Menu

Inequalities in Triangles in Class 9th

Contents hide
1 1.कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता (Inequalities in Triangles in Class 9th)त्रिभुजों में असमता कक्षा 9 (Inequalities in Triangles Class 9):

1.कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता (Inequalities in Triangles in Class 9th)त्रिभुजों में असमता कक्षा 9 (Inequalities in Triangles Class 9):

कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता (Inequalities in Triangles in Class 9th) के इस आर्टिकल में त्रिभुज की असमिकाओं पर आधारित कुछ विशिष्ट सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Imp Example of Congruency in Triangles

2.कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता पर आधारित उदाहरण (Examples Based on Inequalities in Triangles in Class 9th):

Example:1. \triangle ABC में यदि \angle A>\angle B  तथा \angle B>\angle C तो त्रिभुज की सबसे छोटी भुजा का नाम लिखिए।

Solution: \triangle ABC में

\angle A>\angle B
अतः BC>AC (बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)  …… (1)

\angle B>\angle C
AC>AB (बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)  …… (2)
(1) व (2) से:
BC>AC>AB
अतः AB सबसे छोटी भुजा है।
Example:2.एक \triangle PQR में \angle Q=35^{\circ} , \angle R=61^{\circ} तथा \angle QPR का अर्द्धक,QR को X बिन्दु पर काटता है तो PX,QX,RX लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम में लिखिए।

Solution: \triangle PQR में 
\angle P+\angle Q+\angle R=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle P+35^{\circ}+61^{\circ}= 180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle P+96^{\circ}=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle P=180^{\circ}-96^{\circ} \\ \Rightarrow \angle P=84^{\circ} \\ \angle QPX=\angle RPX=\frac{84}{2}=42^{\circ} \\ \angle QPX > \angle Q \\ \Rightarrow QX>PX (बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)  …… (1)
\angle PRX > \angle RPX \\ PX>RX (बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)  …… (2)
(1) व (2) से:
QX>PX>RX
Example:3.ABC एक त्रिभुज है जिसमें AB=AC
(i)यदि \angle A < 60^{\circ} तो सिद्ध कीजिए कि BC < AB
(ii)यदि \angle A > 60^{\circ} तो सिद्ध कीजिए कि BC > AB

Solution: \triangle ABC में AB=AC
\angle B=\angle C (बराबर भुजा के अभिमुख कोण बराबर होते हैं।)
(i)\angle A>60^{\circ} \cdots(1) \\ \angle B=\angle C>60^{\circ} \cdots(2)
(1) व (2) से:
\angle A< \angle C
AB>BC  (बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)
(ii) \angle A>60^{\circ}
तथा \angle B=\angle C
अतः \angle B=\angle C < \angle 60^{\circ} \cdots(2)
(1) व (2) से:
\angle A > \angle C
BC>AB (बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)
Example:4. \triangle ABC में AB=AC,AD भुजा BC पर लम्ब है तथा किसी बिन्दु Y तक बढ़ाई जाती है।एक सरल रेखा YZX भुजा AB को बिन्दु Z पर तथा बढ़ाई गई CA को X पर मिलती है।सिद्ध कीजिए कि BY+YX>BA+AX

Solution:दिया है (Given): \triangle ABC में AB=AC तथा AD \perp BC और AD को Y तक बढ़ाने पर YAB,AB को Z तथा बढ़ाई गई CA को X पर मिलती है।
सिद्ध करना है (To Prove):BY+YX>BA+AX
उपपत्ति (Proof): \triangle ABY में
\angle BAX=\angle ABY+\angle AYB \\ \Rightarrow \angle BAX > \angle AYB
अब \triangle AXY में
\angle YAX >\angle AYX \\ \Rightarrow YX > AX  (बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)  …… (1)
90^{\circ}=\angle BDY > \angle BAY (बहिष्कोण अन्तराभिमुख कोण से बड़ा होता है)….. (2)
\triangle BDY \\ 30^{\circ}=\angle BDA > \angle AYB (बहिष्कोण अन्तराभिमुख कोण से बड़ा होता है)  …… (3)
(3) में से (2) घटाने पर:
0>\angle AYB-\angle BAY \\ \Rightarrow \angle BAY > \angle AYB
BY>AB   (बड़े कोण की सम्मुख भुजा बड़ी होती है)  …… (4)
(1) व (4) को जोड़ने पर
YX+BY>AB+AX
Example:5.ABC एक समबाहु त्रिभुज है।भुजा BC को बिन्दु D तक इस प्रकार बढ़ाया जाता है कि CD=BC।बढ़ाई गई BC पर E कोई बिन्दु है।सिद्ध कीजिए कि \triangle DAB समकोण त्रिभुज है तथा ED+DC>EB.

Solution:दिया है (Given): \triangle ABC में AB=BC=CA तथा BC=CD
सिद्ध करना है (To Prove): \triangle ABD समकोण त्रिभुज है।
उपपत्ति (Proof): \angle BAC= \angle B= \angle ACB=60^{\circ} (समबाहु त्रिभुज के कोण)
\angle ACD+ \angle ACB=180^{\circ} (रैखिक कोण युग्म)
\Rightarrow \angle ACD+60^{\circ}=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle ACD=180^{\circ}-60^{\circ}=120^{\circ}
माना \angle CAD=\angle QDA=x (बराबर भुजा के अभिमुख कोण बराबर होते हैं)
\triangle ACD में
\angle ACD+\angle CAD+\angle CDA=180^{\circ} \\ \Rightarrow ACD+\angle CAD+\angle CDA= 180^{\circ} \\ \Rightarrow 120^{\circ}+x+x=180^{\circ} \\ \Rightarrow 2 x=180^{\circ}-120^{\circ} \\ \Rightarrow x=\frac{60^{\circ}}{2}=30^{\circ} \\ \angle BAD=\angle BAC+\angle CAD= 60^{\circ}+ 30^{\circ}=90^{\circ}
अतः \triangle ABD समकोण त्रिभुज है।
BC=CD ( दिया है)
BE+EC=CD \\ \Rightarrow CD>BE तथा CD>EC \\ \Rightarrow अतः CD+ED>EB
Example:6.ABCD एक चतुर्भुज है सिद्ध कीजिए कि:
AB+BC+CD+DA>AC+BD

दिया है (Given):ABCD एक चतुर्भुज है।
सिद्ध करना है (To Prove):AB+BC+CD+DA>AC+BD
उपपत्ति (Proof): \triangle AOD में
OA+OD>AD  (त्रिभुज की दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से अधिक होता है)…. (1)
इसी प्रकार \triangle AOB में
AO+OB>AB ….. (2)
तथा \triangle BOC में
OB+OC>BC  …… (3)
और \triangle COD में
OC+OD>CD  ……. (4)
(1),(2),(3) और (4) को जोड़ने पर:
AO+OD+AO+OB+OB+OC+OC+OD>AD+AB+BC+CD \\ \Rightarrow 2OA+2OB+2OC+2OD>AD+AB+BC+CD \\ \Rightarrow 2(OA+OB+OC+OD)>AD+AB+BC+CD \\ \Rightarrow 2(AC+BD)>AD+AB+BC+CD \\ \Rightarrow AD+AB+BC+CD>AC+BD
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता (Inequalities in Triangles in Class 9th)त्रिभुजों में असमता कक्षा 9 (Inequalities in Triangles Class 9) को समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Examples of Inequalities in Triangles

3.कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता (Inequalities in Triangles in Class 9th)त्रिभुजों में असमता कक्षा 9 (Inequalities in Triangles Class 9) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.भुजा-कोण-भुजा सर्वांगसमता अभिगृहीत नाम रखने के पीछे क्या तर्क है? (What is the Logic Behind Having the Name side-angle-side Congruency Axioms?):

उत्तर:क्योंकि यह अभिगृहीत त्रिभुज की दो भुजाओं और उनके अंतरित कोण (बीच का कोण) (included angle) से सम्बन्धित होता है इसलिए इसे भुजा-कोण-भुजा सर्वांगसमता अभिगृहीत कसौटी (पर्याप्त सम्बन्ध) कहते हैं।

प्रश्न:2.क्या त्रिभुजों की कोई भी दो भुजाएँ एवं कोई भी एक कोण बराबर होने पर वे सर्वांगसम होंगे? (Are Any Two Sides and Any One Angle of Two Triangles Are Equal to Be Congruent?):

उत्तर:भु-कोण-भु सर्वांगसमता के बारे में एक महत्त्वपूर्ण बात यह है कि अंतरित कोण बराबर होने चाहिए।यदि एक त्रिभुज की दो भुजाएँ और एक कोण (जो भुजाओं के अंतरित नहीं) दूसरे त्रिभुज की दो भुजाओं और एक कोण के बराबर है तो यह,सदैव आवश्यक नहीं है कि वे त्रिभुज सर्वांगसम होंगे।

प्रश्न:3.सर्वांगसम कोण माप अभिगृहीत क्या है? (What is Congruent Angle Axiom?):

उत्तर:दो सर्वांगसम कोणों का माप बराबर होता है और विलोमतः समान माप वाले दो कोण सर्वांगसम होते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता (Inequalities in Triangles in Class 9th)त्रिभुजों में असमता कक्षा 9 (Inequalities in Triangles Class 9) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Inequalities in Triangles in Class 9th

कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता
(Inequalities in Triangles in Class 9th)

Inequalities in Triangles in Class 9th

कक्षा 9वीं में त्रिभुजों में असमता (Inequalities in Triangles in Class 9th) के इस आर्टिकल में
त्रिभुज की असमिकाओं पर आधारित कुछ विशिष्ट सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *