Menu

JEE Main Session 4 Exam Result Declare

Contents hide
2 3.जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा के टॉपर्स की सूची (List of Toppers of JEE-Main Session 4 Exam):

1.जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main Session 4 Exam Result Declare),जेईई-मेन 2021 सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main 2021 Session 4 Exam Result Declared):

  • जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main Session 4 Exam Result Declare) कर दिया गया है।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 2 सितंबर 2021 को समाप्त हुए जेईई-मेन के चतुर्थ चरण की परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.nic.in को 15 सितंबर को एक्टिव कर दिया है।
  • जिन कैंडिडेट्स ने चतुर्थ सेशन की परीक्षा में भाग लिया है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरण भरकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।साथ ही वे अपना स्कोर कार्ड,ऑल इंडिया रैंक तथा कैटिगरी रैंक भी जान सकते हैं।
  • एनटीए के अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबर रिजल्ट घोषित होने में हो रही देरी का कारण सोनीपत (हरियाणा) में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान कथित तौर पर हुई नकल के मामले में सीबीआई जांच से कोई संबंध नहीं बताया है।
  • एनटीए फाइनल आंसर की भी जारी करेगा।एनटीए ने उक्त परीक्षा परिणाम 14 सितंबर को देर रात जारी किया था।अब कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।एनटीए द्वारा 6 सितंबर 2021 को जेईई-मेन चतुर्थ चरण के लिए अनौपचारिक आंसर की और कैंडिडेट की रिस्पांस शीट जारी करते हुए कैंडिडेट से आपत्तियों को 8 सितंबर 2021 तक आमंत्रित किया था।इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की जारी की जानी है।फाइनल आंसर की के आधार पर कैंडिडेट्स अपने जेईई-मेन सेशन 4 के स्कोर कार्ड के अंकों की गणना और जांच कर पाएंगे।
  • इस परीक्षा में देशभर के 44 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है।18 कैंडिडेट्स कंबाइंड रूप से टॉप रैंक पर है।इनमें 2 लड़कियां पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) से और काव्य चोपड़ा (दिल्ली) से को AIR फर्स्ट मिला है।
  • जेईई-मेन सेशन के लिए 7,67,000 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनमें केवल 4,81,419 कैंडिडेट्स सेशन 4 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे। जेईई-मेंस परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त 2021, 27 अगस्त 2021,31 अगस्त 2021,1 सितंबर 2021 तथा 2 सितंबर 2021 को किया गया था।
  • जेईई-मेन परीक्षा में ढाई लाख टाॅप रैंक करने वाले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य होंगे।जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुकी है।इसलिए योग्य तथा इच्छुक अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर विजिट करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 है। हालांकि कैंडिडेट्स 21 सितंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।
  • उपर्युक्त विवरण में जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main Session 4 Exam Result Declare),जेईई-मेन 2021 सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main 2021 Session 4 Exam Result Declared) के बारे में बताया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:JEE Main Session 4 Final Answer Key

2.जेईई एडवांस परीक्षा 2021 के लिए कट-ऑफ (Cut-off for JEE Advance Exam 2021):

जेईई-मेन परीक्षा में सामान्यतया टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त कैंडिडेट्स जेईई एडवांस में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) ने जेईई एडवांस 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जेईई-मेन 2021 परीक्षा के कट-ऑफ जारी कर दिया गया हैं।अनारक्षित वर्गों के 87.89 से 100 एनटीए स्कोर प्राप्त कैंडिडेट्स कर सकते हैं।जबकि ओबीसी (OBC) कैंडिडेट्स के लिए कट-ऑफ 68 से 87.8 है,एससी (SC) के लिए 46.8 से 87.89,एसटी (ST) के लिए 34.67 से 87.89 और ईडब्ल्यूएस (EWS) कैंडिडेट्स के लिए कट-ऑफ 66.22 से 87.89 है।

3.जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा के टॉपर्स की सूची (List of Toppers of JEE-Main Session 4 Exam):

  • (1.)गौरव दास (कर्नाटक) [Gaurab Das (Karnataka)]
  • (2.)वैभव विशाल (बिहार) [Vaibhav Vishal (Bihar)]
  • (3.)दुग्गनेनी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश) [Duggineni Venkata Paneesh (Andhra Pradesh)]
  • (4.)सिद्धांत मुखर्जी [Siddhant Mukherjee (Rajasthan)]
  • (5.)रुचिर बंसल [Ruchir Bansal (Delhi (NCT))]
  • (6.)अमैया सिंघल [Amaiya Singhal (Uttar Pradesh)]
  • (7.)मृदुल अग्रवाल (राजस्थान) [Mridul Agarwal (Rajasthan)]
  • (8.)कोमा शरण्या [Komma Sharanya (Telangana)]
  • (9.)जोयसुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना) [Josyula Venkata Aditya (Telangana)]
  • (10.)अथर्व अभिजीत ताम्बट (महाराष्ट्र) [Atharva Abhijit Tambat (Maharashtra)]
  • (11.)Kavya Chopra (Delhi (NCT)) [काव्या चोपड़ा ((दिल्ली (एनसीटी))]
  • (12.)पासला वीरा शिव [Pasala Veera Siva (Andhra Pradesh)]
  • (13.)कंचनपल्ली राहुल नायडू,(आंध्र प्रदेश) [Kanchanapalli Rahul Naidu (Andhra Pradesh)]
  • (14.)कर्णम लोकेश [Karanam Lokesh (Andhra Pradesh)]
  • (15.)पुलकित गोयल (पंजाब) [Pulkit Goyal (Punjab)]
  • (16.)पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) [Pal Aggarwal (Uttar Pradesh)]
  • (17.)गुरमीत सिंह (चंडीगढ़) [Guramrit Singh (Chandigarh)]
  • (18.)अंशुल वर्मा [Anshul Verma (Rajasthan)]
  • (19.)मदुर आदर्श रेड्डी (तेलंगाना) [Madur Adarsh Reddy (Telangana)]
  • (20.)पोलू लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी (तेलंगाना) [Polu Lakshmi Sai Lokesh Reddy (Telangana)]
  • (21.)स्नेहदीप गायेन (महाराष्ट्र) [Snehadeep Gayen (Maharashtra)]
  • (22.)कटीकेला पुनीत कुमार (तेलंगाना) [Katikela Puneeth Kumar (Telangana)]
  • (23.)बनुरु रोहित कुमार रेड्डी (तेलंगाना) [Bannuru Rohit Kumar Reddy (Telangana)]
  • (24.)जेनिथ मल्होत्रा (राजस्थान) [Zenith Malhotra (Rajasthan)]
  • (25.)प्रथम गर्ग (पंजाब) [Pratham Garg (Punjab)]
  • (26.)अनमोल (हरियाणा) [Anmol (Haryana)]
  • (27.)अनंत कृष्ण किदांबी (गुजरात) [Ananth Krishna Kidambi (Gujarat)]
  • (28.)कुमार सत्यदर्शी (बिहार) [Kumar Satyadarshi (Bihar)]
  • (29.)अश्विन अब्राहम (तमिलनाडु) [Ashwin Abraham (Tamil Nadu)]
  • (30.)वरदा महंत नायडू (आंध्रप्रदेश) [Varada Mahanth Naidu (Andhra Pradesh)]
  • (31.)प्रथम अग्रवाल (दिल्ली) [Pratham Agrawal (Delhi (NCT))]
  • (32.)कुलकर्णी सौरभ श्रीनिवासराव (महाराष्ट्र) [Kulkarni Sourabh Shrinivasrao (Maharashtra)]
  • (33.)सिद्धार्थ कालरा (दिल्ली)[Siddharth Kalra (Delhi (NCT))]
    (34.)सत्ती कार्तिकेय (आंध्रप्रदेश) [Satti Karthikeya (Andhra Pradesh)]
  • (35.)वेलावली वेंकट कार्तिकेय साईं व्यधिकी (तेलंगाना) [Velavali Venkata Karthikeya Sai Vydhik (Telangana)]
  • (36.)ब्राटिन मोंडल [Bratin Mondal (West Bengal)]
    (37.)बख्शी गार्गी मकरंदो (महाराष्ट्र)[Bakshi Gargi Makarand (Maharashtra)]
  • (38.)सुरेना (दिल्ली) [Suren (Delhi (NCT))]
  • (39.)रोहित कुमार (राजस्थान) [Rohit Kumar (Rajasthan)]
  • (40.)अमेया प्रशांत देशमुख (महाराष्ट्र) [Ameya Prashant Deshmukh (Maharashtra)]
  • (41.)प्रभव कटारिया ((दिल्ली (एनसीटी)) [
    Pravar Kataria (Delhi (NCT))]
  • (42.)साकेत झा (राजस्थान) [Saket Jha (Rajasthan)]
  • (43.)हर्ष (हरियाणा) [Harsh (Haryana)]
  • (44.)रंजीम प्रभुलाल दास ((दिल्ली (एनसीटी)) [Ranjim Prabal Das (Delhi (NCT))]

Also Read This Article:JEE Main Session 4 Admit Card Released

4.सक्सेस टिप्स (Success Tips):

  • सफलता के लिए हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क की आवश्यकता है।अब इनमें अन्तर समझ लें:
  • (1.)हार्ड वर्क (Hardwork):
  • समय के एक-एक क्षण का सदुपयोग अपने लक्ष्य प्राप्ति में करना। पढ़ाई तथा परीक्षा की तैयारी में आलस्य न करना,सामान्य तथा रूटीन वर्क की तरह कार्य करना।
  • (2.)स्मार्ट वर्क (Smart Work):
    नवीन और बेहतरीन तरीके से पढ़ाई करना जिससे पढ़ाई में रुचि तथा उत्साह बना रहे।पढ़ाई इस प्रकार से करना कि समय और परिश्रम की बचत हो सके।

5.जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main ession 4 Exam Result Declare),जेईई-मेन 2021 सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main 2021 Session 4 Exam Result Declared) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.जेईई-मेन के चौथे प्रयास का परिणाम कब घोषित किया जाएगा? (When JEE Main 4th attempt result will be declared?):

उत्तर:जेईई मेन सेशन 4 रिजल्ट 2021 परीक्षा स्कोर के लिंक आज 14 या 15 सितंबर को घोषित किए जाएंगे,शायद परिणाम घोषित किए जाएंगे।  सभी उम्मीदवार जिन्हें एनटीए जेईई मेन्स 2021 परीक्षा दी गई है,उन्हें ऑनलाइन परिणामों में ntaresults.nic.in को अनलॉक करने के लिए उचित क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता है।

प्रश्न:2.जेईई-मेन रिजल्ट 2021 में देरी क्यों? (Why delay in JEE Main result 2021?):

उत्तर:जेईई-मेन के नतीजों में देरी हुई है।यह सीबीआई द्वारा चल रहे घोटाले की जांच के कारण हो सकता है।जांच के अनुसार,यह पाया गया कि एक निजी कोचिंग एजेंसी ने कथित तौर (allegedly) पर कम से कम एक परीक्षा केंद्र को हैक कर लिया और छात्रों की ओर से परीक्षा दी।

प्रश्न:3.क्या हम जेईई-मेन को 2021 में 4 बार दे सकते हैं? (Can we give JEE Main 4 times 2021?):

उत्तर:जेईई मेन 2021 पात्रता मानदंड
एनटीए फरवरी,मार्च,अप्रैल और मई में जेईई मेन 2021 आयोजित करेगा।छात्र साल में चार बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।साथ ही,छात्र अपनी कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष से लगातार तीन वर्षों में जेईई-मेन में शामिल हो सकते हैं।

प्रश्न:4.जेईई एडवांस 2021 कौन सेट करेगा? (Who will set JEE Advanced 2021?):

उत्तर:आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
यह संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) (Joint Admission Board) के मार्गदर्शन में सात क्षेत्रीय IIT (IIT रुड़की (IIT Roorkee),IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur),IIT दिल्ली (IIT Delhi),IIT कानपुर (IIT Kanpur),IIT बॉम्बे (IIT Bombay),IIT मद्रास (IIT Madras) और IIT गुवाहाटी (IIT Guwahati)) में से एक द्वारा आयोजित किया जाता है।
वर्ष/आयोजन संस्थान (Organizer institute)
2020:IIT दिल्ली (IIT Delhi)
2021:IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur)
2022:IIT बॉम्बे (IIT Bombay)
2023:IIT गुवाहाटी (IIT Guwahati)

प्रश्न:5.क्या जेईई 2021 में नेगेटिव मार्किंग होगी? (Will there be negative marking in JEE 2021?):

उत्तर:बुधवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (जेईई) के लिए पेश किए गए नए पेपर पैटर्न में, कुल 90 प्रश्नों में से 15 वैकल्पिक प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

प्रश्न:6.क्या जेईई-मेन 2021 में नेगेटिव मार्किंग होगी? (Will there be negative marking in JEE Main 2021?):

उत्तर:सेक्शन बी के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा,”एनटीए ने कहा।जेईई-मेन 2021 परीक्षा पैटर्न को बी.टेक के लिए जेईई पेपर 1 और बी …टेक के लिए जेईई पेपर 2 में विभाजित किया गया है,जबकि पेपर 2 (B) बी.आर्कबी.प्लानिंग के लिए आयोजित किया जाएगा।

उपर्युक्त विवरण में जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main Session 4 Exam Result Declare),जेईई-मेन 2021 सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main 2021 Session 4 Exam Result Declared) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

JEE Main Session 4 Exam Result Declare

जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित
(JEE Main Session 4 Exam Result Declare)

JEE Main Session 4 Exam Result Declare

जेईई-मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Main Session 4 Exam Result Declare) कर दिया गया है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 2 सितंबर 2021 को समाप्त हुए जेईई-मेन के चतुर्थ चरण की परीक्षाओं का रिजल्ट
चेक करने के लिए परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.nic.in को 15 सितंबर को एक्टिव कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *