Examples of Mode from Grouped Data
1.वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण का परिचय (Introduction to Examples of Mode from Grouped Data),वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक कक्षा 10 (Mode from Grouped Frequency Distribution Class 10):
वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode from Grouped Data) के इस आर्टिकल में वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक ज्ञात करने वाले सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- Examples of Median from Grouped Series
2.वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode from Grouped Data):
Example:1.कुछ विद्यार्थियों के प्राप्तांक नीचे दिए हुए हैं,प्राप्तांकों का बहुलक ज्ञात कीजिए:
\begin{array}{|ccccccccc|} \hline \text{प्राप्तांक} & 10 & 20 & 30 & 40 & 50 & 60 & 70 & 80 \\ \text{विद्यार्थियों की संख्या} & 2 & 8 & 16 & 26 & 20 & 16 & 7 & 4 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|c|c|} \hline \text{प्राप्तांक} & \text{विद्यार्थियों की संख्या} \\ \hline 10 & 2 \\ 20 & 8 \\ 30 & 16 \\ 40 & 26 \\ 50 & 20 \\ 60 & 16 \\ 70 & 7 \\ 80 & 4 \\ \hline \end{array}
यहाँ सबसे अधिक बारम्बारता 26 है अतः बहुलक 40 है।
बहुलक (Z)=40
निम्न बारम्बारता बंटन से बहुलक ज्ञात कीजिए (प्रश्न 2-7)
Example:2.
\begin{array}{|c|c|}\hline \text{वर्ग} & \text{बारम्बारता} \\ \hline 10-15 & 3 \\ 15-20 & 7 \\ 20-25 & 16 \\ 25-30 & 12 \\ 30-35 & 9 \\ 35-40 & 5 \\ 40-45 & 3 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|c|c|}\hline \text{वर्ग} & \text{बारम्बारता} \\ \hline 10-15 & 3 \\ 15-20 & 7 \rightarrow f_0 \\ 20-25 & 16 \rightarrow f_1 \\ 25-30 & 12 \rightarrow f_2 \\ 30-35 & 9 \\ 35-40 & 5 \\ 40-45 & 3 \\ \hline \end{array}
यहाँ सबसे अधिक बारम्बारता 16,वर्ग 20-25 की है।
अतः बहुलक वर्ग=20-25
पुनः l=20, f_1=16, f_0=7, f_2=12 तथा h=25-20=5
बहुलक (Z)=\ell+\left(\frac{f_1-f_0}{2 f_1-f_0-f_2}\right) \times h \\ =20+\left(\frac{16-7}{2 \times 16-7-12}\right) \times 5 \\ =20+\frac{9}{32-19} \times 5 \\ =20+\frac{45}{13} \\ \approx 20+3.461 \\ \Rightarrow Z \approx 23.46
Example:3.
\begin{array}{|l|l|} \hline \text{प्राप्तांक} & \text{छात्रों की संख्या} \\ \hline 0-10 & 5 \\ 10-20 & 12 \\ 20-30 & 14 \\ 30-40 & 10 \\ 40-50 & 8 \\ 50-60 & 6 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|l|l|} \hline \text{प्राप्तांक} & \text{छात्रों की संख्या} \\ \hline 0-10 & 5 \\ 10-20 & 12 \rightarrow f_0 \\ 20-30 & 14 \rightarrow f_1 \\ 30-40 & 10 \rightarrow f_2 \\ 40-50 & 8 \\ 50-60 & 6 \\ \hline \end{array}
यहाँ सबसे अधिक बारम्बारता 14,वर्ग 20-30 की है।
अतः बहुलक वर्ग=20-30
पुनः l=20, f_1=14, f_0=12, f_2=10 तथा h=30-20=10
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_1-f_0}{2 f_1-f_0-t_2}\right) \times h \\ =20+\left(\frac{14-12}{2 \times 14-12-10}\right) \times 10 \\ =20+\frac{2 \times 10}{28-22} \\=20+\frac{20}{6} \\ \approx 20+3.33 \\ \Rightarrow \text { बहुलक }(Z) \approx 23.33
Example:4.
\begin{array}{|l|l|} \hline \text{प्राप्तांक} & \text{छात्रों की संख्या} \\ \hline 20-30 & 4 \\ 30-40 & 28 \\ 40-50 & 42 \\ 50-60 & 20 \\ 60-70 & 6 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|l|ll|} \hline \text{प्राप्तांक} & \text{छात्रों की संख्या} \\ \hline 20-30 & 4 \\ 30-40 & 28 \rightarrow f_0 \\ 40-50 & 42 \rightarrow f_1 \\ 50-60 & 20 \rightarrow f_2 \\ 60-70 & 6 \\ \hline \end{array}
यहाँ सबसे अधिक बारम्बारता 42,वर्ग 40-50 की है।
अतः बहुलक वर्ग=40-50
पुनः l=40 , f_1=42, f_0=28, f_2=10 तथा h=50-40=10
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_1-f_0}{2 f_1-f_0-f_2}\right) \times h \\ =58+\left(\frac{42-28}{2 \times 42-28-20}\right) \times 3 \\ =40+\frac{14 \times 10}{84-48} \\ =40+\frac{140}{36} \\ =40+3.888 \\ \Rightarrow Z=43.89
Example:5.
\begin{array}{|ll|} \hline \text{ऊँचाई (सेमी में)} & \text{छात्रों की संख्या} \\ \hline 52-55 & 10 \\ 55-58 & 20 \\ 58-61 & 25 \\ 61-64 & 10 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|lll|} \hline \text{ऊँचाई (सेमी में)} & \text{छात्रों की संख्या} & \\ \hline 52-55 & 10 \\ 55-58 & 20 \rightarrow f_0 \\ 58-61 & 25 \rightarrow f_1 \\ 61-64 & 10 \rightarrow f_2 \\ \hline \end{array}
यहाँ सबसे अधिक बारम्बारता 25,वर्ग 58-61 की है।
अतः बहुलक वर्ग=58-61
पुनः l=58, f_1=25, f_0=20, f_2=10 तथा h=61-58=3
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_1-f_0}{2 f_1-f_0-f_2}\right) \times h \\ =58+\left(\frac{25-20}{2 \times 25-20-10}\right) \times 3 \\ =58+\frac{5 \times 3}{50-30} \\ =58+\frac{15}{20} \\ =58+0.75 \\ \Rightarrow Z=58.75
Example:6.
\begin{array}{|c|c|} \hline \text{वर्ग } & \text{बारम्बारता} \\ \hline 0-10 & 4 \\ 10-20 & 7 \\ 20-30 & 13 \\ 30-40 & 9 \\ 40-50 & 3 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|c|c|} \hline \text{वर्ग } & \text{बारम्बारता} \\ \hline 0-10 & 4 \\ 10-20 & 7 \rightarrow f_0 \\ 20-30 & 13 \rightarrow f_1 \\ 30-40 & 9 \rightarrow f_2 \\ 40-50 & 3 \\ \hline \end{array}
यहाँ सबसे अधिक बारम्बारता 13,वर्ग 20-30 की है।
अतः बहुलक वर्ग=20-30
पुनः l=20, f_1=13, f_0=7, f_2=9 तथा h=30-20=10
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_1-f_0}{2 f_1-f_0-f_2}\right)+1 \\ =20+\frac{13-7}{2 \times 13-7-9} \times 10 \\ =20+\frac{6 \times 10}{28-16} \\ =20+\frac{60}{10} \\ \Rightarrow Z=26
Example:7.
\begin{array}{|ll|} \hline \text{वर्ग} & \text{बारम्बारता} \\ \hline 0-20 & 3 \\ 20-40 & 15 \\ 40-60 & 24 \\ 60-80 & 8 \\ 80-100 & 5 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Mode
\begin{array}{|ll|} \hline \text{वर्ग} & \text{बारम्बारता} \\ \hline 0-20 & 3 \\ 20-40 & 15 \rightarrow f_0 \\ 40-60 & 24 \rightarrow f_1 \\ 60-80 & 8 \rightarrow f_2 \\ 80-100 & 5 \\ \hline \end{array}
यहाँ सबसे अधिक बारम्बारता 24,वर्ग 40-60 की है।
अतः बहुलक वर्ग=40-60
पुनः l=40, f_1=24, f_0=15, f_2=8 तथा h=60-40=20
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_1-f_0}{2 f_1-f_0-f_2}\right) \\ =40+\left(\frac{24-15}{2 \times 24-15-8}\right) \times 20 \\ =40+\frac{9 \times 20}{48-23} \\=40+\frac{180}{25}=4017.2 \\ \Rightarrow Z=47.20
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode from Grouped Data),वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक कक्षा 10 (Mode from Grouped Frequency Distribution Class 10) को समझ सकते हैं।
3.वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण पर आधारित सवाल (Examples of Mode from Grouped Data Question):
निम्न बारम्बारता बंटन से बहुलक ज्ञात कीजिए:
\begin{array}{|ccccccc|} \hline \text{वर्ग} & 10-25 & 25-40 & 40-55 & 55-70 & 70-85 & 85-100 \\ f_{i} & 6 & 20 & 44 & 26 & 3 & 1 \\ \hline \end{array}
उत्तर (Answer):(1.)48.57
उपर्युक्त सवाल को हल करने पर वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode from Grouped Data),वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक कक्षा 10 (Mode from Grouped Frequency Distribution Class 10) को ठीक से समझ सकते हैं।
Also Read This Article:- Important Examples of Arithmetic Mean
4.वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण (Frequently Asked Questions Related to Examples of Mode from Grouped Data),वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक कक्षा 10 (Mode from Grouped Frequency Distribution Class 10) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक ज्ञात करने का सूत्र लिखो। (Write the Formula for Determining the Mode from Grouped Frequency Distribution):
Solution:बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_1-f_0}{2 f_1-f_0-f_2}\right) \times h
l=बहुलक वर्ग की निम्न सीमा
f_1=बहुलक वर्ग की बारम्बारता
f_0=बहुलक वर्ग से ठीक पूर्व वर्ग की बारम्बारता
f_2=बहुलक वर्ग के ठीक बाद के वर्ग की बारम्बारता
h=बहुलक वर्ग का अन्तराल
प्रश्न:2.वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक ज्ञात करने की क्रियाविधि लिखिए। (Write the Procedure for Finding the Mode from the Grouped Frequency Distribution):
उत्तर:वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक निकालने के लिए निम्न क्रियापद (Working Steps) हैं:
पद:I.वर्गीकृत बारम्बारता बंटन के जिस वर्ग की बारम्बारता सबसे अधिक होती है,उसे बहुलक वर्ग कहते हैं।सर्वप्रथम बहुलक वर्ग को ज्ञात करते हैं।
पदःII.बहुलक वर्ग के माध्यम से निम्न सूत्र का प्रयोग करते हुए बहुलक ज्ञात करते हैं:
बहुलक (Z)=l+\left(\frac{f_1-f_0}{2 f_1-f_0-f_2}\right) \times h
जहाँ l=बहुलक वर्ग की निम्न सीमा
f_1=बहुलक वर्ग की बारम्बारता
f_0=बहुलक वर्ग से ठीक पूर्व वर्ग की बारम्बारता
f_2=बहुलक वर्ग के ठीक बाद के वर्ग की बारम्बारता
h=बहुलक वर्ग का अन्तराल
प्रश्न:3.विभिन्न श्रेणियों के बहुलक ज्ञात करने को स्पष्ट करो। (Explain the Different Series of Mode):
उत्तर:(1.)व्यक्तिगत श्रेणी या अवर्गीकृत श्रेणी से बहुलक ज्ञात करने के लिए:
(i).जिस मूल्य की बारम्बारता सबसे अधिक होती है वही मूल्य बहुलक (Mode) कहलाता है।
(ii).यदि बारम्बारता वितरण नियमित नहीं हो या सबसे अधिक बारम्बारता वाले मूल्य एक से अधिक हो,तो फिर बहुलक ज्ञात करना कठिन होता है।ऐसी स्थिति में बहुलक का निर्धारण ‘समूहीकरण’ (Grouping) करना पड़ता है।यहाँ कक्षा 10 में नियमित वितरण वाले बारम्बारता बंटन का अध्ययन ही शामिल हैं।
(2.)अवर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक:यहाँ नियमित बंटन से जिस पद की बारम्बारता सबसे अधिक होती है वही पद मूल्य बहुलक होता है।
(3.)वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक प्रश्न 1 व प्रश्न 2 के उत्तर के अनुसार ज्ञात करते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode from Grouped Data),वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक कक्षा 10 (Mode from Grouped Frequency Distribution Class 10) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |
Examples of Mode from Grouped Data
वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण
(Examples of Mode from Grouped Data)
Examples of Mode from Grouped Data
वर्गीकृत आँकड़ों से बहुलक के उदाहरण (Examples of Mode from Grouped Data) के इस
आर्टिकल में वर्गीकृत बारम्बारता बंटन से बहुलक ज्ञात करने वाले सवालों को हल करके समझने
का प्रयास करेंगे।
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.