Menu

Find Distance in Coordinate Geometry

Contents hide
1 1.निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करना (Find Distance in Coordinate Geometry),निर्देशांक ज्यामिति में दो बिन्दुओं के बीच दूरी कैसे ज्ञात करें? (How to Find Distance Between Two Points in Coordinate Geometry?):

1.निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करना (Find Distance in Coordinate Geometry),निर्देशांक ज्यामिति में दो बिन्दुओं के बीच दूरी कैसे ज्ञात करें? (How to Find Distance Between Two Points in Coordinate Geometry?):

निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करने (Find Distance in Coordinate Geometry) के लिए पाइथागोरस प्रमेय का प्रयोग करते हैं।
दो बिन्दुओं के बीच दूरी (Distance Between Two Points):
माना XOX’ और YOY’ निर्देशांक अक्ष हैं और समतल में स्थित दो बिन्दु P\left(x_{1}, y_{1}\right) और Q\left(x_{2}, y_{2}\right) हैं जिनके बीच की दूरी ज्ञात करनी है।बिन्दु P और Q से x-अक्ष पर लम्ब क्रमशः PM और QN डालते हैं और P से QN पर लम्ब PR डाला।अतः
OP=P का भुज=x_{1}
इसी प्रकार ON=x_{2}, PM=y_{1}
और QN=y_{2}
अतः चित्रानुसार 

PR=MN=ON-OM=x_{2}-x_{1}
और QR=QN-RN=QN-PM=y_{2}-y_{1}
अतः समकोण त्रिभुज PRQ में बौधायन सूत्र से:

PQ^{2}=P R^{2}+Q R^{2}
या PQ^{2}=\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2} \\ \therefore P Q=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ =\sqrt{(x-\text {निर्देशांको का अन्तर })^{2}+(y-\text {निर्देशांको का अन्तर })^{2}}
जो कि दो बिन्दुओं के बीच की दूरी का सूत्र है।
विशेष स्थिति:मूलबिन्दु O(0,0) से किसी बिन्दु P(x, y) की दूरी

OP=\sqrt{x^{2}+y^{2}}
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Basic Proportionality Theorem Class 10

2.निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करने के साधित उदाहरण (Find Distance in Coordinate Geometry Solved Examples):

Example:1.बिन्दुओं के निम्नलिखित युग्मों के बीच की दूरियाँ ज्ञात कीजिए:
(i) (2,3),(4,1)
Solution:P(2,3),Q(4,1)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी
PQ=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2} -y_{1}\right)^{2}} \\ PQ=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1} \right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ =\sqrt{(4-2)^{2}+(1-3)^{2}} \\ =\sqrt{(2)^{2}+(-2)^{2}} \\ =\sqrt{4+4}=\sqrt{8} \\ PQ=2 \sqrt{2}
(ii) (a,b),(-a,-b)
Solution:P(a,b),Q(-a,-b)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी

P Q=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ =\sqrt{(-a-a)^{2}+(-b-b)^{2}} \\ =\sqrt{(-2 a)^{2}+(-2 b)^{2}} \\=\sqrt{4 a^{2}+4 b^{2}} \\ =\sqrt{4\left(a^{2}+b^{2}\right)} \\ PQ=2 \sqrt{\left(a^{2}+b^{2}\right)}
Example:2.बिन्दुओं (0,0) और (36,15) के बीच दूरी ज्ञात कीजिए।क्या आप अनुच्छेद 7.2 में दिए गए दोनों शहरों A और B के बीच दूरी ज्ञात कर सकते हैं?
Solution:माना A(0,0),B(36,15)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी

P Q=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ =\sqrt{(36-0)^{2}+(15-0)^{2}} \\ = \sqrt{1296+225} \\ = \sqrt{1521} \\ =39
दो शहरों के बीच दूरी=39km
Example:3.निर्धारित कीजिये कि क्या बिन्दु (1,5), (2,3) और (-2,-11) संरेखी हैं।
Solution:माना A(1,5),B(2,3),C(-2,-11)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी

P Q=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ A B =\sqrt{(2-1)^{2}+(3-5)^{2}} \\ =\sqrt{(-1)^{2}+(-2)^{2}} \\ =\sqrt{1+4} \\ \Rightarrow AB =\sqrt{5} \\ BC=\sqrt{(-2-2)^{2}+(-11-3)^{2}} \\ =\sqrt{(-4)^{2}+(-14)^{2}} \\ =\sqrt{16+196} \\ =\sqrt{212} \\ BC=2 \sqrt{53} \\ AC=\sqrt{(-2-1)^{2}+(-11-5)^{2}} \\ =\sqrt{(-3)^{2}+(-16)^{2}} \\ =\sqrt{9+256} \\ =\sqrt{265} \\ AB+BC \neq A C
अर्थात् दो दूरीयों का योगफल तीसरी दूरी के बराबर नहीं है।अतः दिए गए बिन्दु संरेखी नहीं है।
Example:4.जाँच कीजिए कि क्या बिन्दु (5,-2),(6,4) और (7,-2) एक समद्विबाहु के शीर्ष हैं।
Solution:माना A(5,-2),B(6,4),C(7,-2)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी

P Q=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ A B =\sqrt{(6-5)^{2}+(4-(-2))^{2}} \\ =\sqrt{(1)^{2}+(4+2)^{2}} \\ =\sqrt{1+36} \\ \Rightarrow AB =\sqrt{37} \\ BC =\sqrt{(7-6)^{2}+(-2-4)^{2}} \\ =\sqrt{(1)^{2}+(-6)^{2}} \\ =\sqrt{1+36} \\ \Rightarrow B C =\sqrt{37} \\ AC =\sqrt{(7-5)^{2}+(-2-(-2))^{2}} \\ =\sqrt{(2)^{2} +(-2+2)^{2}} \\ =\sqrt{4+0} \\ \Rightarrow AC=\sqrt{4}=2 \\ AB=BC=\sqrt{37}
अतः दिए गए बिन्दु समद्विबाहु त्रिभुज के शीर्ष हैं।
Example:5.किसी कक्षा में चार मित्र बिन्दुओं A, B, C और D पर बैठे हुए हैं,जैसाकि आकृति में दर्शाया गया है।चंपा और चमेली कक्षा के अन्दर आती है और कुछ मिनट तक देखने के बाद, चंपा चमेली से पूछती है, ‘क्या तुम नहीं सोचती हो कि ABCD एक वर्ग है? दूरी सूत्र का प्रयोग करके बताइए कि इनमें कौन सही है।
Solution:A(3,4),B(6,7),C(9,4) और D(6,1) हैं।
दो बिन्दुओं के बीच दूरी

P Q=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ AB=\sqrt{(6-3)^{2}+(7-4)^{2}} \\ =\sqrt{(3)^{2}+(3)^{2}} \\ =\sqrt{9+9}=\sqrt{18} \\ \Rightarrow A B=3 \sqrt{2} \\ BC =\sqrt{(9-6)^{2}+(4-7)^{2}} \\ =\sqrt{(3)^{2}+(-3)^{2}} \\ =\sqrt{9+9} \\ =\sqrt{18} \\ \Rightarrow B C =3 \sqrt{2} \\ CD= \sqrt{(6-3)^{2}+(1-4)^{2}} \\ =\sqrt{(3)^{2}+(-3)^{2}} \\ =\sqrt{9+9} \\ = \sqrt{18} \\ \Rightarrow C D =3 \sqrt{2} \\ DA =\sqrt{(6-3)^{2}+4(1-4)^{2}} \\ =\sqrt{(3)^{2}+(-3)^{2}} \\ =\sqrt{9+9}=\sqrt{18} \\ \Rightarrow DA=3 \sqrt{2} \\ AC=\sqrt{(9-3)^{2}+(4-4)^{2}} \\ =\sqrt{(6)^{2}+0^{2}} \\ \Rightarrow A C =6 \\ BD=\sqrt{(6-6)^{2}+(1-7)^{2}} \\ =\sqrt{0^{2}+(-6)^{2}} \\ =\sqrt{36} \\ \Rightarrow BD=6
उपर्युक्त दूरीयों से स्पष्ट है कि
AB=BC=CD=DA=3 \sqrt{2} मात्रक
AC=BD=6 मात्रक
अतः चतुर्भुज ABCD एक वर्ग है तथा चंपा सही कहती है।

Example:6.निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा बनने वाले चतुर्भुज का प्रकार (यदि कोई है तो) बताइए और अपने उत्तर के लिए कारण भी दीजिए:
(i)(-1,-2),(1,0),(-1,2),(-3,0)
Solution:माना A(-1,-2),B(1,0),C(-1,2), D(-3,0)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी

PQ=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ AB=\sqrt{(1-(-1))^{2}+(0-(-2))^{2}} \\ =\sqrt{(1+1)^{2}+(2)^{2}} \\ =\sqrt{4+4}=\sqrt{8} \\ BC=\sqrt{(-1-1)^{2}+(2-0)^{2}}=\sqrt{(-2)^{2}+(2)^{2}} \\ =\sqrt{4+4}=\sqrt{8}=2 \sqrt{2} \\ \Rightarrow B C =2 \sqrt{2} \\ CD=\sqrt{(-3-(-1))^{2}+(0-2)^{2}} \\ =\sqrt{(-3+1)^{2}+(-2)^{2}} \\ =\sqrt{(-2)^{2}+(-2)^{2}} \\ =\sqrt{4+4}=\sqrt{8} \\ \Rightarrow CD=2 \sqrt{2} \\ DA=\sqrt{(-1-(-3))^{2}+(-2-0)^{2}} \\ =\sqrt{(-1+3)^{2}+(-2)^{2}} \\ =\sqrt{(2)^{2}+(-2)^{2}}=\sqrt{4+4} \\ \Rightarrow DA =\sqrt{8} \\ \Rightarrow DA=2 \sqrt{2} \\ AC=\sqrt{(-1-(-1))^{2}+(2-(-2))^{2}} \\ =\sqrt{(-1+1)^{2}+(2+2)^{2}} \\ =\sqrt{0+4^{2}} \\ \Rightarrow AC=4 \\ BD=\sqrt{(-3-1)^{2}+(0-0)^{2}} \\ =\sqrt{(-4)^{2}+0}=\sqrt{16} \\ \Rightarrow BD=4
अतः दूरीयों से स्पष्ट है कि

AB=BC=CD=DA=2 \sqrt{2}
AC=BD=4 मात्रक
दिया गया चतुर्भुज ABCD एक वर्ग है।
(ii)(-3,5),(3,1),(0,3),(-1,-4)
Solution:माना A(-3,5),B(3,1),C(0,3), D(-1,-4)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी

PQ=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ AB= \sqrt{(3-(-3))^{2}+(1-5)^{2}} \\ = \sqrt{(3+3)^{2}+(-4)^{2}} \\=\sqrt{6^{2}+(-4)^{2}} \\ = \sqrt{36+16} \\ = \sqrt{52} \\ \Rightarrow A B =2 \sqrt{13} \\ BC=\sqrt{(0-3)^{2}+(3-1)^{2}} \\ = \sqrt{(-3)^{2}+(2)^{2}} \\ = \sqrt{9+4} \\ = \sqrt{13} \\ \Rightarrow B C =\sqrt{13} \\ AC=\sqrt{(0-(-3))^{2}+(3-5)^{2}} \\ =\sqrt{(3)^{2}+(-2)^{2}} \\ =\sqrt{9+4} \\ =\sqrt{13}
AB=AC+BC=2 \sqrt{13} मात्रक
अतः A, B, C संरेखी है फलतः A, B, C, D बिन्दु कोई चतुर्भुज नहीं बनाते हैं।
(iii) (4,5),(7,6),(4,3),(1,2)
Solution:माना A(4,5),B(7,6),C(4,3), D(1,2)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी

PQ=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ A B =\sqrt{(7-4)^{2}+(6-5)^{2}} \\ =\sqrt{3^{2}+(1)^{2}} \\ =\sqrt{9+1} \\ \Rightarrow A B =\sqrt{10} \\ BC =\sqrt{(4-7)^{2}+(3-6)^{2}} \\ =\sqrt{(-3)^{2}+(-3)^{2}} \\ =\sqrt{9+9} \\ =\sqrt{18} \\ \Rightarrow B C=3 \sqrt{2} \\ C D =\sqrt{(1-4)^{2}+(2-3)^{2}} \\ =\sqrt{(-3)^{2}+(-1)^{2}} \\ =\sqrt{9+1} \\ \Rightarrow C D =\sqrt{10} \\ D A =\sqrt{(4-1)^{2}+(5-2)^{2}} \\ =\sqrt{3^{2}+3^{2}} \\ =\sqrt{9+9}=\sqrt{18} \\ \Rightarrow D A =3 \sqrt{2} \\ A C=\sqrt{(4-4)^{2}+(3-5)^{2}} \\ =\sqrt{0^{2}+(-2)^{2}} \\ =\sqrt{4} \\ \Rightarrow AC=2 \\ B D =\sqrt{(1-7)^{2}+(2-6)^{2}} \\ =\sqrt{(-6)^{2}+(-4)^{2}} \\ =\sqrt{36+16}=\sqrt{52} \\ \Rightarrow BD=2 \sqrt{13}
अतः दूरीयों से स्पष्ट है कि
AB=CD=\sqrt{10} मात्रक
BC=DA=3 \sqrt{2} मात्रक

\Rightarrow AC \neq BD
अतः A, B, C, D बिन्दुओं से बना चतुर्भुज समान्तर चतुर्भुज है क्योंकि सम्मुख भुजाएँ समान है।
Example:7.x-अक्ष पर वह बिन्दु ज्ञात कीजिए जो (2,-5) और (-2,9) से समदूरस्थ है।
Solution:माना x-अक्ष पर बिन्दु (x,0) है।
माना A(x,0),B(2,-5),C(-2,9)
दो बिन्दुओं के बीच दूरी PQ=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ A B =\sqrt{(x-2)^{2}+(0-(-5))^{2}} \\ =\sqrt{x^{2}-4 x+4+25} \\ \Rightarrow A B =\sqrt{x^{2}-4 x+29} \\ AC=\sqrt{(x-(-2))^{2}+(0-9)^{2}} \\ =\sqrt{(x+2)^{2}+(-9)^{2}} \\ =\sqrt{x^{2}+4 x+4+81}\\  \Rightarrow A C =\sqrt{x^{2}+4 x+85}
प्रश्नानुसार:
AB=AC

\sqrt{x^{2}-4 x+29}=\sqrt{x^{2}+4 x+85}
दोनों पक्षों का वर्ग करने पर:

x^{2}-4 x+29=x^{2}+4 x+85 \\ \Rightarrow-4 x-4 x=85-29 \\ \Rightarrow-8 x=56 \\ \Rightarrow x=-\frac{56}{8} \\ \Rightarrow x=-7
अतः x-अक्ष पर बिन्दु के निर्देशांक (-7,0)
Example:8.y का वह मान ज्ञात कीजिए जिसके लिए बिन्दु P(2,-3) और Q(10,y) के बीच की दूरी 10 मात्रक है।
Solution:दो बिन्दुओं के बीच दूरी

P Q=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ \Rightarrow P Q=\sqrt{(10-2)^{2}+\left(y-(-3)\right)^{2}} \\ \Rightarrow \sqrt{(8)^{2}+(y+3)^{2}}=10 \\ \Rightarrow 8^{2}+(y+3)^{2}=10^{2} \\ \Rightarrow (y+3)^{2}=100-64 \\ \Rightarrow (y+3)^{2}=36 \\ \Rightarrow y+3=\pm \sqrt{36} \\ \Rightarrow y+3=\pm 6
धनात्मक चिन्ह लेने पर:

y+3=+6 \Rightarrow y=6-3=3
ऋणात्मक चिन्ह लेने पर:

y+3=-6 \Rightarrow y=6-3=-9
अतः Q के निर्देशांक (10,3),(10,-9)
Example:9.यदि Q(0,1) बिन्दुओं P(5,-3) और R(x,6) से समदूरस्थ है तो x के मान ज्ञात कीजिए।
Solution:दो बिन्दुओं के बीच दूरी

P Q=\sqrt{\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}} \\ PQ=\sqrt{(5-0)^{2}+(-3-1)^{2}} \\ =\sqrt{25+16}=\sqrt{41} \\ QR =\sqrt{(x-0)^{2}+(6-1)^{2}} \\ =\sqrt{x^{2}+5^{2}}=\sqrt{x^{2}+25}
प्रश्नानुसार:
QR=PQ

\Rightarrow \sqrt{x^{2}+25}=\sqrt{41}
दोनों पक्षों का वर्ग करने पर:

x^{2}+25=41 \Rightarrow x^{2}=41-25\\ \Rightarrow x^{2}=16 \Rightarrow x=\pm \sqrt{16} \Rightarrow x=\pm 4
जब x=4 तो R(4,6)

QR=\sqrt{(4-0)^{2}+(6-1)^{2}}\\ =\sqrt{16+5^{2}}=\sqrt{16+25}\\ \Rightarrow Q R=\sqrt{41}\\ PR=\sqrt{(4-5)^{2}+(6-(-3))^{2}} \\ =\sqrt{(-1)^{2}+(6+3)^{2}} \\ =\sqrt{1+81} \\ \Rightarrow P R=\sqrt{82}
जब x=-4 तो R(-4,6)

QR=\sqrt{(-4-0)^{2}+(6-1)^{2}} \\ =\sqrt{16+25}=\sqrt{41}\\ PR=\sqrt{(-4-5)^{2}+(6-(-3))^{2}}\\ =\sqrt{(-9)^{2}+(6+3)^{2}} \\ =\sqrt{81+81} \\ =\sqrt{162} \\ \Rightarrow PR=9 \sqrt{2}
Example:10.x और y में ऐसा सम्बन्ध ज्ञात कीजिए कि बिन्दु (x,y) बिन्दुओं (3,6) और (-3,4) से समदूरस्थ हो।
Solution:माना बिन्दु A(x,y) बिन्दुओं B(3,6),C(-3,4) से समदूरस्थ है।

AB=AC \\ \Rightarrow A B^{2}=A C^{2} \\ \Rightarrow(x-3)^{2}+(y-6)^{2}=[x-(-3)]^{2}+(y-4)^{2} \\ \Rightarrow x^{2}-6 x+9+y^{2}-12 y+36=\left(x+3\right)^{2}+y^{2}-8 y+16 \\ \Rightarrow x^{2}-6 x+29-12 y+8 y=x^{2}+6 x+9 \\ \Rightarrow-6 x-6 x-12 y+8 y+29-9=0 \\ \Rightarrow-12 x-4 y+20=0 \\ \Rightarrow-12 x-4 y+20=0 \\ \Rightarrow 12 x+4 y=20 \\ \Rightarrow 3 x+y=5
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करना (Find Distance in Coordinate Geometry),निर्देशांक ज्यामिति में दो बिन्दुओं के बीच दूरी कैसे ज्ञात करें? (How to Find Distance Between Two Points in Coordinate Geometry?) को समझ सकते हैं।

3.निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करने की समस्याएँ (Find Distance in Coordinate Geometry Problems):

(1.)यदि बिन्दु (x,y) बिन्दुओं (a+b,a-b) और (a-b,a+b) से बराबर दूरी पर स्थित हो तो सिद्ध कीजिए कि bx=ay.
(2.)y-अक्ष पर वह बिन्दु ज्ञात कीजिए जो बिन्दुओं (-5,-2) और (3,2) से समान दूरी पर स्थित है।
(3.)यदि बिन्दुओं (3,k) और (k,5) से बिन्दु (0,2) की दूरीयाँ बराबर हो तो k का मान ज्ञात कीजिए।
उत्तर (Answers):(2.)(0,-2) (3.)1
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करना (Find Distance in Coordinate Geometry),निर्देशांक ज्यामिति में दो बिन्दुओं के बीच दूरी कैसे ज्ञात करें? (How to Find Distance Between Two Points in Coordinate Geometry?) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Nature of Roots of Quadratic Equations

4.निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करना (Find Distance in Coordinate Geometry),निर्देशांक ज्यामिति में दो बिन्दुओं के बीच दूरी कैसे ज्ञात करें? (How to Find Distance Between Two Points in Coordinate Geometry?) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.किसी बिन्दु को निर्देशांक ज्यामिति में कैसे दर्शाते है? (How is a point represented in Coordinate Geometry?):

उत्तर:एक तल पर किसी बिन्दु की स्थिति निर्धारित करने के लिए हमें निर्देशांक अक्षों के एक युग्म की आवश्यकता होती है। किसी बिन्दु की y-अक्ष से दूरी उस बिंदु का x-निर्देशांक या भुज (abscissa) कहलाती है। किसी बिन्दु की x-अक्ष से दूरी उस बिन्दु का y-निर्देशांक या कोटि (Ordinate) कहलाती है। x-अक्ष पर स्थित किसी बिन्दु के निर्देशांक (x,0) के रूप के होते हैं तथा y-अक्ष पर किसी बिन्दु के निर्देशांक (0,y) के रूप के होते हैं।

प्रश्न:2.आकृतियों का अध्ययन करने के लिए निर्देशांक ज्यामिति किस प्रकार सहायक है? (How is Coordinate Geometry helpful for studying figures?):

उत्तर:ax+by+c=0 (जहाँ a और b एक साथ शून्य न हों) के रूप की दो चरों वाली एक समीकरण को जब आलेखीय रूप से निरूपित करते हैं तो एक सरल रेखा प्राप्त होती है।साथ ही y=a x^{2}+bx+c(a \neq 0) का आलेख एक परवलय (parabola) होता है ।वस्तुतः आकृतियों (Figures) की ज्यामिति का अध्ययन करने के लिए,निर्देशांक ज्यामिति (coordinate Geometry) एक बीजीय साधन (algebraic tool) के रूप में विकसित की गई है। यह बीजगणित का प्रयोग करके ज्यामिति का अध्ययन करने में सहायता करती है तथा बीजगणित को ज्यामिति द्वारा समझने में भी सहायक होती है। इसी कारण निर्देशांक ज्यामिति के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुप्रयोग हैं जैसे भौतिकी, इंजीनियरिंग, समुद्री परिवहन (या नौ गमन) (Navigation),भूकंप शास्त्र सम्बन्धी (seismology) और कला।

प्रश्न:3.समकोणिक या आयतीय निर्देशांक अक्ष किसे कहते है? (What is rectangular coordinate axis called?):

उत्तर:किसी समतल को दो परस्पर लम्बवत रेखाएँ मूलबिन्दु (origin) पर प्रतिच्छेद करती है। इन्हें निर्देशांक अक्ष कहते हैं। जब x-अक्ष और y-अक्ष लम्बवत हों तो इन्हें समकोणिक अक्ष या आयतीय निर्देशांक अक्ष (rectangular axis) कहते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करना (Find Distance in Coordinate Geometry),निर्देशांक ज्यामिति में दो बिन्दुओं के बीच दूरी कैसे ज्ञात करें? (How to Find Distance Between Two Points in Coordinate Geometry?) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Find Distance in Coordinate Geometry

निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करने
(Find Distance in Coordinate Geometry)

Find Distance in Coordinate Geometry

निर्देशांक ज्यामिति में दूरी ज्ञात करने (Find Distance in Coordinate Geometry) के लिए
पाइथागोरस प्रमेय का प्रयोग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *