Important Examples of Arithmetic Mean
1.समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण का परिचय (Introduction to Important Examples of Arithmetic Mean),कल्पित माध्य की सहायता से समान्तर माध्य कक्षा 10 (Arithmetic Mean Using Assumed Mean Class 10):
समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण (Important Examples of Arithmetic Mean) के इस आर्टिकल में कल्पित माध्य की सहायता से बारम्बारता बंटन का समान्तर माध्य ज्ञात करना सीखेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- Examples of Arithmetic Mean Class 10
2.समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण (Important Examples of Arithmetic Mean):
निम्न बारम्बारता बंटन का माध्य,कल्पित माध्य की सहायता से ज्ञात कीजिए (प्रश्न 1 से 3)
Example:1.
\begin{array}{|cc|} \hline \text{भार (किग्रा में)} & \\ \hline 59.5-60.5 & 5 \\ 60.5-61.5 & 8 \\ 61.5-62.5 & 14 \\ 62.5-63.5 & 16 \\ 63.5-64.5 & 10 \\ 64.5-65.5 & 7 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Arithmetic Mean (A=63)
\begin{array}{|ccccc|} \hline \text{भार (किग्रा में)} & x & \text{मजदूरों की संख्या} & \text{विचलन} & \\ & & (f) & d=x-A & fd \\ \hline 59.5-60.5 & 60 & 5 & -3 & -15 \\ 60.5-61.5 & 61 & 8 & -2 & -16 \\ 61.5-62.5 & 62 & 14 & -1 & -14 \\ 62.5-63.5 & 63 & 16 & 0 & 0 \\ 63.5-64.5 & 64 & 10 & 1 & 10 \\ 64.5-65.5 & 65 & 7 & 2 & 14 \\ \hline \text { Total } & & 60 & & -21 \\ \hline \end{array}
समान्तर माध्य
(\bar{x})=A+\frac{1}{N} \\ =63+\frac{1}{60} \times(-21) \\ =63-0.35 \\ \Rightarrow \bar{x}=62.65
Example:2.
\begin{array}{|cc|} \hline \text{खर्च (रुपयों में)} & \text{मजदूरों की संख्या}\\ \hline 100-150 & 24 \\ 150-200 & 40 \\ 200-250 & 33 \\ 200-300 & 28 \\ 300-350 & 30 \\ 350-400 & 22 \\ 400-450 & 16 \\ 450-500 & 7 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Arithmetic Mean (A=225)
\begin{array}{|ccccc|} \hline \text{खर्च (रुपयों में)} & & & \text{विचलन} & \\ & x & f & d=x-A & fd \\ \hline 100-150 & 125 & 24 & -100 & -2400 \\ 150-200 & 175 & 40 & -50 & -2000 \\ 200-250 & 225 & 33 & 0 & 0 \\ 250-300 & 275 & 28 & 50 & 1400 \\ 300-350 & 325 & 30 & 100 & 3000 \\ 350-400 & 375 & 22 & 150 & 3300 \\ 400-450 & 425 & 16 & 200 & 3200 \\ 450-500 & 475 & 7 & 250 & 1750 \\ \hline \text { Total } & & 200 & & 8250 \\ \hline \end{array}
समान्तर माध्य
(\overline{X})=A+\frac{\Sigma f d}{\Sigma f} \\ =225+\left(\frac{8250}{200}\right) \\ =225+41.25 \\ \Rightarrow \overline{X}=266.25
Example:3.
\begin{array}{|cc|} \hline \text{पानी पर खर्च (रुपयों में)} & \text{मकानों की संख्या} \\ \hline 15-20 & 7 \\ 20-25 & 5\\ 25-30 & 7 \\ 30-35 & 8\\ 35-40 & 9\\ 40-45 & 11 \\ 45-50 & 7\\ 50-55 & 5\\ 55-60 & 4\\ 60-65 & 4\\ 65-70 & 3\\ \hline\end{array}
Solution:Calculation Table of Arithmetic Mean (A=42.5)
\begin{array}{|ccccc|} \hline \text{पानी पर खर्च (रुपयों में)} & \text{मकानों की संख्या} & \text{विचलन} & & \\ & x & (f) & d=x-A & fd \\ \hline 15-20 & 17.5 & 7 & -25 & -175 \\ 20-25 & 22.5 & 5 & -20 & -100 \\ 25-30 & 27.5 & 7 & -15 & -105 \\ 30-35 & 32.5 & 8 & -10 & -80 \\ 35-40 & 37.5 & 9 & -5 & -45 \\ 40-45 & 42.5 & 11 & 0 & 0 \\ 45-50 & 47.5 & 7 & 5 & 35 \\ 50-55 & 52.5 & 5 & 10 & 50 \\ 55-60 & 57.5 & 4 & 15 & 60 \\ 60-65 & 62.5 & 4 & 20 & 80 \\ 65-70 & 67.5 & 3 & 25 & 75 \\ \hline \text {Total} & & 70 & & -205 \\ \hline \end{array}
समान्तर माध्य
(\overline{X})=A+\frac{\sum f d}{N} \ =42.5+\frac{(-205)}{70} \\ \approx 42.5-2.928 \\ \approx 39.572 \\ \Rightarrow \overline{X} \approx 39.57
Example:4.कल्पित माध्य 25 मानकर निम्न बंटन का माध्य ज्ञात कीजिए:
\begin{array}{|cc|} \hline \text{वर्ग} & f \\ \hline 0-10 & 6 \\ 10-20 & 10 \\ 20-30 & 13 \\ 30-40 & 7 \\ 40-50 & 4 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Arithmetic Mean (A=25)
\begin{array}{|ccccc|} \hline \text{वर्ग} & & & \text{विचलन} & \\ & x & f & d=x-A & fd\\ \hline 0-10 & 5 & 6 & -20 & -120 \\ 10-20 & 15 & 10 & -10 & -100 \\ 20-30 & 25 & 13 & 0 & 6 \\ 30-40 & 35 & 7 & 10 & 70 \\ 40-50 & 45 & 4 & 20 & 80 \\ \hline \text { Total } & 40 & & & -70 \\ \hline \end{array}
समान्तर माध्य
(\overline{X})=A+\frac{\Sigma f d}{\Sigma f} \\ =25+\frac{(-70)}{40} \\ =25-1.75 \\ \Rightarrow \overline{X}=23.25
Example:5.निम्नलिखित सारणी में एक शहर में एक विशेष वर्ग में एक रोग से पीड़ित रोगियों का आयु बंटन दिया गया है।प्रति रोगी औसत आयु (वर्षों में) ज्ञात कीजिए:
\begin{array}{|ll|} \hline \text{आयु (वर्षों में)} & \text{रोगियों की संख्या} \\ \hline 5-14 & 6 \\ 15-24 & 11 \\ 25-34 & 21 \\ 35-44 & 23 \\ 45-54 & 14 \\ 55-64 & 5 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Arithmetic Mean (A=39.5)
\begin{array}{|ccccc|} \hline \text{आयु (वर्षों में)} & & \text{रोगियों की संख्या} & \text{विचलन} & \\ & x & (f) & d=x-A & fd \\ \hline 5-14 & 9.5 & 6 & -30 & -180 \\ 15-24 & 19.5 & 11 & -20 & -220 \\ 25-34 & 29.5 & 21 & -10 & -210 \\ 35-44 & 39.5 & 23 & 0 & 0 \\ 45-54 & 49.5 & 14 & 10 & 140 \\ 55-64 & 59.5 & 5 & 20 & 100 \\ \hline \text { Total } & & 80 & & -370 \\ \hline \end{array}
समान्तर माध्य
(\overline{x})=A+\frac{\Sigma f d}{N} \\ =39.5+\frac{(-370)}{80} \\ =39.5-4.625 \\ =34.875 \\ \Rightarrow \overline{x} \approx 34.88
Example:6.निम्नलिखित बारम्बारता बंटन से माध्य ज्ञात कीजिए:
\begin{array}{|cc|} \hline \text{वर्ग अन्तराल} & \text{बारम्बारता} \\ \hline 40-50 & 10 \\ 50-60 & 25 \\ 60-70 & 28 \\ 70-80 & 12 \\ 80-90 & 10 \\ 90-100 & 15 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Arithmetic Mean (A=65)
\begin{array}{|ccccc|} \hline \text{वर्ग अन्तराल} & & \text{बारम्बारता} & \text{विचलन} & \\ & x & f & d=x-A & fd \\ \hline 40-50 & 45 & 10 & -20 & -200 \\ 50-60 & 55 & 25 & -10 & -250 \\ 60-70 & 65 & 28 & 0 & 0 \\ 70-80 & 75 & 12 & 10 & 120 \\ 80-90 & 85 & 10 & 20 & 200 \\ 90-100 & 95 & 15 & 30 & 450 \\ \hline \text{Total} & 100 & & & 320 \\ \hline \end{array}
समान्तर माध्य
(\overline{x}) =A+\frac{\Sigma f d}{\Sigma f} \\ =65+\frac{(320)}{100} \\ =65+3.20 \\ \Rightarrow \overline{x}=68.20
Example:7.नीचे सारणी में कुछ विशेष क्षेत्र के गाँवों की समुद्रतल से ऊँचाई दे रखी है।उस क्षेत्र की समुद्रतल से माध्य ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
\begin{array}{|cc|} \hline \text{ऊँचाई (मीटर में)} & \text{गाँवों की संख्या} \\ \hline 0-400 & 142 \\ 400-800 & 265 \\ 800-1200 & 560 \\ 1200-1600 & 271 \\ 1600-2000 & 89 \\ 2000-2400 & 16 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Arithmetic Mean (A=1000,h=400)
\begin{array}{|cccccc|} \hline \text{ऊँचाई (मीटर में)} & \text{गाँवों की संख्या} & & \text{विचलन} & \text{विचलन} & \\ & x & f & d=x-A & u=\frac{x-A}{400} & fu\\ \hline 0-400 & 200 & 142 & -800 & -2 & -284 \\ 400-800 & 600 & 265 & -460 & -1 & -265 \\ 800-1200 & 1000 & 560 & 0 & 0 & 0 \\ 1200-1600 & 1400 & 271 & 400 & 1 & 271 \\ 1600-2000 & 1800 & 89 & 800 & 2 & 178 \\ 2000-2400 & 2200 & 16 & 1200 & 3 & 48 \\ \hline \text { Total } & & 1343 & & & -52 \\ \hline \end{array}
पद विचलन विधि से समान्तर माध्य
\overline{X}=A+\left(\frac{\Sigma fu}{\Sigma f}\right) \times h \\ =1000+\left(\frac{-52}{1343}\right) \times 400 \\ =10000-\frac{20800}{1343} \\ \approx 1000-15.488 \\ \Rightarrow \overline{X} \approx 984.512
Example:8.निम्न बारम्बारता बंटन पद विचलन विधि से समान्तर माध्य ज्ञात कीजिए:
\begin{array}{|cc|}\hline \text{वर्ग अन्तराल} & \text{बारम्बारता} \\ \hline 0-10 & 7 \\ 10-20 & 10 \\ 20-30 & 15 \\ 30-40 & 8 \\ 40-50 & 10 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation Table of Arithmetic Mean (A=25 तथा h=10)
\begin{array}{|ccccc|} \hline \text{वर्ग अन्तराल} & x & f & u=\frac{x-25}{10} & fu\\ \hline 0-10 & 5 & 7 & -2 & -14 \\ 10-20 & 15 & 10 & -1 & -10 \\ 20-30 & 25 & 15 & 0 & 0 \\ 30-40 & 35 & 8 & 1 & 8 \\ 40-50 & 40 & 10 & 2 & 20 \\ \hline \text { Total } & \sum f_i=50 & & & \sum f_{i} u_{i}=4 \\ \hline \end{array}
अतः समान्तर माध्य
(\overline{X})=A+\frac{\sum f_i u_i}{\sum f_i} \\ =25+\left(\frac{4}{50}\right) \times 10 \\ \Rightarrow \overline{X}=25.8 मीटर
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण (Important Examples of Arithmetic Mean),कल्पित माध्य की सहायता से समान्तर माध्य कक्षा 10 (Arithmetic Mean Using Assumed Mean Class 10) को समझ सकते हैं।
3.समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण के सवाल (Important Examples of Arithmetic Mean Questions):
(1.)निम्न बारम्बारता बंटन के लिए समान्तर माध्य ज्ञात कीजिए:
\begin{array}{|cc|} \hline x & f \\ \hline 2.5-7.5 & 20 \\ 7.5-12.5 & 43 \\ 12.5-17.5 & 75 \\ 17.5-22.5 & 67 \\ 22.5-27.5 & 72 \\ 27.5-32.5 & 45 \\ 32.5-37.5 & 39 \\ 37.5-42.5 & 9 \\ 42.5-47.5 & 8 \\ 47.5-52.5 & 6 \\ \hline \end{array}
(2.)निम्न बारम्बारता बंटन 12 विद्यार्थियों के भारों को प्रदर्शित करता है:
\begin{array}{|cc|} \hline \text{भार (किग्रा में)} & \text{विद्यार्थियों की संख्या} \\ \hline 67 & 4 \\ 70 & 3 \\ 72 & 2 \\ 73 & 2 \\ 75 & 1 \\ \hline \end{array}
माध्य भार ज्ञात कीजिए।
Solution: (1.)\overline{X}=22.214 (2.) \overline{X}=70.25 किग्रा
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण (Important Examples of Arithmetic Mean),कल्पित माध्य की सहायता से समान्तर माध्य कक्षा 10 (Arithmetic Mean Using Assumed Mean Class 10) को ठीक से समझ सकते हैं।
Also Read This Article:- Distance and Height in Trigonometry
4.समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण (Frequently Asked Questions Related to Important Examples of Arithmetic Mean),कल्पित माध्य की सहायता से समान्तर माध्य कक्षा 10 (Arithmetic Mean Using Assumed Mean Class 10) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.कल्पित माध्य से क्या आशय है? (What Do You Mean by Assumed Mean?):
उत्तर:यदि किसी बारम्बारता बंटन में x के मान बहुत बड़े हों,तब समान्तर माध्य की गणना करना कठिन हो जाती है तथा समय भी अधिक लगता है।ऐसी स्थिति में कल्पित माध्य (assumed mean) की लघु रीति से समान्तर माध्य ज्ञात करना सुविधाजनक रहता है।
प्रश्न:2.कल्पित माध्य से समान्तर माध्य ज्ञात करने के क्रिया-पद लिखिए। (Write the Working Steps to Find the Arithmetic Mean from the Assumed Mean):
उत्तर:क्रिया-पद (Working Steps):
पद:I.सर्वप्रथम बारम्बारता सारणी इस प्रकार बनाते हैं कि पहले स्तम्भ में x का मान x_{i} तथा दूसरे स्तम्भ में इसकी बारम्बारता f_{i} आए।
पद:II.तीसरे स्तम्भ में सुविधानुसार एक मान A से प्रत्येक चर मान x_{i} से विचलन लिखते हैं।यहाँ A कल्पित माध्य कहलाता है।
पद:III.चौथे स्तम्भ में बारम्बारता f_{i} तथा विचलन d_{i} का गुणा f_{i} d_{i} लिखते हैं।
पद:IV.अब स्तम्भ 2 का योग \Sigma f_{i} तथा स्तम्भ 4 का योग \Sigma f_{i} d_{i} सम्बन्धित स्तम्भ के नीचे लिखते हैं।
पद:V.सूत्र \overline{X}=A+\frac{1}{N}(\Sigma f_{i} d_{i}) जहाँ N=\Sigma f_{i} है,से समान्तर माध्य ज्ञात करते हैं।
प्रश्न:3.कल्पित माध्य का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखें? (What to Keep in Mind When Choosing the Assumed Mean?):
उत्तर:(1.)सामान्यतः कल्पित माध्य A,चर x के मध्य के मान को अथवा अधिकतम बारम्बारता वाले मान को लिया जाता है।
(2.)जब x के मानों में अन्तर अधिक तथा बड़ा हो या बारम्बारता अधिक हो तो गणितीय परिकलन सरल करने के लिए पद विचलन u_i=\frac{x_i-A}{N} लेकर गणना करना सरल रहता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण (Important Examples of Arithmetic Mean),कल्पित माध्य की सहायता से समान्तर माध्य कक्षा 10 (Arithmetic Mean Using Assumed Mean Class 10) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |
Important Examples of Arithmetic Mean
समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण
(Important Examples of Arithmetic Mean)
Important Examples of Arithmetic Mean
समान्तर माध्य के महत्त्वपूर्ण उदाहरण (Important Examples of Arithmetic Mean) के इस
आर्टिकल में कल्पित माध्य की सहायता से बारम्बारता बंटन का समान्तर माध्य ज्ञात करना सीखेंगे।
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.