Menu

Examples of Mode in Class 9

1.कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण का परिचय (Introduction to Examples of Mode in Class 9),बहुलक कक्षा 9 (Mode Class 9):

कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode in Class 9) के इस आर्टिकल में व्यक्तिगत और अवर्गीकृत श्रेणी पर आधारित बहुलक के सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Average or Arithmetic Mean in Class 9

2.कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode in Class 9):

Example:1.निम्न बंटन का बहुलक ज्ञात कीजिए:
Example:1(i).2,5,7,5,3,1,5,8,7,5
Solution:2,5,7,5,3,1,5,8,7,5
\begin{array}{|ccc|} \hline x & \text { मिलान चिन्ह } & \text{  बारम्बारता (f) } \\ \hline 1 & | & 1 \\ 2 & | & 1 \\ 3 & | & 1 \\ 5 & |||| & 4 \\ 7 & || & 2 \\ 8 & | & 1 \\ \hline \text { योग } & & 10 \\ \hline \end{array}
सबसे अधिक बारम्बारता 4 चर 5 की है अतः बहुलक (Z)=5
Example:1(ii).2,4,6,2,6,6,7,8
Solution:2,4,6,2,6,6,7,8
 \begin{array}{|ccc|} \hline x & \text { मिलान चिन्ह } & \text{  बारम्बारता (f) } \\ \hline 2 & || & 2 \\ 4 & | & 1 \\ 6 & ||| & 3 \\ 7 & | & 1 \\ 8 & | & 1 \\ \hline \text { योग } & & 8 \\ \hline \end{array}
सबसे अधिक बारम्बारता 3 चर 6 की है अतः बहुलक (Z)=6
Example:1(iii).2.5,2.5,2.1,2.5,2.7,2.8,2.5
Solution:2.5,2.5,2.1,2.5,2.7,2.8,2.5
 \begin{array}{|ccc|}\hline x & \text { मिलान चिन्ह } & \text{  बारम्बारता (f) } \\ \hline 2.1 & | & 1 \\ 2.5 & |||| & 4 \\ 2.7 & | & 1 \\ 2.8 & | & 1 \\ \hline \text { योग } & & 7 \\ \hline \end{array}
सबसे अधिक बारम्बारता 4 चर 2.5 की है अतः बहुलक (Z)=2.5
Example:2.निम्न बारम्बारता बंटनों का बहुलक ज्ञात कीजिए:
Example:2(i). \begin{array}{|c|cccccc|} \hline x & 3 & 4 & 5 & 6 & 7 & 8 \\ \hline f & 2 & 4 & 6 & 3 & 2 & 1 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|cc|} \hline x & f \\ \hline 3 & 2 \\ 4 & 4 \\ 5 & 6 \\ 6 & 3 \\ 7 & 2 \\ 8 & 1 \\ \hline \text { योग } & 18 \\ \hline \end{array}
सबसे अधिक बारम्बारता 6 चर 5 की है अतः बहुलक (Z)=5
Example:2(ii). \begin{array}{|c|cccccc|} \hline x & 1.1 & 1.2 & 1.3 & 1.4 & 1.5 & 1.6 \\ \hline f & 20 & 50 & 80 & 60 & 15 & 8 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|cc|} \hline x & f \\ \hline 1.1 & 20 \\ 1.2 & 50 \\ 1.3 & 80 \\ 1.4 & 60 \\ 1.5 & 15 \\ 1.6 & 8 \\ \hline \text{ योग } & 233 \\ \hline \end{array}
सबसे अधिक बारम्बारता 80 चर 1.3 की है अतः बहुलक (Z)=1.3

Example:3.एक गाँव के 30 परिवारों में उनके सदस्यों की संख्या निम्न सारणी के अनुसार है,इनका बहुलक ज्ञात कीजिए।
\begin{array}{|llllllll|} \hline \text{ सदस्य संख्या } & 2 & 3 & 4 & 5 & 6 & 7 & 8 \\ \text{ परिवारों की संख्या } & 1 & 2 & 4 & 6 & 10 & 3 & 5 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|cc|} \hline \text{ सदस्य संख्या } & \text{ परिवारों की संख्या } \\ (x) & (f) \\ \hline 2 & 1 \\ 3 & 2 \\ 4 & 4 \\ 5 & 6 \\ 6 & 10 \\ 7 & 3 \\ 8 & 5 \\ \hline \text { Total } & 31 \\ \hline \end{array}
सबसे अधिक बारम्बारता 10 चर 6 की है अतः बहुलक (Z)=6
Example:4.एक कक्षा के 20 छात्रों की आयु वर्षों में निम्न प्रकार है: 

\begin{array}{|cccccccccc|} \hline 15 & 16 & 13 & 14 & 14 & 13 & 15 & 14 \\ 13 & 13 & 14 & 12 & 15 & 14 & 16 & 13 \\ 14 & 14 & 13 & 15 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|ccc|} \hline x & \text { मिलान चिन्ह } & \text{  बारम्बारता (f) } \\ \hline 12 & | & 1 \\ 13 & \cancel{||||} | & 6 \\ 14 & \cancel{||||} || & 7 \\ 15 & |||| & 4 \\ 16 & || & 2 \\ \hline \text { Total } & & 20 \\ \hline \end{array}
सबसे अधिक बारम्बारता 7 चर 14 की है अतः बहुलक (Z)=14
Example:5.कुछ विद्यार्थियों के प्राप्तांक निम्न प्रकार है,इनका बहुलक ज्ञात कीजिए:
\begin{array}{|ll|} \hline \text{ प्राप्तांक } & \text{ विद्यार्थियों की संख्या } \\ \hline 30 & 1 \\ 31 & 5 \\ 32 & 15 \\ 33 & 16 \\ 34 & 20\\ 35 & 19 \\ 36 & 15 \\ 37 & 8 \\ 38 & 7 \\ 39 & 3 \\ 40 & 2 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|cc|} \hline \text { प्राप्तांक } & \text { विद्यार्थियों की संख्या } \\ (x) & (f) \\ \hline 30 & 1 \\ 31 & 5 \\ 32 & 15 \\ 33 & 16 \\ 34 & 20 \\ 35 & 19 \\ 36 & 15 \\ 37 & 8 \\ 38 & 7 \\ 39 & 3 \\ 40 & 2 \\ \hline \text{ Total } & 111 \\ \hline \end{array}
सबसे अधिक बारम्बारता 20 चर 34 की है अतः बहुलक (Z)=34
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode in Class 9),बहुलक कक्षा 9 (Mode Class 9) को समझ सकते हैं।

3.कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण की समस्याएँ (Examples of Mode in Class 9 Problems):

कुछ विद्यार्थियों के प्राप्तांक नीचे दिए हुए है,प्राप्तांकों का बहुलक ज्ञात कीजिए:
(1.) \begin{array}{|lllllllll|} \hline \text{ प्राप्तांक } & 10 & 20 & 30 & 40 & 50 & 50 & 70 & 80 \\ \text{ विद्यार्थियों की संख्या } & 2 & 8 & 16 & 26 & 20 & 16 & 7 & 4 \\ \hline \end{array}
(2.) \begin{array}{|ccccccc|} \hline \text{ प्राप्तांक } & 0 & 1 & 2 & 3 & 4 & 5 \\ \text{ विद्यार्थियों की संख्या } & 5 & 8 & 13 & 5 & 3 & 2 \\ \hline \end{array}
उत्तर (Answers):(1.)40 (2.)2
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode in Class 9),बहुलक कक्षा 9 (Mode Class 9) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Important Examples of Median Class 9

4.कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण (Frequently Asked Questions Related to Examples of Mode in Class 9),बहुलक कक्षा 9 (Mode Class 9) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.बहुलक को परिभाषित करो। (Define the Mode):

उत्तर:किसी श्रेणी का वह मूल्य जिसकी बारम्बारता सबसे अधिक होती है,बहुलक कहलाता है।इसके पास श्रेणी के पदों के केन्द्रित होने की प्रवृत्ति सबसे अधिक होती है।

प्रश्न:2.बहुलक की गणना कैसे करते हैं? (How is the Mode Calculated?):

उत्तर:जिस मूल्य की बारम्बारता सबसे अधिक होती है वही मूल्य बहुलक (Mode) कहलाता है।
व्यक्तिगत या अवर्गीकृत श्रेणी से बहुलक उपर्युक्त तरीके से निकालते है।

प्रश्न:3.यदि सबसे अधिक बारम्बारता वाले मूल्य एक से अधिक हों तो बहुलक कैसे ज्ञात करते हैं? (How is the Mode Determined if the Highest Frequency Values Are More Than One?):

उत्तर:यदि बारम्बारता का वितरण नियमित नहीं हो या सबसे अधिक बारम्बारता वाले मूल्य एक से अधिक हों,तो फिर बहुलक ज्ञात करना कठिन होता है।ऐसी स्थिति में बहुलक निर्धारण ‘समूहीकरण’ (Grouping) द्वारा करना पड़ता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode in Class 9),बहुलक कक्षा 9 (Mode Class 9) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Examples of Mode in Class 9

कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण
(Examples of Mode in Class 9)

Examples of Mode in Class 9

कक्षा 9 में बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode in Class 9) के इस आर्टिकल में व्यक्तिगत
और अवर्गीकृत श्रेणी पर आधारित बहुलक के सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *