Junior Executive AAI Recruitment 2021
Contents
hide
1
1.जूनियर कार्यकारी अधिकारी एएआई भर्ती 2021 (Junior Executive AAI Recruitment 2021)-
1.जूनियर कार्यकारी अधिकारी एएआई भर्ती 2021 (Junior Executive AAI Recruitment 2021)-
- जूनियर कार्यकारी अधिकारी एएआई भर्ती 2021 (Junior Executive AAI Recruitment 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।हालांकि आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्व से जारी है।परन्तु एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) ने 368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई),नई दिल्ली में जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इन पदों की कुल 368 रिक्तियों के लिए हाल ही में समाप्त हुई आवेदन की आखिरी तारीख को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट, aai.aero पर जारी अपडेट के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं मैनेजर पदों के लिए अब 29 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गयी है और उम्मीदवार नई अंतिम तिथि की रात 11.59 बजे तक अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
- अब मैनेजर और एग्जीक्यूटिव तथा अन्य पदों के लिए 29 जनवरी, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।
- इच्छुक और योग्य कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- पूर्व में उक्त पदों हेतु आवेदन की आखिरी तिथि 15 जनवरी, 2021 तय की गई थी जिसे अब 29 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
बी-टेक/बीई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी करने का यह सुनहरा मौका है। - आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-Maharashtra Metro JE Recruitment 2020
(1.) पदों का विवरण (Description of posts)-
- कुल पदों की संख्या-368
- पदनाम/पदों की संख्या
मैनेजर (फायर सर्विस)-11
मैनेजर (टेक्निकल)-2
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रेफिक कंट्रोल)-264
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशनस)-83
जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल)-8 योग्यता
(2.)शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)-
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रेफिक कंट्रोल) पदों के लिए साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन गणित तथा मैथमेटिक्स के साथ या बीई/बी-टेक की डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर (एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट) साइंस में ग्रेजुएशन तथा एमबीए में दो वर्ष की अवधि या इंजीनियरिंग में डिग्री। - जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल) के लिए बीई/बीटेक की डिग्री मैकेनिकल ब्रांच या ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग।
- मैनेजर (फायर सर्विस) के लिए फायर/मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल में बी-टेक/बीई इंजीनियरिंग की डिग्री।
- मैनेजर (टेक्निकल) के लिए मैकेनिकल ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बी-टेक/बीई की डिग्री।
(3.)आयु सीमा (Age Limit)-
- मैनेजर के पद के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष (30 नवंबर, 2020 तक)।
जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष (30 नवंबर, 2020)
(4.)चयन प्रक्रिया (Selection Process)-
- इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा किया जाएगा।चयनित कैंडीडेट्स को डॉक्युमेंट वेरीफिकेश, इंटरव्यू ,फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जा सकता है।
- जिस पद के लिए जो रिक्वायरमेंट होगी उस हिसाब से ही आगे की परीक्षा आयोजित होगी।
(5.)वेतन (Salary)-
- जिन उम्मीदवार का चयन मैनेजर पद के लिए किया जाएगा उनको 60,000 से ₹1,80,000 तक वेतन दिया जाएगा।
- जिन उम्मीदवार का चयन जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर होता है उन्हें 40,000 से ₹1,400,000 तक सैलरी दी जाएगी।
(6.)आवेदन शुल्क (Application fee)-
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्तियां के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को निम्न शुल्क देना होगा-
- जनरल (General),ओबीसी(OBC) वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹1000 शुल्क देना होगा।
- वहीं SC/ST/PH और महिला अभ्यर्थियों (Female Condidates) को आवेदन के लिए 170 रुपए देने होंगे।
(7.)जूनियर कार्यकारी अधिकारी एएआई भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया (Procedure for filling online application in Junior Executive AAI Recruitment 2021)-
- एएआई ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर विजिट करें।
कैरियर सेक्शन को देखें। - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जूनियर एग्जीक्यूटिव रिक्रूटमेंट लिंक को चेक करें और लिंक को ओपन करें।
- शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी इत्यादि की जांच करें कि आप योग्य हैं या नहीं।
यदि योग्य है तो रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। - रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद महत्वपूर्ण निर्देशों की लिस्ट दिखाई देगी ,उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।निर्देशों को पढ़ने के बाद स्टार्ट ऑप्शन दिखाई देगा।स्टार्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फाॅर्म दिखाई देगा।
- अपनी योग्यता के अनुसार जाॅब को सिलेक्ट करें।
- फाॅर्म में अपना नाम, एक्टिव मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्शाएं।
- रजिस्ट्रेशन की प्रथम स्टेप पूरी होने पर एएआई (AAI) आपके ईमेल आईडी और फोन नम्बर पर लाॅगिन भेजता है।
- लाॅगिन विवरण प्राप्त करने के बाद अगली प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एएआई (AAI) एप्लीकेशनलॉगिन पेज दिखाई देगा।
AAI (Airports Authority of India) एप्लीकेशन फॉर्म 2021 पर विवरण दर्ज करें। - फोटो ,हस्ताक्षर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- हमेशा आगे के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी रखें।
3.मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए एएआई भर्ती 2021 (AAI Recruitment 2021 for Manager and Junior Executive),AAI भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन करें (AAI Recruitment 2021 Apply Online),अप्रेंटिस/जूनियर कार्यकारी/प्रबंधक के लिए एएआई भर्ती 2021 (AAI Recruitment 2021 for Apprentice/Junior Executive/Manager)-
- यहां हमने जूनियर कार्यकारीअधिकारी एएआई भर्ती 2021 (Junior Executive AAI Recruitment 2021) का विवरण प्रदान किया है। उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि इस एएआई (AAI) जूनियर कार्यकारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता संबंधी विवरण की ठीक से जांच कर लें।
- इस एएआई (AAI) प्रबंधक भर्ती 2021 अधिसूचना का उल्लेख करके पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।आवेदन भरने का अन्य कोई मोड (माध्यम) स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2021 से पहले जूनियर कार्यकारी अधिकारी एएआई भर्ती 2021 (Junior Executive AAI Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नवीनतम अपडेट के अनुसार अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 से 29 जनवरी ,2021 तक बढ़ा दी गई है। - इसलिए जो उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित रह गए हैं उन्हें बिना किसी देरी के आवेदन पत्र तत्काल ऑनलाइन भर देना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन भरने तथा परीक्षा की जानकारी व अन्य विवरण संक्षिप्त में ऊपर आर्टिकल में बताया गया है। - यदि आप विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो AAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
- इस जूनियर एग्जीक्यूटिव के बारे में आपको कोई डाउट है तो जूनियर कार्यकारी अधिकारी एएआई भर्ती 2021 (Junior Executive AAI Recruitment 2021) अधिसूचना (नोटिफिकेशन) के विवरण को पूरी तरह देखकर अपने संदेह को दूर कर लेना चाहिए।
- जूनियर कार्यकारी अधिकारी एएआई भर्ती 2021 (Junior Executive AAI Recruitment 2021) में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यहां लिंक दिया गया है
- इसलिंक के जरिए भी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपना ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं।
4.निष्कर्ष (Conclusion of Junior Executive AAI Recruitment 2021)-
- सरकारी सर्विस का भारत में इतना लगाव है कि कुछ पदों की भर्ती के लिए हजारों ,लाखों आवेदक अप्लाई करते हैं। भारत में प्राइवेट की बजाय युवा सरकारी नौकरी को तरजीह देते हैं।
- बहुत कम युवा ऐसे होते हैं जो स्वतंत्रतापूर्वक अपना खुद का जाॅब या प्राइवेट नौकरी करना पसंद करते हैं।अपने खुद के जॉब को आगे बढ़ाने में उनके सामने कोई पाबंदी नहीं होती है।स्वतंत्रता पूर्वक जितना चाहे उतना अपने जाॅब को आगे ले जा सकते हैं।
जबकि सरकारी नौकरी में वेतन तो अच्छा मिलता है लेकिन जाॅब सेटिस्फेक्शन नहीं मिलता है।क्योंकि सरकारी नौकरी में कई बंदिशे तथा नियम/कानूनों का पालन करना होता है। इसलिए आपकी प्रतिभा को निखारने का ज्यादा मौका नहीं मिलता है।अब यह आपको सोचना है कि आप क्या करना पसंद करते हैं?
5.AAI जूनियर कार्यकारी भर्ती अधिसूचना 2021 अंतिम तिथि क्या है? (What is the AAI Junior Executive Recruitment Notification 2021 last date?)-
- एएआई भर्ती 2021 अपरेंटिस/जूनियर कार्यकारी/प्रबंधक के लिए 548 पद | अंतिम तिथि: 29 जनवरी 2021। एएआई भर्ती 2021-भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पात्र उम्मीदवारों/अपर कार्यकारी/प्रबंधक के पद के लिए 548 रिक्तियों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है।
6.मैं एएआई जूनियर कार्यकारी भर्ती 2021 के लिए कहां आवेदन कर सकता हूं? (Where can I apply for AAI Junior Executive Recruitment 2021?),एएआई आधिकारिक वेबसाइट (AAI official website)-
- AAI जूनियर कार्यकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के चरण: AAI की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.aai.aero पर जाएं।”कैरियर” विकल्प पर क्लिक करें।इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
- एएआई आवेदन फॉर्म 2021: यहां क्लिक करें (उपलब्ध)
7.AAI JE भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?(What is the required qualification to apply for AAI JE Recruitment 2021?)-
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रेफिक कंट्रोल) पदों के लिए साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन गणित तथा मैथमेटिक्स के साथ या बीई/बी-टेक की डिग्री होनी चाहिए।
- जूनियर (एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट) साइंस में ग्रेजुएशन तथा एमबीए में दो वर्ष की अवधि या इंजीनियरिंग में डिग्री।
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल) के लिए बीई/बीटेक की डिग्री मैकेनिकल ब्रांच या ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग
- मैनेजर (फायर सर्विस) के लिए फायर/मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल में बी-टेक/बीई इंजीनियरिंग की डिग्री
- मैनेजर (टेक्निकल) के लिए मैकेनिकल ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बी-टेक/बीई की डिग्री।
8.AAI जूनियर कार्यकारी भर्ती 2021 का विवरण कैसे देखें? (How to view the details of AAI Junior Executive Recruitment 2021?)-
- इसका पूर्ण विवरण देखने के लिए दिए गए नीचे लिंक पर क्लिक करें-
- AAI भर्ती 2021 अधिसूचना (Notification): यहां क्लिक करें
9.AAI में कनिष्ठ कार्यकारी क्या है? (What is Junior Executive in AAI?),जूनियर कार्यकारी एएआई (Junior Executive AAI)-
- यह आपके द्वारा पोस्ट किए गए हवाई अड्डे के सभी वाहनों की मरम्मत और रखरखाव से संबंधित है जिसमें एसीएफटी (एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर),एम्बुलेंस, ट्रक, ट्रैक्टर, बस, टाटा सुमो शामिल हैं और कुछ अन्य वाहन हो सकते हैं,यह इस पर निर्भर करता है पोस्टिंग की जगह।मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी वाहन हर समय ठीक से चलें।आप प्रशिक्षण के बिना इन के बारे में सब कुछ जानने की उम्मीद कर रहे हैं! मरम्मत और रखरखाव गैर-कार्यकारी अधिकारियों द्वारा आपकी देखरेख में किया जाना चाहिए।लेकिन वहां एक जाल है।अधिकांश स्टेशनों (हवाई अड्डों) में जनशक्ति (बल्कि प्रशिक्षित और प्रेरित जनशक्ति) की कमी है।यह छोटे और अलोकप्रिय हवाई अड्डों में अधिक गंभीर है।तो आपको “जुगाड़” करना होगा।यही वह जगह है जहां आपका प्रबंधकीय कौशल देखने में आ जाएगा।इसे संभालने के लिए आपको IIM से MBA की आवश्यकता नहीं है लेकिन कुछ निश्चित मात्रा में प्रैक्टिकल इंटेलिजेंस की आवश्यकता होती है।इसके अलावा, आपको अपने ड्राइवरों, यांत्रिकी के लिए ड्यूटी रोस्टर तैयार करना होगा और बिना किसी सहानुभूति के सभी को समायोजित करना होगा।
- इसके अलावा, अधिकांश स्टेशनों में आप एचओडी (शायद 1 दिन से) होंगे और सीधे हवाई अड्डे के निदेशक को रिपोर्ट करेंगे।
- इन के साथ-साथ कुछ टेंडरिंग और कॉन्ट्रैक्टिंग आवश्यकता पड़ने पर काम करते हैं।
तो सभी में आपको प्रभावी ढंग से और कुशलता से पुरुषों, मशीनों और सामग्रियों को संभालना होगा। - अंतिम लेकिन कम से कम इस नौकरी में “तकनीकी” कुछ भी नहीं है !!!
- कनिष्ठ कार्यकारी (तकनीकी) एएआई में मोटर ट्रांसपोर्ट विंग से संबंधित है।आमतौर पर छोटे स्टेशन पर जूनियर एग्जीक्यूटिव मोटर ट्रांसपोर्ट विंग के प्रभारी होते हैं और उन्हें स्वतंत्र रूप से छोटे हवाई अड्डे का प्रबंधन करना होता है।
10.आप AAI में एक जूनियर कार्यकारी कैसे बनें? (How do you become a junior executive in AAI?)-
- जिन उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है,वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एक्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक और स्नातकोत्तर में कुल 60% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
11.AAI जूनियर एग्जीक्यूटिव के हाथ में क्या है वेतन? (What is in hand salary of AAI Junior Executive?),AAI जूनियर कार्यकारी वेतन (AAI Junior Executive Salary)-
- जूनियर कार्यकारी वेतन -17 वेतन रिपोर्ट -₹ 65,799 प्रतिमाह
ATC वेतन -9 वेतन रिपोर्ट-49,555 प्रतिमाह - जूनियर कार्यकारी (इलेक्ट्रॉनिक्स) वेतन -9 वेतन रिपोर्ट, 63,174 प्रतिमाह
- एयर यातायात नियंत्रक वेतन -7 वेतन रिपोर्ट ₹ 13,00,000 / प्रतिवर्ष
- उपर्युक्त विवरण में जूनियर कार्यकारी अधिकारी एएआई भर्ती 2021 (Junior Executive AAI Recruitment 2021) से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई है।
Also Read This Article-Students of NIT Srinagar will be able to complete their studies from IIT Delhi
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |