CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021
Contents
hide
2
2.छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु टिप्स (Board Exam Preparation Tips for Students):
1.सीबीएसई 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 (CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021):
- सीबीएसई 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 (CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021) 25 अगस्त,2021 से 15 सितंबर,2021 तक आयोजित की जाएगी।
- सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्डरी ऐजुकेशन (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम 25 अगस्त,2021 से 15 सितंबर,2021 तक आयोजित की जाएगी।
- साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इंप्रूवमेंट (सुधार) परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर,2021 को घोषित कर दिए जाएंगे।
- कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 के कारण सीबीएसई,आईसीएसई तथा ज्यादातर राज्य बोर्डो ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी।
- आंतरिक मूल्यांकन और ऑब्जेक्टिव इवैल्यूएशन के आधार पर बोर्ड परीक्षाओं के अंक दिए गए थे तथा उसी आधार पर परिणाम घोषित किए गए थे।परंतु कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके बोर्ड एग्जाम करवाने की मांग की थी।
- ऐसे छात्र जो बोर्ड परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा आयोजित की जा रही है।सीबीएसई बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को यह विकल्प दिया था कि अंक सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठ सकते हैं।बोर्ड परीक्षाएं कोविड-19 की स्थिति सुधरने पर आयोजित की जाएगी।इसी क्रम में यह इंप्रूवमेंट परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।
- सीबीएसई ओर आईसीएसई दोनों ने इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अलग-अलग हलफनामे प्रस्तुत किए थे।बोर्ड द्वारा दी गई परीक्षा तारीखों को न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने मंजूरी दे दी है।
- जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा देना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- सीबीएसई बोर्ड के अनुसार 10 अगस्त,2021 को 10वीं और 12वीं के इंप्रूवमेंट,पत्राचार और प्राइवेट कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुल जाएगा।
- सीबीएसई बोर्ड के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं का परिणाम टेबुलेशन पॉलिसी के अनुसार जारी नहीं हुआ है वे भी परीक्षा दे सकते हैं।
- बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट (Datesheet of Board Examination):
10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त,2021 से होंगी।इनमें 25 अगस्त,2021 को पहला पेपर आइटी (IT),27 अगस्त,2021 को अंग्रेजी (English),31 अगस्त,2021 को विज्ञान (Science),2 सितंबर,2021 को हिंदी (Hindi),3 सितंबर,2021 को होम साइंस (Home Science),4 सितंबर,2021 को विज्ञान (थ्योरी) (Science), 7 सितंबर,2021 को कंप्यूटर (Computer) और 8 सितंबर,2021 को गणित (Mathematics) का पेपर होगा ।
12वीं के छात्रों का 25 अगस्त,2021 को पहला पेपर अंग्रेजी (English),26 अगस्त,2021 को बिजनेस स्टडीज (Business Studies),27 अगस्त,2021 को राजनीति विज्ञान (Political Science), 28 अगस्त,2021 को शारीरिक शिक्षा (Physical Education),31 अगस्त को अकाउंट्स (Accounts),1 सितंबर,2021 को अर्थशास्त्र (Economics),2 सितंबर,2021 को समाज शास्त्र (Sociology),3 सितंबर,2021 को रसायन विज्ञान (Chemistry),4 सितंबर,2021 को मनोविज्ञान (Psychology),6 सितंबर,2021 को जीव विज्ञान (Biology),7 सितंबर,2021 को हिन्दी (Hindi),8 सितंबर,2021 को कंप्यूटर साइंस (न्यू) (Computer Science),9 सितंबर,2021 को भौतिक विज्ञान (Physics),11 सितंबर,2021 को भूगोल (Geography),13 सितंबर,2021 को गणित (Mathematics),14 सितंबर,2021 को इतिहास (History) और 15 सितंबर,2021 को होम साइंस (Home Science) का पेपर होगा।
(1.)सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सिलेबस (CBSE Board Exam Syllabus):
- सीबीएसई बोर्ड के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में सब्जेक्ट्स का सिलेबस,घटाए गए सिलेबस के अनुसार होगा।अतः बोर्ड एग्जाम पेपर्स सब्जेक्ट्स के घटाए गए सिलेबस के आधार पर तैयार किए जाएंगे।इसलिए छात्र-छात्राएं घटाएं गए सिलेबस के आधार पर बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
Also Read This Article:CBSE Class 10 Result 2021 Declared
(2.)आईसीएसई बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा 2021 (ICSE Board Improvement Exam 2021):
- आईसीएसई अर्थात् सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा इंप्रूवमेंट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन 4 अगस्त,2021 से शुरू हो चुके हैं और एग्जाम शेड्यूल 6 अगस्त,2021 को जारी किया गया था।बोर्ड परीक्षाएं 16 अगस्त,2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम आयोजित करने वाला है।आईसीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम 20 सितंबर,2021 तक घोषित करने का अनुमान है।
- उम्मीदवार CISCE की आधिकारिक साइट cisce.org पर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।कक्षा 10 के लिए कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होगी और 2 सितंबर,2021 को समाप्त होगी।कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होगी और 7 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी।
