Menu

Courage is Necessary to Solve Maths

Contents hide

1.गणित के सवालों को हल करने हेतु साहस आवश्यक है (Courage is Necessary to Solve Maths),गणित के छात्र-छात्राओं के लिए साहस बनाए रखने के टिप्स (3 Tips to Maintain Courage for Mathematics Students):

  • गणित के सवालों को हल करने हेतु साहस आवश्यक है (Courage is Necessary to Solve Maths) क्योंकि बिना साहस के विवेक और धैर्य टिक नहीं पाते हैं।छात्र-छात्राओं को साहस का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।साहस के बल पर आप गणित की समस्याओं को बखूबी हल कर सकते हैं।साहस के बिना गणित के अध्ययन कार्य को जारी नहीं रखा जा सकता है।छात्र-छात्राएं जब गणित की समस्याओं,सवालों को हल करते हैं और लगातार जटिल समस्याएं हल नहीं होती हैं तो उनकी हिम्मत टूट जाती है।गणित रूपी विद्या का स्वाद वही छात्र-छात्रा चख सकता है जो गणित की समस्याओं,सवालों से घबराकर अपने कदम पीछे नहीं हटाता है।
  • जो छात्र-छात्राएं कष्टों को,तकलीफों को साहसपूर्वक सामना करता है उन्हें बाद में सुखद परिणाम मिलता है।उसे अच्छे जाॅब के अवसर मिलते हैं और सुख शांति से जीवन व्यतीत कर पाता है।जो छात्र-छात्राएं गणित के सवालों,समस्याओं को हल नहीं करना चाहते हैं इसका तात्पर्य है कि उन्हें आराम पसंद है।जो छात्र-छात्राएं पहले आराम और सुखपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं उन्हें बाद में कष्टों,कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:3 Tips to Advance Study in Mathematics

2.साहस ही जीवन है (Courage is Life):

  • साहसपूर्वक जीना ही असली जीवन है।साहसी छात्र-छात्राएं इस बात की चिंता नहीं करते हैं कि लोग या अन्य छात्र-छात्राएं क्या कहेंगे?वह धीरे-धीरे गणित की समस्याओं को हल करते जाता है और एकदिन निखर कर चोटी पर पहुंचता है।अन्य छात्र-छात्राओं को देखकर गणित विषय लेना या अन्य छात्र-छात्राओं के हल देखकर गणित के सवालों व समस्याओं को हल करना साधारण छात्र-छात्राओं का कार्य है।शिखर पर पहुंचने वाले तथा जिंदगी का असली मजा लेने वाले छात्र-छात्राएं अपने गणित रूपी लक्ष्य की तुलना न तो अन्य छात्र-छात्राओं से करते हैं और न अन्य छात्र-छात्राओं को देखकर गणित को हल करने की गति को धीमी करते हैं।
  • गणित का छात्र-छात्रा उन समस्याओं तथा सवालों को भी हल करता है जिनका व्यावहारिक महत्त्व नहीं होता है।ऐसे छात्र-छात्राएं ही आनंद का अनुभव करते हैं।जो छात्र-छात्राएं साहसपूर्वक समस्याओं तथा जटिलताओं का सामना नहीं करता है,न तो वे जिंदगी में चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं और न वे सुखी हो सकते हैं।उसकी अंतरात्मा उसे धिक्कारती है कि तुमने साहसपूर्वक सामना नहीं किया,तुम कायर हो,तुम डरपोक हो।
  • कुछ छात्र-छात्राएं गणित विषय ले लेते हैं तो उन्हें यह डर सताता रहता है कि पता नहीं गणित से डिग्री हासिल करने के बाद जाॅब मिलेगा या नहीं। लेकिन जिन छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास है वे साहसपूर्वक जीवन में आने वाली हर रुकावट व बाधा का समाधान करके आगे से आगे बढ़ते जाते हैं।

3.मंत्रों से गणित का हल नहीं हो सकता है (Mantras Alone Cannot Solve Mathematics):

  • कुछ छात्र-छात्राएं केवल मंत्रों का जाप करके साहसी बनने का प्रयास करते हैं।मंत्र का जप करने के साथ-साथ ही गणित की समस्याओं को हल करने का प्रयत्न करने,अच्छे मित्रों की संगत करने तथा शिक्षकों के संपर्क में रहने से ही साहसी हो सकता है।यदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रयास करने पर भी कोई समस्या हल नहीं हो रही है तो मित्रों और अध्यापकों की सहायता से उसे हल करना चाहिए।
  • मित्र तथा शिक्षक छात्र-छात्रा की मदद तभी करते हैं जबकि वे स्वयं गणित के सवालों व समस्याओं को हल करने की कोशिश कर चुके होते हैं।कठिन विषयों को हल करना और उसमें सफलता हासिल करना जोखिम भरा होता है।जो छात्र-छात्रा जोखिम उठाकर आगे कदम बढ़ाता है तो आगे बढ़ता जाता है।
  • यदि छात्र-छात्राएं जोखिम के बजाय अपना संकुचित दायरा बना लेते हैं।केवल गणित में उत्तीर्ण होने की सोचते हैं उन्हें गणित के हल करने पर मिलनेवाले असली आनंद से वंचित हो जाते हैं। असल में जोखिम से बचने के प्रयास में ऐसे छात्र-छात्राएं जिंदगी में आगे बढ़ने के अपने रास्ते को रोक लेते हैं।हम गणित विद्या का जिन्दगी में उतना ही लाभ उठा सकते हैं जितनी गणित की समस्याओं को साहसपूर्वक हल करते हैं।गणित विद्या को साहसपूर्वक हल करना गणित की समस्याओं का सामना करना है।गणित के हर सवाल,हर समस्या को उलट-पुलट कर पढ़ना है,हल करना है।गणित की हर शब्दावली फूलों से सजी हुई नहीं है बल्कि समस्याओं और अंगारों से भरी हुई है।
  • जिंदगी में जिन्होंने भी सफलता अर्जित की है उनमें तुम्हारा भी हिस्सा हो सकता है।वह सफलता तुम्हारी हो सकती है यदि तुम उसे ठीक से हल करते हो अन्यथा तुम्हारी पहुंच से बाहर हो जाएगी।यदि गणित की समस्याओं को अपनी पहुंच से बाहर मानकर लौट रहे हो तो उसे नहीं पा सकते हो।

4.प्रेरक कथा (Inspiring Story):

  • एक परिवार के सभी बालक-बालिकाएं होनहार और होशियार थे लेकिन उनमें एक बालक पढ़ने में कमजोर था।परिवार के अन्य बालक-बालिकाएं तो पढ़-लिखकर अच्छा जाॅब करने लगे।परन्तु सुनील नाम का एक बालक जो पढ़ने में कमजोर था उसे अपने भविष्य की चिंता सताने लगी।दसवीं में कम प्रतिशत आने के कारण उसने गणित विषय को ऐच्छिक विषय लेने का सपना छोड़ दिया।उसने आर्ट्स विषय से बीए कर लिया।
  • बीए करने के बाद उसे मालूम हुआ कि हर जाॅब के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में गणित की परीक्षा भी ली जाती है।सामान्य ज्ञान विषय को तैयार करने में तो उसे खास दिक्कत महसूस नहीं होती थी परंतु गणित की पुस्तक लेते ही उसका सिर चक्कर खाने लगता था।उसके पिता ने उसकी हिम्मत बंधाई तथा उसे कोचिंग क्लास ज्वाइन करने हेतु तैयार किया। धीरे-धीरे वह प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाली गणित का हल करने लगा।लेकिन कोचिंग करके जब वह घर लोटता और अपने सहपाठियों से मिलता तो वह हताश हो जाता था।
  • उसके सहपाठी उसकी हिम्मत बंधाने के बजाय उसे कहते कि प्रतियोगिता परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना तुम्हारे वश की बात नहीं है।तुम्हें प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करने का ख्वाब छोड़ देना चाहिए। अच्छे-अच्छे प्रवीण छात्र-छात्राओं का चयन नहीं हो पाता है।जीनियस छात्र-छात्राएं जाॅब प्राप्त नहीं कर पाते।सुनील जब यह सारी बातें कोचिंग में शिक्षक को बताते तो शिक्षक उसकी हिम्मत बंधाते और उसे हौसला प्रदान करते।
  • एक दिन उसके साथियों ने उसमें इतनी नकारात्मकता भर दी कि उसने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी छोड़ने का निश्चय कर लिया।अपनी इस व्यथा को उसने कोचिंग में शिक्षक को बताया।शिक्षक ने उससे पूछा कि यदि तुम नौकरी नहीं करना चाहते हो तो क्या करोगे?सुनील ने कहा कि व्यवसाय कर लूँगा।तब शिक्षक ने कहा कि व्यवसाय में भी तुम्हें प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।उसमें तुम्हें तत्काल सफलता कैसे मिलेगी?शिक्षक ने कहा कि प्रतियोगिता का हर कहीं सामना करना पड़ेगा।दूसरी बात यह है कि एकाएक सफलता कहीं भी नहीं मिल सकती है।तीसरी बात यह है कि नकारात्मक लोगों की संगत करना छोड़ दो।जो भी करो मनोयोग और पूरी शिद्दत के साथ करो।हिम्मत और हौसला रखो।इसके बाद उसने शिक्षक की बात का पालन किया और 4 साल तक कठिन परिश्रम किया तब उसका चयन नौकरी में हो गया।उसको जीवन की सही राह मिल गई।तात्पर्य यह है कि साहस का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में गणित के सवालों को हल करने हेतु साहस आवश्यक है (Courage is Necessary to Solve Maths),गणित के छात्र-छात्राओं के लिए साहस बनाए रखने के टिप्स (3 Tips to Maintain Courage for Mathematics Students) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:What is Importance and utility of Creative Mathematics?

5.गणित की छात्रा के लिए खाली सीट (हास्य-व्यंग्य) (Vacant Seat for Mathematics Student) (Humour-Satire):

  • मीना को उसकी माँ एक विद्यालय में ऐच्छिक गणित विषय दिलवाने गई।वहाँ प्रधानाध्यापक ने कहा कि गणित लेने वाले छात्र-छात्राओं से सारी सीटें भर गई है।अब हमारे यहां गणित विषय के लिए कोई सीट खाली नहीं है।
  • अपनी माँ के बोलने से पहले ही मीना बोल पड़ी,”उसकी चिंता आप बिल्कुल मत कीजिए क्योंकि मैं बिना सीट के भी पढ़ सकती हूं”।मैं आँगन में बैठकर पढ़ लूँगी।मुझे खाली सीट की आवश्यकता नहीं है।आप मुझे गणित की कक्षा में बैठने की अनुमति दें।

6.गणित के सवालों को हल करने हेतु साहस आवश्यक है (Courage is Necessary to Solve Maths),गणित के छात्र-छात्राओं के लिए साहस बनाए रखने के टिप्स (3 Tips to Maintain Courage for Mathematics Students) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.क्या गणित पढ़ने के लिए केवल साहस पर्याप्त है? (Is Reading Math only Courage Enough?):

उत्तर:गणित पढ़ने के लिए आत्मविश्वास,समर्पण,कठिन परिश्रम,विवेक,धैर्य,बौद्धिक कौशल जैसे कई गुणों की आवश्यकता होती है।परंतु ये सभी गुण साहस के बिना टिके नहीं रह सकते हैं।साथ ही सभी गुणों को विद्यार्थी एक साथ धारण नहीं कर सकता है। प्रारंभ से ही एक-एक,दो-दो गुणों को अपनाकर सभी गुणों को धारण करने में सक्षम हो सकते हैं।

प्रश्न:2.क्या गणित विषय पर जिंदगी दांव पर लगा देना उचित है? (Is it Fair to Put Life at Stake on Mathematics?):

उत्तर:कोई भी कार्य करना हो,जाॅब पाना हो अथवा किसी भी विषय का चयन करके पढ़ाई करनी हो तो जिंदगी को दांव पर लगाना ही होता है।जिंदगी को दांव पर लगाने में ही आनंद है।अगर गणित रूपी रास्ता आगे से आगे निकल रहा हो तो असली मजा तो आगे से आगे कदम बढ़ाने में ही है।

प्रश्न:3.गणित रूपी शिखर पर कैसे पहुंचा जा सकता है? (How to Reach the Peak of Mathematics?):

उत्तर:बड़े-बड़े गणितज्ञों ने मुसीबतें उठाकर ही ऊंचा मुकाम हासिल किया है।आर्किमिडीज (Archimedes) ने अपनी गणित की धुन में अपनी हत्या को वरण किया।महान गणितज्ञा हाइपेटिया (Hypatia) को धर्मान्ध ईसाईयों ने गाड़ी से खींचकर जिंदा जला दिया।जो जोखिम नहीं उठाता है,संकटों और मुसीबतों का सामना नहीं करता है उन्हें विजय श्री नहीं मिल सकती है।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा गणित के सवालों को हल करने हेतु साहस आवश्यक है (Courage is Necessary to Solve Maths),गणित के छात्र-छात्राओं के लिए साहस बनाए रखने के टिप्स (3 Tips to Maintain Courage for Mathematics Students) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Courage is Necessary to Solve Maths

गणित के सवालों को हल करने हेतु साहस आवश्यक है
(Courage is Necessary to Solve Maths)

Courage is Necessary to Solve Maths

गणित के सवालों को हल करने हेतु साहस आवश्यक है (Courage is Necessary to Solve Maths)
क्योंकि बिना साहस के विवेक और धैर्य टिक नहीं पाते हैं।छात्र-छात्राओं को
साहस का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।साहस के बल पर आप
गणित की समस्याओं को बखूबी हल कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *