Menu

How to Solve LPP by Simplex Method?

Contents hide
1 1.सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? (How to Solve LPP by Simplex Method?),रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को द्विप्रावस्था विधि से हल कीजिए (Solve LPP by Two Phase Method):

1.सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? (How to Solve LPP by Simplex Method?),रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को द्विप्रावस्था विधि से हल कीजिए (Solve LPP by Two Phase Method):

सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? (How to Solve LPP by Simplex Method?) के इस आर्टिकल में सिम्पलैक्स विधि एवं द्विप्रावस्था विधि पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Theory of Simplex Method in LPP

2.सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? पर आधारित उदाहरण (Illustrations Based on How to Solve LPP by Simplex Method?):

Illustration:15.अधिकतम (Max.) Z=x_1+1.5 x_2+5 x_3+2 x_4
प्रतिबन्ध (s.t.) 3 x_1+2 x_2+x_3+4 x_4 \leq 6 \\ 2 x_1+x_2+5 x_3+x_4 \leq 4 \\ 2 x_1+6 x_2-4 x_3+8 x_4=0 \\ x_1+3 x_2-2 x_3+4 x_4=0
तथा (and) x_1, x_2, x_3, x_4 \geq 0
Solution:प्रतिबन्ध असमिकाओं में न्यूनतापूरक चरों x_5 तथा x_6 को सम्मिलित करने पर समस्या का मानक रूप होगा:
अधिकतम Z=x_1+1.5 x_2+5 x_3+2 x_4+0 x_5+0 x_6
प्रतिबन्ध 3 x_1+2 x_2+x_3+4 x_4+x_5+0 x_6=6 \\ 2 x_1+x_2+5 x_3+x_4+x_5+0 x_6=4 \\ 2 x_1+6 x_2-4 x_3+8 x_4+0 x_5+0 x_6=0 \\ x_1+3 x_2-2 x_3+4 x_4+0 x_5+0 x_6=0
तथा x_1, x_2, x_3, x_4, x_5, x_6 \geq 0
परन्तु गुणांक मैट्रिक्स में एकिक उपमैट्रिक्स I_4 विद्यमान नहीं है,अतः समीकरणों में कृत्रिम चर x_7 तथा x_8 सम्मिलित करेंगे तथा उद्देश्य फलन में इनके मूल्य -M रखेंगे,जहाँ M एक बहुत बड़ी धनात्मक संख्या है।अतः समस्या का मानक रूप होगा:
अधिकतम Z=x_1+1.5 x_2+5 x_3+2 x_4+0 x_5+0 x_6-M x_7-M x_8
प्रतिबन्ध 3 x_1+2 x_2+x_3+4 x_4+x_5+0 x_6+0 x_7+0 x_8=6 \\ 2 x_1+x_2+5 x_3+x_4+0 x_5+x_6+0 x_7+0 x_8=4 \\ 2 x_1+6 x_2+4 x_3+8 x_4+0 x_5+0 x_6+x_7+0 x_8=0 \\ x_1+3 x_2-2 x_3+4 x_4+0 x_5+0 x_6+0 x_7+x_8=0
तथा x_1,x_2, x_3, x_4, x_5, x_6, x_7, x_8 \geq 0
प्रतिबन्ध निकाय का गुणांक मैट्रिक्स
A=\left[\begin{array}{cccccccc} 3 & 2 & 1 & 4 & 1 & 0 & 0 & 0 \\ 2 & 1 & 5 & 1 & 0 & 1 & 0 & 0 \\ 2 & 6 & -4 & 8 & 0 & 0 & 1 & 0 \\ 1 & 3 & -2 & 4 & 0 & 0 & 0 & 1 \end{array}\right]= \left(\alpha_1 \alpha_2 \alpha_3 \alpha_4 \alpha_5 \alpha_6 \alpha_7 \alpha_8\right) (माना)

\left(\alpha_5 \alpha_6 \alpha_7 \alpha_8\right)=I_4 अतः
प्रारम्भिक आधार B=\left(\alpha_5 \alpha_6 \alpha_7 \alpha_8\right) एवं प्रारम्भिक सिम्पलेक्स सारणी निम्न प्रकार है:
प्रथम सिम्पलेक्स सारणी  

\begin{array}{|ccc|c|cccccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 1 & 1.5 & 5 & 2 & 0 & 0 & -M & -M \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 & y_7 & y_8 \\ \hline 0 & \alpha_5 & x_5 & 6 & 3 & 2 & 1 & 4 & 1 & 0 & 0 & 0 \\ 0 & \alpha_6 & x_6 & 4 & 2 & 1 & 5 & 1 & 0 & 1 & 0 & 0 \\ -M & \alpha_7 & x_7 & 0 & 2 & 6 & -4 & \fbox{8} & 0 & 0 & 1 & 0 \\ -M & \alpha_8 & x_8 & 0 & 1 & 3 & -2 & 4 & 0 & 0 & 0 & 1\\ \hline & & & Z_{j}-C_{j}\rightarrow & -3M-1 & -9M-1.5 & 6M-5 & -12M-2 & 0 & 0 & 0 & 0 \\ \hline & & & & & & & \uparrow & & & \downarrow &\end{array}
Z_j-C_j के कुछ मान ऋणात्मक होने के कारण आधारी हल इष्टतम हल नहीं है।चूँकि Z_4-C_4=-12M-2 निम्नतम है अतः नवीन आधारी हल हेतु \alpha_4 प्रवेशी सदिश होगा एवं
पुनः \underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{w_{B i}}{y_{i 4}}, y_{i 4}>0\right\}=\underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{6}{4}, \frac{4}{1},\frac{0}{8},\frac{0}{4}\right\} \\ =\left(\frac{0}{8},\frac{0}{4}\right)
चूँकि निम्नतम मान 0 है,अतः \alpha_7, \alpha_8 दोनों ही अपगामी सदिश (departing vector) होगें।यह अपभ्रष्टता होने का संकेत है।चूंँकि \alpha_7, \alpha_8 दोनों कृत्रिम चर है,इनमें से किसी को भी अपगामी सदिश (departing vector) ले सकते हैं।माना \alpha_7 अपगामी सदिश है।अतः मुख्य अवयव (key element) है। \alpha_7 कृत्रिम चर है अतः इसे नवीन सारणी में शामिल नहीं करेंगे।अब सामान्य रूपान्तरणों द्वारा नवीन सारणी निम्न प्रकार होगी:

\frac{0}{8}=0, \frac{2}{8}=\frac{1}{4}, \frac{6}{8}=\frac{3}{4},-\frac{4}{8}=-\frac{1}{2}, \frac{8}{8}=1, \frac{0}{8}=0, \frac{0}{8}=0
तृतीय पंक्ति (मुख्य अवयव वाली पंक्ति) (working rule):
तृतीय पंक्ति मुख्य अवयव वाली पंक्ति है।अतः इसे तैयार करने हेतु प्रथम सारणी की तृतीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में मुख्य अवयव 8 का भाग देने पर द्वितीय सारणी की तृतीय पंक्ति तैयार होगी:
प्रथम पंक्ति:द्वितीय सारणी की प्रथम पंक्ति को तैयार करने के लिए प्रथम सारणी की प्रथम पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों अर्थात् उपर्युक्त अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव 4 से गुणा करके घटा देंगे:
6-0 \times 4=6,3-\frac{1}{4} \times 4=2,2-\frac{3}{4} \times 4=-1, 1-\left(-\frac{1}{2}\right) \times 4=3,4-1 \times 4=0,1-0 \times 4=1, 0-0 \times 4=0,0-0 \times 4=0

द्वितीय पंक्ति:द्वितीय सारणी की द्वितीय पंक्ति को तैयार करने के लिए प्रथम सारणी की द्वितीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव 1 से गुणा करके घटा देंगे:
4-0 \times 1=4,2-\frac{1}{4} \times 1=\frac{7}{4}, 1-\frac{3}{4} \times 1=\frac{1}{4}, 5-(-\frac{1}{2}) \times 1 ,=\frac{11}{2}, 1-1 \times 1=0, 0-0 \times 1=0,1-0 \times 1=1,0-0 \times 1=0
चतुर्थ पंक्ति:द्वितीय सारणी की चतुर्थ पंक्ति को तैयार करने के लिए प्रथम सारणी की चतुर्थ पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव 4 से गुणा करके घटा देंगे:
0-0 \times 4=0,1-\frac{1}{4} \times 4=0,3-\frac{3}{4} \times 4=0,-2-(-\frac{1}{2}) \times 4=0 ,4-1 \times 4=0,0-0 \times 4=0,0-0 \times 4=0,1-0 \times 4=1
द्वितीय सिम्पलेक्स सारणी

\begin{array}{|ccc|c|ccccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 1 & 1.5 & 5 & 2 & 0 & 0 & -M \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 & y_8 \\ \hline 0 & \alpha_5 & x_5 & 6 & 2 & -1 & 3 & 0 & 1 & 0 & 0 \\ 0 & \alpha_6 & x_6 & 4 & \frac{7}{4} & \frac{1}{4} & \frac{\fbox{11}}{\fbox{2}} & 0 & 0 & 1 & 0 \\ 2 & \alpha_4 & x_4 & 0 & \frac{1}{4} & \frac{3}{4} & -\frac{1}{2} & 1 & 0 & 0 & 0 \\ -M & \alpha_8 & x_8 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 1 \\ \hline & & & Z_{j}-C_{j}\rightarrow & -\frac{1}{2} & 0 & -6 & 0 & 0 & 0 & 0 \\ \hline & & & & & & \uparrow & & & \downarrow & \end{array}
Z_j-C_j के कुछ मान ऋणात्मक होने के कारण आधारी हल इष्टतम हल नहीं है।चूँकि Z_3-C_3=-6 निम्नतम है अतः नवीन आधारी हल हेतु \alpha_3 प्रवेशी सदिश होगा एवं
पुनः \underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{w_{B i}}{y_{i 3}}, y_{i 3}>0\right\}=\underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{6}{3},\frac{4}{\frac{11}{2}} \right\} \\ =\frac{4}{\frac{11}{2}} =\frac{W_{B2}}{y_{23}} \\ \therefore y_{23} अतः अर्थात् \frac{11}{2} मुख्य अवयव (key element) तथा \alpha_6 अपगामी सदिश (departing vector) होगा।अतः सामान्य रूपान्तरणों से नवीन सारणी निम्न प्रकार होगी:
द्वितीय पंक्ति (मुख्य अवयव वाली पंक्ति) (working rule):
द्वितीय सारणी की द्वितीय पंक्ति मुख्य अवयव वाली पंक्ति है।अतः इसे तैयार करने हेतु द्वितीय सारणी की द्वितीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में मुख्य अवयव \frac{11}{2} का भाग देने पर तृतीय सारणी की द्वितीय पंक्ति तैयार होगी:

\frac{4}{\frac{11}{2}}=\frac{8}{11}, \frac{\frac{7}{4}}{\frac{11}{2}}=\frac{7}{22}, \frac{\frac{1}{4}}{\frac{11}{2}}=\frac{1}{22}, \frac{\frac{1}{2}}{\frac{1}{2}}=1 ,\frac{0}{\frac{11}{2}}=0, \frac{0}{\frac{11}{2}}=0, \frac{1}{\frac{11}{2}}=\frac{2}{11}, \frac{0}{\frac{11}{2}}=0
प्रथम पंक्ति:तृतीय सारणी की प्रथम पंक्ति को तैयार करने के लिए द्वितीय सारणी की प्रथम पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों अर्थात् उपर्युक्त अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव 3 से गुणा करके घटा देंगे:
6-\frac{8}{11} \times 3=\frac{42}{11}, 2-\frac{7}{22} \times 3=\frac{23}{22},-1-\frac{1}{22} \times 3 =-\frac{25}{22}, 3-1 \times 3=0,0-0 \times 3=0,1-0 \times 3=1 ,0-\frac{2}{11} \times 3=-\frac{6}{11}, 0-0 \times 3=0
तृतीय पंक्ति:तृतीय सारणी की तृतीय पंक्ति को तैयार करने के लिए द्वितीय सारणी की तृतीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव -\frac{1}{2} से गुणा करके घटा देंगे:

0-\frac{8}{11} \times-\frac{1}{2}=\frac{4}{11}, \frac{1}{4}-\frac{7}{22} \times-\frac{1}{2}=\frac{9}{22},\frac{3}{4}-\frac{1}{22} \times\left(-\frac{1}{2}\right)=\frac{17}{22},-\frac{1}{2}-1 \times\left(-\frac{1}{2}\right)=0, 1-0 \times-\frac{1}{2}=1,0-0 \times\left(-\frac{1}{2}\right)=0,0-\frac{2}{11} \times-\frac{1}{2}=\frac{1}{11} ,0-0 \times -\frac{1}{2}=0
चतुर्थ पंक्ति:तृतीय सारणी की चतुर्थ पंक्ति को तैयार करने के लिए द्वितीय सारणी की चतुर्थ पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव 0 से गुणा करके घटा देंगे:
0-\frac{8}{11} \times 0=0,0-\frac{7}{12} \times 0=0,0-\frac{1}{22} \times 0=0, 0-1 \times 0=0,0-0 \times 0=0,0-0 \times 0=0,0, \frac{2}{11} \times 0=0 ,1-0 \times 0=1
तृतीय सिम्पलेक्स सारणी

\begin{array}{|ccc|c|ccccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 1 & 1.5 & 5 & 2 & 0 & 0 & -M \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 & y_8 \\ \hline 0 & \alpha_5 & x_5 & \frac{42}{11} & \frac{23}{22} & -\frac{25}{22} & 0 & 0 & 1 & -\frac{6}{11} & 0 \\ 5 & \alpha_3 & x_3 & \frac{8}{11} & \frac{7}{22} & \frac{1}{22} & 1 & 0 & 0 & \frac{2}{11} & 0 \\ 2 & \alpha_4 & x_4 & \frac{4}{11} & \frac{9}{22} & \frac{17}{22} & 0 & 1 & 0 & \frac{1}{11} & 0 \\ -M & \alpha_8 & x_8 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 1 \\ \hline & & & Z_{j}-C_{j}\rightarrow & \frac{31}{22} & \frac{3}{11} & 0 & 0 & 0 & \frac{12}{11} & 0 \\ \hline \end{array}
उपर्युक्त सारणी में Z_j-C_jके सभी मान धनात्मक है तथा आधार में कृत्रिम चर \alpha_8 विद्यमान है जिसके संगत चर \alpha_8 का मान शून्य है।अतः आधारी हल इष्टतम हल है,जो निम्न प्रकार है:

x_1=0, x_2=0, x_3=\frac{8}{11}, x_4=\frac{4}{11}
तथा अधिकतम Z का मान=x_1+1.5 x_2+5 x_3+2 x_4 \\ =0+1.5 \times 0+5 \times \frac{8}{11}+2 \times \frac{4}{11} \\ =\frac{40}{11}+\frac{8}{11} \\ \Rightarrow \max z=\frac{48}{11}
उपर्युक्त उदाहरण द्वारा सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? (How to Solve LPP by Simplex Method?),रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को द्विप्रावस्था विधि से हल कीजिए (Solve LPP by Two Phase Method) को समझ सकते हैं।

3.रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को द्विप्रावस्था विधि से हल कीजिए पर आधारित उदाहरण (Illustrations Based on Solve LPP by Two Phase Method):

Illustration:8.अधिकतम (max.): Z=2 x_1-x_2+x_3
प्रतिबन्ध (s.t.) x_1+x_2-3 x_3 \leq 8 \\ 4 x_1-x_2+x_3 \geq 2 \\ 2 x_1+3 x_2-x_3 \geq 4
तथा (and) x_1 , x_2, x_3 \geq 0
Solution:प्रतिबन्ध असमिकाओं को न्यूनतापूरक चर x_4 तथा आधिक्यपूरक चर x_5x_6 की सहायता से समीकरणों में परिवर्तन करने पर:
अधिकतम Z=2 x_1-x_2+x_3+0 x_4+0 x_5+0 x_6
प्रतिबन्ध x_1+x_2-3 x_3+x_4+0 x_5+0 x_6=8 \\ 4 x_1-x_2+x_3+0 x_4-x_5+0 x_6=2 \\ 2 x_1+3 x_2-x_3+0 x_4+0 x_5-x_6=4
तथा x_1 , x_2, x_3, x_4,x_5,x_6 \geq 0
परन्तु उपर्युक्त समस्या में एकिक सदिश e_3 विद्यमान नहीं है अतः दूसरी व तीसरी समीकरण में कृत्रिम चर x_7x_8 जोड़ते हैं तथा प्रथम प्रावस्था में उद्देश्य फलन में x_7x_8 का मान -1 लेने पर तथा x_7x_8 के अतिरिक्त प्रत्येक चर का मान शून्य लेने पर दी गई समस्या का उद्देश्य फलन निम्न हो जाता है:

Z^*=0 x_1+0 x_2+0 x_3+0 x_4+0 x_5+0 x_6-x_7-x_8
प्रतिबन्ध  x_1+x_2-3 x_3+x_4+0 x_5+0 x_6+0 x_7+0 x_8=8 \\ 4 x_1-x_2+x_3+0 x_4-x_5+0 x_6+x_7+0 x_8=2 \\ 2 x_1+3 x_2-x_3+0 x_4+0 x_5-x_6+0 x_7+x_8=4
तथा x_1, x_2, x_3, x_4, x_5, x_6, x_7, x_8 \geq 0
अब प्रतिबन्ध निकाय का गुणांक मैट्रिक्स
\left[\begin{array}{cccccccc} 1 & 1 & -3 & 1 & 0 & 0 & 0 & 0 \\ 4 & -1 & 1 & 0 & -1 & 0 & 1 & 0 \\ 2 & 3 & -1 & 0 & 0 & -1 & 0 & 1\end{array}\right]= \left(\alpha_1 \alpha_2 \alpha_3 \alpha_4 \alpha_5 \alpha_6 \alpha_7 \alpha_8\right) (माना)
\left(\alpha_4 \alpha_7 \alpha_8\right)=I_3 अतः प्रथम चरण की सारणी I का प्रारम्भिक आधार B=\left(\alpha_4 \alpha_7 \alpha_8\right) तथा सारणी निम्न प्रकार होगी:
प्रथम प्रावस्था:सारणी I

\begin{array}{|ccc|c|cccccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & -1 & -1 \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 & y_7 & y_8 \\ \hline 0 & \alpha_4 & x_4 & 8 & 1 & 1 & -3 & 1 & 0 & 0 & 0 & 0 \\ -1 & \alpha_7 & x_7 & 2 & \fbox{4} & -1 & 1 & 0 & -1 & 0 & 1 & 0 \\ -1 & \alpha_8 & x_8 & 4 & 2 & 3 & -1 & 0 & 0 & -1 & 0 & 1 \\ \hline & & & Z_{j}-C_{j}\rightarrow & -6 & 2 & 0 & 0 & 1 & 1 & 0 & 0 \\ \hline & & & & \uparrow & &  & & & & \downarrow &  \end{array}
उपर्युक्त सारणी में Z_j^*-C_j के सभी मान ऋणेत्तर नहीं है,अतः आधारी हल इष्टतम हल नहीं है।पुनः Z_1^*-C_1=-6 निम्नतम है,अतः \alpha_1 नये आधार के लिए प्रवेशी सदिश होगा तथा
पुनः \underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{w_{B i}}{y_{i 1}}, y_{i 1}>0\right\}=\underset{i}{\text{निम्नतम}} \left\{\frac{8}{1}, \frac{2}{4}, \frac{4}{2}\right\} \\ =\frac{4}{2}=\frac{x_{B 2}}{y_{21}}
अतः y_{21} अर्थात् 4 मुख्य अवयव (key element) है तथा \alpha_7  अपगामी सदिश (departing vector) होगा। \alpha_7 कृत्रिम चर है अतः इसे नवीन सारणी में शामिल नहीं करेंगे।अब नवीन सारणी निम्न प्रकार होगी:

द्वितीय पंक्ति (मुख्य अवयव वाली पंक्ति) (working rule):
प्रथम सारणी की द्वितीय पंक्ति मुख्य अवयव वाली पंक्ति है।अतः इसे तैयार करने हेतु प्रथम सारणी की द्वितीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में मुख्य अवयव 4 का भाग देने पर द्वितीय सारणी की द्वितीय पंक्ति तैयार होगी:

\frac{2}{4}=\frac{1}{2}, \frac{4}{4}=1,-\frac{1}{4}, \frac{1}{4}, \frac{0}{4}=0, \frac{-1}{4}, \frac{0}{4}=0,\frac{0}{4}=0
प्रथम पंक्ति:द्वितीय सारणी की प्रथम पंक्ति को तैयार करने के लिए प्रथम सारणी की प्रथम पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों अर्थात् उपर्युक्त अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव 1 से गुणा करके घटा देंगे:
8-\frac{1}{2} \times 1=\frac{15}{2}, 1-1 \times 1=0,1-\left(-\frac{1}{4}\right) \times 1=\frac{5}{4}, -3-\frac{1}{4} \times 1=-\frac{13}{4}, 1-0 \times 1=1,0-\left(-\frac{1}{4}\right) \times 1=\frac{1}{4}, 0-0 \times 1=0,0-0 \times 1=0
तृतीय पंक्ति:द्वितीय सारणी की तृतीय पंक्ति को तैयार करने के लिए प्रथम सारणी की तृतीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव 2 से गुणा करके घटा देंगे:
4-\frac{1}{2} \times 2=3,2-1 \times 2=0,3-\left(-\frac{1}{4}\right) \times 2=\frac{7}{2},-1 - \left(\frac{1}{4}\right) \times 2=-\frac{3}{2}, 0-0 \times 2=0,0-\left(-\frac{1}{4}\right) \times 2=\frac{1}{2} ,-1- 0 \times 2=-1,1-0 \times 2=1
प्रथम प्रावस्था:सारणी II

\begin{array}{|ccc|c|ccccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & -1 \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 & y_8 \\ \hline 0 & \alpha_4 & x_4 & \frac{15}{2} & 0 & \frac{5}{4} & -\frac{13}{4} & 1 & \frac{1}{4} & 0 & 0 \\ 0 & \alpha_1 & x_1 & \frac{1}{2} & 1 & -\frac{1}{4} & \frac{1}{4} & 0 & -\frac{1}{4} & 0 & 0 \\ -1 & \alpha_8 & x_8 & 3 & 0 & \fbox{7/2} & -\frac{3}{2} & 0 & \frac{1}{2} & -1 & 1 \\ \hline & & & Z_{j}^*-C_{j}\rightarrow & 0 & - \frac{7}{2} & \frac{3}{2} & 0 & -\frac{1}{2} & 1 & 0\\ \hline & & & & & \uparrow & & & & & \downarrow \end{array}
उपर्युक्त सारणी में Z_j^*-C_j के सभी मान ऋणेत्तर नहीं है,अतः आधारी हल इष्टतम हल नहीं है।पुनः Z_2^*-C_2=-\frac{7}{2} निम्नतम है,अतः \alpha_2 नये आधार के लिए प्रवेशी सदिश होगा तथा
पुनः \underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{x_{B i}}{y_{i 2}}, y_{i 2}>0\right\}=\underset{i}{\text{निम्नतम}} \left\{\frac{\frac{15}{2}}{\frac{5}{4}}, \frac{3}{\frac{7}{2}}\right\} \\ =\frac{3}{\frac{7}{2}}=\frac{x_{B3}}{y_{32}}
अतः y_{32} अर्थात् \frac{7}{2} मुख्य अवयव (key element) है तथा \alpha_8 अपगामी सदिश (departing vector) होगा। \alpha_8 कृत्रिम चर है अतः इसे नवीन सारणी में शामिल नहीं करेंगे।अब नवीन सारणी निम्न प्रकार होगी:
तृतीय पंक्ति (मुख्य अवयव वाली पंक्ति) (working rule):
द्वितीय सारणी की तृतीय पंक्ति मुख्य अवयव वाली पंक्ति है।अतः इसे तैयार करने हेतु द्वितीय सारणी की तृतीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में मुख्य अवयव \frac{7}{2} का भाग देने पर तृतीय सारणी की तृतीय पंक्ति तैयार होगी:

\frac{3}{\frac{7}{2}}=\frac{6}{7}, \frac{0}{\frac{7}{2}}=0, \frac{\frac{7}{2}}{\frac{7}{2}}=1, \frac{-\frac{3}{2}}{\frac{7}{2}}=-\frac{3}{7}, \frac{0}{\frac{7}{2}}=0, \frac{\frac{1}{2}}{\frac{7}{2}}=\frac{1}{7},-\frac{1}{\frac{7}{2}}=\frac{-2}{7}
प्रथम पंक्ति:तृतीय सारणी की प्रथम पंक्ति को तैयार करने के लिए द्वितीय सारणी की प्रथम पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों अर्थात् उपर्युक्त अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव -\frac{1}{4} से गुणा करके घटा देंगे:

\frac{15}{2}-\frac{6}{7} \times \frac{5}{4}=\frac{45}{7}, 0-0 \times \frac{5}{4}=0, \frac{5}{4}-1 \times \frac{5}{4}=0,-\frac{13}{4}-\left(-\frac{3}{7}\right) \times \frac{5}{4}=-\frac{19}{7}, 1-0 \times \frac{5}{4}=1, \frac{1}{4}-\left(\frac{1}{7}\right) \times \frac{5}{4}=\frac{1}{14} ,0-\left(-\frac{2}{7}\right) \times \frac{5}{4}=\frac{5}{14}
द्वितीय पंक्ति:तृतीय सारणी की द्वितीय पंक्ति को तैयार करने के लिए द्वितीय सारणी की द्वितीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव -\frac{1}{4} से गुणा करके घटा देंगे:

\frac{1}{2}-\frac{6}{7} \times \left(-\frac{1}{4}\right)=\frac{5}{7}, 1-0 \times\left(-\frac{1}{4}\right)=1,-\frac{1}{4}-1 \times \left(-\frac{1}{4}\right)=0 , \frac{1}{4}-\left(-\frac{3}{7}\right) \times\left(-\frac{1}{4}\right)=\frac{1}{7}, 0-0 \times \left(-\frac{1}{4}\right)=0, -\frac{1}{4}-\frac{1}{7} \times \left(-\frac{1}{4}\right)=-\frac{3}{14}, 0-\left(-\frac{2}{7}\right) \times\left(-\frac{1}{4}\right)=-\frac{1}{14}
प्रथम प्रावस्था:सारणी III

\begin{array}{|ccc|c|cccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 \\ \hline 0 & \alpha_4 & x_4 & \frac{45}{7} & 0 & 0 & -\frac{19}{7} & 1 & \frac{1}{14} & \frac{5}{14} \\ 0 & \alpha_1 & x_1 & \frac{5}{7} & 1 & 0 & \frac{1}{7} & 0 & -\frac{3}{14} & -\frac{1}{14} \\ 0 & \alpha_2 & x_2 & \frac{6}{7} & 0 & 1 & -\frac{3}{7} & 0 & \frac{1}{7} & -\frac{2}{7} \\ \hline & & & Z^{*}_{j}-C_{j}\rightarrow & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 & 0 \\ \hline \end{array}
चूँकि प्रत्येक Z_j^*-C_j \geq 0 तथा कोई भी कृत्रिम चर आधार में नहीं है,अतः प्रथम चरण इस स्थिति में समाप्त होता है।अतः इस सारणी से प्राप्त हल मूल समस्या का आधारी सुसंगत हल है।अब द्वितीय प्रावस्था (phase II) में प्रवेश करते हैं।
उद्देश्य फलन Z=2 x_1-x_2+x_3+0 x_4+0 x_5+0 x_6
द्वितीय चरण:सारणी I

\begin{array}{|ccc|c|cccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 2 & -1 & 1 & 0 & 0 & 0 \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 \\ \hline 0 & \alpha_4 & x_4 & \frac{45}{7} & 0 & 0 & -\frac{19}{7} & 1 & \frac{1}{14} & \frac{5}{14} \\ 2 & \alpha_1 & x_1 & \frac{5}{7} & 1 & 0 & \frac{1}{7} & 0 & -\frac{3}{14} & -\frac{1}{14} \\ -1 & \alpha_2 & x_2 & \frac{6}{7} & 0 & 1 & -\frac{3}{7} & 0 & \frac{\fbox{1}}{\fbox{7}} & -\frac{2}{7} \\ \hline & & & Z^{*}_{j}-C_{j}\rightarrow & 0 & 0 & -\frac{2}{7} & 0 & -\frac{4}{7} & \frac{1}{7} \\ \hline & & & & & \downarrow & & & \uparrow & \end{array}
उपर्युक्त सारणी में Z_j-C_j के सभी मान ऋणेत्तर नहीं है,अतः आधारी हल इष्टतम हल नहीं है।पुनः Z_5-C_5=-\frac{4}{7} निम्नतम है जो पाँचवें स्तम्भ में है,अतः \alpha_5 नये आधार के लिए प्रवेशी सदिश होगा तथा
पुनः \underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{x_{B i}}{y_{i5}}, y_{i5}>0\right\}=\underset{i}{\text{निम्नतम}} \left\{\frac{\frac{48}{7}}{\frac{1}{14}}, \frac{\frac{6}{7}}{\frac{1}{7}}\right\} \\ =\frac{\frac{6}{7}}{\frac{1}{7}}=\frac{x_{B3}}{y_{35}} \\ \therefore y_{35} अर्थात् \frac{1}{7} मुख्य अवयव (key element) है तथा \alpha_2 अपगामी सदिश (departing vector) होगा।अब नवीन सारणी निम्न प्रकार होगी:
तृतीय पंक्ति (मुख्य अवयव वाली पंक्ति) (working rule):
द्वितीय चरण की प्रथम सारणी की तृतीय पंक्ति मुख्य अवयव वाली पंक्ति है।अतः इसे तैयार करने हेतु प्रथम सारणी की तृतीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में मुख्य अवयव \frac{1}{7} का भाग देने पर तृतीय सारणी की तृतीय पंक्ति तैयार होगी:

\frac{\frac{6}{7}}{\frac{1}{7}}=6, \frac{0}{\frac{1}{7}}=0, \frac{1}{\frac{1}{7}}=7, \frac{-\frac{3}{7}}{\frac{1}{7}}=-3, \frac{0}{\frac{1}{7}}=0 , \frac{\frac{1}{7}}{\frac{1}{7}}=1, \frac{-\frac{2}{7}}{\frac{1}{7}}=-2
प्रथम पंक्ति:द्वितीय चरण की द्वितीय सारणी की प्रथम पंक्ति को तैयार करने के लिए प्रथम सारणी की प्रथम पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों अर्थात् उपर्युक्त अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव \frac{1}{14} से गुणा करके घटा देंगे:

\frac{45}{7}-6 \times \frac{1}{14}=6,0-0 \times \frac{1}{14}=0,0-7 \times \frac{1}{14}=-\frac{1}{2}, \frac{19}{7}-(-3) \times \frac{1}{14}=\frac{5}{2}, 1-0 \times \frac{1}{14}=1, \frac{1}{14}-1 \times \frac{1}{14}=0 , \frac{5}{14}-(-2) \times \frac{1}{14}=\frac{1}{2}
द्वितीय पंक्ति:द्वितीय चरण की द्वितीय सारणी की द्वितीय पंक्ति को तैयार करने के लिए प्रथम सारणी की द्वितीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव -\frac{3}{14} से गुणा करके घटा देंगे:

\frac{5}{7}-6 \times\left(-\frac{3}{14}\right)=2,1-0\left(-\frac{3}{14}\right)=1,0-7 \left(-\frac{3}{14}\right)=-\frac{3}{2}, \frac{1}{7}-(-3)\left(-\frac{3}{14}\right)=-\frac{1}{2}, 0-0 \times\left(-\frac{3}{14}\right)=0, -\frac{3}{14}-1 \times\left(-\frac{3}{14}\right)=0,-\frac{1}{14}-(-2)\left(-\frac{3}{14}\right)=-\frac{1}{2}
द्वितीय चरण:सारणी II

\begin{array}{|ccc|c|cccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 2 & -1 & 1 & 0 & 0 & 0 \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 \\ \hline 0 & \alpha_4 & x_4 & 6 & 0 & -\frac{1}{2} & -\frac{5}{2} & 1 & 0 & \frac{\fbox{1}}{\fbox{2}} \\ 2 & \alpha_1 & x_1 & 2 & 1 & \frac{3}{2} & -\frac{1}{2} & 0 & 0 & -\frac{1}{2} \\ 0 & \alpha_5 & x_5 & 6 & 0 & 7 & -3 & 0 & 1 & -2 \\ \hline & & & Z^{*}_{j}-C_{j}\rightarrow & 0 & 4 & 0 & 0 & 0 & -1 \\ \hline & & & & & & & \downarrow & & \uparrow\end{array}
उपर्युक्त सारणी में Z_j-C_j के सभी मान ऋणेत्तर नहीं है,अतः आधारी हल इष्टतम हल नहीं है।पुनः Z_6-C_6=-1 निम्नतम है जो षष्ठम स्तम्भ में है,अतः नये आधार के लिए \alpha_6 प्रवेशी सदिश होगा तथा
पुनः \underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{x_{B i}}{y_{i6}}, y_{i6}>0\right\}=\underset{i}{\text{निम्नतम}} \left\{\frac{6}{\frac{1}{2}}\right\} =\frac{x_{B1}}{y_{16}}
\therefore y_{16} अतः अर्थात् \frac{1}{2} मुख्य अवयव (key element) है तथा \alpha_4 अपगामी सदिश (departing vector) होगा।अब नवीन सारणी निम्न प्रकार होगी:
प्रथम पंक्ति (मुख्य अवयव वाली पंक्ति) (working rule):
द्वितीय चरण की द्वितीय सारणी की प्रथम पंक्ति मुख्य अवयव वाली पंक्ति है।अतः इसे तैयार करने हेतु द्वितीय सारणी की प्रथम पंक्ति के प्रत्येक अवयव में मुख्य अवयव \frac{1}{2} का भाग देने पर तृतीय सारणी की प्रथम पंक्ति तैयार होगी:

\frac{6}{\frac{1}{2}}=12, \frac{0}{2}=0, \frac{-\frac{1}{2}}{\frac{1}{2}}=-1,\frac{-\frac{5}{2}}{\frac{1}{2}}=-5,\frac{1}{\frac{1}{2}}=2, \frac{0}{\frac{1}{2}}=0, \frac{\frac{1}{2}}{\frac{1}{2}}=1
द्वितीय पंक्ति:द्वितीय चरण की तृतीय सारणी की द्वितीय पंक्ति को तैयार करने के लिए द्वितीय सारणी की द्वितीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयवों अर्थात् उपर्युक्त अवयवों को मुख्य अवयव के संगत अवयव -\frac{1}{2} से गुणा करके घटा देंगे:

2-12 \times \left(-\frac{1}{2}\right) =8,1-0 \times \left(-\frac{1}{2}\right)=1 , \frac{3}{2}-(-1)\left(-\frac{1}{2}\right)=1,-\frac{1}{2}-(-5) \left(-\frac{1}{2}\right)=-3 , 0-2 \times \left(-\frac{1}{2}\right)=1,0-0 \times \left(-\frac{1}{2}\right) =0,-\frac{1}{2}-1 \times \left(-\frac{1}{2}\right)=0
तृतीय पंक्ति:द्वितीय चरण की तृतीय सारणी की तृतीय पंक्ति को तैयार करने के लिए द्वितीय सारणी की तृतीय पंक्ति के प्रत्येक अवयव में से मुख्य अवयव वाली पंक्ति के अवयव को मुख्य अवयव के संगत अवयव -2 से गुणा करके घटा देंगे:
6-12×-2=30,0-0×-2=0,7-(-1)×(-2)=5,3-(-5)×(-2)=-13,0-2×-2=4,1-0×-2=1,-2-1×-2=0
द्वितीय चरण:सारणी III

\begin{array}{|ccc|c|cccccc|} \hline & & & C_{i} \rightarrow & 2 & -1 & 1 & 0 & 0 & 0 \\ \hline C_{B} & B & X_B & b & y_1 & y_2 & y_3 & y_4 & y_5 & y_6 \\ \hline 0 & \alpha_6 & x_6 & 12 & 0 & -1 & -5 & 2 & 0 & 1 \\ 2 & \alpha_1 & x_1 & 8 & 1 & 1 & -3 & 1 & 0 & 0 \\ 0 & \alpha_5 & x_5 & 30 & 0 & 5 & -13 & 4 & 1 & 0 \\ \hline & & & Z^{*}_{j}-C_{j} \rightarrow & 0 & 3 & -7 & 2 & 0 & 0 \\ \hline \end{array}
इस सारणी में \alpha_3 ऐसा सदिश है जो आधार में नहीं है तथा Z_3-C_3 <0 है एवं y_3 के सभी अवयव ऋणात्मक हैं,अतः समस्या का हल अपरिबद्ध (unbounded) है।
उपर्युक्त उदाहरण द्वारा सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? (How to Solve LPP by Simplex Method?),रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को द्विप्रावस्था विधि से हल कीजिए (Solve LPP by Two Phase Method) को समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Write Dual of LPP and Solve It

4.सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? (Frequently Asked Questions Related to How to Solve LPP by Simplex Method?),रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को द्विप्रावस्था विधि से हल कीजिए (Solve LPP by Two Phase Method) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.अपगामी सदिश की परिभाषा दीजिए। (Define Departing Vector):

उत्तर:सूत्र \underset{i}{\text{निम्नतम}}\left\{\frac{x_{B i}}{y_{i k}}, y_{ik}>0\right\}
द्वारा मान ज्ञात किया जाता है,जो सदिश b तथा y_k (प्रवेशी सदिश) सदिश के संगत धनात्मक घटकों का निम्नतम अनुपात है।यदि यह अनुपात i=r के लिए निम्नतम हो तो rवीं पंक्ति में स्थित B का सदिश B_{r} अपगामी सदिश होगा।सारणी में y_{r} के नीचे \downarrow चिन्ह लगा देते हैं जो अपगामी सदिश को इंगित करता है।

प्रश्न:2.मुख्य अवयव की परिभाषा दीजिए। (Define Key Element):

उत्तर:उपर्युक्त प्रश्न में पता लगाने के बाद y_{rk} को * द्वारा चिन्हित कर देते हैं या \fbox{ } में बन्द कर देते हैं क्योंकि यह अगले आधारी हल के निर्धारण हेतु मुख्य अवयव (key element) होता है।

प्रश्न:3.मुख्य अवयव वाली पंक्ति कैसे तैयार करते हैं? (How to Prepare a Row with Key Element?):

उत्तर:मुख्य अवयव वाली पंक्ति:नवीन सारणी के लिए मुख्य पंक्ति अर्थात् rवीं पंक्ति का मान पूर्व सारणी की rवीं पंक्ति के प्रत्येक अवयव को मुख्य अवयव y_{rk} का भाग देकर प्राप्त किया जाता है।[इस पंक्ति में C_{B} ,B तथा X_{B} स्तम्भों को सम्मिलित नहीं करते ;क्योंकि उसका निर्धारण पहले कर लिया गया है]
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? (How to Solve LPP by Simplex Method?),रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को द्विप्रावस्था विधि से हल कीजिए (Solve LPP by Two Phase Method) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

How to Solve LPP by Simplex Method?

सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं
को कैसे हल करें? (How to Solve LPP by
Simplex Method?)

How to Solve LPP by Simplex Method?

सिम्पलेक्स विधि द्वारा रैखिक प्रोग्रामन समस्याओं को कैसे हल करें? (How to Solve LPP by
Simplex Method?) के इस आर्टिकल में सिम्पलैक्स विधि एवं द्विप्रावस्था विधि पर आधारित
सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *