Menu

JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued

Contents hide

1.जोसा 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued),आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA Counselling Schedule Issued for Admission to IIT NITs and other Institutions):

  • जोसा 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued) कर दिया है।जेईई एडवांस में क्वालीफाई कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को कांटेक्ट डिटेल्स,जेंडर,पात्रता के राज्य कोड और राष्ट्रीयता विवरण का उपयोग करके स्वयं का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।साथ ही जिन कैंडिडेट्स को जोसा (JOSAA) काउंसलिंग के तहत सीटे अलॉट (आंवटन) की जाती है उन्हें सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • देश के आईआईटी (IIT),एनआईटी (NIT),ट्रिपल आईटी (IIIT),आईआईएसटी (IIST) सहित सभी केंद्रीय सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority (JOSAA)) ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी टाइमटेबल के अनुसार पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और विकल्प भरने की प्रोसेस 16 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर और 21 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।इसके अतिरिक्त पहली माॅक सीट एलोकेशन लिस्ट 22 अक्टूबर 2021 (10:00 बजे) को प्रदर्शित की जाएगी।इसके पश्चात कैंडिडेट्स को उनके भरे हुए विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएगी।
  • कैंडिडेट को ध्यान रखना है कि जोसा (JOSAA) काउंसलिंग 2021 रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काॅन्टेक्ट डिटेल्स,जेंडर,पात्रता के राज्य कोड और राष्ट्रीयता विवरण का उपयोग करके रजिस्टर्ड कराना होगा।
  • साथ ही जिन छात्रों को जोसा (JOSAA) काउंसलिंग के तहत सीटें आवंटित की जाती है उन्हें चाहे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके और नियत तारीख के अंदर सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करके सीटों को स्वीकार करना होगा।
  • जो कैंडिडेट अपनी सीटों को वापस लेना चाहते हैं वे सीट आवंटन के फाइनल राउंड से पहले दूसरे दौर से (Second Round) और आवंटन के पांचवें दौर (Fifth Round) तक ऐसा कर सकते हैं।इसके पश्चात स्टूडेंट को कोई समय नहीं दिया जाएगा।जेईई एडवांस के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउण्ड में आयोजित की जाएगी।हर लिस्ट के तहत एडमिशन प्रोसेस,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया,सीट स्वीकृति और सीट स्वीकृति शुल्क का पालन करेगी।काउंसलिंग का आखिरी राउंड 18 नवंबर 2021 को होगा।जेईई एडवांस 2021 परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को जोसा (JOSAA) काउंसलिंग के माध्यम से आईआईटी (IIT) वगैरह में प्रवेश मिलता है।
  • उपर्युक्त विवरण में जोसा 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued),आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA Counselling Schedule Issued for Admission to IIT NITs and other Institutions) के बारे में बताया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:JEE Advanced 2021 Exam Result Declared

2.प्रेरक विचार (Motivational Thoughts):

  • (1.)जीवन संघर्ष की कठोर सच्चाई (The Toughest Truth of Life Struggle):
    इस हलचल और कोलाहल से भरे संसार में व्यक्ति उदास,मौन और उखड़ा-उखड़ा सा दिखाई दे तो उसे बिना पूछे ही समझ लेना चाहिए कि यह जीवन संग्राम से भागा हुआ सिपाही है।वह भी ऐसा सिपाही जो बिना लड़े ही भाग खड़ा हुआ है।उसने जीवन संघर्ष की कठिनाई को आंका है।बिना टक्कर लिए ही अपनी शक्ति में अविश्वास की दुर्बलता के कारण समझ बैठा है कि मैदान में उतरने पर वह पराजित होकर चकनाचूर हो जाएगा।निसंदेह ऐसे बेदिल और बुजदिल व्यक्ति दयनीयता के पात्र हैं जो इस जीवन संघर्ष के सौंदर्य को अनुभव करने से बचते हैं।ऐसे व्यक्ति का जीवन श्मशान की भांति ही सूना और भयानक हो जाता है जिसमें हर्ष,उल्लास और अधीरता की तरंगें उठने के बजाय चिता की धूल उठा करती है।.                        -लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
  • (2.)दृढ़-आत्मविश्वास (Firm confidence):
    क्या तुम्हारे अंदर हिमालय जैसी बाधाओं को पार करने वाली दृढ़ इच्छाशक्ति है?यदि सारा जगत तुम्हारे सामने तलवार लेकर खड़ा हो जाए तब भी क्या तुम जिसे सत्य समझते हो उसे पूरा करने का साहस करोगे?यदि तुम्हारे स्त्री,बच्चे,बुजुर्ग ही तुम्हारे प्रतिकूल हो जाय,यदि तुम्हारा सर्वस्व चला जाय,यदि तुम्हारा नाम मिट जाए तब भी क्या तुम अपने पथ पर डटे रहोगे,अपने लक्ष्य की ओर धीरतापूर्वक बढ़ते रहोगे?यदि तुम्हारे अंदर ये तीनों चीजें हैं तो तुम प्रत्येक अलौकिक कार्य कर सकते हो।फिर तुम्हें समाचार पत्रों में लिखने की आवश्यकता नहीं,व्याख्यान देते फिरने की आवश्यकता नहीं।                -स्वामी विवेकानंद
  • (3.)जुनून (Passion):आपसे वो करवाता है जो आप कर नहीं सकते।
    अनुभव (Experience):आपसे वो करवाता है जो आपको करना चाहिए।
  • (4.)हमारे जीवन के 12 महत्वपूर्ण शिक्षक (12 Important Teachers of Our Lives):
    (i)सबसे कठोर शिक्षक (Toughest Teacher):
    अनुभव (Experience):क्योंकि पाठ पढ़ाने से पहले यह परिणाम दे देता है और सबसे ऊपर है।
    (ii)सबसे गहरा शिक्षक (Deepest Teacher):
    विवेक (सद्बुद्धि) (Discretion):क्योंकि जब भी आप दुविधा में होते हैं तो सबसे पहले यही आपको अच्छे और बुरे की पहचान कराता है।
    (iii)सबसे भोला शिक्षक (The Most Simple Teacher)
    प्रिय पशु (Dear Animal):क्योंकि बुरा व्यवहार सहने के बाद भी प्रेम से बुलाने पर वह सब भूलकर दुलार करने लगता है।
    (iv)सबसे आक्रामक शिक्षक (Most Aggressive Teacher):
    शत्रु (Enemy):क्योंकि उसे मात देने के लिए आप हर तरीके से कड़े संघर्ष से खुद को तैयार करते हैं।
    (v)सबसे महंगा शिक्षक (Most Expensive Teacher):
    संकट (Crisis):क्योंकि यह महान शिक्षक है किंतु इसकी कीमत चुकाने के बाद में फायदा मिलता है।
    (vi)सबसे अचंभित करने वाला शिक्षक (The Most Surprising Teacher):
    समय (Time):क्योंकि समय मनुष्य को सब कुछ सिखा देता है।
    (vii)सबसे जटिल शिक्षक (Most Complex Teacher):
    विद्यार्थी (Student):क्योंकि विद्यार्थियों को सिखाने के लिए शिक्षक को बहुत सीखना पड़ता है।
    (viii)सबसे धैर्यवान शिक्षक (Most Patient Teacher):
    किताबें (Books):क्योंकि हम उन्हें कभी पूरा तो कभी अधूरा पढ़ते हैं किंतु उसमें सीख बनी रहती है।
    (ix)सबसे परिवर्तनशील शिक्षक (Most Variable Teacher):
    अखबार (Newspaper):क्योंकि हर दिन अखबार में घटनाएं बदलती रहती है किंतु सभी हमें प्रभावित करती हैं।
    (x)अनंत शिक्षक (Infinite Teacher):
    घटनाएं (Phenomena):क्योंकि यह अचानक ही आती है और जब भी आती है एक शिक्षा दे जाती हैं।
    (xi)हमारे प्रथम शिक्षक (Our First Teacher):
    माता-पिता (Parents):क्योंकि जीवन में सीखने की शुरुआत हमें वही तो कराते हैं।
    (xii)सबसे कोमल शिक्षक (The Gentlest Teacher):
    बच्चा (child):क्योंकि जब आप उसके साथ रहते हैं तो आप उसकी तरह बोलने,सोचने,व्यवहार करने लगते हैं।
  • (5.)It is Necessary to be Curious to Gain Knowledge (ज्ञान प्राप्ति के लिए जिज्ञासु होना आवश्यक है):
    It is not the fault of God that partially exists, that this competition exists.Who makes it? We ourselves.There is a cloud shedding its rain on all fields alike.But it only the field that is well cultivated,which gets this advantage of the shower; another field which has not been tilled or taken care of cannot get that advantage.
                                                                                            -Swami Vivekananda

Also Read This Article:JEE Advance2021 Provisional Answer Key

3.जोसा 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued),आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA Counselling Schedule Issued for Admission to IIT NITs and other Institutions) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.क्या जोसा काउंसलिंग शुरू हो गई है? (Has JoSAA Counselling started?):

उत्तर:संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) [Joint Seat Allocation Authority (JoSAA)] आईआईटी,एनआईटी,आईआईआईटी,आईआईईएसटी (IITs,NITs,IIITs,IIESTs) और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (government-funded technical institutions) में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू करेगा-16 अक्टूबर से।इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा क्लियर कर चुके अभ्यर्थी josaa.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न:2.क्या आईआईटी जोसा काउंसलिंग के तहत आएंगे? (Will IITs come under JoSAA Counselling?):

उत्तर:जोसा भाग लेने वाले संस्थानों में भारत में 23 आईआईटी (IITs),31 एनआईटी (NITs),25 आईआईआईटी (IIITs) और 28 जीएफटीआई (GFTIs) शामिल हैं ।
जेईई-मेन और जेईई एडवांस इन दोनों परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के बाद ही अभ्यर्थी भारत के किसी भी आईआईटी में दाखिले की मांग कर सकते हैं।हालांकि एनआईटी,आईआईआईटी और कुछ अन्य जीएफटीआई जेईई मेन के नतीजों के आधार पर एडमिशन देते हैं।

प्रश्न:3.क्या जोसा काउंसलिंग में कोई स्पॉट राउंड है? (Is there any spot round in JoSAA Counselling?):

उत्तर:A – नहीं,अधिकारी सीट आवंटन का कोई भी स्पॉट राउंड नहीं करेंगे।हालांकि,जोसा 2021 सीट आवंटन के सभी 6 राउंड आयोजित किए जाने के बाद केवल एनआईटी + संस्थानों के लिए एक विशेष दौर होगा।

प्रश्न:4.मैं JoSAA परामर्श 2021 के लिए आवेदन कब कर सकता हूं? (When can I apply for JoSAA Counselling 2021?):

उत्तर:JoSAA काउंसलिंग 2021-ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (The Joint Seat Allocation Authority) ने 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राउंड फर्स्ट के लिए जोसा 2021 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू कर दिया है।जोसा की पहले राउंड काउंसलिंग के लिए विकल्प जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है ।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जोसा 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued),आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA Counselling Schedule Issued for Admission to IIT NITs and other Institutions) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued

जोसा 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued)

JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued

जोसा 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी (JoSAA 2021 Counselling Schedule Issued) कर दिया है।जेईई एडवांस में क्वालीफाई कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को कांटेक्ट डिटेल्स,जेंडर,पात्रता के राज्य कोड और राष्ट्रीयता विवरण का उपयोग करके स्वयं का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *