Menu

Matrices Class 12

1.आव्यूह कक्षा 12 (Matrices Class 12),कक्षा 12 में आव्यूह (Matrices in Class 12):

आव्यूह कक्षा 12 (Matrices Class 12) के अध्ययन करने की आवश्यकता गणित की विविध शाखाओं में पड़ती है।आव्यूह,गणित के सर्वाधिक शक्तिशाली साधनों में से एक है।अन्य सीधी-सादी विधियों की तुलना में यह गणितीय साधन हमारे कार्य को काफी हद तक सरल कर देता है।रैखिक समीकरणों के निकाय को हल करने के लिए संक्षिप्त तथा सरल विधियाँ प्राप्त करने के प्रयास के परिणामस्वरूप आव्यूह की संकल्पना का विकास हुआ।आव्यूहों को केवल रैखिक समीकरणों के निकाय के गुणांकों को प्रकट करने के लिए ही नहीं प्रयोग किया जाता है,अपितु आव्यूहों की उपयोगिता इस प्रयोग से कहीं अधिक है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Inverse Trigonometric Function

2.आव्यूह कक्षा 12 पर आधारित उदाहरण (Examples Based on Matrices Class 12):

Example:1.आव्यूह A=\left[\begin{array}{cccc}2 & 5 & 19 & -7 \\ 35 & -2 & -5 & 12 \\ \sqrt{3} & 1 & -5 & 17\end{array}\right] के लिए ज्ञात कीजिएः
(i)आव्यूह की कोटि
(ii)अवयवों की संख्या
(iii)अवयव a_{13}, a_{21}, a_{33}, a_{24}, a_{23}
Solution:A=\left[\begin{array}{cccc}2 & 5 & 19 & -7 \\ 35 & -2 & -5 & 12 \\ \sqrt{3} & 1 & -5 & 17\end{array}\right]

(i)आव्यूह की कोटि=3×4
(ii)अवयवों की संख्या=3×4=12
(iii) a_{13}=19, a_{21}=35, a_{33}=-5, a_{24}=12,a_{23}= \frac{5}{2}
Example:2.यदि किसी आव्यूह में 24 अवयव हैं तो इसकी संभव कोटियां क्या हैं? यदि इसमें 13 अवयव हो तो कोटियाँ क्या होगी?
Solution:24 अवयव वाले आव्यूह की सम्भव कोटियाँ निम्न होंगीः
1×24,2×12,12×2,24×1,3×8,8×3,4×6,6×4
13 अवयव हों तो कोटियाँ 1×13,13×1 होंगी।
Example:3.यदि किसी आव्यूह में 18 अवयव हैं तो इसकी सम्भव कोटियाँ क्या हैं? यदि इसमें 5 अवयव हों तो क्या होगा?
Solution:18 अवयव वाले आव्यूह की सम्भव कोटियाँः
1×18,2×9,3×6,6×3,9×2,18×1
यदि इसमें 5 अवयव हों तो आव्यूह की कोटियाँ होंगीः
1×5,5×1
Example:4.एक 2×2 आव्यूह A=\left[a_{i j}\right] की रचना कीजिए जिसके अवयव निम्नलिखित प्रकार के प्रदत्त हैंः
Example:4(i). a_{i j}=\frac{(i+j)^2}{2}
Solution: a_{i j}=\frac{(i+j)^2}{2} \\ a_{11}=\frac{(1+1)^2}{2}=\frac{4}{2}=2 \\ a_{12}=\frac{(1+2)^2}{2}=\frac{9}{2} \\ a_{21}=\frac{(2+1)^2}{2}=\frac{9}{2}\\ a_{22}=\frac{(2+2)^2}{2}=8
2×2 कोटि का आव्यूह \left[a_{ij}\right]=\left[\begin{array}{ll}a_{11} & a_{12} \\ a_{21} & a_{22} \end{array}\right] \\=\left[\begin{array}{ll}2 & \frac{9}{2} \\ \frac{9}{2} & 8\end{array}\right]
Example:4(ii). a_{i j}=\frac{i}{j}
Solution: a_{i j}=\frac{i}{j} \\ a_{11}=\frac{1}{1}=1, \quad a_{12}=\frac{1}{2} \\ a_{21}=\frac{2}{1}=2, \quad a_{22}=\frac{2}{2}=1 \\ \left[a_{ij}\right]=\left[\begin{array}{ll}a_{11} & a_{12} \\a_{21} & a_{22}\end{array} \right]=\left[\begin{array}{ll}1 & \frac{1}{2} \\2 & 1\end{array}\right]
Example:4(iii). a_{i j}=\frac{(i+2 j)^2}{2} 
Solution: a_{i j}=\frac{(i+2 j)^2}{2} \\ a_{11}=\frac{(1+2 \times 1)^2}{2}=\frac{(1+2)^2}{2}=\frac{9}{2} \\ a_{21}=\frac{(2+2 \times 1)^2}{2}=\frac{(2+2)^2}{2}=\frac{16}{2}=8 \\ a_{12}=\frac{(1+2 \times 2)^2}{2}=\frac{(1+4)^2}{2}=\frac{25}{2} \\ a_{22}=\frac{(2+2 \times 2)^2}{2}=\frac{(2+4)^2}{2}=\frac{36}{2}=18
2×2 कोटि का आव्यूह a_{i j}=\left[\begin{array}{ll}a_{11} & a_{12} \\a_{21} & a_{22}\end{array} \right] \\ = \left[\begin{array}{ll}\frac{9}{2} & \frac{25}{2} \\ 8 & 18\end{array}\right]

Example:5.एक 3×4 आव्यूह की रचना कीजिए जिसके अवयव निम्नलिखित प्रकार से प्राप्त होते हैंः
Example:5(i). a_{ij}=\frac{1}{2} |-3 i+j|
Solution: a_{ij}=\frac{1}{2} |-3 i+j| \\ a_{11}=\frac{1}{2}|-3 \times 1+1|=\frac{1}{2}|-3+1|=\frac{1}{2} \times 2=1 \\ a_{12}=\frac{1}{2}|-3 \times 1+2|=\frac{1}{2}|-3+2|=\frac{1}{2} \times 1=\frac{1}{2} \\ a_{13} =\frac{1}{2}|-3 \times 1+3|=\frac{1}{2}|-3+3|=\frac{1}{2} \times 0=0 \\ a_{14}=\frac{1}{2}|-3 \times 1+4| =\frac{1}{2}|-3+4|=\frac{1}{2} \times 1=\frac{1}{2} \\ a_{21}=\frac{1}{2}|-3 \times 2+1|=\frac{1}{2}|-6+1| =\frac{1}{2} \times 5=\frac{5}{2} \\ a_{22}=\frac{1}{2}|-3 \times 2+2|=\frac{1}{2}|-6+2|=\frac{1}{2} \times 4=2 \\ a_{23}=\frac{1}{2}|-3 \times 2+3|=\frac{1}{2}|-6+3|=\frac{1}{2} \times 3=\frac{3}{2} \\ a_{24}=\frac{1}{2}|-3 \times 2+4|=\frac{1}{2}|-6+4|=\frac{1}{2} \times 2=1 \\ a_{24}=\frac{1}{2}|-3 \times 2+4|=\frac{1}{2}|-6+4|=\frac{1}{2} \times 2=1 \\ a_{31}=\frac{1}{2}|-3 \times 3+1|=\frac{1}{2}|-9+1|=\frac{1}{2} \times 8=4 \\ a_{32}=\frac{1}{2}|-3 \times 3+2|=\frac{1}{2}|-9+2|=\frac{1}{2} \times 7=\frac{7}{2} \\ a_{33}=\frac{1}{2}|-3 \times 3+3|=\frac{1}{2}|-9+3|=\frac{1}{2} \times 6=3 \\ a_{34}=\frac{1}{2}|-3 \times 3+4|=\frac{1}{2}|-9+4|=\frac{1}{2} \times 5=\frac{5}{2}
अतः 3×4 कोटि का आव्यूह \left[a_{i j}\right]=\left[\begin{array}{llll}a_{11} & a_{12} & a_{13} & a_{14} \\ a_{21} & a_{22} & a_{23} & a_{24} \\ a_{31} & a_{32} & a_{33} & a_{34}\end{array}\right] \\ =\left[ \begin{array}{cccc}1 & \frac{1}{2} & 0 & \frac{1}{2} \\ \frac{5}{2} & 2 & \frac{3}{2} & 1 \\ 4 & \frac{7}{2} & 3 & \frac{5}{2}\end{array}\right]
Example:5(ii). a_{i j}=2 i-j
Solution: a_{i j}=2 i-j \\ a_{11}=2 \times 1-1=2-1=1 \\ a_{12}=2 \times 1-2=0 \\ a_{13}=2 \times 1-3=2-3=-1 \\ a_{14}=2 \times 1-4=2-4=-2 \\ a_{21}=2 \times 2-1=4-1=3 \\ a_{22}=2 \times 2-2=4-2=2 \\ a_{23}=2 \times 2-3=4-3=1 \\ a_{24}=2 \times 2-4=4-4=0 \\ a_{31}=2 \times 3-1=6-1=5 \\ a_{32}=2 \times 3-2=6-2=4 \\ a_{33}=2 \times 3-3=6-3=3\\ a_{34}=2 \times 3-4=6-4=2
अतः 3×4 कोटि का आव्यूह \left[a_{i j}\right]=\left[\begin{array}{llll}a_{11} & a_{12} & a_{13} & a_{14} \\ a_{21} & a_{22} & a_{23} & a_{24} \\ a_{31} & a_{32} & a_{33} & a_{34}\end{array}\right] \\ =\left[ \begin{array}{rrrr}1 & 0 & -1 & -2 \\ 3 & 2 & 1 & 0 \\ 5 & 4 & 3 & 2\end{array}\right]
Example:6.निम्नलिखित समीकरणों से x,y तथा z के मान ज्ञात कीजिएः
Example:6(i). \left[\begin{array}{ll}4 & 3 \\ x & 5\end{array}\right]=\left[\begin{array}{ll}y & z \\ 1 & 5\end{array}\right] 
Solution: \left[\begin{array}{ll}4 & 3 \\ x & 5\end{array}\right]=\left[\begin{array}{ll}y & z \\ 1 & 5\end{array}\right] 
दोनों समान आव्यूहों के संगत अवयवों की तुलना करने परः
y=4,z=3,x=1
\Rightarrow x=1,y=4,z=3
Example:6(ii). \left[\begin{array}{ll}x+y & 2 \\ 5+z & x y\end{array}\right]=\left[\begin{array}{ll}8 & 2 \\ 5 & 8\end{array}\right]
Solution: \left[\begin{array}{ll}x+y & 2 \\ 5+z & x y\end{array}\right]=\left[\begin{array}{ll}8 & 2 \\ 5 & 8\end{array}\right]
दोनों समान आव्यूहों के संगत अवयवों की तुलना करने परः
x+y=6,5+z=5 \Rightarrow z=0 
xy=8
x+y=6  … (1)
xy=8  …. (2) \Rightarrow x=\frac{8}{y}
समीकरण (1) व (2) सेः

\frac{8}{y}+y=6 \Rightarrow \frac{8}{y}+\frac{y}{1}=6 \\ \Rightarrow \frac{8+y^2}{y}=6 \Rightarrow y^2+8=6 y \\ \Rightarrow y^2-6 y+8=0 \\ \Rightarrow y^2-4 y-2 y+8=0 \\ \Rightarrow y(y-4)-2(y-4)=0 \\ \Rightarrow(y-4)(y-2)=0 \Rightarrow y=2,4
जब y=2 तो (1) से x+2=6 \Rightarrow x=4
जब y=4 तो (1) से x+4=6 \Rightarrow x=2
अतः x=4,y=2,z=0 या x=2,y=4,z=0
Example:6(iii).\left[\begin{array}{l}x+y+z \\ x+z \\ y+z\end{array}\right]=\left[\begin{array}{l}9 \\ 5 \\ 7\end{array}\right]
Solution:\left[\begin{array}{l}x+y+z \\ x+z \\ y+z\end{array}\right]=\left[\begin{array}{l}9 \\ 5 \\ 7\end{array}\right]
दोनों समान आव्यूहों के संगत अवयवों की तुलना करने परः
x+y+z=9  …. (1)
x+z=5  …… (2)
y+z=7 ……. (3)
(2) व (3) को जोड़ने परः
x+y+2z=12  …. (4)
(4)  में से (1) घटाने परः
z=3
z का मान समीकरण (2) व (3) में रखने परः
x+3=5 \Rightarrow x=2
y+3=7 \Rightarrow y=4
x=2,y=4,z=3
Example:7.समीकरण \left[\begin{array}{ll}a-b & 2 a+c \\ 2 a-b & 3 c+d\end{array}\right] =\left[\begin{array}{cc}-1 & 5 \\ 0 & 13\end{array}\right] से a,b,c तथा d का मान ज्ञात कीजिए।
Solution: \left[\begin{array}{ll}a-b & 2 a+c \\ 2 a-b & 3 c+d\end{array}\right]=\left[\begin{array}{cc}-1 & 5 \\ 0 & 13\end{array}\right]
दोनों समान आव्यूहों के संगत अवयवों की तुलना करने परः
a-b=-1  …. (1)
2a-b=0 …. (2)
2a+c=5 ….. (3)
3c+d=13 ….. (4)
समीकरण (2) में से (1) घटाने परः
2a-b-(a-b)=0-(-1)
\Rightarrow 2a-b-a+b=1 \Rightarrow a=1
a का मान (1) में रखने परः
1-b=-1
\Rightarrow b=1+1=2
a का मान समीकरण (3) में रखने परः
2a+c=5
2×1+2=5
\Rightarrow 2+c=5
\Rightarrow c=5-2=3
c का मान समीकरण (4) में रखने परः
3×3+d=13
\Rightarrow 9+d=13
\Rightarrow d=13-9=4
a=1,b=2,c=3,d=4
Example:8. A=\left[a_{i j}\right]_{m \times n} एक वर्ग आव्यूह है यदि
(A)m<n  (B)m>n (C)m=n  (D)इनमें से कोई नहीं
Solution:वर्ग आव्यूह में पंक्तियों और स्तम्भों की संख्या समान होती है अतः
(C)m=n  विकल्प सही है।
Example:9.x तथा y के प्रदत्त किन मानों के लिए आव्यूहों के निम्नलिखित युग्म समान हैं?

\left[\begin{array}{cc}3 x+7 & -5 \\ y+1 & 2-3 x\end{array}\right]=\left[\begin{array}{cc}0 & y-2 \\ 8 & 4\end{array}\right]
(A) x=-\frac{1}{3}, y=7  (B)ज्ञात करना संभव नहीं है।

(C) y=7, x=-\frac{2}{3}  (D) x=-\frac{1}{3}, y=-\frac{2}{3}
Solution: \left[\begin{array}{cc}3 x+7 & -5 \\ y+1 & 2-3 x\end{array}\right]=\left[\begin{array}{cc}0 & y-2 \\ 8 & 4\end{array}\right]
दोनों समान आव्यूहों के संगत अवयवों की तुलना करने परः

2 x+7=0 \Rightarrow x=-\frac{7}{3},2-3 x-4, \Rightarrow x=-\frac{2}{3} \\ y-2=5 \Rightarrow y=7, y+1=8, y \Rightarrow 7
x के मान अलग-अलग हैं जो कि समान आव्यूह में सम्भव नहीं है।अतः
विकल्प (B) सही है।
Example:10.3×3 कोटि के ऐसे आव्यूहों की कुल कितनी संख्या होगी जिसकी प्रत्येक प्रविष्टि 0 या 1 है?
(A)27  (B)18  (C)81  (D)512
Solution:3×3 कोटि के कुल अवयवों की संख्या=3×3=9
0 या 1 के स्थानों को भरने की कुल विधियाँ=2^{9}=512
अतः विकल्प (D) सही है।

3.आव्यूह कक्षा 12 पर आधारित सवाल (Questions Based on Matrices Class 12):

(1.)यदि \left[\begin{array}{cc}k+4 & -2 \\ 3 & k-6\end{array}\right]=\left[\begin{array}{ll}9 & -2 \\ 3 & -1\end{array}\right] तो a का मान लिखिए।
(2.)2×2 क्रम की मैट्रिक्स B=\left[b_{i j}\right] लिखिए जिसके अवयव b_{ij}=2i-3j
उत्तर (Answers):(1.)a=9

(2) \left[\begin{array}{rr}-1 & -4 \\ 1 & -2\end{array}\right]

Also Read This Article:-Inverse Trigonometric Function in 12th

4.आव्यूह कक्षा 12 (Frequently Asked Questions Related to Matrices Class 12),कक्षा 12 में आव्यूह (Matrices in Class 12) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.आव्यूह किसे कहते हैं? (What is Called Matrix?):

उत्तर:पंक्ति और स्तम्भों में किसी सुनिश्चित क्रम से व्यवस्थित संख्याएँ,जो आयताकार व्यूह (Rectangular array) में लिखी हों,मैट्रिक्स या आव्यूह कहलाती है।
मैट्रिक्स में संख्याएँ निम्न प्रकार के किसी भी कोष्ठक में बन्द करके लिखी जा सकती है।
\left(\begin{array}{cc}1 & 2 \\ 7 & -3 \\ 0 & 5\end{array}\right) \left[\begin{array}{cc}1 & 2\\ 7 & -3 \\ 0 & 5\end{array}\right] \left| \left|\begin{array}{cc}1 & 2 \\ 7 & -3 \\ 10 & 5\end{array}\right| \right|

प्रश्न:2.आव्यूह की कोटि से क्या तात्पर्य है? (What Do You Mean by Order of a Matrix?):

उत्तर:m पंक्तियों तथा n स्तम्भों वाले किसी आव्यूह को m×n कोटि (order) का आव्यूह अथवा केवल m×n आव्यूह कहते हैं।
(1.)इस आर्टिकल में m×n कोटि के आव्यूह को प्रकट करने के लिए संकेत A=\left[a_{ij}\right]_{m \times n} का प्रयोग किया है।
(2.)इस लेख में ऐसे आव्यूहों का उल्लेख किया गया है जिनके अवयव वास्तविक संख्याएँ हैं अथवा वास्तविक मानों को ग्रहण करने वाले फलन हैं।

प्रश्न:3.आव्यूह कितने प्रकार के होते हैं तथा उनकी परिभाषा दीजिए।(How Many Types of Matrix are There and Give Their Definition):

उत्तर:आव्यूह कई प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैंः
(1.)स्तम्भ आव्यूह (Column Matrix):एक आव्यूह स्तम्भ आव्यूह कहलाता है यदि उसमें केवल एक स्तम्भ होता है।उदाहरण के लिए A=\left[\begin{array}{c}0 \\ \sqrt{2}\\ 3 \\ 12 \end{array}\right]
4×1 कोटि का स्तम्भ आव्यूह है।
(2.)पंक्ति आव्यूह (Row Matrix):एक आव्यूह,पंक्ति आव्यूह कहलाता है यदि उसमें केवल एक पंक्ति होती है।उदाहरण के लिए B=\left[\frac{5}{2} \quad \sqrt{3} \quad 1 \quad 5\right]_{1 \times 4}
1×4 कोटि का एक पंक्ति आव्यूह है।
(3.)वर्ग आव्यूह (Square Matrix):एक आव्यूह जिसमें पंक्तियों की संख्या स्तम्भों की संख्या के समान होती है, एक वर्ग आव्यूह कहलाता है।अतः m×n आव्यूह, वर्ग आव्यूह कहलाता है यदि m=n और उसे कोटि ‘n’ का वर्ग आव्यूह कहते हैं।उदाहरण के लिए A=\left[\begin{array}{ccc}5 & -3 & 0 \\ \frac{1}{2} & 2\sqrt{5} & 3 \\ 4 & 5 & -5\end{array}\right]
एक 3 कोटि का वर्ग आव्यूह है।
(4.)विकर्ण आव्यूह (Diagonal Matrix):एक वर्ग आव्यूह विकर्ण आव्यूह B=\left[b_{i j}\right]_{m \times n} कहलाता है यदि विकर्ण के अतिरिक्त इसके अन्दर सभी अवयव शून्य होते हैं अर्थात् एक आव्यूह B=\left[b_{i j}\right]_{m \times n} विकर्ण आव्यूह कहलाता है यदि b_{i j}=0 जब i \neq 0 हो।उदाहरणार्थ A=\left[\begin{array}{ccc}-2 & 0 & 0 \\ 0 & 3 & 0 \\ 0 & 0 & 5 \end{array}\right]
3 कोटि का विकर्ण आव्यूह है।
(5.)अदिश आव्यूह (Scalar Matrix):एक विकर्ण आव्यूह,अदिश आव्यूह कहलाता है,यदि इसके विकर्ण के अवयव समान होते हैं अर्थात् एक आव्यूह B=\left[b_{i j}\right]_{n \times n} अदिश आव्यूह कहलाता है यदि
b_{i j}=0 जब i \neq j
b_{ij}=k जब i=j, जहाँ k कोई अचर है।
(6.)तत्समक आव्यूह (Identity Matrix):एक वर्ग आव्यूह जिसके विकर्ण के सभी अवयव 1 होते हैं तथा शेष सभी अवयव शून्य होते हैं,तत्समक आव्यूह कहलाता है।दूसरे शब्दों में,वर्ग आव्यूह A=\left[a_{i j}\right]_{n \times n} है यदि
a_{i j}=\left\{\begin{array}{lll}1 & \text { यदि } & i=j \\ 0 & \text { यदि } & i \neq j \end{array}\right.
उदाहरणार्थ \left[\begin{array}{lll}1 & 0 & 0 \\ 0 & 1 & 0 \\ 0 & 0 & 1\end{array}\right]
3 कोटि का तत्समक आव्यूह है।
(7.)शून्य आव्यूह (Zero Matrix):एक आव्यूह, शून्य आव्यूह अथवा रिक्त आव्यूह कहलाता है यदि इसके सभी अवयव शून्य होते हैं।उदाहरणार्थ \left[\begin{array}{lll}0 & 0 & 0 \\ 0 & 0 & 0\end{array}\right]
शून्य आव्यूह है।शून्य आव्यूह को O द्वारा निरूपित करते हैं।इसकी कोटि संदर्भ द्वारा स्पष्ट होती है।
(8.)त्रिभुजाकार मैट्रिक्स (Triangular Matrix):
(i)ऊपरि त्रिभुजाकार मैट्रिक्स (Upper Triangular Matrix):वह मैट्रिक्स A=\left[a_{i j}\right]_{n \times n} जिसमें a_{i j}=0 जबकि i>j अर्थात् अग्रग विकर्ण के नीचे के सभी अवयव शून्य हों,ऊपरी त्रिभुजाकार मैट्रिक्स कहलाती है।उदाहरणार्थ \left[\begin{array}{ccc}5 & 3 & 6 \\ 0 & 1 & 3 \\ 0 & 0 & -5\end{array}\right]
एक 3×3 क्रम की ऊपरी त्रिभुजाकार मैट्रिक्स है।
(ii)निम्न त्रिभुजाकार मैट्रिक्स (Lower Triangular Matrix):वह वर्ग मैट्रिक्स A=\left[a_{i j}\right]_{n \times n} जिसमें a_{i j}=0 जबकि i<j अर्थात् अग्रग विकर्ण के ऊपर के सभी अवयव शून्य हों,निम्न त्रिभुजाकार मैट्रिक्स कहलाती है।उदाहरणार्थ \left[\begin{array}{ccc}5 & 0 & 0 \\ -12 & 2 & 0 \\ 4 & 3 & 1\end{array}\right]
एक 3×3 क्रम की निम्न त्रिभुजाकार मैट्रिक्स है।

प्रश्न:4.आव्यूहों की समानता से क्या तात्पर्य है? (What Do You Mean by Equality of Matrices?):

उत्तर:दो आव्यूह A=\left[a_{i j}\right] तथा B=\left[b_{i j}\right] समान कहलाते हैं यदि
(i)वे समान कोटियों के होते हैं तथा
(ii)A का प्रत्येक अवयव B के संगत अवयव के समान है अर्थात् i तथा j के सभी मानों के लिए a_{i j}=b_{i j} हों उदाहरणार्थ \left[\begin{array}{cc}2 & 3 \\ 0 & 1 \end{array}\right] तथा \left[\begin{array}{cc}2 & 3 \\ 0 & 1 \end{array}\right] समान आव्यूह हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा आव्यूह कक्षा 12 (Matrices Class 12),कक्षा 12 में आव्यूह (Matrices in Class 12) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Matrices Class 12

आव्यूह कक्षा 12 (Matrices Class 12)

Matrices Class 12

आव्यूह कक्षा 12 (Matrices Class 12) के अध्ययन करने की आवश्यकता गणित की विविध
शाखाओं में पड़ती है।आव्यूह,गणित के सर्वाधिक शक्तिशाली साधनों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *