JEE Advanced 2021 Postponed
1.जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 Postponed),COVID-19 के कारण जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 postponed due to COVID-19):
- कोविड-19 के कारण प्रचलित महामारी की स्थिति को देखते हुए जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 Postponed) कर दी गई है।इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है।आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके परीक्षा स्थगित होने से संबंधित नोटिस को चेक कर सकते हैं।
- आपको ज्ञात हो कि जेईई एडवांस 2021 जो 3 जुलाई,2021 को आयोजित होने वाली थी,उसे कोरोनावायरस से फैली कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है।
- संशोधित जेईई एडवांस 2021 की तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।इससे पूर्व कोरोनावायरस की दूसरी लहर के संक्रमण के बढ़ने के कारण जेईई-मेन अप्रैल,2021 तथा मई,2021 सेशन की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है।
- हालांकि जेईई-एडवांस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए बहुत अहमियत रखता है।इसका महत्त्व इस बात पर भी निर्भर करता है कि इसे कैसे प्राप्त किया गया है और योग्यता का पैमाना क्या है?यह उनके कैरियर का अहम समय है इसलिए जेईई-एडवांस को सही तरीके से संचालित किया जाना आवश्यक है।
- एम टेक तथा आगे के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है।विदेशों में अच्छी गुणवत्ता वाले संस्थानों में भी आईआईटी का अहम योगदान है।
- परीक्षा आयोजित करना छात्रों के भविष्य को देखते हुए महत्वपूर्ण है परंतु इससे भी ज्यादा महत्त्वपूर्ण छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना पहली प्राथमिकता है।
- आपको ज्ञात हो कि इस बार जेईई-एडवांस के आयोजन को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,खड़गपुर (IIT Kharagpur) आर्गेनाइज कर रहा है।उसी आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) ने शाॅर्ट नोटिस जारी करके जेईई-एडवांस को स्थगित करने के लिए सूचित किया है।
- कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करके नोटिस को चेक कर सकते हैं।
आईआईटी खड़कपुर द्वारा जेईई-एडवांस 2021 का आयोजन 3 जुलाई को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना था।यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होने वाली थी। - पहली शिफ्ट में पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जानी थी।अब परीक्षा स्थगित होने के कारण कैंडिडेट को अगली परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
- जेईई-एडवांस की परीक्षा तिथि और आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए योग्यता की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 7 जनवरी,2021 को की थी।
- शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई,2021 को किया जाएगा।इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि इस बार जेईई-एडवांस 2021 का आयोजन आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur) द्वारा किया जाएगा।शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर 8 जनवरी,2021 को परीक्षा की तारीख का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था।
- योग्यता मापदंड में छूट की शिक्षा मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 75% अंकों की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
- छात्र-छात्राओं को जेईई-एडवांस की तैयारी लगातार करते रहना चाहिए।छात्र-छात्राओं में परीक्षा को स्थगित करने के कारण शिथिलता आ जाती है।जेईई-एडवांस परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद ज्यादा समय तैयारी के लिए नहीं रहेगा।इसलिए उन्हें अपनी स्टडी को ब्रेक नहीं देना चाहिए।
- उपर्युक्त विवरण में जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 Postponed),COVID-19 के कारण जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 postponed due to COVID-19) के बारे में बताया गया है।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-JEE Advanced 2021 Exam Date Announced
2.कोविड-19 के बीच जेईई-एडवांस 2021 की परीक्षा स्थगित (JEE-Advanced 2021 exams postponed amid Covid-19):
- JEE Advanced 2021 के होने पर अब जेईई एडवांस परीक्षा के आयोजन में देरी संभव है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई (मेन) 2021 परीक्षा के अप्रैल और मई सेशन,2021 को पहले ही स्थगित किया जा चुका है।
जेईई-एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) पूरे देश में फैली कोरोना (कोवड-19) महामारी की दूसरी लहर के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों और बोर्ड एवं इंजीनियरिंग परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के कारण 3 जुलाई 2021 को प्रस्तावित जेईई एडवांस परीक्षा स्थगित होने के बाद अब परीक्षा आयोजित होने में देरी हो सकती है। - जेईई-एडवांस 2021 (JEE Advance 2021) देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में बैचलर्स डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस 2021 में देरी होने की संभावना है।
- यदि जेईई एडवांस 2021 परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि (यानि 3 जुलाई) को किया जाना है तो जेईई मेन की अप्रैल माह की स्थगित की गयी परीक्षाओं का आयोजन मई में और मई की परीक्षा आयोजन जून हो जाना चाहिए। चूंकि वर्तमान महामारी की स्थिति और देश के विभिन्न राज्यों में लगे लॉकडाउन के कारण जेईई मेन अप्रैल 2021 परीक्षा के आयोजन की संभावना नजर नहीं आती है। इसलिए यह माना जा रहा है कि जेईई एडवांस 2021 परीक्षा का आयोजन काफी देरी से हो।
- कोविड-19 महामारी के इस समय के दौरान प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को लेकर काफी अनिश्चितता है। केंद्रीय व राज्य बोर्डों की परीक्षाएं वर्तमान में स्थगित हैं और इनके आयोजन की तिथि अभी तक निश्चित नहीं हो पाई है।इसके बाद जेईई मेन परीक्षाएं पूरी न होने से जेईई एडवांस 2021 के आयोजन में देरी संभव है और आईआईटी प्रवेश के लिए कोई और प्रक्रिया नहीं है।
- उपर्युक्त विवरण में जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 Postponed),COVID-19 के कारण जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 postponed due to COVID-19) की समीक्षा की गई है।
Also Read This Article-JEE Main Exam 2021 for May postponed
3.जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 Postponed),COVID-19 के कारण जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 postponed due to COVID-19) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.क्या जेईई एडवांस 2021 को स्थगित किया जाएगा? (Will JEE Advanced 2021 be Postponed?),क्या जेईई एडवांस स्थगित होगी? (Will JEE Advanced be postponed?):
उत्तर-जेईई (एडवांस) 2021 जो 03 जुलाई, 2021 (शनिवार) को आयोजित होने वाली थी, को स्थगित (JEE Advanced 2021 Postponed) कर दिया गया है। परीक्षा की संशोधित तिथि उचित समय पर घोषित की जाएगी।
प्रश्न:2.क्या जेईई 2021 पर असर पड़ेगा? (Will JEE 2021 be Affected?):
उत्तर-जेईई 2021 और 2022 पर कोरोना प्रभाव |कोविड-19 का आईआईटी जेईई की तैयारी पर प्रभाव।एनटीए ने कोविड-19 की स्थिति के कारण जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र स्थगित कर दिया है।कोरोनावायरस या COVID-19 ने JEE की तैयारी को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है।
एनटीए द्वारा जेईई मुख्य 2021 अप्रैल और मई सत्र की नई परीक्षा तिथियां जारी की जाएंगी।सीबीएसई कक्षा में 30% की कमी के साथ जेईई मुख्य (JEE Main) पाठ्यक्रम को प्रभावित नहीं किया गया है।
प्रश्न:3.क्या जेईई एडवांस 2021 का सिलेबस कम हो गया है? (Is JEE Advanced 2021 Syllabus Reduced?):
उत्तर-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई-मेन 2021 के सिलेबस को कम नहीं करेगी।हालांकि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए सीबीएसई पाठ्यक्रम से कई विषयों को कम कर दिया गया है और जेईई मुख्य (JEE Main) पाठ्यक्रम में 11वीं और 12वीं कक्षा के विषय शामिल हैं।
प्रश्न:4.जेईई एडवांस 2021 एप्लीकेशन फॉर्म (JEE Advanced 2021 Application Form):
उत्तर-आवेदन पत्र—उम्मीदवार मई/जून 2021 से आवेदन पत्र भर सकेंगे।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-04 May-31 May 2021
महिला उम्मीदवार (सभी श्रेणी): रु.1300/-
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: रु.1300/-
अन्य सभी उम्मीदवार: रु.2600/-
जेईई एडवांस आवेदन 2021 प्रक्रिया में तीन सरल चरण शामिल होंगे-पंजीकरण फॉर्म भरना,दस्तावेज अपलोड करना और पंजीकरण का भुगतान।
आईआईटी जेईई-एडवांस 2021 पात्रता मानदंड · राष्ट्रीयता:छात्र जो भारत के निवासी (resident of India) हैं,भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) [Person of Indian Origin (PIO)],भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई) [Overseas Citizen of India (OCIs)]
प्रश्न:5.जेईई एडवांस 2021 पेपर 1 और 2 सिलेबस (JEE Advanced 2021 Paper 1 & 2 Syllabus):
उत्तर-जेईई एडवांस परीक्षा पैटर्न 2021 के अनुसार, परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें दो पेपर होंगे- पेपर 1 और पेपर 2।
जेईई एडवांस 2021 के पेपर -1 और पेपर -2 में तीन अलग-अलग खंड शामिल होंगे, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे।
Physical chemistry
Inorganic chemistry
Organic chemistry
Mathematics
Physics
Exam syllabus may change.Check the official website.
प्रश्न:6.जेईई एडवांस 2021 एएटी सिलेबस (JEE Advanced 2021 AAT Syllabus):
उत्तर-Architecture aptitude test (AAT)
Freehand drawing
Geometrical drawing
Three-dimensional perception
Imagination and aesthetic sensitivity
Architectural awareness
Exam syllabus may change. Check the official website.
प्रश्न:7.जेईई एडमिट कार्ड 2021 (JEE Admit Card 2021):
उत्तर-जेईई की मुख्य आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2021 पर जाएं।
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
प्रश्न:8.जेईई मेन 2021 की तारीख (JEE Mains 2021 Date):
उत्तर-NTA JEE Main 2021 4 सत्रों में आयोजित किया जाएगा- फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई- B.E/B.Tech के लिए पेपर 1। इनमें से फरवरी व मार्च सेशन की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है।
NTA ने COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण JEE मेन्स की तारीख अप्रैल और मई सत्र के लिए स्थगित कर दी है।
जेईई मेन अप्रैल और मई 2021 के लिए नई परीक्षा तिथि जून में घोषित होने की उम्मीद है।जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित होने की संभावना है।
प्रश्न:9.जेईई-मेन रिजल्ट (JEE Main Result):
उत्तर-जेईई मेन 2021 (सभी श्रेणियों सहित) के पेपर 1 में शीर्ष 2, 50,000 योग्य उम्मीदवारों को जेईई-एडवांस के लिए क्वालिफाई के अंतर्गत आते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 Postponed),COVID-19 के कारण जेईई एडवांस 2021 स्थगित (JEE Advanced 2021 postponed due to COVID-19) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |