Menu

Angles Sum Properties of Triangle 9th

Contents hide

1.त्रिभुज का कोण योग गुण कक्षा 9 (Angles Sum Properties of Triangle 9th),कक्षा 9 में त्रिभुज का कोण योग गुण (Angles Sum Properties of Triangle in Class 9):

त्रिभुज का कोण योग गुण कक्षा 9 (Angles Sum Properties of Triangle 9th) के इस आर्टिकल में कुछ महत्त्वपूर्ण सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे जो त्रिभुज का कोण योग गुण पर आधारित हों।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Important Examples of Lines and Angles

2.त्रिभुज का कोण योग गुण कक्षा 9 पर आधारित उदाहरण (Examples Based on Angles Sum Properties of Triangle 9th):

Example:1.आकृति से \angle A का माप बताइए।

Solution: \angle B=180^{\circ}-112^{\circ} \\ \Rightarrow \angle B=68^{\circ}, \\ \angle C=180^{\circ}-120^{\circ}=60^{\circ} \\ \triangle ABC में
\angle A+\angle B+\angle C=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle A+68^{\circ}+60^{\circ} =180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle A=180^{\circ}-128^{\circ} \\ \Rightarrow \angle A=52^{\circ}
Example:2.आकृति में \triangle ABC में \angle B=60^{\circ} और \angle C=40^{\circ} हैं। \angle A का माप बताइए।

Solution: \triangle ABC में

\angle A+\angle B+\angle C=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle A+60^{\circ}+40^{\circ}= 180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle A+100^{\circ}=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle A=180^{\circ} -100^{\circ} \\ \Rightarrow \angle A=80^{\circ}
Example:3.यदि एक \triangle ABC में \angle A+\angle B=\angle C हो तो \triangle ABC का सबसे बड़ा कोण ज्ञात कीजिए।

Solution: \because \angle A+\angle B=\angle C \cdots(1)

अतः \angle C सबसे बड़ा कोण है।
\angle A+\angle B+\angle C=180^{\circ} (त्रिभुज के तीनों कोणों का योग)………..(2)
(1) में से (2) घटाने पर:

-\angle C=\angle C-180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle C+\angle C=180^{\circ} \\ \Rightarrow 2 \angle C=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle C=90^{\circ}
Example:4.चित्र में त्रिभुज ABC का एक कोण 40° है।यदि शेष दोनों कोणों का अन्तर 30° हो तो उन्हें ज्ञात कीजिए।

Solution:माना \triangle ABC के दूसरे कोण \angle x एवं \angle y हैं।
\angle x+\angle y+40^{\circ}=180^{\circ} (त्रिभुज के तीनों कोणों का योग)
\Rightarrow \angle x+\angle y=180^{\circ}-40^{\circ} \\ \Rightarrow \angle x+\angle y=140^{\circ} \cdots(1) \\ \angle x-\angle y=30^{\circ}  (दिया है)……(2)
(1) तथा (2) का योग करने पर:

\angle x+\angle y+\angle x-\angle y=140^{\circ}+30^{\circ} \\ \Rightarrow 2 \angle x=170^{\circ} \\ \Rightarrow \angle x=85^{\circ}
अतः (1) में मान रखने पर:

85^{\circ}+\angle y=140^{\circ} \\ \Rightarrow \angle y=140^{\circ}-85^{\circ} \\ \Rightarrow \angle y=55^{\circ}
अतः अभीष्ट कोण \angle x=85^{\circ} तथा \angle y=55^{\circ}

Example:5.चित्र से \angle RPQ, \angle QRP एवं \angle PQR ज्ञात कीजिए।

Solution:चित्र के अनुसार
\angle x+\angle x=126^{\circ} (त्रिभुज का बहिष्कोण=अन्तराभिमुख कोणों का योग)

\Rightarrow \angle x=126^{\circ} \\ \Rightarrow \angle x=63^{\circ}
अतः \angle RPQ=63^{\circ}
एवं \angle PQR=63^{\circ}
अब \angle y+126^{\circ}=180^{\circ} (दोनों रैखिक कोण युग्म हैं)

\Rightarrow \angle y=180^{\circ}-126^{\circ} \\ \Rightarrow \angle y=54^{\circ}
अतः \angle QRP=54^{\circ}
Example:6.चित्र में \angle x, \angle y एवं \angle ACD ज्ञात कीजिए।यहाँ रेखा BA \| CE है।

Solution:यहाँ \angle x=42^{\circ} (एकान्तर कोण हैं)
एवं \angle ACD=\angle x+66^{\circ}
(\Delta का बहिष्कोण=अन्तराभिमुख कोणों का योग)
\Rightarrow \angle A C D=42^{\circ}+66^{\circ} \\ \Rightarrow \angle ACD=108^{\circ} \\ \angle y+\angle A C D=180^{\circ} (रैखिक कोण युग्म)

\Rightarrow \angle y+108^{\circ}=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle y=180^{\circ}-108^{\circ} \\ \Rightarrow \angle y=72^{\circ}
Example:7.यदि किसी \triangle ABC के कोण \angle B तथा \angle C समद्विभाजक बिन्दु O पर प्रतिच्छेद करते हैं,तो सिद्ध कीजिए कि

\angle BOC=90^{\circ}+\frac{1}{2} \angle A

Solution:चित्र में दर्शाए अनुसार की आकृति बनाकर तथा के समद्विभाजक BO और CO खींचते हैं।
\angle A+\angle A B C+\angle A C B=180^{\circ} ( \Delta के तीनों कोणों का योग 180°)

\Rightarrow \frac{1}{2} \angle A+\frac{1}{2} \angle ABC+\frac{1}{2} \angle ACB=\frac{1}{2} \times 180^{\circ} \\ \Rightarrow \frac{1}{2} \angle A+\angle O B C+\angle OCB=90^{\circ} \cdots(1)
(दिया हुआ है कि BO व CO क्रमशः \angle B व \angle C के समद्विभाजक हैं)

\because \angle BOC+\angle OBC+\angle OCB=180^{\circ} (\triangle OBC के तीनों कोणों का योग 180°)
(2) में से (1) घटाने पर

\angle BOC+\angle OBC+\angle OCB-\frac{1}{2} \angle A-\angle OBC-\angle OCB=180^{\circ} -90^{\circ} \\ \Rightarrow \angle BOC-\frac{1}{2} \angle A=90^{\circ} \\ \Rightarrow \angle BOC=90^{\circ}+\frac{1}{2} \angle A
Example:8.चित्र में यदि B E \perp A C, \angle EBC=30^{\circ} और \angle FAC=20^{\circ} है तो \angle x और \angle y के मान ज्ञात कीजिए।

Solution: \triangle BCE में

90^{\circ}+30^{\circ}+2 x=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle 120^{\circ}+\angle x=180^{\circ} \\ \Rightarrow \angle x=180^{\circ}-120^{\circ} \\ \Rightarrow \angle x=60^{\circ}
अब \angle y=\angle FAC+\angle x (बहिष्कोण=अन्तराभिमुख कोणों का योग)
अतः \angle y=20^{\circ}+60^{\circ}=80^{\circ}

Also Read This Article:- Factors of Trinomial Expression

3.त्रिभुज का कोण योग गुण कक्षा 9 (Frequently Asked Questions Related to Angles Sum Properties of Triangle 9th),कक्षा 9 में त्रिभुज का कोण योग गुण (Angles Sum Properties of Triangle in Class 9) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.त्रिभुज किसे कहते हैं? (What is a Triangle?):

उत्तर:तीन असंरेख बिन्दुओं में दो-दो को मिलाने से बने तीन रेखाओं का सम्मिलन,त्रिभुज कहलाता है।

प्रश्न:2.त्रिभुज शब्द को किस संकेत से व्यक्त करते हैं? (By What Sign is the Word Triangle Expressed?):

उत्तर:त्रिभुज शब्द के लिए संकेत \Delta(डेल्टा) का प्रयोग करते हैं अर्थात् त्रिभुज ABC को लिखते हैं।

प्रश्न:3.त्रिभुज के शीर्ष की परिभाषा दीजिए। (Define the Vertex of a Triangle?):

उत्तर:उन तीन बिन्दुओं को जिन्हें मिलाने से एक त्रिभुज बनता है,त्रिभुज के शीर्ष (Vertex) कहते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा त्रिभुज का कोण योग गुण कक्षा 9 (Angles Sum Properties of Triangle 9th),कक्षा 9 में त्रिभुज का कोण योग गुण (Angles Sum Properties of Triangle in Class 9) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Angles Sum Properties of Triangle 9th

त्रिभुज का कोण योग गुण कक्षा 9
(Angles Sum Properties of Triangle 9th)

Angles Sum Properties of Triangle 9th

त्रिभुज का कोण योग गुण कक्षा 9 (Angles Sum Properties of Triangle 9th) के इस
आर्टिकल में कुछ महत्त्वपूर्ण सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे जो त्रिभुज का
कोण योग गुण पर आधारित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *