Menu

Illiteracy is Curse in hindi

1.अशिक्षा अभिशाप है का परिचय (Introduction to Illiteracy is Curse in hindi),निरक्षरता का मुख्य कारण (Main cause of illiteracy in hindi):

  • अशिक्षा अभिशाप है (Illiteracy is Curse in hindi),निरक्षरता का मुख्य कारण (Main cause of illiteracy in hindi):मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में शिक्षा भी है।जैसे शरीर की भूख भोजन से मिटती है उसी प्रकार आत्मा की भूख शिक्षा और विद्या है।इसलिए हर माता-पिता,अभिभावक को अपने बालक-बालिकाओं को शिक्षित करने का भरपूर प्रयास करना चाहिए।अशिक्षा के कारण व्यक्ति को हर कहीं जलालत सहन करनी पड़ती है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस Video को शेयर करें। यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि वीडियो पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस वीडियो को पूरा देखें।


via https://youtu.be/aF_bcqhIbUQ

2.अशिक्षा अभिशाप है (Illiteracy is Curse in hindi),निरक्षरता का मुख्य कारण (Main cause of illiteracy in hindi):

  • अशिक्षित मनुष्य का परिवार,समाज व देश में कहीं सम्मान नहीं होता है।अशिक्षित मनुष्य को कदम-कदम पर शिक्षितों पर आश्रित रहना पड़ता है।आधुनिक युग में जहाँ कदम-कदम पर शिक्षा व पढ़ाई लिखाई की जरूरत है ऐसे में अनपढ़ मनुष्य छोटा-मोटा हिसाब-किताब व पढ़ने लिखने का कार्य भी नहीं कर सकता है।
    एक तरफ विश्व में प्रौद्योगिकी के विकास के साथ मनुष्य तकनीकी का प्रयोग करके विश्व में कहीं भी कोई घटना घटित होती है तो शिक्षित मनुष्य को तत्काल मालूम हो जाती है वही अशिक्षित मनुष्य समाज,देश व दुनिया में क्या घटित हो रहा है इसके बारे में बेखबर रहता है।
  • जिस प्रकार शारीरिक विकास के लिए स्नान,व्यायाम,शुद्ध भोजन,पर्याप्त नींद की आवश्यकता होती है उसी प्रकार मानसिक विकास के लिए शिक्षा का महत्त्व है।शिक्षा की कमी के कारण नौकरी में अच्छी तरक्की नहीं हो सकती है।खेती में भी नए-नए अनुसंधान होते रहते हैं।इसलिए अशिक्षितों का वहाँ भी विकास नहीं हो सकता है।बच्चों को एक बार व्यायाम,खेलकूद के साधनों से वंचित रखा जा सकता है परन्तु उन्हें शिक्षा से वंचित करना उनके साथ अन्याय करना है।
  • अशिक्षा के कारणः
  • (1.)सामान्यतः लोगों की यह मानसिकता होती है कि जिनके पास खेती लायक जमीन होती है तो वे सोचते हैं कि शिक्षा अर्जित नहीं करेगा तो खेती कर लेगा। इसी प्रकार विभिन्न व्यवसाय करने वाले दुकानदार,दर्जी,बढई,कुम्हार,व्यापार करने वाले लोगों की यह सोच होती है कि शिक्षा अर्जित नहीं करेगा तो उनका पैतृक व्यवसाय है उसे सम्हाल लेगा।ऐसी सोच सामान्यतः वे लोग रखते हैं जिनके पास पैतृक सम्पत्ति व धन की कमी नहीं होती है परन्तु लघु उद्योग हो,कृषि हो या व्यापार हो आधुनिक युग में शिक्षा के बिना ये धन्धे विकसित नहीं हो सकते हैं।विकसित देशों में खेती करने वाले तथा लघु उद्योग में लगे हुए लोग भी पढ़े-लिखे,शिक्षित होते हैं।
  • (2.)अशिक्षा का दूसरा कारण है लोगों को शिक्षा के महत्त्व का ज्ञान न होना।लोगों में चेतना का अभाव है।अशिक्षा का कारण गरीबी को नहीं माना जा सकता है क्योंकि सरकार द्वारा सीनियर हायर सैकण्डरी तक शिक्षा वैसे ही निःशुल्क कर रखी है।उच्च कक्षाओं में बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए माता-पिता को थोड़ा कष्ट उठाना ही चाहिए।
  • अशिक्षा का प्रभावः
  • (1.)पहला प्रभाव तो यह है कि समाज में अन्धविश्वास,छूआछूत,भेदभाव,ऊँच-नीच,जाति-पाँति जैसी बुराइयाँ अशिक्षा के कारण ही पनपती है।
  • (2.)दूसरा प्रभाव यह है कि राष्ट्र में विकास के लक्षण ध्रुत गति से प्रकट नहीं हो रहे हैं क्योंकि सरकारों द्वारा जो योजनाएँ चलाई जाती है उनका लाभ अशिक्षित मनुष्य नहीं उठा पाते हैं।उनको यह पता ही नहीं होता है कि केन्द्रीय व राज्य सरकारें उनके हित के लिए कौन-कौनसी योजनाएँ चला रही है तथा उनका लाभ किस प्रकार उठाया जा सकता है।
  • (3.)तीसरा प्रभाव यह है कि अशिक्षा के कारण लोगों की भौतिक प्रगति व आवश्यकताएँ ही पूरी नहीं हो पाती तो वे उससे आगे की अर्थात् अपनी नैतिक व आध्यात्मिक प्रगति कैसे कर सकते हैं?
  • निष्कर्ष(Conclusion):उपर्युक्त विवरण से स्पष्ट है कि शिक्षा का कितना महत्त्व है तथा अशिक्षा हमारे लिए अभिशाप है।अतः शिक्षित मनुष्यों,संगठनों तथा सरकारों का यह प्राथमिक कर्त्तव्य है कि बालकों के साथ-साथ युवाओं,प्रौढ़ों को किसी न किसी माध्यम से शिक्षित किया जाए।आज तो तकनीकी का युग है इसलिए शिक्षित करने का माध्यम सोशल मीडिया भी मौजूद है।अब यह हमारे ऊपर है कि हम इनका लाभ उठाते हैं या नही। जैसे औंधे घड़े में वर्षा का पानी नहीं जा सकता है उसी प्रकार यदि हम खोपड़ी उल्टी करके बैठ जाएं तो शिक्षा अर्जित नहीं कर सकते हैं।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में अशिक्षा अभिशाप है (Illiteracy is Curse in hindi),निरक्षरता का मुख्य कारण (Main cause of illiteracy in hindi) के बारे में बताया गया है।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *