Factorisation of Polynomials Class 9
1.बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 (Factorisation of Polynomials Class 9), गणित में बहुपद के गुणनखण्डन (Factorisation of Polynomials in Maths):
बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 (Factorisation of Polynomials Class 9) में गुणनखण्डन की प्रक्रिया की तब तक पुनरावृत्ति करते रहते हैं जब तक कि बहुपद के सभी व्यंजक रैखिक (Linear) रूप में न आ जाए या फिर उन व्यंजकों के रूप में जिनका आगे गुणनखण्ड करना सम्भव नहीं हो।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:-Remainder Theorem Class 9
2.बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 के साधित उदाहरण (Factorisation of Polynomials Class 9 Solved Examples):
Example:1.बताइए कि निम्नलिखित बहुपदों में से किस बहुपद का एक गुणनखण्ड x+1 है:
1(i): x^{3}+x^{2}+x+1
Solution: p(x)=x^{3}+x^{2}+x+1 \\ x+1=0 \Rightarrow x=-1 \\ P(-1)=(-1)^{3}+(-1)^{2}+(-1)+1 \\ =-1+1-1+1 \\=2-2 \\ =0 \\ \Rightarrow P(-1)=0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा x+1 बहुपद का गुणनखण्ड है।
1(ii): x^{4}+x^{3}+x^{2}+x+1
Solution: P(x)=x^{4}+x^{3}+x^{2}+x+1 \\ P(-1) =(-1)^{4}+(-1)^{3}+(-1)^{2}+(-1)+1 \\ =1-1+1-1+1 \\ =3-2 \\ \Rightarrow P(-1) =1 \neq 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा x+1 बहुपद का गुणनखण्ड नहीं है।
1(iii): x^{4}+3 x^{3}+3 x^{2}+x+1
Solution: p(x)=x^{4}+3 x^{3}+3 x^{2}+x+1 \\ P(-1)=(-1)^{4}+3(-1)^{3}+3(-1)^{2}+(-1)+1 \\ =1-3+3-1+1 \\ \Rightarrow p(-1)=1 \neq 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा x+1 बहुपद का गुणनखण्ड नहीं है।
1(iv): x^{3}-x^{2}-(2+\sqrt{2}) x+\sqrt{2}
Solution: p(x)=x^{3}-x^{2}-(2+\sqrt{2}) x+\sqrt{2} \\ p(-1)=(-1)^{3}-(-1)^{2}-(2+\sqrt{2})(-1)+\sqrt{2} \\ \Rightarrow p(-1)=-1-1+2+\sqrt{2}+\sqrt{2} \\ \Rightarrow p(-1)=2 \sqrt{2} \neq 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा x+1 बहुपद का गुणनखण्ड नहीं है।
Example:2.गुणनखण्ड प्रमेय लागू करके बताइए कि निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में g(x), p(x) का एक गुणनखण्ड है या नहीं:
2(i): p(x)=2 x^{3}+x^{2}-2 x-1, g(x)=x+1
Solution: p(x)=2 x^{3}+x^{2}-2 x-1 \\ g(x)=x+1 \\ \Rightarrow x+1=0 \Rightarrow x=-1 \\ p(-1) =2(-1)^{3}+(-1)^{2}-2(-1)-1 \\ =-2+1+2-1 \\ =3-3=0 \\ \Rightarrow p(-1) =0
गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा x+1 बहुपद का एक गुणनखण्ड है।
2(ii): p(x)=x^{3}+3 x^{2}+1, g(x)=x+2
Solution: p(x)=x^{3}+3 x^{2}+1 \\ f(x) =x+2 \\ x+2=0 \Rightarrow x=-2 \\ p(-2) =(-2)^{3}+ 3(-2)^{2}+1 \\ =-8+12+1 \\ \Rightarrow p(-2) =5
गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा x+2 बहुपद का एक गुणनखण्ड नहीं है।
2(iii): p(x)=x^{3}-4 x^{2}+x+6, g(x)=x-3
Solution: p(x)=x^{3}-4 x^{2}+x+6 \\ g(x)=x-3 \\ x-3=0 \Rightarrow x=3 \\ p(3)=(+3)^{3}-4(+3)^{2}+(+3)+6 \\ =+27-36+3+6 \\ =36-36 \\ \Rightarrow p(-3)=0
गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा x-3 बहुपद का एक गुणनखण्ड नहीं है।
Example:3.k का मान ज्ञात कीजिए जबकि निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में (x-1),p(x) का एक गुणनखण्ड होः
3(i): p(x)=x^{2}+x+k\\ x-1=0 \Rightarrow x=1
गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा:
p(1)=(1)^{2}+(1)+k=0 \\ \Rightarrow 1+1+k=0\\ \Rightarrow k=-2
3(ii): p(x)=2 x^{2}+k x+\sqrt{2}
गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा:
p(1)=2(1)^{2}+k(1)+\sqrt{2}=0\\ \Rightarrow 2+k+\sqrt{2}=0\\ \Rightarrow K=-(2+\sqrt{2})
3(iii): p(x)=k x^{2}-\sqrt{2} x+1
Solution:-p(x)=k x^{2}-\sqrt{2} x+1
x=1
गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा:
p(1)=k(1)^{2}+\sqrt{2}(1)+1=0 \\ \Rightarrow k-\sqrt{2}+1=0 \\ \Rightarrow k=\sqrt{2}-1
3(iv): p(x)=k x^{2}-3 x+k
Solution:-p(x)=k x^{2}-3 x+k
x=1
गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा:
Example:4.गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए:
4(i): 12 x^{2}-7 x+1
Solution: 12 x^{2}-7 x+1
सिरों के पदों का गुणनफल=12×1=12
12 के गुणनखण्ड:
1×12=12
2×6=12
3×4=12
इनमें से 3 व 4 का योग – 3-4=-7 है।
12 x^{2}-(3+4) x+1\\ \Rightarrow 12 x^{2}-3 x-4 x+1 \\ \Rightarrow 3 x(4 x-1)-1(4 x-1) \\ \Rightarrow (3 x-1)(4 x-1)
4(ii): 2 x^{2}+7 x+3
Solution: 2 x^{2}+7 x+3
सिरों के पदों का गुणनफल=2×3=6
6 के गुणनखण्ड:
1×6=6
2×3=6
इनमें से 1 व 6 का योग 7 है।
2 x^{2}+7 x+2 \\ \Rightarrow 2 x^{2}+(1+6) x+3 \\ \Rightarrow 2 x^{2}+x+6 x+3 \\ \Rightarrow x(2 x+1)+3(2 x+1) \\ \Rightarrow(x+3)(2 x+1)
4(iii): 6 x^{2}+5 x-6
Solution: 6 x^{2}+5 x-6
सिरों के पदों का गुणनफल=6×6=36
36 के गुणनखण्ड:
1×36=36
2×18=36
3×12=36
4×9=36
6×6=36
इनमें से 4 व 9 का अन्तर 9-4=5 है।
\Rightarrow 6x^{2}+9 x-4 x-6 \\ \Rightarrow 3 x(2 x+3)-2(2 x+3) \\ \Rightarrow(3 x-2)(2 x+3)
4(iv): 3 x^{2}-x-4
Solution: 3 x^{2}-x-4
सिरों के पदों का गुणनफल=3×4=12
12 के गुणनखण्ड:
1×12=12
2×6=12
3×4=12
इनमें से 3 व 4 का अन्तर 3-4=-1 है।
\Rightarrow 3 x^{2}-(3-4) x-4 \\ \Rightarrow 3 x^{2}-3 x+4 x-4 \\ \Rightarrow 3 x(x-1)+4(x-1) \\ \Rightarrow(3 x+4)(x-1)
Example:5.गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए:
5(i): x^{3}-2 x^{2}-x+2
Solution: p(x)=x^{3}-2 x^{2}-x+2
अचर पद 2 के सभी गुणनखण्ड \pm 1, \pm 2 \\ P(1)=(1)^{3}-2(1)^{2}-1+2 \\ \Rightarrow p(1)=1-2-1+2=0
गुणनखण्ड प्रमेय से x-1 बहुपद p(x) का एक गुणनखण्ड है।अब p(x) को x-1 से भाग देने पर :
\begin{array}{c|c} & x^{2}-x-2 \\ \hline x-1 & x^{3}-2 x^{2}-x+2 \\ & x^{3}-x^{2} \\ & - \quad \quad + \\ \hline & -x^{2}-x+2 \\ & -x^{2}+x \\ & + \quad \quad - \\ \hline & -2 x+2 \\ & -2 x+2 \\ & + \quad \quad + \\ \hline & 0\end{array}
अतः x^{3}-2 x^{2}-x+2=(x-1)\left(x^{2}-x-2\right)
मध्य पद को विभक्त करने पर:
p(x) =(x-1)\left[x^{2}-2 x+x-2\right] \\ =(x-1)[x(x-2)+1(x-2)] \\ \Rightarrow p(x)=(x-1)(x+1)(x-2)
5(ii): x^{3}-3 x^{2}-9 x-5
Solution: p(x)=x^{3}-3 x^{2}-9 x-5
अचर पद 5 के सभी गुणनखण्ड \pm 1, \pm 5 \\ p(-1)=(-1)^{3}-3(-1)^{2}-9(-1)-5 \\ =-1-3+9-5 \\ \Rightarrow p(-1)=0
गुणनखण्ड प्रमेय से x+1 बहुपद p(x) का एक गुणनखण्ड है।अब p(x) को x+1 से भाग देने पर :
\begin{array}{c|c} & x^{2}-4 x-5 \\ \hline x+1 & x^{3}-3 x^{2}-9 x-5 \\ & x^{3}+x^{2} \\ & - \quad \quad - \\ \hline & -4 x^{2}-9 x+5 \\ & -4 x^{2}-4 x \\ & + \quad \quad + \\ \hline & -5 x-5 \\ & -5 x-5 \\ & + \quad \quad + \\ \hline & 0\end{array}
अतः x^{3}-3 x^{2}-9 x-5=(x+1)\left(x^{2}-4 x-5\right)
मध्य पद को विभक्त करने पर:
p(x) =(x+1)\left[x^{2}-5 x+x-5\right] \\ =(x+1)[x(x-5)+x(x-5)] \\ =(x+1)(x+1)(x-5) \\ =(x+1)^{2}(x-5)
5(iii): x^{3}+13 x^{2}+32 x+20
Solution: p(x)=x^{3}+13 x^{2}+32 x+20
अचर पद 20 के सभी गुणनखण्ड \pm 1,\pm 2,\pm 4,\pm 5,\pm 10 \\ p(1) =(-1)^{3}+ 13(-1)^{2} +32(-1)+20 \\ =-1+13-32+20 \\ =33-30 \\ \Rightarrow p(-1)=0
गुणनखण्ड प्रमेय से x+1 बहुपद p(x) का एक गुणनखण्ड है।अब p(x) को x+1 से भाग देने पर :
\begin{array}{c|c} & x^{2}+12 x+20 \\ \hline x+1 & x^{3}+13 x^{2}+32 x+20 \\ & x^{3}+x^{2} \\ & - \quad \quad - \\ \hline & 12 x^{2}+32 x+20 \\ & 12 x^{2}+12 x \\ & - \quad \quad - \\ \hline & 20 x+20 \\ & 20 x+20 \\ & - \quad \quad - \\ \hline & 0\end{array}
अतः x^{3}+13 x^{2}+32 x+20=(x+1)\left(x^{2}+12 x+20\right)
मध्य पद को विभक्त करने पर:
p(x) =(x+1)\left(x^{2}+10 x+2 x+20\right) \\ =(x+1)[x(x+10)+2(x+10)] \\ \Rightarrow p(x) =(x+1)(x+2)(x+10)
5(iv): 2 y^{3}+y^{2}-2 y-1
Solution: p(y)=2 y^{3}+y^{2}-2 y-1
अचर पद 1 के सभी गुणनखण्ड \pm 1 \\ p(1) =2(1)^{3}+(1)^{2}-2 \times 1-1 \\ =2+1-2-1 \\ =3-3=0 \\ \Rightarrow p(1) =0
गुणनखण्ड प्रमेय से y-1 बहुपद p(x) का एक गुणनखण्ड है।अब p(x) को y-1 से भाग देने पर :
\begin{array}{c|c} & 2 y^{2}+3 y+1 \\ \hline y-1 & 2 y^{3}+y^{2}-2 y-1 \\ & 2 y^{3}-2 y^{2} \\ & - \quad \quad + \\ \hline & 3 y^{2}-2 y-1\\ & 3 y^{2}-3 y \\ & - \quad \quad + \\ \hline & y-1 \\ & y-1 \\ & - \quad \quad + \\ \hline & 0\end{array}
अतः 2 y^{3}+y^{2}=2 y(y-1)+2(y-1)\left(2 y^{2}+3 y+1\right)
मध्य पद को विभक्त करने पर:
p(y)=(y-1)\left(2 y^{2}+2 y+y+1\right) \\ =(y-1)[2 y(y+1)+1(y+1)\\ \Rightarrow p(y) =(y-1)(y+1)(2 y+1)
उपर्युक्त उदाहरणों द्वारा बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 (Factorisation of Polynomials Class 9), गणित में बहुपद के गुणनखण्डन (Factorisation of Polynomials in Maths) को समझ सकते हैं।
2.बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 के सवाल (Factorisation of Polynomials Class 9 Questions):
(1.)गुणनखण्ड प्रमेय का प्रयोग करके निश्चित कीजिए कि क्या g(x),f(x) का गुणनखण्ड है:
(i) f(x)=x^{3}+x^{2}+3 x+175, g(x)=x+5
(ii) f(x)=8 x^{4}+12 x^{3}-8 x+4, g(x)=x-1
(2.)गुणनखण्ड कीजिए:
(i) x^{3}-2 x^{2}-x+2 (ii) 3 x^{2}-4 x^{2}-12 x+16
उत्तर (Answers) :1(i)नहीं
1(ii)नहीं
2(i) (x-1)^{2}(x+1) (ii)(x-2)(x+2)(3x-4)
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 (Factorisation of Polynomials Class 9), गणित में बहुपद के गुणनखण्डन (Factorisation of Polynomials in Maths) को ठीक से समझ सकते हैं।
Also Read This Article:-Zeroes of Polynomial Class 9
4.बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 (Factorisation of Polynomials Class 9), गणित में बहुपद के गुणनखण्डन (Factorisation of Polynomials in Maths) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.गुणनखण्ड प्रमेय को सिद्ध करो। (Prove the Factorisation Theorem):
उत्तर:प्रमेय (Theorem):यदि p(x) घात वाला एक बहुपद हो और a कोई वास्तविक संख्या हो तो:
(i)x-a, p(x) का एक गुणनखण्ड होता है,यदि p(a)=0 हो और
(ii) p(a)=0 होता है यदि x-a, p(x) का एक गुणनखण्ड हो।
उपपत्ति:शेषफल प्रमेय द्वारा p(x)=(x-a) q(x)+p(a)
(i) यदि p(a)=0 तब p(x)=(x-a) q(x) जो दर्शाता है कि x-a, p(x) का एक गुणनखण्ड है।
(ii) चूँकि x-a, p(x) का एक गुणनखण्ड है तो किसी बहुपद g(x) के लिए p(x)=(x-a) g(x) होगा। इस स्थिति में p(a)=(a-a) g(a)=0
प्रश्न:2.द्विघाती बहुपद के गुणनखण्ड कैसे ज्ञात करते हैं? (How do you find the factors of quadratic Polynomial?):
उत्तर:द्विघाती बहुपद के गुणनखण्ड ज्ञात करने की कई विधियां हैं:
गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा,मध्य पद को विभक्त करके, वैदिक पद्धति से,तर्क विधि इत्यादि।
प्रश्न:3.त्रिघाती बहुपद के गुणनखण्ड कैसे ज्ञात करते हैं? (How do you find the factors of cubic Polynomial?):
उत्तर:गुणनखण्ड प्रमेय द्वारा,वैदिक पद्धति से,तर्क विधि इत्यादि से त्रिघाती बहुपद के गुणनखण्ड ज्ञात किए जा सकते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 (Factorisation of Polynomials Class 9), गणित में बहुपद के गुणनखण्डन (Factorisation of Polynomials in Maths) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |
Factorisation of Polynomials Class 9
बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9
(Factorisation of Polynomials Class 9)
Factorisation of Polynomials Class 9
बहुपद के गुणनखण्डन कक्षा 9 (Factorisation of Polynomials Class 9) में गुणनखण्डन
की प्रक्रिया की तब तक पुनरावृत्ति करते रहते हैं