JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips
Contents
hide
1
1.जेईई मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की 9 टिप्स (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips)-
1.जेईई मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की 9 टिप्स (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips)-
- जेईई मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की 9 टिप्स (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) इसलिए जानना जरूरी है क्योंकि वर्तमान समय में लोकडाउन तथा सोशल डिस्टेन्सिग के कारण स्कूल तथा फिजिकल कोचिंग क्लासेज बन्द हैं।
- इसलिए विद्यार्थी जेईई मेन के एग्जाम पेटर्न,सिलेबस के आधार पर ऑनलाइन तैयारी करने के लिए कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
कुछ छात्रों का मानना है कि ऑनलाइन क्लासेज इतनी इफेक्टिव नहीं है जितनी फिजिकल क्लासेज इफेक्टिव होती है। - छात्र फिजिकल क्लासेज में अपने आपको असहज महसूस करते हैं।
कुछ छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं तथा सिलेबस को लेकर कन्फ्यूजन था परन्तु शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दिनांक 16.12.2020 को इन कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। - क्षेत्रीय भाषाओं के बारे में हमने एक अलग से आर्टिकल पोस्ट कर दिया है जिसको पढ़कर जाना जा सकता है कि किन-किन क्षेत्रीय भाषाओं में जेईई मेन परीक्षा आयोजित होगी?
- छात्रों का कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमने जेईई मेन रजिस्ट्रेशन आर्टिकल पोस्ट किया है।उसमें वर्णित किया है कि इस बार से हर वर्ष चार बार परीक्षा आयोजित होगी।यदि छात्र किसी कारण से पहले अटेम्प्ट में भाग नहीं ले पाता है तो वह अगले अटेम्प्ट में भाग ले सकता है।
- सिलेबस को लेकर काफी स्टूडेंट्स कन्फ्यूजन में हैं परन्तु छात्रों को हमेशा जेईई मेन की तैयारी करते समय अपना फोकस केवल तैयारी पर रखना चाहिए।
- ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी में सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण छात्रों को हो रही है।परन्तु इस आर्टिकल में हम जेईई मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की 9 टिप्स (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) बता रहे हैं जिसके आधार पर उनकी समस्याएं काफी हद तक हल हो जाएगी।
सबसे खास बात यह है कि अपनी तैयारी को लेकर मन को एकाग्र रखें।अपने दिमाग को शाॅर्ट सिलेबस,डिटेल सिलेबस, परीक्षा चार बार आयोजित होगी या नहीं,क्षेत्रीय भाषाओं में किस तरह से प्रश्न-पत्र होगा जैसे अनेक कन्फ्यूजन के कारण तनावग्रस्त न हों। - अपने टॉपिक की तैयारी पर मन को फोकस करें और जितना बेस्ट दे सके उतना परीक्षा की तैयारी में बेस्ट देने की कोशिश करें।
- जो टॉपिक कमजोर है उन पर फोकस करें। टॉपिक में डाउट्स को नोटबुक में लिख लें और जब भी मौका मिले अपने अध्यापक, साथियों या ऑनलाइन वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की मदद से उनको क्लियर कर ले।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:-How to prepare for JEE and NEET at home?
- जब से कोरोनावायरस से फैली महामारी के कारण लोकडाउन लागू हुआ है तब से छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं।
इसलिए जेईई-मेन की ऑनलाइन तैयारी (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) करते समय सोशल मीडिया का कम से कम प्रयोग करें।जो ऐप आपके काम के नहीं है उनको डिलीट कर दें। - सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने से आपकी एकाग्रता और समय नष्ट होता है।
3.पढ़ाई के लिए अपने लिए घर में अलग से कमरा चुन लें (Choose a separate room for your home to study)-
- घर में परिवार के सभी सदस्य इस महामारी के समय घर पर ही रहते होंगे ऐसी स्थिति में आप को तैयारी करने में डिस्टर्ब होता होगा।
- इसलिए घर में अपने लिए अलग कमरा अथवा जगह तलाश कर लें जहां आपको कोई डिस्टरबेंस ना हो।ऑनलाइन तैयारी (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) करते समय फिजिकल क्लास जैसा माहौल नहीं होता है।ऑनलाइन क्लासेज में बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए।
- जेईई मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की 9 टिप्स (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) में यह दूसरी टिप्स है।
4.टीवी व न्यूज पर ज्यादा ध्यान न दें (Do not pay much attention to TV and news)-
- विद्यार्थी एग्जाम से जुड़ी अपडेट के लिए टीवी व न्यूज चैनल को बार-बार देखते हैं।ऐसी स्थिति में पढ़ाई करते समय वे बातें बार-बार दिमाग में घूमती रहती है।
- विद्यार्थियों को अपना ध्यान एग्जाम कब होंगे,कैसे होंगे, किस प्रकार का पेपर होगा इत्यादि बातों पर न देकर अपने टॉपिक की तैयारी पर केंद्रित करना चाहिए।
- ज्यों-ज्यों परीक्षा की तारीख नजदीक आती जाती है विद्यार्थी तनावग्रस्त होने लगते हैं।अपनी पढ़ाई को लगातार करने तथा बीच में ब्रेक न देने के कारण वे तनावग्रस्त हो जाते हैं।
- तनावग्रस्त होने से परीक्षा में उनकी परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं होती है जितना उसका लेवल होता है।
- इसलिए दिमाग को शांत व एकाग्रचित्त रखने के लिए पढ़ाई के दौरान बीच में ब्रेक लेते रहें।
- ब्रेक के दौरान म्यूजिक, गेम्स और दूसरी हॉबीज का सहारा ले सकते हैं।इससे तनाव कम हो जाएगा।
6.ऑनलाइन तैयारी के साथ पुस्तकें भी पढ़ें (Read books with online preparation)-
- ऑनलाइन तैयारी करते समय आप पीडीएफ, वीडियो ट्यूटोरियल, लाइव और रिकॉर्ड आदि के द्वारा अपनी तैयारी और ज्ञान को बढ़ाने के लिए उपयोग करें।
- परंतु इसका यह मतलब नहीं है कि आप पुस्तकों को पढ़े ही नहीं।अच्छी व स्तरीय पुस्तकों से भी तैयारी करें।
- बीजगणित के लिए डॉ. एस.के. गोयल,आर. डी. शर्मा ,एस.एल. लोनी की पुस्तकें सर्वश्रेष्ठ है।
- रसायन विज्ञान के लिए जेडी ली,ओपी टंडन,आर.सी. मुखर्जी,मॉरीसन और बॉयड जैसे लेखकों की पुस्तकें पढ़ें।
- भौतिक विज्ञान के लिए इरोडोव, एच.सी. वर्मा,डी.सी. पांडे आदि की पुस्तकें पढ़ें।
- इसके अलावा एनसीईआरटी की पुस्तकें एवरग्रीन है जो अवधारणाओं और सिद्धांतों को मजबूत आधार प्रदान करती हैं।
7.जेईई के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें (Solve previous year question papers of JEE)-
- जेईई पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना तथा उनका अभ्यास करना बहुत जरूरी है।इससे परीक्षा का पैटर्न और मार्क स्कीम का अंदाजा लगाने में सहायता मिलती है।साथ ही प्रश्नों को हल करने की गति बढ़ाने में भी मदद मिलती है।
- पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र आप आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं और उनका हल भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैैं।
8.मॉक टेस्ट (Mock test)-
- मॉक टेस्ट एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।आप अन्य वेबसाइटों पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
- जितना अधिक आप मोक टेस्ट का अभ्यास करेंगे आप परीक्षा से उतना अधिक परिचित होंगे।आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
- मॉक टेस्ट को आप दिए गए समय में समाप्त करने की कोशिश करें।इससे परीक्षा प्रश्न-पत्र को हल करने के कौशल में सुधार होता है तथा समय प्रबंधन करने में भी मदद मिलती है।
- यह आपको अपनी कमजोरियों को बेहतर करने और अगली कोशिश में प्रदर्शन को सुधार करने में मदद करता है। इसलिए प्रत्येक मॉक टेस्ट के बाद खुद का विश्लेषण करें।
9.संक्षिप्त नोट्स बनाएं (Make brief notes)-
- परीक्षा के समय सम्पूर्ण सिलेबस की पुनरावृत्ति डिटेल में करने का समय नहीं रहता है।इसलिए संक्षिप्त रूप में बिंदुवार नोट्स बनाएं जिनको आप परीक्षा के समय रिवीजन कर सकें।
महत्वपूर्ण बिंदुओं और सूत्रों को याद कर लें।
10.सकारात्मक रहे (Be positive)-
- हमेशा अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखें।ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए आप अभ्यस्त नहीं है तो भी सकारात्मक रहने से धीरे-धीरे आप अपने आपको ऑनलाइन तैयारी के तरीकों से अपने आपको ढाल लेंगे।
- सकारात्मक रहने के लिए प्रेरक भाषण सुने,प्रेरक सुविचार के पोस्टर अपने कमरे में लगा लें।
- उम्मीद मत छोड़ो।हमेशा कुछ समय स्वास्थ्य को मेंटेन करने के लिए ध्यान ,योग व व्यायाम करें।सही दिशा में काम करना जारी रखें।मूल बातें सीखना और सही योजना का पालन करना जेईई-मेन और एडवांस क्रैक करने के लिए महत्त्वपूर्ण है।
11.जेईई मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की 9 टिप्स का सारांश (Conclusion of JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips)-
- जेईई-मेन की ऑनलाइन तैयारी (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) के लिए एक निश्चित रणनीति की आवश्यकता होती है।एक स्पष्ट योजना परीक्षा की सफलता की कुंजी है विशेष रूप से जेईई-मेन जो देश में स्नातक इंजीनियरिंग परीक्षा के तहत सबसे बड़ी परीक्षा होती है।इसमें अच्छी अध्ययन योजना ,परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, मॉक टेस्ट, अभ्यास और बहुत कुछ शामिल होता है।
- जो विद्यार्थी आईआईटी के माध्यम से इंजीनियरिंग में जाना चाहते हैं उन्हें दोनों परीक्षाओं जेईई-मेन और जेईई-एडवांस्ड को क्लियर करना होगा।आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए 9.5 लाख छात्र हर साल परीक्षा में उपस्थित होते हैं।यह परीक्षा कठिन परीक्षाओं में से एक है इसलिए सही तैयारी की आवश्यकता होती है।
- छोटे-छोटे कदम उठाने से जीवन में भारी बदलाव आ सकते हैं।ऊपर कुछ युक्तियां दी गई हैं, जिनका आपको सही तरीके से पालन करना चाहिए, जो वास्तविक गेम-चेंजर होंगे और अंततः आपको जेईई के लिए अच्छी तरह से तैयार करने में मदद करेंगे।
- इस प्रकार आप जेईई मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की 9 टिप्स (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) के आधार पर जेईई-मेन की तैयारी कर सकते हैं।ये टिप्स जेईई-मेन के साथ-साथ जेईई-एडवांस्ड के लिए भी उतनी ही उपयोगी है।
12.आईआईटी मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की टिप्स (IIT Main 2021 Online Preparation Tips), मैं जेईई मेन्स के लिए ऑनलाइन तैयारी कैसे कर सकता हूं? (How can I prepare for JEE Mains online?)-
(1.)दैनिक और स्पष्ट संदेह को संशोधित करें (Modify daily and clear doubts)-
- जितना अधिक आप संशोधित करेंगे, उतना ही अधिक आप याद करेंगे।संशोधन आपको महत्वपूर्ण तथ्यों और सूत्रों को याद करने में मदद करेगा, जो अंततः आपकी समस्या को सुलझाने के कौशल और सटीकता में सुधार करता है।
- कभी भी अपने संदेह को अस्पष्ट न होने दें।अपने शिक्षकों, दोस्तों या ऐसे लोगों के साथ अपने प्रश्नों और शंकाओं को दूर करें जो आपकी मदद कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि सभी अवधारणाएँ स्पष्ट हैं।
(2.) जेईई परीक्षा की महत्त्वपूर्ण बातें (Important points of JEE exam)-
- यदि हम जल्दी से जेईई मेन को देखते हैं, तो यह एक ऑनलाइन मोड में आयोजित एक ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट है।इसमें कुल 75 प्रश्न होंगे।
- भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में प्रत्येक में 25 प्रश्न होंगे। 20 MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) प्रकार होंगे और 5 संख्यात्मक प्रकार के प्रश्न होंगे।
JEE Main 2021 चार बार आयोजित किया जाएगा – फरवरी,मार्च,अप्रैल और मई। - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए कंडक्टिंग बॉडी है
31 एनआईटी, 25 आईआईआईटी, 28 जीएफटीआई और अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश जेईई मेन के माध्यम से होता है।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। - परीक्षण भारत के लगभग 267 शहरों और विदेशों में 9 शहरों में कई सत्रों में आयोजित किया जाएगा।
- लगभग 4.81 लाख छात्र जेईई मेन 2020 जनवरी और सितंबर सत्र के लिए उपस्थित हुए।
परीक्षा के बाद, NTA JEE मेन उत्तर कुंजी भी जारी करेगा।
(3.)JEE Main 2021 की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for JEE Main 2021?),मैं IIT के लिए ऑनलाइन तैयारी कैसे कर सकता हूं? (How can I prepare for IIT online?)-
- जेईई मेन 2021 तैयारी (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) योजना बनाते समय कुछ दिशानिर्देश
सभी विषयों को बराबर वेटेज दें - इसका अध्ययन करने के लिए आवश्यक समय को वितरित करें।कठिन विषयों को अधिक समय दें और उन टाॅपिक को कम करें जिन्हें आपको केवल संशोधित करने की आवश्यकता है।
- सुनिश्चित करें कि आपके पास योजना में संशोधन का समय है
जेईई मेन 2021 की तैयारी (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) के लिए कार्य योजना - एक अध्याय का अध्ययन करें और अवधारणाओं को समझें।इसके लिए एनसीईआरटी की किताबें अच्छी हैं।
- अध्ययन करते समय, महत्वपूर्ण बिंदुओं और सूत्रों को नोट करना सुनिश्चित करें।यह संक्षिप्त नोट्स संशोधन के दौरान उपयोगी होंगे।
- एक अध्याय या विषय का अध्ययन करने के बाद,जाँचें कि आप कितना याद कर सकते हैं और आपने किस हद तक विषय को समझा है।
- फिर अध्ययन किए गए विषय पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें।अभ्यास करते समय सीधे समाधान के लिए मत जाओ।खुद को हल करने की कोशिश करें, गलतियाँ करें और फिर उसे सुधारें।यह कदम आपको यह जानने में मदद करेगा कि जेईई मेन को कैसे क्रैक करें।
- विषय को पूरा करने के बाद जेईई मेन मॉक टेस्ट देना सुनिश्चित करें।इसी तरह सुनिश्चित करें कि आप उतने ही मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित हों जितना कि आप अपनी तैयारी के स्तर का विश्लेषण कर सकते हैं, समझ सकते हैं कि आप कहाँ गलतियाँ कर रहे हैं।
- अपने कमजोर क्षेत्रों को जानने के लिए विश्लेषण का उपयोग करें और संशोधित करते समय सुधार पर ध्यान केंद्रित करें।
- समझदार और संशोधित करें – संशोधन के बिना, किसी भी परीक्षा को विशेष रूप से जेईई मेन की तरह क्रैक करना मुश्किल है।यदि आप संशोधित करते हैं तो आप केवल सुधार कर सकते हैं।
- अपनी सभी अवधारणाओं, संदेहों को साफ़ करें।अपने मन में अनुत्तरित एक प्रश्न को कभी मत छोड़ो।
- परीक्षा को जानें – जेईई मेन 2021 परीक्षा पैटर्न को समझें
परीक्षा में क्या उम्मीद की जाए, यह जानने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए।अंकन योजना को समझना उम्मीदवारों को यह गणना करने की अनुमति देता है कि उन्हें अपनी परीक्षा का प्रयास कैसे करना चाहिए।यह जेईई मेन तैयारी टिप्स में उल्लिखित एक महत्वपूर्ण कारक है। - सिलेबस से शुरू करें – जानें कि कौन से विषय का अध्ययन करना है
जेईई मेन को क्रैक करने के लिए, कक्षा 11 और 12 के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में अच्छी तरह से पारंगत होना चाहिए, एनटीए से पाठ्यक्रम का विस्तार करने के लिए अध्ययन किया गया है।यह छात्रों को यह जानने की अनुमति देता है कि जेईई मेन 2021 की तैयारी कैसे करें। - जेईई मेन सिलेबस को अलग करें
एक कदम बोर्ड और प्रवेश परीक्षा दोनों के लिए सामान्य तैयारी के लिए कक्षा 11 और कक्षा 12 में प्रत्येक विषय में विषयों को अलग करना है।दूसरा, जेईई मेन पाठ्यक्रम के विषयों को आसान, कठिन और बहुत कठिन में विभाजित किया जाना चाहिए ताकि जेईई मेन की तैयारी कैसे की जाए। - JEE Main 2021 के सिलेबस को अलग करने की योजना है
कक्षा 11 के सिलेबस और कक्षा 12 के सिलेबस में विभाजित करें
विषयों को “डोंट नो- सीखने के लिए है” में विभाजित करें, कमजोर और मजबूत - वेटेज वार विषयों की जाँच करें और तदनुसार तैयारी योजना में उन्हें अलग करें।
- जेईई मेन सिलेबस – महत्वपूर्ण विषय वेटेज के साथ
संपूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन करते समय महत्वपूर्ण है, यह उन विषयों को भी महत्व देने के लिए एक बुद्धिमान रणनीति है जो जेईई मेन में वेटेज लेते हैं। - पिछले 20 वर्षों के जेईई मेन और एआईईईई के पेपर के विश्लेषण से पता चलता है कि निम्नलिखित विषय महत्वपूर्ण हैं।उसी का संबंधित भार नीचे दिया गया है। जेईई मेन योजना की तैयारी कैसे करें, इसे अपने में शामिल करना सुनिश्चित करें।
- जेईई मेन 2021 फिजिक्स विषय वेटेज के साथ
भौतिकी और माप – 4% वेटेज
कार्य ऊर्जा और शक्ति – 3% वेटेज
घूर्णी गति – 3% भार - ठोस और तरल पदार्थ के गुण – 5% वेटेज
गैसों का काइनेटिक सिद्धांत – 3% वेटेज
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धाराएं – 3% भार
प्रायोगिक कौशल – 3% वेटेज
काइनेमेटीक्स – 3% वेटेज
गति के नियम – 3% वेटेज
गुरुत्वाकर्षण – 2% भार - थर्मोडायनामिक्स – 9% वेटेज
दोलन और लहरें – 3% भार
इलेक्ट्रोस्टैटिक्स – 9% वेटेज
वर्तमान बिजली – 8% भार
धारा और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव – 5% भार
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स – 5% वेटेज
ऑप्टिक्स- 10% वेटेज - पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति – 6% वेटेज
परमाणु और नाभिक – 3% भार
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण – 14% वेटेज
संचार प्रणाली – 5% वेटेज - वेटेज के साथ जेईई मेन 2021 मैथ्स विषय
सेट, संबंध और कार्य – 5% वेटेज - सम्मिश्र संख्या और द्विघात समीकरण – 7% भार
मेट्रिसेस और सारणिक – 7% वेटेज
क्रमचय और संचय – 4% वेटेज
द्विपद प्रमेय और इसके सरल अनुप्रयोग – 2% वेटेज
अनुक्रम और श्रृंखला – 5% वेटेज
इंटीग्रल कैलकुलस – 9% वेटेज - सीमा, सान्तत्य और अवकलनीयता – 10% वेटेज
कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री – 15% वेटेज
त्रिविमीय निर्देशांक ज्यामिति – 6% भार
वेक्टर बीजगणित – 5% वेटेज
सांख्यिकी और प्रायिकता – 8% वेटेज - त्रिकोणमिति – 4% वेटेज
गणितीय तर्क – 3% वेटेज
अवकल समीकरण – 3% वेटेज
गणितीय इंडक्शन – 3% वेटेज
वेटेज के साथ जेईई मेन 2021 रसायन विषय - रसायन विज्ञान में कुछ बुनियादी अवधारणाएं – 5% वेटेज
पदार्थ की अवस्था – 3% वेटेज
परमाणु संरचना – 3% भार
समाधान – 5% वेटेज
रासायनिक ऊष्मगतिकी – 4% भार
संतुलन – 6% भार - रेडॉक्स रिएक्शन और इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री – 4% वेटेज
रासायनिक काइनेटीक्स – 3% भार
भौतिक रसायन विज्ञान – 1% वेटेज
धातुओं के निष्कर्षण का सामान्य सिद्धांत और प्रक्रिया – 2% वेटेज - तत्वों और आवर्त सारणी का वर्गीकरण – 3% वेटेज
हाइड्रोजन – 3% भार
p- ब्लॉक एलिमेंट्स – 5% वेटेज
एस – ब्लॉक तत्व क्षार और क्षारीय पृथ्वी धातु – 1% भार
रासायनिक संबंध और आणविक संरचना- 5%
डी – और एफ – ब्लॉक तत्व – 4% वेटेज
समन्वय यौगिक – 4% भार - पर्यावरण रसायन विज्ञान – 3% वेटेज
शुद्धीकरण और कार्बनिक यौगिकों की विशेषता -s 3% वेटेज
कार्बनिक रसायन विज्ञान के कुछ मूल सिद्धांत – 3% वेटेज
हाइड्रोकार्बन – 3% भार
हैलोजेन युक्त कार्बनिक यौगिक – 2% भार
ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक – 6% भार
नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक – 1% भार - पॉलिमर – 3% वेटेज
बायोमोलेक्युलस – 3% वेटेज
रोजमर्रा की जिंदगी में रसायन विज्ञान – 4% वेटेज
प्रैक्टिकल केमिस्ट्री से संबंधित सिद्धांत – 3% वेटेज
13.आईआईटी जेईई की टॉपर्स द्वारा तैयारी के टिप्स (IIT JEE preparation tips by toppers)-
- टॉपर्स द्वारा IIT JEE की तैयारी के टिप्स और ट्रिक
IIT JEE स्टडी का समय सारिणी अनिवार्य है: आपकी एक अच्छी तरह से तैयार की गई समय सारणी होनी चाहिए जहाँ आपने सभी विषयों को समान समय दिया हो। - कड़ी मेहनत लेकिन कोई तनाव नहीं।
हमेशा आईआईटी जेईई टॉपर्स स्टडी प्लान पर विचार करें।
आईआईटी टॉपर्स द्वारा अनुशंसित जेईई के लिए सर्वश्रेष्ठ संदर्भ पुस्तकें।
14.घर पर जेईई मेन की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for jee mains at home?)-
- घर पर अध्ययन करने के लिए तैयारी के टिप्स
(1.)एनसीईआरटी प्रथम जानें।एनसीईआरटी पुस्तकों से शुरू करें, जो जेईई मेन के लिए आधार हैं।
(2.)सही रेफरेंस बुक्स चुनें।
(3.)ऑनलाइन जानें।
(4.)दैनिक और स्पष्ट संदेह को संशोधित करें।
(5.)जेईई पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें।
(6.)मॉक टेस्ट।
(7.)संशोधन के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं।
(8.)सकारात्मक रवैया। - जेईई की घर पर अध्ययन करने के लिए एक अलग से आर्टिकल पोस्ट किया हुआ है, आपको उसे भी पढ़ना चाहिए।
15.कोचिंग के बिना जेईई मेन की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for jee mains without coaching?)-
- (1.)पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के उचित ज्ञान के साथ अपनी तैयारी शुरू करें।
(2.)जेईई मेन परीक्षा पैटर्न।
(3.)जेईई मेन के लिए सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामग्री।
(4.)रसायन विज्ञान के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें।
(5.)गणित के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें।
(6.)स्व अध्ययन आपकी तैयारी की नींव है।
(7.)अभ्यास महत्वपूर्ण है।
(8.)पहले दिन से अपनी आदत में संशोधन करें।
16. जेईई मुख्य तैयारी समय सारणी (JEE main preparation time table)-
- जेईई मेन 2021 की तैयारी के लिए समय सारिणी उम्मीदवारों को तैयारी के समय, समय को ध्यान में रखते हुए अपने अध्ययन कार्यक्रम की योजना बनाने में मदद करेगी।
- आईआईटी जेईई तैयारी टाइम टेबल बनाने के लिए 5 सरल कदम · प्रारंभ तिथि का चयन करें · चयन करना चाहते हैं आप सीखना चाहते हैं · उस सप्ताह का उल्लेख करें जिसका आप अध्ययन करेंगे · कृपया उल्लेख करें।
- जेईई मेन की तैयारी के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है, और कम से कम दो घंटे की तैयारी करना उचित होता है।हालांकि, सभी को कवर करना बहुत मुश्किल है।
- जेईई मेन की समय सारिणी तैयार करते समय कक्षा 11 और कक्षा 12 दोनों के पाठ्यक्रम को कवर किया गया है। NTA JEE Main 2021 के लिए टाइम टेबल।
17.जेईई मेन के लिए सबसे अच्छी रणनीति क्या है? (What is the best strategy for JEE mains?)-
- पुनरावृत्ति: छात्रों को सभी तीन विषयों पर ध्यान देना चाहिए, अर्थात् भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित।सभी छात्रों को पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को संदर्भित करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें जेईई मेन परीक्षा में पूछे गए पैटर्न और पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का पता चल जाएगा।
- उपर्युक्त आर्टिकल में जेईई मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की 9 टिप्स (JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips) तथा आईआईटी मेन 2021 ऑनलाइन तैयारी की टिप्स (IIT Main 2021 Online Preparation Tips), मैं जेईई मेन्स के लिए ऑनलाइन तैयारी कैसे कर सकता हूं? (How can I prepare for JEE Mains online?) ,के बारे में डिटेल में विवरण दिया गया है जिसके द्वारा आप जेईई की तैयारी आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।
Also Read This Article:-How to deal with mathematics in JEE?
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
No Responses