Menu

Blogging A Glamorous Career 2024

Contents hide

1.ब्लॉगिंग एक ग्लैमरस करियर 2024 (Blogging A Glamorous Career 2024),अभ्यर्थी ब्लाॅगर कैसे बनें? (How to Become a Candidate Blogger?):

  • ब्लॉगिंग एक ग्लैमरस करियर 2024 (Blogging A Glamorous Career 2024) से क्या तात्पर्य है? यानी ब्लॉग,वेबसाइट कहते किसे हैं,ब्लॉगर कैसे बना जा सकता है,ब्लॉगर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए,इसके अलावा भी ब्लॉगर बनने के लिए शिक्षा प्रशिक्षिण की जरूरत है या नहीं,क्या ब्लॉगर के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता है?
    उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में जानेंगे।इस आर्टिकल को पढ़कर आप तय कर सकते हैं कि आपको फुल टाइम ब्लॉगर बनना चाहिए या नहीं अथवा शौकिया तौर पर ब्लॉगर बनना चाहिए।ब्लॉगर बनने के क्या-क्या फायदे हैं,कैसे इससे अर्निंग कर सकते हैं।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:Careers for Maths Students in MCA

2.ब्लॉक का क्या आशय है? (What does blogging mean?):

  • जबसे कंप्यूटर और तकनीकी का ईजाद हुआ है तब से ऑनलाइन और प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी में नए-नए क्षेत्र करियर के तौर पर सामने आ रहे हैं।आज ऑनलाइन में जॉब के क्षेत्र बढ़ते जा रहे हैं और ऑफलाइन का क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है।यदि आपको तकनीकी का ज्ञान नहीं है,यदि आप कंप्यूटर लैंग्वेज नहीं जानते हैं,यदि आपका ऑनलाइन में इंटरेस्ट नहीं है तो ऑफलाइन क्षेत्र में केवल आप अपने और अपने परिवार का गुजारा कर सकते हैं।परंतु ऑनलाइन में कमाने की अपार संभावनाएं हैं।हालांकि ऑनलाइन में आज प्रतिस्पर्धा कम नहीं है परंतु आपमें जज्बा है,जुनून (पैशन) है तो ऑनलाइन क्षेत्र में आप अपना शानदार करियर बना सकते हैं।
  • कोई भी विचार,सूचना,जानकारी को लिखकर या वीडियो बनाकर अथवा फोटो के द्वारा जब किसी वेबपेज या वेबसाइट या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की जाती है,डाली जाती है तो उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।जो व्यक्ति आर्टिकल (लेख),वीडियो या फोटो को वेबपेज पर पोस्ट करता है उसे ब्लॉगर करते हैं।
  • आज यूट्यूबर की तरह ब्लॉगिंग का क्षेत्र तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है।अतः यदि आप पढ़े-लिखे हैं,स्नातक हैं और तकनीकी का अच्छा ज्ञान नहीं है,तब भी आप ब्लॉगर बन सकते हैं शर्त यह है कि आपके पास आइडियाज होने चाहिए।ये आइडियाज न्यूज़,हेल्थ,फैशन,फूड,एजुकेशन,टूरिज्म,गैजेट्स,तकनीकी ज्ञान,कंप्यूटर का नॉलेज,स्पोर्ट्स,हास्य-व्यंग,जोक्स आदि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हो सकते हैं।
  • आपके पास धन नहीं है स्किल (कौशल) है,मोबाइल फोन है तो भी आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं।यदि धन है (स्किल) कौशल नहीं है परंतु बुद्धि,विवेक है,पढ़े-लिखे हैं तब भी आप ब्लॉगिंग का क्षेत्र अपना सकते हैं।
  • आज बहुत से ब्लागिंग के ऐसे प्लेटफाॅर्म लोकप्रिय हो रहे हैं जो कंटेंट राइटर हायर कर लेते हैं और कंटेंट को ब्लॉग पर पोस्ट कर लेते हैं।कंटेंट राइटर को वह ब्लॉगर वेतन देते हैं और वे केवल ब्लॉग को हैंडिल करते हैं।ब्लॉग को कैसे ऑप्टिमाइज करना है,ब्लॉग को कैसे अपडेट करना है आदि इन सबके लिए वे धन देकर अपना काम करवा लेते हैं।
  • यदि आप अपनी पहचान बनाना चाहते हैं,इसे करियर के रूप में नहीं अपनाना चाहते हैं,तो भी शौकिया तौर पर या हाॅबी के रूप में पार्ट टाइम देकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।आप अपने जॉब को करने के साथ यदि आपके पास फालतू समय है,खाली समय है तो दो-तीन घंटे देकर ब्लॉग का कार्य कर सकते हैं।आप अपने रोजमर्रा के शौक को ही एक आईडिया देकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

3.ब्लॉगिंग के लिए योग्यता तथा प्रशिक्षण (Qualifications and Training for Blogging):

  • ब्लॉगिंग के लिए कोई विशेष योग्यता की कोई जरूरत नहीं होती है।जैसे डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस या तत्संबंधी डिग्री,इंजीनियरिंग के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री,चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए C. A. का कोर्स करना जरूरी होता है उसी तरह ब्लॉगिंग के लिए कोई विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है।एक सामान्य ग्रेजुएट युवा भी इसे आसानी से शुरू कर सकता है।
  • यदि आपके पास धन नहीं है तो ऐसे कई फ्री प्लेटफाॅर्म है जिन पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।जैसे गूगल का ब्लॉगर प्लेटफाॅर्म है जो फ्री है,इसी प्रकार अनेक ऐसे प्लेटफाॅर्म हैं जहाँ पर आप ब्लॉगिंग का कार्य कर सकते हैं।परंतु इन फ्री प्लेटफाॅर्म को ऑप्टिमाइज करने के लिए कंप्यूटर लैंग्वेज का प्राइमरी नॉलेज आवश्यक है।कम से कम आपको एचटीएमएल (HTML) की कोडिंग तो आनी चाहिए।कोडिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर या गूगल पर कोडिंग सिखाने वाली कई वेबसाइट्स है जिनसे आप कोडिंग का प्राइमरी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
  • दरअसल कोडिंग सीखने की इसलिए आवश्यकता है कि ब्लॉग को व्यवस्थित करना पड़ता है।फ्री प्लेटफार्म पर आधुनिक तकनीकी के अनुसार सजी-सँवारी साइट नहीं मिलती है।जैसे कोई मकान फ्री में रहने के लिए लिया है तो उसमें कूड़ा-करकट भी मिलेगा,बिजली-पानी की सुविधा भी नहीं मिलेगी तथा अनेक असुविधाओ का सामना करना पड़ता है।मकान में कूड़े-करकट को साफ करने,नल-पानी-बिजली की सुविधाएँ तथा अन्य अनेक सुविधाओं के लिए आपको खुद प्रयास करना पड़ेगा।खुद साफ-सफाई करनी पड़ेगी,यानी बिजली-पानी की व्यवस्था तथा अन्य अनेक सुविधाओं का इन्तजाम करना पड़ेगा।
  • इसी प्रकार फ्री प्लेटफार्म को सुविधायुक्त,साफ-सुथरा तथा आधुनिक बनाने के लिए कोडिंग का ज्ञान जरूरी है।कोडिंग के आधार पर प्लेटफाॅर्म को अप-टु-डेट कर पाएंगे।कोडिंग सीखने के लिए मेहनत करनी होगी,गलतियां भी होंगी।गलतियों से सीखते जाइए और आगे बढ़ते जाइए।दरअसल आप ब्लॉग को अपडेट नहीं करेंगे तो आपकी साइट खुलने में टाइम लेगी,लुकिंग अच्छी नहीं होगी तो विजिटर आपकी साइट पर आएगा ही नहीं और यदि आ भी गया तो साइट की हालत देखकर ही रवाना हो जाएगा।
  • इसके अलावा साइट को रैंकिंग में लाने के लिए SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) की तकनीक भी सीखनी होगी।क्योंकि यदि आप एसईओ (SEO) की तकनीक नहीं सीखेंगे तो पोस्ट (आर्टिकल) को अपडेट तथा SEO के अनुसार नहीं लिखेंगे जिससे आपकी पोस्ट रैंकिंग में नहीं आएगी अर्थात् गूगल सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजन में आपकी पोस्ट फर्स्ट पेज पर नहीं आएगी तो विजिटर आपके ब्लॉग पर नहीं आ पाएगा।आपने देखा होगा कि आप कोई भी चीज गूगल क्रोम में सर्च करते हैं तो फर्स्ट पेज वाली पोस्ट को ही क्लिक करते हैं,ज्यादा से ज्यादा सेकंड पेज पर चले जाएंगे परंतु आगे के पेज पर कोई विजिटर नहीं जाएगा।अतः आपकी साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आएगा।जब आप आपकी साइट पर विजिटर आएगा ही नहीं तो फिर ब्लॉगिंग करने का क्या फायदा?

4.कोडिंग सीखें बिना ब्लॉगिंग कैसे करें? (How to do blogging without learning coding?):

  • यदि आपके पास पैसा है,आप पैसा खर्च कर सकते हैं तो फ्री प्लेटफाॅर्म पर ब्लॉगिंग करने की जरूरत नहीं है।आप वर्डप्रैस से हाॅस्टिंग खरीद कर तथा डोमेन नेम परचेज करके ब्लॉगिंग कर सकते हैं।वर्डप्रेस पर आपको कूड़ा-करकट नहीं मिलेगा।वहां आपको कुछ भी ऑप्टिमाइज करना है तो प्लगइन इंस्टॉल करो और उस प्लगइन से जो सुविधा चाहते हैं वह मिल जाएगी।जैसे आप वेबसाइट का बैकअप लेना चाहते हैं तो बैकअप से संबंधित ‘अपड्रॉफ्ट प्लस प्लगइन’ इंस्टॉल करो और वेबसाइट का बैकअप ले लो।बैकअप से संबंधित और भी प्लगइन हैं,एक नहीं अनेक प्लगइन है।अपना मनपसंद अथवा यूट्यूब पर वीडियो या गूगल पर किसी वेबसाइट पर प्लगइन की जानकारी देने वाला कंटेंट देख लें और जो बढ़िया प्लगइन है उसे इंस्टॉल कर लो।
  • इसी प्रकार वेबसाइट (ब्लॉग) की स्पीड धीमी है तो ‘लाइट स्पीड कैचे’ प्लगइन इंस्टॉल करो और आपकी वेबसाइट की स्पीड फास्ट हो जाएगी।
  • कोई कंटेंट लिखवाना चाहते हैं तो कंटेंट राइटर से उसको मेहनताना चुकाकर कंटेंट लिखवा लो और वेबसाइट (ब्लाॅग) पर पोस्ट कर दो।परंतु आपको ब्लॉग हैंडिल करना आना चाहिए अन्यथा धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।जैसे कंटेंट राइटर ही किसी दूसरी वेबसाइट से कंटेंट चुराकर आपको दे देता है और आप उसकी जांच नहीं करते हैं तो ऐसे चुराए हुए कंटेंट को विजिटर तत्काल भाँप लेता है।कंटेंट यूनिक होना चाहिए तभी विजिटर आपकी साइट (ब्लॉग) पर आएगा।
  • आप साइट को किसी पेशेवर व्यक्ति से ऑप्टिमाइज कराना चाहते हैं तो आपको नौसिखिया समझकर अधिक रूपए ऐंठ सकता है।यानी सतर्कता जरूरी है,कुछ तकनीकी ज्ञान भी जरूरी है,अपने विवेक-सद्बुद्धि से काम लेना है।जिस प्रकार मार्केट से हम कोई चीज लेने जाते हैं तो मुंह मांगी कीमत नहीं देते हैं,बल्कि मार्केट में उसकी कीमत की जांच-पड़ताल करते हैं,इसी प्रकार कोई भी कार्य साइट पर कराने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करके ही करवाना चाहिए।
  • यदि आप जिसे हायर कर रहे हैं अथवा साइट पर किसी भी पेशेवर से कोई कार्य करवा रहे हैं,वह आपका निजी रिश्तेदार या बहुत निकट का जानकार है तो उनसे कार्य करवाना सबसे बढ़िया रहेगा।
  • ब्लॉगिंग में बहुत कंपीटिशन है अतः शुरू में विजिटर्स नहीं आते हैं अतः आपको धैर्यपूर्वक लगातार निराश हुए बिना काम करते रहना होगा।यह आपके कंटेंट पर,आपकी स्किल पर निर्भर करता है कि आपकी साइट कितनी जल्दी पॉप्युलर होगी।एक-दो साल से लेकर आठ-दस साल भी लग सकते हैं।ब्लॉगिंग को जितना आसान समझते हैं,दरअसल उतना आसान नहीं है।क्योंकि आज लाखों की संख्या में ब्लॉग (वेबसाइट्स) हैं,सोचो आपको अपनी वेबसाइट पर अद्वितीय कंटेंट पोस्ट करने तथा पॉपुलर करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करनी होगी,कितना धैर्य रखना होगा?

5.क्या ब्लॉगिंग के लिए मार्गदर्शन आवश्यक है? (Is a guide necessary for blogging?):

  • ब्लॉगिंग के बारे में ढेरों यूट्यूब वीडियो तथा वेबसाइट्स मिल जाएंगी,जिनसे आप मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।यदि कोई आपका निजी मित्र या जानकार जो पहले से ब्लागिंग कर रहा है और आपका मार्गदर्शन कर सकता है तो यह सबसे बढ़िया होगा।क्योंकि दरअसल यूट्यूब वीडियो तथा वेबसाइट जो ब्लॉगिंग की तकनीक सिखाती है,उनसे आपको केवल सैद्धांतिक नॉलेज प्राप्त होता है परंतु प्रैक्टिकल ज्ञान के बिना ब्लागिंग में आगे बढ़ना बहुत दूभर है।हाँ यदि आपमें जज्बा है,जुनून है,कड़ी मेहनत कर सकते हैं,दृढ़ निश्चय कर चुके हैं तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती है।
  • परंतु कई बार ब्लागिंग में अप्रत्याशित मुश्किलें आ जाती हैं,जिनका समाधान यूट्यूब वीडियो या वेबसाइट पर भी नहीं मिलता है।उनका समाधान अपने विवेक और सद्बुद्धि से ही करना पड़ता है।
  • यदि आपका कोई खास जानकार जो पहले से ब्लागिंग का कार्य कर रहा है तो वह आपको सही गाइड कर सकता है और आप मुश्किलों को यों चुटकियों में दूर कर सकते हैं।जैसे एक चींटी मुंबई से दिल्ली जाना चाहे तो उसको कई जन्म लेने पड़ जाएंगे परंतु यदि वह किसी व्यक्ति के कपड़ों पर चढ़ जाए और वह व्यक्ति प्लेन से दिल्ली जा रहा हो तो चींटी मिनटों में दिल्ली पहुंच जाएगी।यह फर्क पड़ता है मार्गदर्शन का।
  • आप मार्गदर्शन यूट्यूब वीडियो,विभिन्न वेबसाइट्स,कंप्यूटर तथा तकनीकी पुस्तकों तथा किसी निकटतम ब्लॉगर (व्यक्ति) से प्राप्त कर सकते हैं।पुस्तकें पढ़ते रहिए,वीडियो देखते रहिए,वेबसाइट्स खंगालते रहें और आगे बढ़ते रहें।
  • ब्लॉग को आगे बढ़ाने में दो महत्वपूर्ण चीजें हैं:एक तो कंटेंट किंग होता है अर्थात् कंटेंट कापी पेस्ट ना होकर यूनिक होना चाहिए तथा लोगों को पसंद आने वाला,उनके जीवन में काम आने वाला होना चाहिए।दूसरा किंग है गूगल सर्च इंजन।अतः सर्च इंजन में टॉप पर लाने के लिए अपने कंटेंट को एसईओ (SEO) के अनुसार लिखें ताकि वह गूगल सर्च में टॉप पर आ सके।सर्च इंजन ढेरों हैं परंतु ज्यादातर लोग गूगल क्रोम पर ही कंटेंट सर्च करते हैं (लगभग 90%)।
  • अपने आपको प्रोत्साहित करें,क्योंकि आजकल दूसरे प्रोत्साहित करने वाली बहुत कम है,हतोत्साहित करने वाले ज्यादा हैं।अपने आपको ब्लॉगिंग के सुंदर भविष्य की कल्पना करके उत्साहित करते रहें।सोचें कि आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाएगा तो आपकी कितनी प्रतिष्ठा बढ़ जाएगी आप आम आदमी से खास आदमी बन जाएंगे।चारों तरफ आपकी चर्चा होगी।इस तरह आप अपने आप को उत्साहित करते रहें।
  • साथ ही टेक नॉलेज (Tech Knowledge) प्राप्त करने के लिए SEO क्या है,SEO कैसे काम करता है,SEO कैसे करें,इमेज को लाइट वेट कैसे रखें,इमेज को ऑप्टिमाइज कैसे करें,हैडिंग क्या है,हेडिंग कैसे काम करते हैं,कीवर्ड क्या है,कीवर्ड कैसे बनाएं,कीवर्ड का कंटेंट में प्रयोग कैसे करें,लोंग टेल कीवर्ड क्या है,लोंग टेल कीवर्ड क्यों बनाना चाहिए,यूआरएल क्या है,डोमेन नेम क्या है,होस्टिंग क्या है,होस्टिंग कौन सी बढ़िया रहती है,थीम क्या है लाइटवेट थीम ब्लॉगर में कैसे लगाएं आदि बातों के बारे में जानते रहें और सीखते रहें।

6.ब्लाॅगिंग से अर्निंग कैसे करें? (How to earn from blogging?):

  • यदि आप होस्टिंग प्लान और डोमेन नेम परचेज करते हैं,मोबाइल यूज करते हैं,मोबाइल में डाटा प्लान चार्ज करवाते हैं,कंप्यूटर या लैपटॉप काम में लेते हैं तो इन सबका खर्चा देखकर यह सोचने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि इनका खर्चा ब्लॉग से अर्निंग करके पूरा कैसे करें।वैसे इन सब की कीमत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लॉगिंग करना कोई सस्ता सौदा नहीं है।यदि आप फ्री प्लेटफार्म (हाॅस्टिंग) का यूज करते हैं,डोमेन नेम फ्री का यूज करते हैं तो भी मोबाइल फोन,लैपटॉप या कंप्यूटर सेकंड हैंड (पुराना) भी लेते हैं इनमें ही चालीस-पचास हजार इन्वेस्ट हो जाता है।
  • फ्री प्लेटफाॅर्म को ऑप्टिमाइज करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर चाहिए ही।मोबाइल से साइट को ऑप्टिमाइज करना संभव नहीं है।फिर हर महीने या तीन महीने या 84 दिन से रिचार्ज करवाते हैं तो हर महीने का 300 रुपये का मिनिमम चार्जिंग के अनुसार प्रतिवर्ष 3600 रुपए तो डाटा (नेट रिचार्ज) के ही हो जाएंगे।कमाई की बात सोचना तो बहुत बाद की बात है।पहले जो इन्वेस्ट कर रहे हैं उसकी पूर्ति तो हो।
  • इसके कई तरीके हैं,गूगल ऐडसेंस से मोनोटाइज करके अपने साइट पर ऐड दिखाने की स्वीकृति लेना।यदि आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है तो कई कंपनी अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट करने के लिए आपसे संपर्क कर सकती है।आप भी चाहे तो संपर्क कर सकते हैं।लेकिन किसी भी प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट करें तो यह ध्यान रखें कि आप विजिटर्स के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न करें।आप भले नुकसान उठा लें,वह वहन किया जा सकता है परंतु यदि विजिटर्स के साथ धोखा कर दिया तो आपकी साख खत्म हो जाएगी।आपके द्वारा की गई मेहनत बेकार चली जाएगी।इसलिए किसी भी प्रोडक्ट की गुणवत्ता के साथ समझौता न करें।अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट करें और ज्यादा लालच न करें।अपनी सीमाओं का ध्यान रखें,मर्यादा का पालन करें,अनुशासन में रहें।विजिटर्स को कोई चीज पसंद नहीं है,तो उसका बिल्कुल भी एडवर्टाइजमेंट नहीं करें।विजिटर्स के हितों का ध्यान रखें।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में ब्लॉगिंग एक ग्लैमरस करियर 2024 (Blogging A Glamorous Career 2024),अभ्यर्थी ब्लाॅगर कैसे बनें? (How to Become a Candidate Blogger?) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:Career in Architecture for Students

7.बेटे की सगाई क्यों तोड़ी (हास्य-व्यंग्य) (Why Did You Break Your Son’s Engagement) (Humour-Satire):

  • अनीता (विनीता से):आखिर क्या कारण था कि आपने अपने बेटे की सगाई तोड़ दी।
  • विनीता ने जवाब दिया:क्या करती मेरी होने वाली बहू गणित की प्राध्यापिका थी जबकि बेटा दसवीं फेल है।वह बेटे से नौकर की तरह काम करवाती।आजकल की पढ़ी-लिखी औरतें नौकरी लग जाने पर कहां काम करती हैं?

8.ब्लॉगिंग एक ग्लैमरस करियर 2024 (Frequently Asked Questions Related to Blogging A Glamorous Career 2024),अभ्यर्थी ब्लाॅगर कैसे बनें? (How to Become a Candidate Blogger?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.वैश्विक गांव से क्या तात्पर्य है? (What is meant by global village?):

उत्तर:सूचना तकनीकी के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व क्रांति, चाहे वह उपग्रह के माध्यम से हुई है या माइक्रोवेव से या कंप्यूटर प्रणाली से,हमारे लिए एक नवीन दुनिया प्रस्तुत करती है।सूचना के मामले में दुनिया का आकार,दिन-प्रतिदिन छोटा होता जा रहा है अर्थात् हम एक-दूसरे के अत्यधिक निकट आते जा रहे हैं,इसी स्थिति को ‘ग्लोबल विलेज’ या ‘वैश्विक गांव’ कहते हैं।

प्रश्न:2.विजिटर्स ब्लॉग क्यों देखें? (Why visit visitors blogs?):

उत्तर:यूट्यूब वीडियो को रोककर कंटेंट को लिखना मुश्किल है जबकि ब्लॉग पर कंटेंट को देखकर नोटबुक में आसानी से लिखा जा सकता है।कॉपी करके कहीं सेव किया जा सकता है और दोबारा पढ़ा जा सकता है,उससे नोट्स तैयार कर सकते हैं,ब्लॉग एक तरह से पुस्तक की तरह पढ़ने के समान है।अतः जहां कंटेंट को लिखने और नोट्स बनाने की आवश्यकता होती है वहाँ ब्लॉग देखना बेहतर है।

प्रश्न:3.ब्लॉग में मुख्य रूप से किनमें स्काॅप है? (Which is mainly scope in a blog?):

उत्तर:मुख्य रूप से एजुकेशन ब्लॉगिंग,मैथमेटिक्स ब्लॉगिंग,टेक ब्लॉगिंग,हेल्थ ब्लॉगिंग,स्पोर्ट्स ब्लॉगिंग,जोक्स ब्लॉगिंग,न्यूज़ ब्लॉगिंग,फैशन ब्लॉगिंग,फूड ब्लॉगिंग,गैजेट्स ब्लॉगिंग,टूरिज्म ब्लॉगिंग आदि।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा ब्लॉगिंग एक ग्लैमरस करियर 2024 (Blogging A Glamorous Career 2024),अभ्यर्थी ब्लाॅगर कैसे बनें? (How to Become a Candidate Blogger?) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *