Solve Objective Questions in JEE 2025
1.जेईई 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करें (Solve Objective Questions in JEE 2025),अभ्यर्थियों के लिए जेईई-मेन परीक्षा 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके की तकनीक (Techniques to Solve Objective Questions in JEE-Main Exam 2025 for Candidates):
- अभ्यर्थी कैसे जेईई 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करें? (Solve Objective Questions in JEE 2025) जेईई-मेन 2025 की विभिन्न चरणों में परीक्षा शुरू होने में कुछ समय ही शेष बचा है।आमतौर पर जेईई-मेन में वस्तुनिष्ठ यानी एमसीक्यू टाइप प्रश्न (Multiple Choice Questions) आते हैं और अभ्यर्थियों को एक विकल्प का चयन करना होता है।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:How to Crack JEE-Main by 3 Top Tips?
2.बहुचयनात्मक प्रश्न परीक्षा (Multiple Choice Questions Test):
- एमसीक्यू (Multiple Choice Questions) वस्तुनिष्ठ परीक्षा का ही परिष्कृत रूप है।प्रतियोगिताओं में आमतौर पर एमसीक्यू अथवा वस्तुनिष्ठ परीक्षा ली जाती है।जेईई-मेन में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं,इसी से इसके क्रेज का अनुमान लगाया जा सकता है।जेईई-मेन और जेईई-एडवांस बहुत ही कठिन प्रवेश परीक्षा है।मेन्स में पेपर तीन घंटे का होता है और इसमें मैथ्स,फिजिक्स और केमिस्ट्री के कुल 75 सवाल हल करने होते हैं।यानी हर सब्जेक्ट से 25-25 सवाल हल करने के लिए दिए हुए होते हैं।हर सवाल के लिए 2 मिनट 24 सेकंड हल करने के लिए समय मिलता है।इसमें शुरुआत में प्रश्न-पत्र के प्रश्नों की प्रकृति देखना,उत्तरों को आंसर शीट में टिक करना,सवालों को हल करना आदि भी शामिल है।
- एक सवाल के लिए 2 मिनट से अधिक समय को देखकर यूं लगता है कि यह पर्याप्त समय होता है।परंतु वस्तुतः वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर यह अंदाज लगाना की उत्तरों में से एक विकल्प का चयन ही तो करना है,इसमें कौन बड़ी बात है।इस प्रकार की सोच आपको जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा की प्रतियोगिता से बाहर कर देती है।इस परीक्षा में पाठ को याद करना या रट्टा लगाने का कोई फायदा नहीं होता है।प्रश्नों की प्रकृति देखकर आप स्वयं महसूस कर सकते हैं कि इनकी तैयारी असाधारण तरीके से करनी होती है।साथ ही इनका उत्तर देने के लिए आपको गति व ज्ञान दोनों का होना जरूरी है।यह ठीक बात है कि इन परीक्षाओं में लंबे-चौड़े उत्तर नहीं लिखते होते हैं,केवल विकल्प का चयन करके उत्तर देने की जरूरत होती है,जो ऊपरी तौर पर देखने पर काफी सरल सी बात लगती है।परंतु विकल्पों में सही उत्तर का चयन करना इतना आसान नहीं होता।
- उलझन पैदा करने के लिए अनेक विकल्प दिए जाते हैं।उसी तरह ऐसे सवाल व प्रश्न हो सकते हैं,जिनमें तीन या चार उत्तर दिए गए हों।आपको उनमें से एक विकल्प पर निशान लगाना होता है।प्रश्न-पत्र इस तरह से तैयार किए जाते हैं जिसमें आपकी क्षमता को परखने के लिए हमेशा नए-नए तरीके के प्रश्न देते रहते हैं।
- अधिकतर अभ्यर्थी सोचते हैं कि वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं के उत्तर देना ज्यादा आसान होता है।उन्हें किसी उत्तर के बारे में सोचना नहीं पड़ता है।उनका काम है सिर्फ सही विकल्प को ढूंढना।हालांकि यह प्रवृत्ति सही नहीं है।इस प्रवेश परीक्षा में आप उन चीजों पर निर्भर नहीं हो सकते,जो किताबों से पढ़ी जाती है।आपको न सिर्फ गणित,भौतिकी तथा रसायन विज्ञान विषयों का ज्ञान विस्तृत एवं गहरा होना चाहिए,वरन यह भी पता होना चाहिए कि वे एक-दूसरे से कैसे जुड़े हुए हैं।यहां तक कि प्रश्न को पढ़ते हुए आपको हर शब्द के वास्तविक अर्थ को समझना होगा।
- एमसीक्यू (MCQ) तथा ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective) प्रश्नों में एक प्रमुख अंतर यह भी होता है कि एमसीक्यू (MCQ) में विकल्प चयन करना होता है जबकि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में रिक्त स्थानों की पूर्ति वाले सवाल या प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं परन्तु जेईई-मेन में रिक्त स्थानों की पूर्ति वाले सवाल या प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं।
3.बहुचयनात्मक प्रश्नों के उत्तर देने में बाधा (Hindrance in answering multiple-choice questions):
(1.)अतिरिक्त तथ्य का पता न लगा पाना (Inability to find out additional facts):
- एमसीक्यू (MCQ) में दिए हुए विकल्पों में उत्तर चुनते समय बिल्कुल सही उत्तर और करीब-करीब सही उत्तर को समझना आसान नहीं है।क्योंकि अधिकांश विकल्प सही-सही नजर आते हैं।इसलिए सही उत्तर और करीब-करीब सही उत्तर के अंतर को समझने के लिए उस खास संदर्भ का विश्लेषण करने की जरूरत होती है जो आपको सही उत्तर तक जाने में मदद करता है।ऐसा होना अधिकांशतः आसान नहीं होता है,खासकर जब समय की कमी हो।सही उत्तर का पता लगाने के लिए अतिरिक्त तथ्य को आप अपनी मेधा के बल पर पता लगा पाएंगे तभी सही उत्तर ढूंढ सकते हैं।क्योंकि कुछ बातें प्रश्न में दी हुई नहीं होती है और इसलिए इन प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प ढूंढने में अपनी पूर्ण मेधा शक्ति का उपयोग करना होता है।
- इसका एक अन्य तरीका यह भी हो सकता है कि इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उसमें से गलत जवाबों को अलग करने की प्रक्रिया का पालन करें।पहले,गलत विकल्पों को काट दें।दूसरे,फिर अन्य विकल्पों के साथ प्रश्न को पढ़कर उसकी भाषा और ध्वनि के साथ मिलाना चाहिए।इस तरह आप सही उत्तर ढूंढ सकेंगे।
- अतिरिक्त तथ्य जो सवाल में नहीं दिया हुआ होता है उसका उदाहरण देखिए:
- प्रश्न:माना x^{2x}-2x^{x}\cot{y}-1 से परिभाषित x का एक अस्पष्ट (implicit) फलन है,y'(1) बराबर है:
(a)1 (b)\log{2} (c)-\log{2} (d}-1
हल: x^{2x}-2x^{x}\cot{y}-1 का x के सापेक्ष अवकलन करने पर:
2x^{2x}(1+\log x)-2[x^x(-\cosec^{2}{y}) y'+\cot{y}.y'(1+\log{x})]=0
\Rightarrow \text{ जब } y=\frac{\pi}{2} और x=1
\Rightarrow 2(1+\log{1})-2[1(-1)y'+0]=0
\Rightarrow y'(1)=-1
उत्तर (d) - इसमें प्रश्न में y=\frac{\pi}{2} अतिरिक्त तथ्य की जरूरत थी।इसके बिना इसे हल नहीं किया जा सकता है,परंतु प्रश्न में भी y का मान नहीं दिया हुआ है।इसे आप अपनी मेधा के बल पर पता लगाकर हल कर सकते हैं।इसी प्रकार निम्न उदाहरण देखिए:
- प्रश्न:माना f(x)=x|x| तथा g(x)= \sin x प्रकथन 1. x=0 पर gof अवकलनीय है।
प्रकथन 2. x=0 पर gof दो बार अवकलनीय है।
हल : g \circ f(x)= \sin (x|x|) \\ \therefore g \circ f^{\prime}(x)= \left\{\begin{array}{cc} \cos (x|x|)\left(|x|+x \cdot \frac{x}{|x|}\right), & x \neq 0 \\ |x| \cos (x|x|), & x=0 \end{array}\right. \\ \underset{h \rightarrow 0^{+}}{\lim} \frac{(g \circ f)^{\prime}(0+h)-(g \circ f)^{\prime}(0)}{h} \\ =\underset{h \rightarrow 0^{+}}{\lim} \frac{\cos (h|h|)\left(|h|+h \cdot \frac{h}{|h|}\right)-0}{h} \\ =\underset{h \rightarrow 0^{+}}{\lim} \frac{\cos \left(h^2\right)(h+h)}{h}=2 \\ \text { तथा } \underset{h \rightarrow 0^{-}}{\lim} \frac{(g \circ f)^{\prime}(0-h)-(g \circ f)^{\prime}(0)}{h} \\ =\underset{h \rightarrow 0^{-}}{\lim} \frac{\cos (h|h|)\left(|h|+\frac{h^2}{|h|}\right)}{h} \\ =\underset{h \rightarrow 0^{-}}{\lim} \frac{\cos \left(-h^2\right)(-h-h)}{h}=-2 \\ Rf'(0) \neq Lf'(0)
(a)प्रकथन 1 सत्य है,प्रकथन 2 सत्य है;प्रकथन 2,प्रकथन 1 की सही व्याख्या नहीं है।
(b)प्रकथन 1 सत्य है,प्रकथन 2 सत्य है।
(c)प्रकथन 1 असत्य है,प्रकथन 2 सत्य है।
(d)प्रकथन 1 सत्य है,प्रकथन 2 सत्य है ;प्रकथन 2 प्रकथन 1 की सही व्याख्या है।
हलः
अवकलनीय नहीं हैं।
प्रकथन 2 असत्य है।
उत्तर-(b)
इस सवाल को हल करने के लिए आपको इस तथ्य का ज्ञान होना चाहिए कि
(i)f(x)=x | तत्समक फलन(Identity function) |
(ii) f(x)=c | अचर फलन(Constant function) |
(iii) f(x)=a_0 x^n+a_1 x^{n-1}+a_2 x^{n-2}+\cdots+a_n | बहुपद फलन(Polynomial function) |
(iv) f(x)=\sin x, \cos x | त्रिकोणमितीय फलन(Trigonometric function) |
(v) f(x)=a^x, a>0 | चरघातांकी फलन (Exponential function) |
(vi) f(x)=\log _e x | लघुगणकीय फलन (Logarithmic function) |
(vii)f(x)=\sinh x, \cosh x, \tanh x, sech x | अतिपरवलय फलन(Hyperbolic function) |
(viii) f(x)=|x|, x+|x|, x-|x|, x|x| | निरपेक्षमान फलन (Absolute value function) |
अपने प्रांत के प्रत्येक बिंदु पर संतत फलन है।
(b)यदि कोई फलन अपने प्रान्त में कम से कम एक बिन्दु पर संतत नहीं हो तो उसे असंतत फलन कहते हैं।कुछ असंतत फलनों के उदाहरण निम्न हैं:
(i) [x], प्रत्येक पूर्णांक
(ii) x-[x], प्रत्येक पूर्णांक
(iii) \frac{1}{x}, x=0
(iv) \tan x, \sec x, x= \pm \frac{\pi}{2}, \pm \frac{3 \pi}{2}, \cdots
(v) \cot x, \operatorname{cosec} x, x=0, \pm \pi, \pm 2 \pi, \cdots
(vi) \sin \frac{1}{x}, \cos \frac{1}{x}, x=0
(vii) e^{\frac{1}{x}}, x=0
(viii) \operatorname{coth} x, \operatorname{cosech} x, x=0
- (c)अवकलनीयता के महत्त्वपूर्ण परिणाम:
(1.)यदि कोई संतत फलन नहीं है तो वह निश्चित रूप से अवकलनीय नहीं होगा।
(2.)प्रत्येक अवकलनीय फलन संतत होता है।
(3.)प्रत्येक संतत फलन का अवकलनीय होना आवश्यक नहीं है।
(4.)प्रत्येक बहुपदीय,चरघातांकी तथा अचर फलन वास्तविक रेखा पर सदैव अवकलनीय होते हैं।
(5.)लघुगणकीय फलन,त्रिकोणमितीय फलन तथा प्रतिलोम त्रिकोणमितीय फलन अपने प्रांत पर अवकलनीय होते हैं।
(6.)दो अवकलनीय फलनों का योग,अंतर,गुणनफल,भागफल (हर शून्य न हो) तथा संयुक्त फलन भी सदैव अवकलनीय ही होता है।
(2.)समय की कमी (Lack of time):
- जेईई-मेन में वस्तुनिष्ठ (MCQ) सवालों व प्रश्नों को हल करने में दूसरी बाधा है समय की कमी।इसलिए इस प्रवेश परीक्षा में समय भी सबसे अनिवार्य तत्त्व होता है।ऊपर दो उदाहरणों को देखकर या हल करने पर ज्ञात हो जाएगा कि क्या इन दो सवालों को हल करने के लिए दो-ढाई मिनट में हल किया जा सकता है।शायद नहीं,यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अतिरिक्त तथ्यों को कितनी जल्दी पता लगा लेते हैं अथवा अतिरिक्त तथ्यों को आपको पहले से ही पता हो।इस प्रकार गणना करने पर मालूम पड़ता है कि इन 75 सवालों व प्रश्नों को हल करने के लिए गति बढ़ाना और विशिष्ट ज्ञान का होना कितना जरूरी होता है।
- यदि आप उत्तर जानते हैं,तो केवल सही पर निशान के लिए मात्र 10 मिनट भी काफी होते हैं।पर अगर प्रश्न समझ में ना आए अथवा प्रश्न समझ में आ जाए परंतु उत्तर समझ ना आए,तो आप बुरी तरह से परेशान और तनावग्रस्त हो जाते हैं।इससे सवालों व प्रश्नों को हल करने के लिए बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- उपर्युक्त विवरण से स्पष्ट हो गया होगा कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स तैयार करना (बिंदुवार),मॉक टेस्ट देना,मॉडल पेपर्स हल करना,गत वर्षों के अनसाॅल्वड सवालों व प्रश्नों को हल करना,रिवीजन करना आदि का रिहर्सल करना कितना जरूरी है।
- इन प्रश्न-पत्रों को हल करने से एक्जाम देने जैसी रिहर्सल हो जाती है।आप छद्म परीक्षा का माहौल बनाकर घर पर या कोचिंग संस्थान में इनका रिहर्सल कर सकते हैं,प्रश्नों व सवालों को हल करने की गति बढ़ा सकते हैं यानी आपके लिए समय प्रबंधन करना भी निहायत जरूरी है।उपर्युक्त सभी कार्य एक-दो माह की तैयारी से संभव नहीं हो पाता है।इसलिए मेधावी,जागरूक,सतर्क अभ्यर्थी सत्रारम्भ से ही बल्कि दसवीं से ही जेईई-मेन की फाउंडेशन लगाना प्रारंभ कर देते हैं।हम सत्रारम्भ से ही जेईई-मेन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को लेख लिखकर बार-बार सतर्क व सचेत करते रहते हैं।
- जेईई-मेन में लगभग 10-15 लाख अभ्यर्थी भाग लेते हैं और चयन करना होता है ढाई-तीन हजार।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेईई-मेन में कितनी कड़ी प्रतियोगिता से गुजरना होता है।अतः समय प्रबंधन का गुर भी सीखना जरूरी है।आप सभी सवालों का हल करने में सक्षम है,परंतु निर्धारित तीन घंटे में 75 प्रश्नों व सवालों को हल नहीं कर पाते हैं तो आपका ज्ञान,आपकी मेधा धरी की धरी रह जाएगी।आप चयन होने से वंचित हो सकते हैं।
- योजनाबद्ध व व्यवस्थित तैयारी,दृढ़ संकल्प,एक्टिव व प्रोडक्टिव स्टडी,मन की एकाग्रता जैसे अनेक गुणों की दरकार तो होती ही है।इनके बारे में वेबसाइट पर पहले से ही लेख पोस्ट किए हुए हैं,उन्हें पढ़कर आप सही रणनीति के साथ तैयारी कर सकते हैं,जान सकते हैं।अब अगले पॉइंट में आपको यह बताया जाएगा कि इन प्रश्नों को किस युक्ति के साथ हल हल करें।
4.बहुचयनात्मक प्रश्नों को कैसे हल करें? (How to solve multiple-choice questions?):
- इस प्रवेश परीक्षा में एमसीक्यू (MCQ) प्रश्नों को हल करने का सबसे उत्तम तरीका है कि इन्हें तीन चक्रों में हल किया जाए।परीक्षा प्रश्न-पत्र को हल करना प्रारंभ करने से पहले प्रश्न-पत्र को सावधानी पूर्वक पढ़ें।क्या-क्या विकल्प हैं? हर सवाल या प्रश्न के कितने अंक हैं? क्या गलत उत्तर देने पर अंक कट भी सकते हैं? सारी हिदायतें पढ़ लेने के बाद पहले चक्र में उन प्रश्नों के उत्तर दें,जिनके बारे में आपको पूरा यकीन हो।साथ-साथ उन प्रश्नों पर भी पेंसिल से निशान लगा दें,जिन्हें आप सुलझा सकते हैं,पर जिनके लिए ज्यादा समय चाहिए होता है।यह 10 से 15 मिनट के बीच में हो सकता है।
- अगले चक्र में उन प्रश्नों के उत्तर दें,जिन पर आपने पेंसिल से निशान लगाया था।इसके लिए हो सकता है कि किसी तरह की गणना या जांच की जरूरत होती हो। जितनी जल्दी हो सके,उत्तर दें।इसमें पहले चक्र की अपेक्षा ज्यादा समय लग सकता है।
आखिर में शेष प्रश्नों के उत्तर लिखना शुरू करें।अगर गलत होने पर अंक न कटते हों,तो आप बुद्धिमत्ता से अनुमान भी लगा सकते हैं।पर अगर अंक कटने का जोखिम हो,तो यह प्रश्न न करें। - यह प्रवेश परीक्षा जैसा कि उल्लेख किया जा चुका है कि आसान नहीं होती है।साथ-साथ में यदि आपकी तैयारी सुदृढ़ है,विषय पर मजबूत पकड़ है,मॉडल पेपर्स व अनसाॅल्वड पेपर्स (गत वर्षों के प्रश्न-पत्रों) का रिहर्सल कर चुके हैं,तो यह बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।इन प्रश्नों को सुलझाने की आदत हो जाने में सारा तथ्य निहित है।नोट्स बनाना,रिवीजन करना,मॉडल पेपर्स व अनसोल्वड पेपर्स (गत वर्षों के प्रश्न-पत्र) को हल करना,मॉक टेस्ट देना और अपनी कमियों को जानकर लगातार सुधार करते रहना और सवालों व प्रश्नों को हल करने की गति बढ़ाना,परीक्षा जैसा माहौल बनाकर प्रश्न-पत्रों को हल करना आदि को करते रहना,सतत,नियमित रूप से करते रहना,बिना थके,बिना हार माने करते रहना जब तक आप अपने मिशन में कामयाब नहीं हो जाते हो।हमेशा सकारात्मक बने रहना,स्वयं से प्रतियोगिता तो करना ही साथ ही अपने सहपाठियों से स्वस्थ प्रतियोगिता करना क्योंकि आपके प्रतिद्वंदी आपके सहपाठी ही हैं,इसलिए आपको उनसे आगे निकलना है।सही युक्ति,रणनीति,योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करना,उसको फॉलो करना जिससे आप अपने प्रतियोगियों से बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित कर सके और आगे निकल सकें।
- किसी भी प्रकार की बाधा हो उसका समाधान समय से पूर्व कर लेना।कोई टॉपिक समझ में नहीं आ रहा है तो अपने मित्रों,सहपाठियों,पुस्तकों,संदर्भ पुस्तकों,शिक्षकों अथवा कोचिंग संस्थान से मदद लेकर समझें लेकिन चुपचाप बैठे न रहें,सतत क्रियाशील बने रहें।अधिक से अधिक प्रतियोगी बनने की कोशिश करें।कमर कस लें,अपनी सारी शक्तियों (शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक और आत्मिक शक्तियों) को एकजुट करके पूरे प्राणपण से प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें,कोई कसर बाकी न छोड़ें।हताश न हों,निराश ना हों।कोई भी समस्या सामने आ जाए तो प्रयास करते रहने पर उसका कोई ना कोई समाधान सूझ जाता है,निकल ही जाता है।निष्क्रिय होकर न बैठें,सतत उद्योग,परिश्रम करते रहें,परीक्षा में अब कुछ ही समय शेष है इसलिए अपनी तैयारी को शिखर पर पहुंचाने का समय आ गया है।एक चरण में परफॉर्मेंस खराब रह जाती है तो पूरे दमखम से निराश हुए बिना अगले चरण में फिर से बैठे।सौ बात की एक बात है कि ‘अभ्यास इंसान को बेहतर बनाता है।’ हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
- उपर्युक्त आर्टिकल में जेईई 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करें (Solve Objective Questions in JEE 2025),अभ्यर्थियों के लिए जेईई-मेन परीक्षा 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके की तकनीक (Techniques to Solve Objective Questions in JEE-Main Exam 2025 for Candidates) के बारे में बताया गया है।
Also Read This Article:Strategy for JEE-Main 2024 Preparation
5.बहन की प्रखर बुद्धि (हास्य-व्यंग्य) (Sharp Intellect of Sister) (Humour-Satire):
- अंकुर (बड़ी बहन से):दीदी प्लीज! यह जेईई-मेन का सवाल हल कर दो,मुझे समझा दो।
- बहन:बेवकूफ,मैं आर्ट्स की स्टूडेंट जेईई-मेन के सवाल तुम्हें कैसे समझा सकती हूँ।
- अंकुर:क्यों,कल मम्मी तो कह रही थी आपकी बुद्धि तो कैंची की तरह शार्प है।
6.जेईई 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करें (Frequently Asked Questions Related to Solve Objective Questions in JEE 2025),अभ्यर्थियों के लिए जेईई-मेन परीक्षा 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके की तकनीक (Techniques to Solve Objective Questions in JEE-Main Exam 2025 for Candidates) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.परीक्षा की तैयारी हेतु कुछ टिप्स दें। (Give some tips for exam preparation):
उत्तर:(1.)सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें।
(2.)सिलेबस के अनुसार टॉपिक की सामग्री इकट्ठी करें और पढ़ें।
(3.)कठिन टॉपिक को पुस्तकों,मित्रों,शिक्षकों से मिलकर समझें और तैयार करें।
(4.)पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करें जिससे परीक्षा के पैटर्न का पता चल सकेगा।
(5.)यदि कोचिंग ज्वाइन की है तो मॉक टेस्ट,रैंकिंग टेस्ट,मासिक टेस्ट देते रहें।इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा।
(6.)सीनियर्स से मिलकर उनसे सक्सेस टिप्स को जानने का प्रयास करें।
(7.)संतुलित आहार लें,रोजाना ध्यान,मन को एकाग्र,योगासन-प्राणायाम के लिए भी समय निकालें इससे तनावग्रस्त नहीं रहेंगे।
प्रश्न:2.परीक्षा के समय तनाव से कैसे बचें? (How to avoid stress at the time of exam?):
उत्तर:ध्यान व योग करें।सकारात्मक एटीट्यूड रखें। नकारात्मक लोगों से दूर रहें।कोई हाॅबी हो जैसे ध्यान,योगासन,प्राणायाम,भजन,लेख लिखना आदि तो कुछ समय निकालकर इन्हें करें।
प्रश्न:3.असफलता के भय से कैसे बचें? (How to avoid the fear of failure?):
उत्तर:याद रखें सफलता कई असफलताओं से गुजरने के बाद ही मिलती है।असफलता से सीख लें,उससे निराश ना हो।यह समझें की सफलता व असफलता हमारे जीवन के अंग ही है।
- उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जेईई 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करें (Solve Objective Questions in JEE 2025),अभ्यर्थियों के लिए जेईई-मेन परीक्षा 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके की तकनीक (Techniques to Solve Objective Questions in JEE-Main Exam 2025 for Candidates) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.