IIT Delhi largest employer of country
Contents
hide
1
1.आईआईटी दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देनेवाला है (IIT Delhi largest employer of country,IIT Delhi is largest employer of countryy)-
1.आईआईटी दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देनेवाला है (IIT Delhi largest employer of country,IIT Delhi is largest employer of countryy)-
- आईआईटी दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देनेवाला है (IIT Delhi largest employer of country,IIT Delhi is largest employer of country),ऐसा ग्लोबल रैंकिंग से पता चलता है।
- कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार करने वाले लोगों का नुकसान हुआ है।बेरोजगार युवाओं की तादाद बढ़ती जा रही है।
- अब युवा ऑनलाइन रोजगार प्राप्त करने की कोशिश में लगे हुए हैं।परन्तु उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि रोजगार प्राप्त करने के लिए क्या किया जाए?
- देश में बेरोजगारी को लेकर जारी बहस के बीच भारत ने रोजगार देने के मामले में ग्लोबली बढ़ोतरी हासिल कर ली है।
- अधिकांश युवाओं को रोजगार की तलाश होने और इस समय सबसे प्रमुख मुद्दा होने के कारण यह बहस का मुद्दा बना हुआ है।
- इस आर्टिकल में भारत में रोजगार देने के मामले में ग्लोबली कैसे बढ़ोतरी कर ली है,इसके बारे में बताया गया है।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-Order to refund money to college for charging practical fees in Mathematics when Science College of Chikhali recovered Rs 1250 per student
2.GEURS 2020:आईआईटी दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला इंस्टीट्यूट बना (GEURS 2020: IIT Delhi becomes most employing institute of country)-
- ग्लोबल एम्प्लाॅयबिलिटी रैंकिंग एंड सर्वे (GEURS) के अनुसार भारत 23 वें पायदान से 15 वें स्थान पर पहुंचा।
- इस प्रकार आईआईटी दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला इंस्टीट्यूट बना (IIIIT Delhi largest employer of country,IIT Delhi is largest employer of country)।
- हाल ही में जारी ग्लोबल एम्प्लाॅयबिलिटी रैंकिंग एंड सर्वे (GEURS 2020) के मुताबिक आईआईटी दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला इंस्टीट्यूट बन गया है (GEURS 2020: IIT Delhi becomes most employing institute of country)।
- फ्रेंच एचआर कंसल्टेंसी ग्रुप इमर्जिंग एंड टाइम्स हायर की तरफ से जारी रिपोर्ट में विभिन्न देशों की यूनिवर्सिटी की परफार्मेंस की तुलना में भारत में एक सराहनीय बढ़ोतरी की है।
- वर्ष 2010 में भारत 23 वें पायदान पर था परंतु वर्तमान में इस रैंकिंग में भारत ने 15वां स्थान हासिल कर लिया है।
3.रोजगार के मामले में भारत की 6 यूनिवर्सिटी टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल (6 universities of India are among the top universities in terms of employment)-
- उपर्युक्त सर्वे में जहां अमेरिकी यूनिवर्सिटी टाॅप पर बनी रही तो वहीं पिछले दशक में अन्य देशों की कई यूनिवर्सिटी ने रोजगार के मामले में जबरदस्त सुधार किया है।
- जर्मनी, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
- दुनिया की टॉप 250 यूनिवर्सिटी में भारत ने भी अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाया है।
- वर्ष 2019 में भारत की चार यूनिवर्सिटी विश्व की टाॅप 250 यूनिवर्सिटी में शामिल थी परंतु अब इनकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
4.रोजगार देने के मामले में आईआईटी दिल्ली ने 27वीं रैंक हासिल की (IIT Delhi achieved 27th rank in terms of employment)-
- यदि किसी इंडिविजुअल यूनिवर्सिटी की बात करें तो आईआईटी दिल्ली वर्ष 2019 में 54वें स्थान पर था ,उसमें सुधार करके उसने वर्ष 2020 में 27वां स्थान हासिल कर लिया है।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर 2019 के 43वें पायदान से फिसलकर 2020 में 71वें पायदान पर पहुंच गया है।
- आईआईटी बाॅम्बे ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।इस इंस्टीट्यूट ने 128 वां स्थान हासिल किया है जबकि वर्ष 2019 में यह 153वें नंबर था।
- इसके अतिरिक्त आईआईटी खड़कपुर ने इस वर्ष टाॅप 250 रैंकिंग में एंट्री करते हुए 195वीं रैंक और एमिटी यूनिवर्सिटी की रैंक 236 हासिल की।
5.संस्थानों की तुलनात्मक रैंकिंग (Comparative ranking of institutions)-
(1.)इंस्टिट्यूट की तुलनात्मक रैंक (Institute’s comparative rank)-
- संस्थान का नाम रैंक- 2019 रैंक-2020
IIT दिल्ली 54 27
IISc बैंगलोर 48 71
IIT बॉम्बे 153 128
IIT अहमदाबाद 170 184
IIT खड़गपुर – – 195
एमिटी यूनिवर्सिटी – – 236
(2.)इंस्टिट्यूट देश रैंक (Institute Country Rank)-
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,यूएसए (California Institute of Technology, USA)-1
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,यूएसए (Massachusetts Institute of Technology, USA) -2
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी,यूएसए (Harvard University, USA) -3
- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी,यूके (Cambridge University, UK) –ऑक्सफोर्ड
- यूनिवर्सिटी,यूके (Oxford University, UK) -5
- टोक्यो यूनिवर्सिटी,जापान (Tokyo University, Japan) -6
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी,यूएसए (Stanford University, USA) -7
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी,कनाडा (Stanford University, Canada) -8
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर,सिंगापुर (National University of Singapore, Singapore) -9
- येल यूनिवर्सिटी,यूएसए (Yale University, USA) -10
- न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी,यूएसए (New York University, USA) -11
- टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख,जर्मनी (Technical University of Munich, Germany) -12
- ईटीएच ज्यूरिख,स्वीट्जरलैंड (ETH Zurich, Switzerland) -13
- प्रिंसटन यूनिवर्सिटी,यूएसए (Princeton University, USA) -14
- ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी,ऑस्ट्रेलिया (Australian National University, Australia) -15
6.आईआईटी दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला है का सारांश (Conclusion of IIT Delhi largest employer of country,IIT Delhi is largest employer of country)-
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने टॉप किया है।सर्वे द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रथम, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दूसरे और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने तीसरे स्थान पर रहा है।
- 51% तक की गिरावट के साथ अमेरिका में उच्च शिक्षा में पिछले 10 सालों में सामान्य गिरावट आई है।
- यूके भी बड़े संस्थानों का एक छोटा ग्रुप अपनी उच्च शिक्षा प्रणाली की सामान्य गिरावट को कवर कर रहा है।
- 2010 में यूके जहां दूसरे स्थान पर था साल 2020 में चौथे स्थान पर आ गया है।इनके अलावा जापान और कनाडा की रैंकिंग भी घटी है।
- उपर्युक्त विवरण के आधार पर स्पष्ट है कि विश्व की टाॅप यूनिवर्सिटी में शामिल होने के लिए भारत की यूनिवर्सिटीज को ओर कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
- इस प्रकार उपर्युक्त विवरण के आधार पर कहा जा सकता कि आईआईटी दिल्ली देश का सबसे ज्यादा रोजगार देनेवाला है (IIT Delhi largest employer of country,IIT Delhi is largest employer of country)।
Also Read This Article-IIT will give mathematics knowledge to CBSE teachers
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.
No Responses