Also Read This Article:CBSE Board 12th Class Result Released
(3.)हाइलाइट्स (HIGHLIGHTS):
- (1.)सीबीएसई,आईसीएसई इंप्रूवमेंट एग्जाम जल्द।
- (2.)सीबीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को 10वीं व 12वीं की इम्प्रूवमेंट बोर्ड परीक्षा की तारीख बताई।
- (3.)सीबीएसई बोर्ड ने इंप्रूवमेंट बोर्ड एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित की।
- (4.)जानिए सीआईएससीई बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड की एग्जाम और रिजल्ट की जरूरी डेट्स।
- (5.)15 सितंबर तक सीबीएसई बोर्ड इंप्रूवमेंट एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
- (6.)सीआईएससीई बोर्ड का परीक्षा रिजल्ट 15 सितम्बर तक घोषित होने का अनुमान।
- उपर्युक्त आर्टिकल में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 (CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021) के बारे में बताया गया है।
2.छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु टिप्स (Board Exam Preparation Tips for Students):
- (1.)सुबह जल्दी उठते ही दो-तीन गिलास पानी पिएं जिससे शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।गर्मी का मौसम है अतः इससे डिहाइड्रेशन की समस्या भी नहीं रहेगी।
- (2.)सुबह उठने के बाद शौच-स्नानादि से निवृत्त होकर ध्यान करें।इससे आपकी एकाग्रता शक्ति बढ़ेगी।विद्यालय में न जाने के कारण छात्र-छात्राओं की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाती है वो दुरुस्त हो जाएगी।
- (3.)ध्यान व प्राणायाम करने के बाद हल्का नाश्ता ले लें जिससे एसिडिटी बढ़ने की आशंका नहीं रहेगी।खाली पेट अध्ययन करने से मन एकाग्र नहीं होता है क्योंकि नाश्ता न करने के कारण बॉडी में एनर्जी की कमी हो जाती है जिससे दिनभर कमजोरी महसूस होती है।आप अध्ययन कार्य पूरी एनर्जी के साथ नहीं कर पाते हैं।
- (4.)जो छात्र-छात्राएं सुबह उठते ही मोबाइल फोन पर ईमेल और मैसेज चेक करते हैं,ऐसा करना हानिकारक हो सकता है।क्योंकि इसे स्ट्रेस हार्मोन ज्यादा रिलीज होते हैं जो कि आपके अध्ययन में बाधक होते हैं।
- (5.)जिन छात्र-छात्राओं को सुबह उठते ही खाली पेट चाय-कॉफी पीने की आदत है इससे कार्टिसोल हार्मोन का लेवल एकदम बढ़ जाता है जिससे स्ट्रेस बढ़ने लगता है।यदि चाय-कॉफी पीनी है तो कुछ हल्का नाश्ता करने के बाद पिएं।
- (6.)सुबह उठकर बिल्कुल खाली पेट एक्सरसाइज न करें।क्योंकि खाली-पेट के समय बॉडी को एनर्जी की जरूरत होती है।इसलिए पानी वगैरह पीने तथा शौच-स्नानादि से निवृत्त होकर हल्की एक्सरसाइज करें।एकदम खाली पेट एक्सरसाइज करते हैं तो इससे मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ता है।हेवी एक्सरसाइज न करें वरना आप थकान महसूस करेंगे और आपका मन अध्ययन पर केंद्रित नहीं हो पाएगा।
3.सीबीएसई 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 (CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.क्या 2021 ICSE में बोर्ड होंगे? (Will Boards happen in 2021 ICSE?):
प्रश्न:2.क्या ICSE ने 2021 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है? (Has ICSE Cancelled board exam 2021?):
प्रश्न:3.क्या कक्षा 10 आईसीएसई बोर्ड 2021 आयोजित किया जाएगा? (Will class 10 ICSE Boards 2021 be conducted?):
प्रश्न:4.क्या ICSE ने बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है? (Has ICSE Cancelled board exam?):
प्रश्न:5.आईसीएसई प्रतिशत की गणना कैसे की जाती है? (How is ICSE percentage calculated?):
प्रश्न:6.आईसीएसई 2021 प्रतिशत की गणना कैसे की जाएगी? (How will ICSE 2021 percentage calculated?):
प्रश्न:7.सीबीएसई सुधार परीक्षा 2021 परिपत्र (cbse improvement exam 2021 circular ):
प्रश्न:8.सुधार परीक्षा सीबीएसई 2021 कक्षा 10 फॉर्म (improvement exam cbse 2021 class 10 form):
प्रश्न:9.इम्प्रूवमेंट परीक्षा तिथि 2021 कक्षा 10 (improvement exam date 2021 class 10):
प्रश्न:10.सीबीएसई सुधार परीक्षा 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि (cbse improvement exam 2021 last date to apply):
प्रश्न:11.इम्प्रूवमेंट परीक्षा तिथि 2021 कक्षा 10 सीबीएसई (improvement exam date 2021 class 10 cbse):
प्रश्न:12.इम्प्रूवमेंट एग्जाम सीबीएसई 2021 क्लास 10 डेट शीट (improvement exam cbse 2021 class 10 date sheet):
प्रश्न:13.सुधार परीक्षा सीबीएसई 2021 कक्षा 12 (improvement exam cbse 2021 class 12):
प्रश्न:14.www cbse nic इम्प्रूवमेंट एप्लीकेशन फॉर्म 2021 (www cbse nic in improvement application form 2021):
CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021
(CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021)
CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021
साथ ही सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्डरी ऐजुकेशन (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है
कि कक्षा 10वीं और 12वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम 25 अगस्त,2021 से 15 सितंबर,2021 तक आयोजित किए जाएंगे।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सीबीएसई 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 (CBSE 10 and 12th Improvement Exam 2021) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |