Menu

Golden Tips for students in hindi

1.छात्रों के लिए स्वर्ण टिप्स का परिचय ( Introduction to Golden Tips for students in hindi),जीवन बदलने की युक्तियाँ (Changing Life Tips):

  • छात्रों के लिए स्वर्ण टिप्स (Golden Tips for students in hindi),जीवन बदलने की युक्तियाँ (Changing Life Tips) ऐसी युक्तियाँ (Tips) हैं जो जीवन को बदलने की क्षमता रखते हैं।विद्यार्थी जीवन में केवल अपने विषयों का अध्ययन और जाॅब सम्बन्धित ज्ञान प्राप्त करने से ही काम चलने वाला नहीं है।जीवन में सांसारिक कर्त्तव्यों,व्यावहारिक जीवन के निर्वाह के लिए भी ज्ञान की आवश्यकता होती है,इसलिए व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त करना चाहिए।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस Video को शेयर करें। यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि वीडियो पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस वीडियो को पूरा देखें।


via https://youtu.be/OS0ReN9sziE

2.छात्रों के लिए स्वर्ण टिप्स (Golden Tips for students in hindi),जीवन बदलने की युक्तियाँ (Changing Life Tips):

  • वर्तमान में छात्र-छात्राएं बहुत-सा धन व्यय करके डिग्री हासिल करने के बावजूद दिशाहीन तथा लक्ष्यहीन हैं।यदि छात्र-छात्राएं अपने कोर्स (course) की बुक (books) पढ़ने के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें तो ऐसी स्थिति से बच सकते हैं।आज हम स्वर्णिम युक्तियाँ (Golden Tips) बता रहे हैं जिनका पालन करें तो उनका जीवन उन्नत हो सकता हैः
    सुबह-सुबह जब भी अध्ययन शुरू करें तो प्रफुल्लित,तरोताजा तथा एकाग्रचित्त होकर अध्ययन प्रारंभ करें।
  • मन में प्रसन्नता का भाव रखें,दुख व पीड़ा को पास न फटकने दें क्योंकि दुख और पीड़ा प्रगति और उन्नति में रुकावट है।
    युवाकाल तप,साधना व कठोर परिश्रम करने का है अतः सुविधा भोगी प्रवृत्ति न रखें।
  • आपके अंदर सोई हुई अनंत क्षमताएं हैं जो अपने आप ही प्रकट नहीं होगी बल्कि आपको अपनी संकल्प शक्ति और संघर्ष के बल पर प्रगट करनी होगी अर्थात् जगानी होगी।
  • हमारे अंदर अपार संभावनाएं तथा योग्यताएं छिपी हुई है जो विपत्ति तथा कठिनाइयों से टकराने,जूझने तथा सामना करने से प्रकट होती है।अतः कठिनाइयों और समस्याओं से मुंह नहीं मोड़े बल्कि मन से इनका स्वागत करें।
  • करोड़ों मनुष्य जन्म लेते हैं और मृत्यु को प्राप्त होते हैं परंतु उनको कोई याद नहीं करता है।दरअसल याद उन्हीं को किया जाता है जो संसार में विशिष्ट कार्य करते हैं और वे अपने कर्मों के द्वारा ही अमर रहते हैं।जैसे स्वामी दयानंद सरस्वती,स्वामी विवेकानंद,महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस इत्यादि।अतः उनका जीवन ही उपयोगी और सार्थक होता है जिन्होंने आत्मज्ञान प्राप्त किया है अर्थात् अपने आपको पहचान कर जिन्होंने अपनी छुपी हुई योग्यता को जगाकर संसार के सम्मुख विशेष कार्य किया है।वे अपनी योग्यता को भीतर ही रखकर समाप्त नहीं हो गए हैं।
  • दुर्व्यसनों अर्थात् शराब पीना,अफीम,गांजा का सेवन करना,चोरी करना,गुण्डागर्दी और मटरगश्ती करना ये कार्य अच्छे से अच्छे मनुष्य का पतन कर देते हैं अतः इनसे सावधान रहें और इनसे बचकर रहें।
  • अशुभ कार्य का बीज पहले विचार बनता है,फिर कर्म बनता है तथा कर्म से आदतों व संस्कारों का निर्माण होता है।और फिर इनसे छूटना बहुत मुश्किल होता है।अतः इनसे बचने के लिए शुभ,कल्याणकारी व हितकारी विचारों व कर्मों को ही करें।शुभ विचारों से व्यक्तित्व निखरता है।
  • आत्म-विश्वास,आत्म-ज्ञान अर्थात् अपने को पहचानना और आत्म-संयम से मनुष्य पूर्णता को प्राप्त होता है।
  • चरित्र का निर्माण करना एक कठोर तप और साधना है।विद्यार्थी काल में चरित्र का निर्माण करना अर्थात् आचरण में उतारने का सबसे उत्तम समय है।
  • अपनी समस्याओं,कठिनाइयों को अपने माता-पिता व अभिभावकों के साथ शेयर (share) करें।
  • अपनी आवश्यकताओं को न्यूनतम रखें तथा फैशनपरस्ती,मटरगश्ती व फालतू समय नष्ट करने इत्यादि से दूर रहें।
  • दूसरों की न तो निन्दा करें और जहां तक हो सके न निन्दा सुनें।
  • गोल-गोल और मीठी-मीठी बात करने वालों से सावधान रहें।
    किसी का भी अपमान न करें चाहे वह आयु व पद में छोटा हो।
  • यह ध्यान रखें कि आपके कारण कोई दुःख व कष्ट का अनुभव न करें।
  • यदि किसी के प्रति गलतफहमी है तो आपस में विचार-विमर्श करके गलतफहमी को दूर करें।
  • यदि किसी से गलती हो जाए तो यह सोचकर भूल जाए क्योंकि गलती करना मानवीय प्रकृति है।किसी की गलती को याद रखने से आपका ही नुकसान है।
  • प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखना चाहिए।हम रात को ऐसे ही ना सो जाएं जैसे पिछले दिन सोए थे।
  • चिंता के बजाय चिंतन करें।चिंतन करने से बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है।
  • समय अमूल्य है बीता हुआ समय वापस नहीं पाया जा सकता है अतः समय की कद्र करें अर्थात् समय को नष्ट न करें।
    किसी का सहयोग करने पर उसका गुणगान न करें अर्थात् अपनी प्रशंसा न करें।
  • दूसरों का सहयोग अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए न करें।
  • इन टिप्स का पालन करने पर आपका जीवन स्वर्णिम हो सकता है।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में छात्रों के लिए स्वर्ण टिप्स (Golden Tips for students in hindi),जीवन बदलने की युक्तियाँ (Changing Life Tips) के बारे में बताया गया है।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *