Loading [MathJax]/extensions/MathMenu.js
Menu

Mathematician Santosh Vempala

Contents hide

1.गणितज्ञ संतोष वेम्पाला (Mathematician Santosh Vempala),कम्प्यूटर वैज्ञानिक सन्तोष वेम्पाला (Computer Scientist Santosh Vempala):

  • गणितज्ञ संतोष वेम्पाला (Mathematician Santosh Vempala) भारतीय गणितज्ञ हैं।वे एक प्रमुख कंप्यूटर वैज्ञानिक है।वह जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Georgia Institute of Technology) में कंप्यूटर साइंस के एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर हैं।उनका मुख्य कार्य सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान (Theoretical Computer Science) के क्षेत्र में रहा है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:7 Great Mathematicians of Ancient India

2.संतोष वेम्पाला का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction to Santosh Vempala):

  • गणितज्ञ संतोष वेम्पाला का जन्म 18 अक्टूबर 1971 विशाखापत्तनम भारत में हुआ था।उन्होंने कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय (Carnegie Mellon University) से पीएचडी की।इससे पूर्व उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान में (B. Tech) इंजीनियरिंग की।वे एसीएम (ACM) के 2015 में पुरस्कार फैलो रहे हैं।कंप्यूटर विज्ञान में वैज्ञानिक करियर क्षेत्र रहा है।
  • पीएचडी डॉक्टरेट सलाहकार एवरिम ब्लम (Avrim Blum) रहे हैं।उन्होंने 1992 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान में आईआईटी करने के बाद कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से 1997 में पीएचडी की।
  • 1997 में उन्हें बर्कले (Berkeley) में मिलर फैलोशिप (Miller Fellowship) से सम्मानित किया गया।इसके बाद वे गणित विभाग में एमआईटी (MIT) में प्रोफेसर थे जब तक कि वे 2006 जॉर्जिया टेक (Tech) में स्थानांतरित नहीं हो गए।

3.संतोष वेम्पाला का योगदान (Contribution of Santosh Vempala):

  • उनका मुख्य काम सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में रहा है जिसमें एल्गोरिथम (Algorithms),यादृच्छिक एल्गोरिथम (Randomized Algorithms),कम्प्यूटेशनल ज्यामिति (Computational Geometry) और कम्प्यूटेशनल लर्निंग सिद्धान्त (Computational Learning Theory) में विशेष योगदान है तथा यादृच्छिक प्रक्षेपण (Random Projection) व वर्णक्रमीय विधियाँ (Spectral Methods) पर पुस्तकों का लेखन शामिल है।2008 में जाॅर्जिया टेक में Computing for Good (CAG) Program की सह-स्थापना की।

4.संतोष वेम्पाला का सम्मान और पुरस्कार (Santosh Vempala’s Honour and Award):

  • वेम्पाला को कई पुरस्कार मिले हैं जिनमें गुगेनहाइम फैलोशिप (Guggenheim Fellowship),स्लोन फैलोशिप (Sloan Fellowship) तथा जाॅर्जिया ट्रेंड के 40 अंडर 40 (Georgia Trend’s 40 Under 40) में सूचीबद्ध होना शामिल है।उन्हें 2015 में एसीएम “उत्तल समुच्चय और प्रायिकता बंटन के लिए एल्गोरिथम में योगदान के लिए” (For Contributions to algorithms for convex sets and probability distributions) का फैलो नामित किया गया था।उन्हें अमेरिकन मैथमेटिकल सोसायटी का फैलो तथा 2022 के फैलो वर्ग में “यादृच्छिक एल्गोरिथम,उच्च आयामी ज्यामिति और संख्यात्मक रैखिक बीजगणित में योगदान और प्रोफेसर की सेवा के लिए” (For contributions to randomized algorithms, high-dimensional geometry and numerical linear algebra and service to the profession) के लिए नामित किया गया था।

Also Read This Article:Woman Mathematician Mary Somerville

5.गणितज्ञ संतोष वेम्पाला का निष्कर्ष (Mathematician Santosh Vempala’s Conclusion):

  • भारत में ऐसी अनेक गणित,विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाएँ हुई है जो अपनी सेवाओं से विदेशों को लाभान्वित कर रही हैं।ये प्रतिभाएँ ऐसी हैं जिन्होंने प्रारंभिक शिक्षा भारत में ही अर्जित की है।इन प्रतिभाओं को विदेशों में नौकरी मिलती तो है पर उसे प्राप्त करने के लिए असाधारण प्रयत्न करना पड़ता है तथा अपनी पात्रता सिद्ध करनी पड़ती है।पात्रता के आधार पर उन्हें अवार्ड प्रदान किए जाते हैं।विदेशों में पात्रता विकसित करने के लिए उत्कृष्ट श्रेणी के विश्वविद्यालय तथा संस्थान हैं परंतु उसका लाभ वही उठा सकता है जिसमें प्रतिभा है।जैसे बंजर भूमि में कितनी ही तेज वर्षा हो परंतु वहां पेड़-पौधे नहीं उगते हैं इसी प्रकार प्रतिभा के बिना विदेशों में फलना-फूलना संभव नहीं हैं।
  • विदेशी साधन-सुविधाओं का उतना ही लाभ उठाया जा सकता है जितनी किसी छात्र-छात्रा में प्रतिभा होती है।भारतीय प्रतिभाओं को सम्मान व पुरस्कार किसी की कृपा से नहीं मिलता है बल्कि कठोर परिश्रम से अर्जित योग्यता,दक्षता ही काम आती है।
  • प्रतियोगिता के इस आधुनिक युग में पदक जीतने वाले,भारत सरकार अथवा अन्य किसी का अनुग्रह मिलने की आशा न लगाकर अपनी दक्षता,समर्थता को विकसित करके ही पदक जीतने वाले प्रतिभावानों की पंक्ति में जा बैठते हैं।विश्व के विकसित देशों में ये प्रतिभाएं भारत का गौरव तथा गरिमा को बढ़ाती है।बिना पुरुषार्थ के तो रोटी-रोटी का जाप करने से रोटी मुहँ में नहीं चली जाती है।
  • कुपात्र व्यक्तियों को यह साधन-सुविधाएं मिलने पर भी वे लाभ नहीं उठा सकते हैं।अगर वे यह अपेक्षा रखते हैं कि उन्हें दैवीय चमत्कार से सहायता उपलब्ध हो जाएगी और सफलताएं,पुरस्कार व सम्मान से अलंकृत हो जाएंगे तो वे बड़ी गलतफहमी में हैं।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में गणितज्ञ संतोष वेम्पाला (Mathematician Santosh Vempala),कम्प्यूटर वैज्ञानिक सन्तोष वेम्पाला (Computer Scientist Santosh Vempala) के बारे में बताया गया है।

6.दो पुस्तकों की आपस में बातचीत (हास्य-व्यंग्य) (Two Books Talk to Each Other) (Humour-Satire):

  • पहली अश्लील पुस्तक (दूसरी अश्लील पुस्तक से):मैं तो जिस छात्र-छात्रा के दिमाग में घुसती हूँ उसी को इतना कामुक बना देती हूँ कि वह कंगाल हो जाता है।परंतु तुम किसी को जॉब पर कैसे लगा देती हो?
  • दूसरी अश्लील पुस्तक (पहली अश्लील पुस्तक से):मैं हमेशा मेधावी छात्र-छात्रा के दिमाग में घुसती हूँ।यदि इंजीनियर,मैनेजर इत्यादि बनने की क्षमता रखता है तो मेरे घुसने के बाद वह चपरासी या बाबू ही बन सकता है।

7.गणितज्ञ संतोष वेम्पाला (Frequently Asked Questions Related to Mathematician Santosh Vempala),कम्प्यूटर वैज्ञानिक सन्तोष वेम्पाला (Computer Scientist Santosh Vempala) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.गणितज्ञ संतोष वेम्पाला वर्तमान में कहाँ हैं? (Where is Mathematician Santosh Vempala currently?):

उत्तर:सन्तोष वेम्पाला ने 2006 के अन्त में जाॅर्जिया टेक में काॅलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्स एण्ड सिस्टम डिवीजन में प्रोफेसर के रूप में प्रवेश लिया।यह वह जगह है जहाँ वे वर्तमान में कार्यरत हैं।

प्रश्न:2.संतोष वेम्पाला की वेबसाइट का यूआरएल क्या है? (What is the url of Santosh Vempala’s Website?):

उत्तर:गणितज्ञ संतोषी वेम्पाला की वेबसाइट का यूआरएल हैः
http://www.cc.gatech.edu/~vempala

प्रश्न:3.संतोष वेम्पाला की प्राथमिक रुचि किसमें थी? (Santosh Vempala’s Primary interest Was in Which?):

उत्तर:गणितज्ञ संतोष वेम्पाला की प्राथमिक रुचि थी:
His primary scientific interests are in combinatorics, discrete mathematics, algorithm, cluster analysis and random walk.

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा गणितज्ञ संतोष वेम्पाला (Mathematician Santosh Vempala),कम्प्यूटर वैज्ञानिक सन्तोष वेम्पाला (Computer Scientist Santosh Vempala) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Mathematician Santosh Vempala

गणितज्ञ संतोष वेम्पाला
(Mathematician Santosh Vempala)

Mathematician Santosh Vempala

गणितज्ञ संतोष वेम्पाला (Mathematician Santosh Vempala)
भारतीय गणितज्ञ हैं।वे एक प्रमुख कंप्यूटर वैज्ञानिक है।वह जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(Georgia Institute of Technology) में कंप्यूटर साइंस के एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *