Menu

Indian Air Force Recruitment 2021

Contents hide
1 1.भारतीय वायुसेना भर्ती 2021(Indian Air Force Recruitment 2021)-
1.1 2.भारतीय वायु सेना एयरमैन भर्ती 2021 (Indian Air Force Airmen Recruitment 2021),2021भारतीय वायुसेना भर्ती 2021(Indian Air Force Recruitment 2021),भारतीय वायु सेना भारती 2021 (Indian Air Force Bharti 2021)-

1.भारतीय वायुसेना भर्ती 2021(Indian Air Force Recruitment 2021)-

  • भारतीय वायुसेना भर्ती 2021(Indian Air Force Recruitment 2021) के तहत एयरमैन के पदों हेतु वैकेंसी निकली हुई है।इच्छुक तथा योग्य कैंडिडेट 7 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • वायुसैनिकों की भर्ती के लिए आवेदन 22 जनवरी,2021 से प्रारंभ हो चुका है।इसके लिए सीएसएबी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर airmenselection.cdac.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी ,2021 को शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
  • 12वीं कक्षा में मैथमेटिक्स तथा डिप्लोमा कोर्स करने वालों तथा वायु सेना में भर्ती होने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है।
  • कुछ कैंडिडेट का वायु सेना में भर्ती होकर देश के लिए सेवा करने की इच्छा होती है।परंतु अपनी इच्छा को उचित समय व योग्यता के आधार पर ही पूरा किया जा सकता है।
  • इसलिए यदि ऐसे कैंडिडेट्स प्रतीक्षारत हैं तथा मौके की तलाश में हैं तो उन्हें तत्काल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।
    आवेदन करने हेतु मात्र एक सप्ताह बाकी रह गया है।
  • वायुसेना में वेतन तो अच्छा मिलता ही है साथ ही देश हित में काम करने का मौका भी मिलता है।
  • 2021भारतीय वायुसेना भर्ती 2021(Indian Air Force Recruitment 2021) हेतु आवश्यक योग्यता,आवेदन की प्रक्रिया,चयन प्रक्रिया,पाठ्यक्रम का पूर्ण विवरण नीचे आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।
  • इसके अतिरिक्त ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के द्वारा भी सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखा जा सकता है।
  • गणित छात्रों के लिए कैरियर के अपार निजी क्षेत्र व सरकारी क्षेत्र में मौके होते हैं।
  • जो छात्र-छात्राएं गणित स्ट्रीम से हैं उसके लिए कैरियर के अपार मौको से जाॅब प्राप्त कर सकता है।
  • अन्य विषयों की तुलना में गणित स्ट्रीम के छात्र अपनी इच्छित जगह जाॅब प्राप्त कर सकता है।
  • हम गणित विषय से संबंधित कैरियर के ऑप्शन समय-समय पर आर्टिकल पोस्ट करते रहते हैं।
  • गणित विषय से पढ़े-लिखे छात्र-छात्राओं के लिए हर फील्ड चाहे वह निजी क्षेत्र हो या सरकारी क्षेत्र हो,विज्ञान का क्षेत्र हो या तकनीकी क्षेत्र हो, में जॉब प्राप्त करके अपने हुनर का उपयोग कर सकता है।
  • फिर भी अपने हुनर को निखारने के लिए,आपको अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए आधुनिक तकनीकी तथा प्रगतिशील बनाना होगा।
  • केवल जाॅब प्राप्त करने से किसी भी व्यक्ति को सेटिस्फिकेशन नहीं मिल सकता है।जब तक आप अपनी प्रतिभा का पूरा-पूरा उपयोग नहीं करते हैं तब तक आपको सेटिस्फेक्शन नहीं मिलेगा।
  • जाॅब प्राप्त करना प्रारंभिक प्रक्रिया है परंतु असली कार्य जाॅब प्राप्त करने के बाद ही आरंभ होता है।
  • कोई क्षेत्र हो अपना विशिष्ट योगदान देने के लिए आपको हटकर व कुछ अलग करना ही होता है।
  • अन्यथा संसार में लाखों-करोड़ों पैदा होते हैं और अपने जीवन की सामान्य जरुरतों को पूरा करके चले जाते हैं।
  • संसार में उन्हीं व्यक्तियों को याद किया व सम्मान दिया जाता है जो मानव समाज के लिए विशिष्ट योगदान देते हैं।

आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-AFCAT 2021 Application Date Extended

2.भारतीय वायु सेना एयरमैन भर्ती 2021 (Indian Air Force Airmen Recruitment 2021),2021भारतीय वायुसेना भर्ती 2021(Indian Air Force Recruitment 2021),भारतीय वायु सेना भारती 2021 (Indian Air Force Bharti 2021)-

  • 22 जनवरी, 2021
  • Notification:भारतीय वायु सेना (IAF) ने ग्रुप ‘X’ और ग्रुप ‘Y’ ट्रेड्स में एयरमेन के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है (STAR ​​01/2022) यानी 22 जनवरी 2015 को योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना भर्ती 2021 के लिए airmenselection.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।IAF एयरमेन पंजीकरण की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2021 है।
  • आईएएफ एयरमैन अधिसूचना 16 जनवरी से 22 जनवरी 2021 के रोजगार समाचार पत्र में अविवाहित पुरुष (भारतीय / नेपाली) उम्मीदवारों के लिए प्रकाशित की गई थी।
  • भर्ती ग्रुप X (शिक्षा प्रशिक्षक व्यापार को छोड़कर) और Airmen Group Y [(ऑटोमोबाइल तकनीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर,भारतीय वायु सेना (पुलिस),भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) और संगीतकार ट्रेड्स को छोड़कर) में) के लिए भर्ती की जा रही है।

(1.)कार्य सारांश (Job Summary)-

  • अधिसूचना- भारतीय वायु सेना के एयरमैन भर्ती 2021 ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई ट्रेड के लिए: 01/2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @airmenselection.cdac.in, IAF अधिसूचना डाउनलोड करें
  • प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि-फरवरी 7, 2021
    सिटी-नई दिल्ली
    राज्य-दिल्ली
    देश-भारत
    संगठन-भारतीय वायु सेना
    शिक्षा योग्यता-माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक
    कार्यात्मक-अन्य कार्यात्मक क्षेत्र
  • IAF Airmen Selection Test 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 तक आयोजित किया जाएगा।उम्मीदवार इस लेख में वेतन चयन प्रक्रिया,आवेदन प्रक्रिया,शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा जैसे IAF भर्ती 2021 पर अधिक विवरण देख सकते हैं।

(2.)IAF एयरमेन महत्वपूर्ण तिथियाँ (IAF Important Dates)-

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू करें (Start Date for Submission of Online Application)- 22 जनवरी 2021 सुबह 10 बजे से
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 07 फरवरी 2021 शाम 5 बजे तक
  • ऑनलाइन परीक्षा की तारीख – 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021।

(3.)IAF एयरमेन रिक्ति विवरण (IAF Airmen Vacancy Details)-

  • ग्रुप ’X’ और ग्रुप Y ’ट्रेड्स में एयरमैन।

(4.)IAF एयरमेन वेतन (IAF Airmen Salary)-

  • प्रशिक्षण के दौरान 14,600/-प्रति रुपये का वजीफा भुगतान किया जाएगा।
    प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रारम्भिक सकल वेतन मिलट्री सर्विस (MSP),ग्रुप X ’पे (केवल ग्रुप’ X ’ट्रेड्स के लिए लागू) सहित पे स्केल के न्यूनतम और महंगाई भत्ता (DA) निम्नानुसार होगा:-
  • समूह Trade X ’ट्रेड्स (शिक्षा प्रशिक्षक व्यापार को छोड़कर) – रु.3,3,100 /-प्रति माह और महंगाई भत्ता (जैसा कि लागू होता है),जो बाद के वर्षों में व्यक्ति के करियर की प्रगति के अनुसार बढ़ सकता है।
  • समूह Y ‘[IAF (S) और संगीतकार ट्रेड्स को छोड़कर] – रु. 26,900/-प्रति माह प्लस महंगाई भत्ता (जैसा कि लागू होता है), जो बाद के वर्षों में व्यक्ति के करियर की प्रगति के अनुसार बढ़ सकता है।
    ग्रुप X और Y ट्रेड में IAF एयरमेन के लिए पात्रता मानदंड

(5.) भारतीय वायु सेना एयरमेन शैक्षिक योग्यता (Indian Air Force Airmen Educational Qualification),वायु सेना रिक्ति 12 वीं पास (Air Force Vacancy 12th pass)-

  • समूह ‘X’ (शिक्षा प्रशिक्षक व्यापार को छोड़कर)-उत्तीर्ण इंटरमीडिएट / 10 + 2 / गणित,भौतिकी और अंग्रेजी के साथ समकक्ष परीक्षा,एक शिक्षा बोर्ड से COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध न्यूनतम 50% अंकों के साथ कुल और अंग्रेजी में 50% अंक।या किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो।
  • समूह ‘Y’ (IAF (S) और संगीतकार ट्रेड्स को छोड़कर) – केंद्रीय/राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा अनुमोदित किसी भी स्ट्रीम/विषयों में इंटरमीडिएट/10 + 2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, कुल और अंग्रेजी में अंक न्यूनतम 50% अंकों के साथ COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध।या एजुकेशन बोर्ड से COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध दो साल के वोकेशनल कोर्स से उत्तीर्ण हों, जिसमें कुल 50% अंकों के साथ अंग्रेजी में और 50% अंकों के साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम में या इंटरमीडिएट/मैट्रिक में यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स का विषय नहीं है।
  • ग्रुप ‘वाई’ मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड -12 वीं/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष स्ट्रीम में किसी भी विषय/विषय के साथ भौतिकी,रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ कुल और अंग्रेजी में 50% अंक।

(6.) भारतीय वायु सेना एयरमेन आयु सीमा (Indian Air Force Airmen Age Limit):

  • उम्मीदवार का जन्म 16 जनवरी 2001 और 29 दिसंबर 2004 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना चाहिए
  • यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को मंजूरी देता है, तो नामांकन की तारीख के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष है।

(7.)IAF एयरमैन चयन प्रक्रिया (IAF Airmen Selection Procedure):

  • चयन के आधार पर किया जाएगा (The selection will be done on the basis of):
  • चरण 1 (ऑनलाइन टेस्ट) [Phase 1(Online Test)]: योग्य आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो 18 अप्रैल 2021 से निर्धारित है।

(8.)IAF एयरमेन परीक्षा पैटर्न (IAF Airmen Exam Pattern):

  • समूह X ’ट्रेड (शिक्षा अनुदेशक को छोड़कर)-10 + 2 CBSE पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी,भौतिकी और गणित पर प्रश्न होंगे और ऑनलाइन परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी।
  • समूह S Y ’ट्रेड्स [IAF (S) और संगीतकार को छोड़कर] – अंग्रेजी में 10 + 2 CBSE पाठ्यक्रम और रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस (RAGA) के अनुसार प्रश्न 45 मिनट में पूरे किए जाएंगे।
  • दोनों समूह-X ’और’ Y ‘ट्रेड्स- ऑनलाइन टेस्ट की कुल अवधि 85 मिनट की होगी और इसमें 10 + 2 CBSE पाठ्यक्रम और रीज़निंग और जनरल अवेयरनेस (RAGA) के अनुसार अंग्रेजी, भौतिकी और गणित शामिल होंगे।
    प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  • चरण 2 ऑनलाइन टेस्ट (Phase 2 Online Test): चरण 1 में चयनित उम्मीदवारों को चरण 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा
  • शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) [Physical Fitness Test (PFT)]-06 मिनट 30 सेकंड के भीतर पूरा करने के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ होगी। फिजिकल फिटनेस टेस्ट में क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर 10 पुश-अप,10 सीट-अप और 20 स्क्वाट्स भी पूरे करने होंगे।
  • अनुकूलन क्षमता टेस्ट -1 [Adaptability Test-1] (ग्रुप ‘एक्स’ और ग्रुप ‘वाई’ ट्रेड्स दोनों के लिए) – शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को उपयुक्तता परीक्षा -1 (वस्तुनिष्ठ प्रकार लिखित परीक्षा) देनी होगी जो उपयुक्तता का आकलन करने के लिए है।भारतीय वायुसेना में रोजगार के लिए एक उम्मीदवार जिसमें विभिन्न भौगोलिक इलाकों, मौसम और परिचालन स्थितियों में तैनाती शामिल है।
  • अनुकूलन क्षमता टेस्ट- 2 [Adaptability Test-2] (समूह & X ’और समूह Trad Y ‘ट्रेडों के लिए)-सभी उम्मीदवार जो अनुकूलन परीक्षा पास करते हैं-प्रचलन में नीति के अनुसार अनुकूलन परीक्षा- II का संचालन करना होगा।अनुकूलता परीक्षा- II उन उम्मीदवारों का चयन करना है जो भारतीय वायु सेना के पर्यावरण के अनुकूल हो सकते हैं और जीवन के सैन्य रास्ते को समायोजित करने में सक्षम हैं।
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Test)- ग्रुप – X ’(एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर) और ग्रुप’ Y ’(IAF (S) और संगीतकार ट्रेड्स को छोड़कर) दोनों के लिए सामान्य मेडिकल मानक निम्नानुसार हैं:
  • ऊंचाई (Height): भारतीय वायुसेना (पी) और ऑटो टेक ट्रेडों को छोड़कर न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर है।
  • IAF (P) ट्रेड के लिए – 165 सेमी (NE और हिल स्टेट्स के लिए) 175 Cms (अन्य राज्यों के लिए) ऑटो टेक व्यापार के लिए -162.5 सेमी (NE और पहाड़ी राज्यों के लिए) 165 Cms (अन्य राज्यों के लिए)
  • छाती (Chest): विस्तार की न्यूनतम सीमा: 5 सेमी
  • वजन (Weight): ऊंचाई और उम्र के अनुपात में।हालांकि, केवल ऑपरेशन सहायक (एटीएस) व्यापार के लिए 55 किलोग्राम का न्यूनतम वजन आवश्यक है।
  • कॉर्नियल सर्जरी (PRK / LASIK) स्वीकार्य नहीं है।
  • श्रवण (Hearing): उम्मीदवार की सामान्य सुनवाई होनी चाहिए यानी प्रत्येक कान के साथ 6 मीटर की दूरी से अलग-अलग फुसफुसाते हुए सुनने के लिए सक्षम होना चाहिए।
  • डेंटल (Dental): स्वस्थ मसूड़ों, दांतों का अच्छा सेट और न्यूनतम 14 दंत बिंदु होना चाहिए।
  • सामान्य स्वास्थ्य: किसी भी उपांग के नुकसान के बिना उम्मीदवार सामान्य शारीरिक रचना का होना चाहिए।वह किसी भी सक्रिय या अव्यक्त,तीव्र या पुरानी, ​चिकित्सा या सर्जिकल विकलांगता या संक्रमण और त्वचा की बीमारियों से मुक्त होना चाहिए।उम्मीदवार दुनिया के किसी भी हिस्से, किसी भी जलवायु और इलाके में ड्यूटी करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से एफआईटी होगा।
  • PROVISIONAL SELECT LIST (PSL) – चयन परीक्षा के पूरा होने के बाद एक मेरिट-वार सूची तैयार की जाएगी और इसे सभी एयरमैन चयन केंद्रों (ASCs) और वेबपोर्टल – www.airmorlection.cdac.in पर 31 को प्रदर्शित किया जाएगा। अक्टूबर 2021

(9.)IAF एयरमेन एडमिट कार्ड 2021 (IAF Airmen Admit Card 2021)-

  • परीक्षा से 48-72 घंटे पहले पंजीकृत ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा।अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं, जैसा कि चयन परीक्षा में प्रदर्शित होने के लिए उनके संबंधित एडमिट कार्ड पर दर्शाया गया है।यह अनंतिम प्रवेश पत्र भी उम्मीदवार द्वारा CASB पर लॉगिन के तहत डाउनलोड किया जा सकता है
    वेब पोर्टल www.airmenselection.cdac.in

(10.)IAF एयरमैन भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for IAF Airmen Recruitment 2021?)-

  • पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी से 07 फरवरी 2021 तक ‘ऑनलाइन आवेदन करें (इंटेक 01/2022)’ पर क्लिक करके www.airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।

(11.)परीक्षा शुल्क (Examination Fee):

  • रु। 250 / –
  • उपर्युक्त विवरण में भारतीय वायु सेना एयरमैन भर्ती 2021 (Indian Air Force Airmen Recruitment 2021),भारतीय वायुसेना भर्ती 2021(Indian Air Force Recruitment 2021) के बारे बताया गया है।

3.भारतीय वायु सेना भर्ती 2020 12 वीं पास (Indian Air Force Recruitment 2020 12th pass)-

  • भारतीय वायु सेना में 12th विभिन्न पदों पर नियुक्त हो सकता है।
    भारतीय वायु सेना भर्ती 2021: एयरमैन,कमीशन अधिकारी, मेडिकल प्रोफेशनल्स, एयरमैन, मेस स्टाफ, एमटीएस, स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर, लोअर डिवीजन क्लर्क, सफाईवाला, कुक, कंपोजिटर, मेस स्टाफ, एलडी टाइपिस्ट, काउंसलर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  • डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता, डेंटल सर्जन आदि।फ्रेशर्सवर्ल्ड के माध्यम से 31 जनवरी 2021 को अद्यतन, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in, भारतीय वायु सेना (IAF) के माध्यम से नवीनतम भारतीय वायु सेना भर्ती नौकरियों का उल्लेख कर सकते हैं, आज राष्ट्र के लिए समर्पित सेवा की प्लैटिनम जयंती पूरी कर ली है,आधुनिक प्रौद्योगिकी-गहन बल उत्कृष्टता और व्यावसायिकता के लिए अपनी प्रतिबद्धता से अलग है।
  • IAF राष्ट्रीय सैन्य संगठन की सबसे व्यापक सेनाओं में से एक है जो मुख्य रूप से हवाई कल्याण करती है।भारतीय वायु सेना की नौकरियां आपको साहसिक, चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत जीवन का अभिन्न अंग बनने की पेशकश करती हैं।समकालीन प्रगति की मांग के साथ IAF करियर में रखते हुए, यह क्रम तरीके, कल्पना की गुणवत्ता में आधुनिकीकरण करना जारी रखता है और यही कारण है कि आज यह दुनिया में अग्रणी पेशेवर सेवाओं के बीच विश्वसनीय शक्ति जारी है।चूंकि IAF करियर के लिए उपलब्ध रिक्तियां केवल विभिन्न शाखाओं और शैक्षिक योग्यता पर आधारित हैं।

4.12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना में कैसे शामिल हों? (How to Join Indian Air Force after 12th)-

  • 12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना में प्रवेश पाने की पात्रता मानदंड
    शैक्षिक आवश्यकताएँ: आवेदकों को मुख्य विषयों के रूप में गणित और भौतिकी के साथ 12 वीं पास होना चाहिए।
  • आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन पत्र भरने के समय 16 age-19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर व विवरण द्वारा भारतीय वायु सेना एयरमैन भर्ती 2021 (Indian Air Force Airmen Recruitment 2021),भारतीय वायुसेना भर्ती 2021(Indian Air Force Recruitment 2021) के बारे बताया गया है।

Also Read This Article-How to become a female fighter pilot in indian air force?

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *