40 40-55 55-70 70-85 85-100
विद्यार्थियों की संख्या 2 3 7 6 6 6

उत्तर (Answers):(2.)3.286
(2.)बहुलक अंक (Z)=52,माध्य =62
अतः अधिकतम विद्यार्थियों का अंक 52 है तथा औसत के रूप में प्रत्येक विद्यार्थी ने 62 अंक प्राप्त किए हैं।
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data),समूहित डेटा के भूयिष्ठक का सूत्र (Formula for Mode of Grouped Data) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Zeros of Polynomial

4.वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data),समूहित डेटा के भूयिष्ठक का सूत्र (Formula for Mode of Grouped Data) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.अवर्गीकृत आंकड़ों का बहुलक कैसे ज्ञात करते हैं? (How do you find the Mode of ungrouped data?):

उत्तर:बहुलक दिए हुए प्रेक्षणों में वह मान है जो सबसे अधिक बार आता है अर्थात् उस प्रेक्षण का मान जिसकी बारंबारता अधिकतम है।

प्रश्न:2.बहुबहुलकीय आंकड़े किसे कहते हैं? (What is multimodal data called?)

उत्तर:अवर्गीकृत आंकड़ों तथा वर्गीकृत आंकड़ों में यह संभव है कि एक से अधिक मानों की एक ही अधिकतम बारंबारता हो।ऐसी स्थितियों में आंकड़ों को बहुबहुलकीय (Multimodal) आंकड़े कहा जाता है।

प्रश्न:3.वर्गीकृत आंकड़ों का बहुलक तथा माध्य ज्ञात करने के लिए किस बात का ध्यान रखना चाहिए? (What should be taken care of to find the mode and mean of grouped data?):

उत्तर:वर्गीकृत आंकड़ों के बहुलक और माध्य का परिकलन करने के लिए सूत्र का प्रयोग करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वर्ग अंतराल सतत है।यदि सतत नहीं है तो उसे सतत वर्ग अंतराल में परिवर्तित कर लेना चाहिए।इसी प्रकार का प्रतिबंध का प्रयोग तोरण (Ogive) की संरचना के लिए भी करते हैं।अग्रत: तोरण (Igive) की स्थिति में प्रयुक्त पैमाना दोनों अक्षों पर समान नहीं भी हो सकता है।

प्रश्न:4.वर्गीकृत आंकड़ों के माध्य और बहुलक के सूत्र लिखो।(Write formulas of mean and mode of grouped data.)

उत्तर:वर्गीकृत आंकड़ों का माध्य निम्नलिखित प्रकार से ज्ञात किया जा सकता है:
(1.)प्रत्यक्ष विधि (Direct Method):
\bar{x}=\frac{\sum f_{i }x_{i}}{\sum f_{i}}
(2.)कल्पित माध्य विधि (Assumed Mean Method),अप्रत्यक्ष विधि (Indirect Method),लघु विधि (Shortcut Method):
\bar{x}= a+\frac{\sum f_{i} d_{i}}{\sum f_{i}}
(3.)पद-विचलन विधि (Step Deviation Method):
\bar{x}=a+\left(\frac{\sum f_{i} u_{i}}{\sum f_{i}}\right) \times h
इनमें यह मान लिया जाता है कि प्रत्येक वर्ग की बारंबारता उसके मध्य बिंदु अर्थात् वर्ग चिन्ह पर केंद्रित है।
वर्गीकृत आंकड़ों का बहुलक निम्नलिखित सूत्र से ज्ञात किया जाता है:
(4)बहुलक (Mode): (Z)=l+\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}- f_{0}-f_{2}}\right) \times h 
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data),समूहित डेटा के भूयिष्ठक का सूत्र (Formula for Mode of Grouped Data) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Mode of Grouped Data

वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data)

Mode of Grouped Data

वर्गीकृत आँकड़ों का बहुलक (Mode of Grouped Data) दिए हुए प्रेक्षणों में वह मान है जो सबसे अधिक बार
आता है अर्थात् उस प्रेक्षण का मान जिसकी बारम्बारता अधिकतम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *