Menu

How to Crack MBA Entrance Exam?

Contents hide

1.एमबीए में प्रवेश परीक्षा कैसे उत्तीर्ण करें? (How to Crack MBA Entrance Exam?),अभ्यर्थी एमबीए के लिए आवेदन कैसे करें? (Candidates How to Apply for MBA?):

  • एमबीए में प्रवेश परीक्षा कैसे उत्तीर्ण करें? (How to Crack MBA Entrance Exam?) और इसके लिए आवेदन कैसे करें,के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।भारत को स्वतंत्रता मिलने से पूर्व देश के पढ़े-लिखे प्रतिभाशाली युवक-युवतियाँ आईसीएस (इंडियन सिविल सर्विस) में जाने को बेताब रहते थे।वहीं स्वतंत्रता के बाद 50,60 और 70 के दशक में भारतीय प्रशासनिक सेवा,आईएएस (आईसीएस का ही परिवर्तित नाम) मेधावी अभ्यर्थियों को तेजी से आकर्षित करने लगी।आज भी आईएएस का अपना अलग महत्त्व है,आकर्षण है परंतु क्रेज का जमाना अब लद चुका है।
  • आज एमबीए,इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिले के लिए प्रतिभावान युवक-युवतियों की संख्या बढ़ती जा रही है।इसका कारण है पूर्णकालिक व गौरवशाली कैरियर,ऊंची आय,समाज में सम्मान,चुनौतियां और फिर आराम।इस दृष्टि से हम पाते हैं कि आज के जमाने में एमबीए एक ग्लैमरस कैरियर बनता जा रहा है।
  • जिस रफ्तार से देश में औद्योगिकरण की प्रक्रिया तेज होती जा रही है और अगले 15 वर्षों में जैसा इसका रूप होगा उसकी कल्पना से एक निष्कर्ष तो बिल्कुल निश्चित निकलता है कि यदि आप किसी मान्यता प्राप्त स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट से एमबीए की डिग्री प्राप्त करते हैं तो आपको बेरोजगारी से तो बेफिक्र हो ही जाना है और 30 से 40 की उम्र तक उद्योग या वाणिज्य के शीर्ष स्थान पर पहुंचने से भी शायद ही आपको कोई रोक सकेगा।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:Careers for Maths Students in MCA

2.एमबीए का स्काॅप (MBA Scope):

  • यदि आप कला,विज्ञान,वाणिज्य,विधि और अभियंत्रण या उसके समतुल्य परीक्षा (3 वर्षीय कोर्स) पास है और एमबीए क्षेत्र में कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो देरी किस बात की?इसमें बेहतर रोजगार और उज्जवल भविष्य की न केवल असीम संभावनाएं हैं,वरन बड़े व्यापारिक,औद्योगिक घरानों,बहुराष्ट्रीय कंपनियों व अनिवासी भारतीय उद्योगपतियों के फैलते कारोबार तथा मौजूदा आर्थिक-व्यापारिक नीतियों के मद्देनजर यह समय और बाजार की मांग भी है।
  • यूँ तो मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कैरियर तलाशने वालों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है किंतु आज यही आकर्षण निश्चित कामयाबी की एक शर्त बन गया है।तभी तो आज अधिकांश मेधावी छात्र-छात्राएं मैट्रिक कक्षा तक पहुंचते-पहुंचते एमबीए करने का मन पूरी तरह बना लेते हैं।

3.एमबीए प्रवेश प्रक्रिया (MBA Admission Process):

  • एमबीए प्रवेश दो तरीके से होता है।पहला सीधे कुछ इंस्टिट्यूट प्रवेश दे देते हैं (बिना प्रवेश परीक्षा) तथा बहुत से संस्थान प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्रवेश देते हैं।प्रवेश परीक्षा के द्वारा एमबीए करना अच्छा है क्योंकि इसमें अच्छा कॉलेज मिल जाता है।
  • भारत में मैनेजमेंट की शिक्षा के प्रारंभिक चरण में तो दो ही शिक्षण संस्थान अहमदाबाद व कोलकाता में थे।बाद में दो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना बेंगलुरु और लखनऊ में हुई।इन चार संस्थानों में एक प्रतियोगिता जांच परीक्षा के आधार पर होता है जिसे ‘कॉमन एडमिशन टेस्ट’ (कैट) परीक्षा कहते हैं और यह प्रत्येक वर्ष दिसंबर में होती है जिसके आधार पर अगले वर्ष के जून-जुलाई माह में प्रारंभ होने वाले द्विवार्षिक शैक्षिक सत्र में दाखिला संभव होता है।
  • जहां तक इन चारों संस्थानों में दाखिले से पूर्व जांच परीक्षा के स्वरूप का प्रश्न है,आमतौर पर यह भी आईआईएम के पैटर्न पर ही होता है,मतलब की ‘कैट’ की तरह पहले लिखित फिर साक्षात्कार व सामूहिक वाद-विवाद,बाद में व्यक्तित्त्व परीक्षण व मेडिकल जांच की औपचारिकताएं,फिर अंतिम रूप से चयन के बाद दाखिले की अनुमति।
  • जहां तक उपर्युक्त चार आईआईएम के लिए प्रतिवर्ष ली जाने वाली वाले नामांकन पूर्व प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (कैट) के केन्द्रों का प्रश्न है तो यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है और इसके निम्नांकित केंद्र है:लखनऊ,कानपुर,पटना,चंडीगढ़,भोपाल,दिल्ली,अहमदाबाद,बेंगलुरु,मुंबई,पुणे,जयपुर,नागपुर,मद्रास,भुवनेश्वर,कोलकाता,गुवाहाटी,हैदराबाद,एर्नाकुलम व त्रिरुचिरापल्ली।
  • प्रवेश परीक्षा के कई तरीके हैं नेशनल लेवल जैसे कैट,यूनिवर्सिटी लेवल तथा स्टेट लेवल जैसे महाराष्ट्र कैट,केरल कैट।कई संस्थान प्रवेश परीक्षा स्वयं लेते हैं।GATE के स्कोर से भी एडमिशन होता है।कैट के द्वारा आईआईएम,एनआईटी,आईआईटी से एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा होती है।नेशनल लेवल पर कई एग्जाम आयोजित होते हैं जैसे GATE,SNAP,CMAT,MTA इत्यादि।इनमें CMAT,GATE के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में अच्छा संस्थान मिल जाता है।
  • कोलकाता,अहमदाबाद,लखनऊ एवं बेंगलुरू स्थित उक्त चार आईआईएम से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का सवाल है,आवेदक सामान्य कोटि के लिए बीए की परीक्षा में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अंकों के कुल प्राप्तांक 45% के साथ स्नातक द्वितीय श्रेणी से प्राप्त होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक को 10वीं,11वीं अथवा 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में से किसी एक में जिसका संचालन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड ने किया हो,सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को कुल अंकों का 50% प्राप्तांक तथा अनुसूचित जाति और जनजाति को 45% प्राप्त होना जरूरी है।स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्र-छात्राएं भी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं लेकिन सत्र शुरू होने से पूर्व ही स्नातक कोर्स की डिग्री न्यूनतम निर्धारित प्राप्तांकों के साथ नामांकन समिति के समक्ष पेश कर देनी होगी।
  • नेशनल लेवल व स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा में कुल मिलाकर ग्रेजुएशन में 50 से 60% सामान्य केटेगरी के लिए तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 45 से 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन अंकों के साथ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होने वाले योग्य होते हैं।

4.एमबीए का प्रश्न-पत्र (MBA Question Paper):

  • भारतीय प्रबंधन संस्थानों में नामांकन के लिए निर्धारित प्रवेश परीक्षा के प्रश्नों के ढंग और परीक्षा की प्रणाली GMAT और GRI परीक्षा की तरह होती है या उससे मिलती-जुलती है।ग्रैजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट और ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन परीक्षा में प्रश्न-पत्रों का स्वरूप इस प्रकार होता है।कंप्रीहेंशन (उदाहरणों का सटीक उत्तर),लेखन क्षमता,गणित,डाटा इंटरप्रटेशन,एबेल्युएशन,डाटा सफिशिएंसी,डाटा एम्पलीकेशन,एनालॉजी,रीजनिंग और तर्कशक्ति परीक्षण की परीक्षा ली जाती है।परीक्षा का उद्देश्य आंकड़े,तथ्यों,तर्क व लेखन तथा अभिव्यक्ति की सटीक,उपयुक्त व सारगर्भित क्षमता का जायजा लेना है और सफलता प्राप्त छात्रों को एमबीए कोर्स के लिए उपयुक्त मानकर प्रवेश ले लिया जाता है।
  • यहाँ छात्र-छात्राओं के लिए एक सुझाव देना उपयुक्त है कि कभी भी एक ही संस्थान में आवेदन न करें,एक साथ चार-पांच संस्थानों में अवश्य ही आवेदन भेज दें क्योंकि जिस रफ्तार से आज एमबीए की जांच परीक्षा जटिल से जटिलतर होती जा रही है उसके मद्देनजर जब तक सफलता का दृढ़तम विश्वास न हों,व्यर्थ जोखिम न उठाना ही बेहतर होगा।आप चार-पांच संस्थानों में दाखिले के लिए कम से कम आवेदन तो कर ही दें और फिर जांच परीक्षा में अवश्य शामिल होकर अपनी क्षमता व प्रतिभा का पैमाना अच्छी तरह परख लें ताकि आगे चलकर महासमर के लिए भी आप अभी से ही कमर कस सकें।
  • कुछ संस्थान तो कैट की कट-ऑफ-लिस्ट के आधार पर प्रवेश दे देते हैं।कुछ संस्थानों की अपनी-अपनी प्रक्रियाएं हैं,अलग-अलग नियम हैं।इसलिए संबद्ध संस्थाओं के निदेशकों से आग्रह कर उनकी विवरणिका से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5.भारत के मैनेजमेंट शिक्षण संस्थानों की सूची (List of Management Institutes in India):

  • (1.)इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    अहमदाबाद-380056
  • (2.)इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    बेंगलुरू-560027
  • (3.)इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    डायमंड हार्बर रोड,जोका,
    कोलकाता-700027
  • (4.)इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    सेक्टर-0,अलीगंज हाउसिंग स्कीम,
    फेज-II,लखनऊ-226020
  • (5.)फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट,
    कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी,कुरुक्षेत्र-132119
  • (6.)इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी,
    हापुर रोड,गाजियाबाद-202001
  • (7.)मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,इलाहाबाद-211002
  • (8.)बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,
    वाराणसी-231005
  • (9.)अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,
    अलीगढ़-202001
  • (10.)डिपार्मेंट ऑफ काॅमर्स यूनिवर्सिटी ऑफ गोरखपुर
  • (11.)जेवियर लेबर रिलेशंस (S.L.R.I)
    पी.बी.-4-7, जमशेदपुर-831001
  • (12.)ललित नारायण मिश्र सामाजिक एवं आर्थिक अध्ययन संस्थान,
    जवाहरलाल नेहरू मार्ग,पटना-800001
  • (13.)एल.एन. मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट,मुजफ्फरपुर-842002
  • (14.)बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,
    मेसरा,रांची
  • (15.)इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट,
    सेकंड फ्लोर,पब्लिक स्कूल बिल्डिंग,
    बेला,दरभंगा-846004
  • (16.)फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,
    यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली,
    मालकगंज रोड,दिल्ली-1100007
  • (17.)सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज,
    आईआईटी-हाज खस,
    नई दिल्ली-110016
  • (18.)मास्टर ऑफ फिनांस एंड कंट्रोल,
    यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली,
    साउथ केंपस,दिल्ली
  • (19.)इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फोरिजीन ट्रेड,
    बी-12,मेहरालू इंस्टीट्यूशनल एरिया,
    साउथ ऑफ आईआईटी,
    नई दिल्ली-110016
  • (20.)ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन
    14,इंस्टिट्यूट एरिया,लोदीपुर रोड,
    नई दिल्ली-1100003
    (2 वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम)
  • (21.)नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,
    ईस्ट प्लाजा,इंदिरा गांधी स्टेडियम,
    नई दिल्ली-110002
  • (22.)डॉ. बिहारी लाल कन्हैया लाल स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट,
    गुजरात यूनिवर्सिटी,अहमदाबाद-608002
  • (23.)पी.डी.भी.पी. फाउंडेशन इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट,
    अहमदनगर-414001
  • (24.)डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,
    अन्नामलाई यूनिवर्सिटी,
    अन्नामलाई नगर-608002
  • (25.)डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट,
    अमरावती यूनिवर्सिटी,अमरावती-444602
  • (26.)इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट,
    आनंद-388001
  • (27.)डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज,
    श्री कृष्णादेव आर्य यूनिवर्सिटी,
    अनंतपुर-515003
  • (28.)डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एंड काॅमर्स,
    गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी,अमृतसर-143005
  • (29.)डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी,
    औरंगाबाद-431004
  • (30.)डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज,
    इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस,बैंगलोर-560011
  • (31.)डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट,
    सेंट्रल कॉलेज केंपस,
    डॉ. अंबेडकर बेदी,बैंगलोर-560001
  • (32.)डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,
    रुहेलखंड यूनिवर्सिटी,बरेली-243001
  • (33.)फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज,
    एम. एस. यूनिवर्सिटी,बड़ौदा-390002
  • (34.)रीजनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट,
    बी.जे.बी. नगर,भुवनेश्वर-751014
  • (35.)जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    पो.बाॅ.नं.-133,भुवनेश्वर-751013
  • (36.)डिपार्मेंट ऑफ काॅमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,
    उत्कल यूनिवर्सिटी,भुवनेश्वर-751004
  • (37.)टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल्स,
    पी.ओ. बिरला कॉलोनी,भिवानी-125021
  • (38.)इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,
    बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज,
    जे.एन. भाईस कोली,बीकानेर-334001
  • (39.)जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,
    164,बेकवे रीक्लेमेंशन,मुंबई-400020
  • (40.)चेतना इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    बांद्रा (ईस्ट),मुंबई-400051
  • (41.)25 एन.एम. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    भाईल पारले,मुंबई-400056
  • (42.)एस.पी. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    मुनीश नगर,अंधेरी,मुंबई-400056
  • (43.)सिडिनहम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,
    बी. रोड,चर्चगेट,मुंबई-400020
  • (44.)के.जे. सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    विद्या विहार,मुंबई-400077
  • (45.)भारतीय विद्यापीठ इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,
    सेक्टर-3,ओ.पी.पी. कोंकन भवन,सी.बी.डी.,
    न्यू मुंबई-400614
  • (46.)टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस,
    देवनार,मुंबई-400088
  • (47.)इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट,
    कॉलेज स्क्वायर वेस्ट,कोलकाता-700073
  • (48.)डिपार्मेंट ऑफ काॅमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट,
    पंजाब यूनिवर्सिटी,चंडीगढ़-160014
  • (49.)स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,
    यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी,
    कोचीन-682022
  • (50.)कसोली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज,
    धारवर्ड-580003
  • (51.)पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,
    गुवाहाटी यूनिवर्सिटी,गुवाहाटी-781014
  • (52.)इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी,
    हापुड़ रोड,गाजियाबाद-202001
  • (53.)डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,
    गोआ यूनिवर्सिटी बमबोलिम,
    पी. ओ. सांताक्रुज,गोआ-403005
  • (54.)स्कूल ऑफ स्ट्डीज इन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट,
    ग्वालियर-474001
  • (55.)प्रगति महाविद्यालय,हनुमान टेकढ़ी,
    कण्डास्वामी लेन,हैदराबाद-500001
  • (56.)डिपार्मेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट,
    देवी अहिल्या विश्वविद्यालय,
    इंदौर-452001
  • (57.)आर.ए. पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    जे.एन. मार्ग,जयपुर-302004
  • (58.)के.सी.ई.एस. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च,
    यूनिवर्सिटी ऑफ पूना,
    जलगांव-425002
  • (59.)डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,
    यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू,जम्मूतवी-180001
  • (60.)डिपार्मेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,
    बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी,झांसी-284001
  • (61.)छत्रपति साहू सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस एजुकेशन एंड रिसर्च,
    यूनिवर्सिटी रोड,कोल्हापुर-416004
  • (62.)टी.एन.इंस्टिट्यूट ऑफ लेबर स्टडीज,
    कामाराजार सलाई,मद्रास-600005
  • (63.)डिपार्टमेंट ऑफ पी.जी. स्टडीज एंड रिसर्च इन मैनेजमेंट साइंस,
    मनासा,गंगोत्री,मैसूर-570006
  • (64.)डिपार्मेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च,
    पी. डब्ल्यू.एस. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स,
    कमपटी रोड,नागपुर-440017
  • (65.)पी.जी. इंस्टिट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज,
    डॉ. कोरके बोंग्लो,
    253,शिवाजी नगर,नागपुर-440010
  • (66.)जे.डी.सी. बाईटको इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च,
    नासिक-422005
  • (67.)डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,
    पंजाब यूनिवर्सिटी,पटियाला-147002
  • (68.)बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी,
    पिलानी-333031 (राजस्थान)
  • (69.)दी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट,
    पो.बॉ. नं.-153,कुरुसकुपम,
    पांडिचेरी-605012
  • (70.)साईमबोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    सेनापति बपत मार्ग,पुणे-411004
  • (71.)भारतीय विद्यापति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,
    इरंडवाने,पुणे-411004
  • (72.)डाॅ. बी.एन. पुरन्दरे इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च,
    लोनावाला,पुणे
  • (73.)डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,
    शिमला-171005 (हिमाचल प्रदेश)
  • उपर्युक्त आर्टिकल में एमबीए में प्रवेश परीक्षा कैसे उत्तीर्ण करें? (How to Crack MBA Entrance Exam?),अभ्यर्थी एमबीए के लिए आवेदन कैसे करें? (Candidates How to Apply for MBA?) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:Career in Architecture for Students

6.गणित के सवाल का जवाब (हास्य-व्यंग्य) (Answer to Math Question) (Humour-Satire):

  • गणित शिक्षक (छात्र से):मैं तुमसे जो सवाल पूछूं,उसका जवाब फटाफट देना।
  • छात्र:जी अच्छा।
  • गणित अध्यापक:बताओ शून्य की खोज कब हुई थी?
  • छात्र:जी फटाफट।

7.एमबीए में प्रवेश परीक्षा कैसे उत्तीर्ण करें? (Frequently Asked Questions Related to How to Crack MBA Entrance Exam?),अभ्यर्थी एमबीए के लिए आवेदन कैसे करें? (Candidates How to Apply for MBA?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.अमेरिका के प्रमुख मैनेजमेंट संस्थान कौनसे हैं? (What are the Top Management Institutes in the USA?):

उत्तर:(1.)अल्बानाना ए एंड एम यूनिवर्सिटी
(2.)केलिफोर्निया लर्दन कॉलेज
(3.)हार्वर्ड यूनिवर्सिटी,कोलंबिया
(4.)फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी बोका रेटोन,फ्लोरिडा-33431
(5.)केलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी,सेक्रिमेंटो,सी.ए. 95819
(6.)सेनडिगो स्टेट यूनिवर्सिटी,सेनडिगो, सी.ए. 92182
(7.)यूनिवर्सिटी ऑफ अलबामा-35487 (बर्मिंघम)
(8.)यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया एथेंस,जॉर्जिया 30602
(9.)न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी,न्यूयॉर्क 110011
(10.)इंडियाना यूनिवर्सिटी नॉर्थवेस्ट,गैरी,इंडियाना 46408

प्रश्न:2.कनाडा के प्रमुख मैनेजमेंट संस्थान कौनसे हैं? (What are the Leading Management Institutes in Canada?):

उत्तर:(1.)एकेडिया यूनिवर्सिटी उल्फमाइल नोभास्कोटिया
बी.ओ.पी.आई.एक्स.ओ. अलब्रटा
(2.)किंग्स कॉलेज युनिवर्सिटी ऑफ हेलीफेक्स, नोभास्कोटिया बी 3 एच 2 ए 1
(3.)यॉर्क यूनिवर्सिटी 4700 कील एस. टी. डोंसम्यू, ओनटेरियो एम 3 जे 1 पी 3
(4.)रेगिना यूनिवर्सिटी ऑफ रेगिना,सेस्क, एस 4 एस 0 ए 2
(5.)रॉयल मिलटरी कॉलेज ऑफ कनाडा,किंग स्टोन,ओनटेरियो के 7 एल 5 एस ओ

प्रश्न:3.कॉलेज किससे मान्यता प्राप्त होनी चाहिए? (What Should the College be Accredited by?):

उत्तर:कॉलेज यूजीसी (university Grant Commission) से अप्रूव्ड (Approved) होनी चाहिए,उसी काॅलेज से ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।ग्रेजुएट भी 3 साल का होना चाहिए तभी आप एमबीए के लिए एलिजिबल (eligible) होंगे।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा एमबीए में प्रवेश परीक्षा कैसे उत्तीर्ण करें? (How to Crack MBA Entrance Exam?),अभ्यर्थी एमबीए के लिए आवेदन कैसे करें? (Candidates How to Apply for MBA?) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *