Menu

Seasonal Average Method

Contents hide
1 1.मौसमी माध्य विधि (Seasonal Average Method),चल माध्य द्वारा आवर्त विचरण (Seasonal Variation Through Moving Average):

1.मौसमी माध्य विधि (Seasonal Average Method),चल माध्य द्वारा आवर्त विचरण (Seasonal Variation Through Moving Average):

मौसमी माध्य विधि (Seasonal Average Method) के द्वारा मौसमी सूचकांक की गणना से सम्बन्धित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।इस पर आधारित कुछ सवालों का अध्ययन पूर्व लेख में कर चुके हैं।कुछ और सवालों के हल निम्न प्रकार हैं:
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Measurement of Seasonal Variation

2.मौसमी माध्य विधि के साधित उदाहरण (Seasonal Average Method Solved Illustrations):

Illustration:24.उपनति का अभाव मानते हुए,प्रत्येक क्वार्टर के मौसमी सूचकांक ज्ञात कीजिए:
(Assuming that trend is absent,determine the quarterly seasonal indices):

\begin{array}{|c|cccc|} \hline \multicolumn{5}{|c|}{\text{Quarters}} \\ \hline \text { Year } & \text { Ist } & \text { 2nd } & \text { 3rd } & \text {4th } \\ \text { I } & - & - & 127 & 134 \\ \text { II } & 130 & 122 & 122 & 132 \\ \text { III } & 120 & 120 & 118 & 128 \\ \text { IV } & 126 & 116 & 121 & 130 \\ V & 127 & 118 & - & - \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation of Seasonal Variation and Index

\begin{array}{|c|ccccc|c|cc|} \hline & \multicolumn{5}{|c|}{\text{year}} & & & \text{Seasonal}\\ \hline \text{Quarter} & \text{I} & \text{II} & \text{III} & \text{IV} & \text{V} & \text{Total} & \text{Average} & \text{Index} \\ \hline \text{Ist} & - & 130 & 120 & 126 & 127 & 503 & 125.75 & 101.05 \\ \text{2nd} & - & 122 & 120 & 116 & 118 & 476 & 119 & 95.6 \\ \text{3rd} & 127 & 122 & 118 & 121 & - & 488 & 122 & 98.04 \\ \text{4th} & 134 & 132 & 128 & 130 & - & 524 & 131 & 105.27 \\ \hline \text{Total} & & & & & & & 497.75 & \\ \hline \end{array}
माध्यों का माध्य (General Average)=\frac{497.75}{4}=124.4375 \\ \approx 124.44
seasonal variation Index for Ist Quarter
=\frac{\text { Average of Ist quarter }}{\text { General Average }} \times 100 \\ =\frac{125.75}{124.44} \times 100=101.052 \\ \approx 101.05
seasonal variation Index for 2nd Quarter=\frac{119}{124.44} \times 100 \\ =95.62 \\ \approx 95.6
seasonal variation Index for 3rd Quarter=\frac{122}{124.44} \times 100 \\ =98.039 \\ \approx 98.04
seasonal variation Index for 4th Quarter=\frac{131}{124.44} \times 100 \\ =105.271 \\ \approx 105.27
Illustration:25.औसत रीति द्वारा मौसमी सूचकांकों की परिगणना करें:
(Calculate the seasonal indices from the following data using the average method):

\begin{array}{|c|cccc|} \hline \text { Year } & \text { I } & \text { II } & \text { III } & \text { IV } \\ \hline 1999 & 72 & 68 & 80 & 70 \\ 2000 & 76 & 70 & 82 & 74 \\ 2001 & 74 & 66 & 84 & 80 \\ 2002 & 76 & 74 & 84 & 78 \\ 2003 & 78 & 74 & 86 & 82 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation of Seasonal Indices

\begin{array}{|lcccc|} \hline \text { Year } & \text { I } & \text { II } & \text { III } & \text { IV } \\ \hline 1999 & 72 & 68 & 80 & 70 \\ 2000 & 76 & 70 & 82 & 74 \\ 2001 & 74 & 66 & 84 & 80 \\ 2002 & 76 & 74 & 84 & 78 \\ 2003 & 78 & 74 & 86 & 82 \\ \hline \text { Total } & 376 & 352 & 416 & 384 \\ \text { Average } & 75.2 & 70.4 & 83.2 & 76.8 \\ \text { Seasonal Indices } & 98.43 & 92.15 & 108.90 & 100.52 \\ \hline \end{array}
सामान्य माध्य (General Average)=\frac{75.2+70.4+83.2+76.8}{4} \\ =\frac{305.6}{4}=76.4
seasonal Indices of first Quarter=\frac{\text { Averase of I Quarter }}{\text { General Average }} \times 100 \\ =\frac{75.2}{76.4} \times 100 =98.429 \\ \approx 98.43
seasonal Indices of 2nd quarter=\frac{70.4}{76.4} \times 100=92.1465 \\ \approx 92.15
Seasonal Indices of 3rd Quarter =\frac{83.2}{76.4} \times 100=108.90
Seasonal Indices of 4th Quarter=\frac{76.8}{76.4} \times 100=100.523 \\ \approx 100.52
Illustration:26.निम्नलिखित समंकों को प्रयुक्त करते हुए मौसमी परिवर्तन तथा अनियमित उच्चावचनों का परिकलन कीजिए:
(Using the data given below,calculate the seasonal variations and irregular fluctuations):

\begin{array}{|ccccc|} \hline \text { Year } & \text { summer } & \text { Monsoon } & \text { Autumn } & \text { Winter } \\ \hline 2001 & 30 & 81 & 62 & 119 \\ 2002 & 33 & 104 & 86 & 171 \\ 2003 & 42 & 153 & 99 & 221 \\ 2004 & 56 & 172 & 129 & 235 \\ 2005 & 67 & 201 & 136 & 302 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation of Trend,Short-time Oscillations,Seasonal Variations and Irregular Fluctuations

\begin{array}{|lllllllll|} \hline \text{year} & \text{Season} & \text{Original} & 4 & \text{Add.} & \text{Moving} & \text{short} & \text{Seasonal} & \text{Irregular} \\ & & \text{data} & \text{Seasons} & \text{in } & \text{Avg.} & \text{time} & \text{vari.} & \text{fluctuations} \\ & & & \text{Total} & \text{pairs} &  & (3-6 ) &  & (7-8) \\ (1) & (2) & (3) & (4) & (5) & (6) & (7) & (8) & (9)\\ \hline 2001 & \text{Summer} & 30 & & & & & &  \\ & \text{Monsoon} & 81 & & & & & & \\ & \text{Autumn} & 62 & 292 & 587 & 73 & -11 & -19 & +8 \\ & \text{winter} & 119 & 295 & 613 & 77 & +42 & +68 & -26 \\ \hline 2002 & \text{summer} & 33 & 318 & 660 & 83 & -50 & -75 & +25 \\ & \text{Monsoon} & 104 & 342 & 736 & 92 & +12 & +25 & -13 \\ & \text{Autumn} & 86 & 394 & 797 & 100 & -14 & -19 & +5 \\ & \text{Winter} & 171 & 403 & 855 & 107 & +64 & +68 & -4 \\ \hline 2003 & \text{summer} & 42 & 452 & 917 & 115 & -73 & -75 & +2 \\ & \text{Monsoon} & 153 & 465 & 980 & 123 & +30 & +25 & +5 \\ & \text{Autumn} & 99 & 515 & 1044 & 131 & -32 & -19 & -13 \\ & \text{winter} & 221 & 529 & 1077 & 135 & +86 & +68 & +18 \\ \hline 2004 & \text{summer} & 56 & 548 & 1126 & 141 & -85 & -75 & -10 \\ & \text{Monsoon} & 172 & 578 & 1170 & 146 & +26 & +25 & +1 \\ & \text{Autumn} & 129 & 592 & 1195 & 149 & -20 & -19 & -1 \\ & \text{winter}& 235 & 603 & 1235 & 154 & +81 & +68 & +13 \\ \hline 2005 & \text{summer} & 67 & 632 & 1271 & 159 & -92 & -75 & -17 \\ & \text{Monsoon} & 201 & 639 & 1345 & 168 & +33 & +25 & +8 \\ & \text{Autumn} & 136 & 706 & & & & &  \\ & \text{winter} & 302 & & & & & &\\ \hline \end{array}
माध्य आवर्त विचरण की गणना
(Calculation of Seasonal Variations)

\begin{array}{|lcccc|} \hline \text{Years} & \text{Summer} & \text{Monsoon} & \text{Autumn} & \text{ Winter } \\ \hline 2001 & - & - & -11 & +42 \\ 2002 & -50 & +12 & -14 & +64 \\ 2003 & -73 & +30 & -32 & +86 \\ 2004 & -85 & +26 & -20 & +81 \\ 2005 & -92 & +33 & - & - \\ \hline Total & -300 & +101 & -77 & +273 \\ Average & -75 & +25 & -19 & +68 \\ \hline \end{array}

प्रथम सारणी में काॅलम 8 में प्रस्तुत seasonal variations द्वितीय सारणी में संगणित किए गए हैं।
Illustration:27.निम्नलिखित सारणी से मौसमी सूचकांकों की गणना चल-माध्य अनुपात रीति द्वारा ज्ञात कीजिए:
(Find the seasonal indices from the following table by ratio to moving average method):

\begin{array}{|ccccc|} \hline \text { Year } & \text { I Quarter } & \text { II Quarter } & \text{ III Quarter } & \text { IV Quarter } \\ \hline 1999 & 40 & 35 & 38 & 40 \\ 2000 & 42 & 37 & 39 & 38 \\ 2001 & 41 & 35 & 38 & 42 \\ 2002 & 45 & 36 & 36 & 41 \\ 2003 & 44 & 38 & 38 & 24 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation of Seasonal Variations

\begin{array}{|llllllll|} \hline \text{Year} & \text{Quarter} & \text{Original} & \text{Quarters} & \text{Add} & \text{Moving} & \text{Ratio} & \text{Seasonal}\\ & & \text{data} & \text{Total} & \text{in } & \text{Avg.} & \text{Moving} & \text{Variations}\\ & & &  & \text{pairs} & & \text{Avg.} &  \\ \hline 1999 & \text{1st} & 40  & & & & &  \\ & \text{2nd} & 35 &  & & & & \\ & \text{3rd} & 38 & 153 & 308 & 38.5 & 98.70 & 96.14 \\ & \text{4th} & 40 & 155 & 312 & 39.00 & 102.56 & 101.88 \\ \hline 2000 & \text{1st} & 42 & 157 & 315 & 39.40 & 106.60 & 101 .57 \\ & \text{2nd} & 37 & 158 & 314 & 39.25 & 94.27 & 94.43 \\ & \text{3rd} & 39 & 156 & 311 & 38.88 & 100.31 & 96.14 \\ & \text{4th} & 38 & 155 & 308 & 38.50 & 98.70 & 101 .88 \\ \hline 2001 & \text{1st} & 41 & 153 & 305 & 38.12 & 107.56 & 101 .57 \\ & \text{2nd} & 35 & 152 & 308 & 38.50 & 90.90 & 94 .43 \\ & \text{3rd} & 38 & 156 & 316 & 39.50 & 96.20 & 96.14 \\ & \text{4th} & 42 & 160 & 321 & 40.12 & 104.68 & 101.88 \\ \hline 2002 & \text{1st} & 45 & 161 & 320 & 40.00 & 112.50 & 101.57 \\ & \text{2nd} & 36 & 159 & 317 & 39.62 & 90.86 & 94.43 \\ & \text{3rd} & 36 & 158 & 315 & 39.37 & 91.44 & 96.14 \\ & \text{4th} & 41 & 157 & 316 & 39.50 & 103.80 & 101.88 \\ \hline 2003 & \text{1st} & 44 & 159 & 320 & 40.00 & 110.00 & 101.57 \\ & \text{2nd} & 38 & 161 & 305 & 38.12 & 99.68 & 94.43 \\ & \text{3rd} & 38 & 144 &  & & &\\ & \text{4th} & 24  & & & & & \\ \hline \end{array}
चल माध्य अनुपात=\frac{\text { मूल समंक }}{\text { चल माध्य }} \times 100
3rd Quarter in 1999 =\frac{38}{38.5} \times 100=98.70
4th Quarter in 1999=\frac{40}{39} \times 100=102.56
Ist Quarter in 2000=\frac{42}{39.40} \times 100=106.598 \\ \approx 106.60
2nd Quarter in 2000=\frac{37}{39.25} \times 100=94.267 \\ \approx 94.27
Similarly we can be calculate next Ratio Moving Average
माध्य अनुपातों के माध्य की गणना

\begin{array}{|ccccc|} \hline \text { Year } & \text{I} & \text { II } & \text { III } & \text { IV } \\ \hline 1999 & - & - & 98.70 & 102.56 \\ 2000 & 106.60 & 94.27 & 100.31 & 98.70 \\ 2001 & 107.56 & 90.90 & 96.20 & 104.68 \\ 2002 & 112.50 & 90.86 & 91.44 & 103.80 \\ 2003 & 110.00 & 99.68 & - & - \\ \hline \text { Total } & 436.66 & 375.71 & 386.65 & 409.74 \\ \hline \text { Mean } & 109.16 & 93.93 & 96.66 & 102.43 \\ \hline \text { S.V.I. } & 108.57 & 93.43 & 96.14 & 101.88 \\ \hline \end{array}
General Average=\frac{109.16+93.93+96.6+102.43}{4} \\ =\frac{402 \cdot 18}{4}=100.545 \\ \approx 100.54
Seasonal Variations Index =\frac{}{} \times 100 \\ \frac{109.16}{100.54} \times 100 \\ =108.573 \approx 108.57 \\ =\frac{93.93}{100.54} \times 100=93.425 \\ \approx 93.43 \\ \frac{96.66}{100.54} \times 10=96.14 \\ \frac{102.43}{102.54} \times 100=101.879 \\ \approx 101.88
Illustration:28.निम्न समंकों से चल माध्य के अनुपात रीति द्वारा मौसमी सूचकांकों की परिगणना कीजिए:
(From the following data, calculate seasonal indices by the ratio to moving averages):

\begin{array}{|ccccc|} \hline \text { Year } & \text { I quarter } & \text { II Quarter } & \text { III Quarter} & \text { IV Quarter} \\ \hline 2001 & 68 & 62 & 61 & 63 \\ 2002 & 65 & 58 & 66 & 61 \\ 2003 & 68 & 63 & 63 & 67 \\ \hline \end{array}
Solution:Calculation of Seasonal Variations
चल माध्य अनुपात=\frac{\text{मूल समंक}}{\text{चल माध्य}} \times 100

3rd Quarter in 2001=\frac{61}{63.13} \times 100=96.626 \\ \approx 96.63
4th Quarter in 2001=\frac{63}{62.25} \times 100=101.20
1st Quarter in 2002=\frac{65}{62.38} \times 100=104.20
2nd Quarter in 2002=\frac{58}{62.75} \times 100=92.43
3rd Quarter in 2002=\frac{66}{62.88} \times 100=104.96
4th Quarter in 2002=\frac{61}{63.88} \times 100=95.49
1st Quarter in 2003=\frac{68}{64.13} \times 100=106.03
2nd Quarter in 2003=\frac{63}{64.50} \times 100=97.67
माध्य अनुपातों के माध्य की गणना

\begin{array}{|lcccc|} \hline \text { Year } & \text { I } & \text { II } & \text { III } & \text { IV } \\ \hline 2001 & - & - & 96.63 & 101.20 \\ 2002 & 104.20 & 92.43 & 104.96 & 95.49 \\ 2003 & 106.03 & 97.67 & - & - \\ \hline \text { Total } & 210.23 & 190.10 & 201.59 & 196.69 \\ \text{Mean} & 105.12 & 95.05 & 100.80 & 98.35\\ \text{S.V.I} & 105.30 & 99.22 & 100.97 & 98.52 \\ \hline \end{array}
General Average=\frac{105.12+95.05+100.80+98.35}{4} \\ =\frac{399.32}{4} \\ =99.83
Seasonal Variations Index=\frac{\text{Mean of Quarter}}{\text{General Average}} \times 100 \\ =\frac{105.12}{99.83} \times 100=105.299 \\ \approx 105.30 \\ \frac{95.05}{99.83} \times 100=99.2186 \approx 99.22 \\ \frac{100.80}{99.83} \times 100=100.971 \approx 100.97 \\ \frac{98.35}{99.83} \times 100=98.517 \approx 98.52
Illustration:29.प्रस्तुत है (Given)-
Y=84+2X,मूलबिन्दु (origin) 2001,X इकाई (time unit), 1 वर्ष, Y इकाई (unit) हजार कुन्तल (000 Quintals)
मूलबिन्दु को (अ)2004 (ब)2000 वर्ष में स्थानान्तरित कीजिए।
(Shift the origin to (a)2004 (b)2000.)
Solution: (a) Y_c=84+2X
आधार 2001 है तथा इसे 2004 में परिवर्तन करने के लिए 3 वर्ष आगे ले जाना होगा अतः

Y_c=84+2 \times 3=84+6=90
अतः 2004 के लिए a का मूल्य 90 होगा।परिवर्तन की दर में परिवर्तन नहीं है अतः यह प्रतिवर्ष 2 ही रहेगी।फलतः उपनति समीकरण निम्न प्रकार होगा:
Y_c=90+2X
(b) इसी प्रकार आधार वर्ष 2000 में परिवर्तन 1 वर्ष पीछे जाना होगा

Y_c=84+2 \times -1= 84-2 =82
परिवर्तन की दर यथावत रहेगी।

Y_c=84+2X
(ii)Y=65.75-4X, मूलबिन्दु (origin) 1 जुलाई (July) 2003,X इकाई, 1 वर्ष,मूलबिन्दु को (अ)1 जुलाई 2004 (ब) 1 जनवरी 2001 में परिवर्तित कीजिए।
(Change the origin to (a)1 July 2004,(b)1 January 2001)
Solution:(a) Y_c=65.75-4X
आधार 1 जुलाई 2003 है तथा इसे 1 जुलाई 2004 में परिवर्तित करने के लिए 1 वर्ष आगे ले जाना होगा अतः

Y_c=65.75-4 \times 1=65.75-4=61.75
दर में कोई परिवर्तन नहीं हैं अतः 1 जुलाई 2004 में उपनति समीकरण होगा:

Y_c=65.75-4X
(b)आधार 1 जनवरी 2001 में परिवर्तित करने के लिए 2 \frac{1}{2} वर्ष पीछे आना होगा अतः

Y_c=65.75-4 \times -2.5=65.75+10=75.75
दर में कोई परिवर्तन नहीं होगा अतः उपनति समीकरण होगा:

Y_c=65.75-4X
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा मौसमी माध्य विधि (Seasonal Average Method),चल माध्य द्वारा आवर्त विचरण (Seasonal Variation Through Moving Average) को समझ सकते हैं।

3.मौसमी माध्य विधि पर आधारित सवाल (Questions Based on Seasonal Average Method):

(1.)निम्न समंकों से श्रृंखला मूल्यानुपात विधि (Link Relatives Method) द्वारा संशोधित आतर्व सूचकांक परिकलित कीजिए:
त्रैमासिक समंक
\begin{array}{|cccccc|} \hline \text { तिमाही } & 1969 & 1970 & \text { 1971 } & \text { 1972 } & 1973 \\ \hline \text { I } & 45 & 48 & 49 & 52 & 60 \\ \text { II } & 54 & 56 & 63 & 65 & 70 \\ \text { III } & 72 & 63 & 70 & 75 & 84 \\ \text { IV } & 60 & 56 & 65 & 72 & 66 \\ \hline \end{array}
(2.)निम्नलिखित आँकड़ों से चल माध्य अनुपात विधि (ratio to moving averages method) द्वारा आवर्त विचरण सूचकांक परिकलित कीजिए।
  \begin{array}{|ccccc|} \hline \text{वर्ष} & \text{ग्रीष्म} & \text{मानसून} & \text{शरद} & \text{शीत ऋतु} \\ \hline 1 & 30 & 81 & 62 & 119 \\ 2 & 33 & 104 & 86 & 171 \\ 3 & 42 & 153 & 99 & 221 \\ 4 & 56 & 172 & 129 & 235 \\ 5 & 67 & 201 & 136 & 30 \\ \hline \end{array}
उत्तर (Answers):(1.)82.5,99.3,116.7,101.5 (2.)39.72,118.86,83.34,158.08
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर मौसमी माध्य विधि (Seasonal Average Method),चल माध्य द्वारा आवर्त विचरण (Seasonal Variation Through Moving Average) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Least Squares Method in Statistics

4.मौसमी माध्य विधि (Frequently Asked Questions Related to Seasonal Average Method),चल माध्य द्वारा आवर्त विचरण (Seasonal Variation Through Moving Average) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.चल माध्य द्वारा आवर्त विचरण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो। (Write short note on seasonal variation through moving average):

उत्तर:इस विधि में गणना निम्न प्रकार करते हैं:
(1.)समंकों का चल माध्य ज्ञात करेंगे;
(2.)प्रत्येक मूल समंक में से चल माध्य को घटाकर अल्पकालीन विचलन ज्ञात करेंगे;
(3.)पृथक तालिका में समान अवधियों के अल्पकालिक विचलनों को जोड़कर उन विचलनों की संख्या से भाग देकर मध्यक आवर्त विचरण प्राप्त करेंगे;
(4.)प्रत्येक ऋतु (season) के अल्पकालीन विचरणों में से तत्संवादी विचरण घटाकर अनियमित उच्चावचन प्राप्त कर लिए जाते हैं।

प्रश्न:2.श्रृंखला मूल्यानुपात विधि पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो। (Write short note on Link Relative Method):

उत्तर:इस विधि में गणना निम्न प्रकार करते हैं:
(1.)प्रत्येक माह की संख्या को उसके पहले वाले माह के मूल्यानुपात के रूप में रखते हैं।link relative (श्रृंखला मूल्यानुपात)
=\frac{\text{चालू मूल्य (value for current year)}}{\text{पिछला मूल्य (Value for previous year)}}
(2.)इसके बाद श्रृंखला मूल्यानुपातों का माध्य ज्ञात करते हैं।
(3.)इन श्रृंखला मूल्यानुपात-माध्यों को प्रथम समयावधि को आधार मानकर श्रृंखला निर्देशांकों (chain relative) में बदला जायेगा।इसके लिए निम्न सूत्र का प्रयोग करेंगे:
=\frac{\text{चालू मूल्य का श्रृंखला मूल्यानुपात×पिछले मूल्य का श्रृंखला निर्देशांक}}{100}
(4.)प्रथम अवधि के संगणित निर्देशांक और 100 के अन्तर को ऋतुओं की संख्या का भाग देकर प्रति ऋतु माध्य अन्तर ज्ञात किया जायेगा।
(5.)इसके बाद श्रृंखला निर्देशांकों में समायोजन (adjustment) करना पड़ेगा,जो इस प्रकार किया जायेगा:
(i)प्रथम श्रृंखला निर्देशांक में कोई संशोधन नहीं होगा। (100)
(ii)दूसरी अवधि के निर्देशांक में प्रति मौसम माध्य अन्तर (\pm d) के बराबर समायोजन होगा।
(iii)तीसरे निर्देशांक में प्रति मौसम के अन्तर का दो गुना (\pm 2d) के बराबर समायोजन होगा।
(iv)चौथे निर्देशांक में प्रति मौसम के अन्तर का तिगुना (\pm 3d) का समायोजन होगा।
(v)अब हम संशोधित श्रृंखला निर्देशांकों का माध्य ज्ञात करेंगे और उसे आधार (100) मानकर प्रत्येक आवर्त श्रृंखलानुपात को प्रतिशत में बदला जायेगा।
यही संशोधित श्रृंखला निर्देशांक है।

प्रश्न:3.चल-माध्य अनुपात विधि पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो। (Write short note on Ratio to Moving Average Method):

उत्तर:इस विधि द्वारा आवर्त विचरण इस प्रकार ज्ञात किये जाते हैं:
(1.)सर्वप्रथम मूल समंक का बारह मासिक या चार त्रैमासिक चल माध्य निकाले जाते हैं।
(2.)प्रत्येक मूल समंक को तत्सम्बन्धी चल माध्य पर अनुपात प्रतिशत के रूप में ज्ञात किया जाता है।इसके लिए निम्न सूत्र का प्रयोग किया करते हैं:
चल माध्य अनुपात=\frac{\text{मूल समंक}}{\text{चल माध्य}}
(3.)मासिक या त्रैमासिक अवधियों से सम्बन्धित चल माध्य अनुपात का माध्य ज्ञात किया जाता है।ऐसा करने के लिए उच्चावचन काफी मात्रा में दूर हो जाते हैं।आवर्त विचरण अलग हो जाते हैं।
(4.)फिर मासिक माध्यों को आधार (100) मानकर सभी समयावधियों के आवर्त निर्देशांक प्राप्त कर लिए जाते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा मौसमी माध्य विधि (Seasonal Average Method),चल माध्य द्वारा आवर्त विचरण (Seasonal Variation Through Moving Average) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Seasonal Average Method

मौसमी माध्य विधि
(Seasonal Average Method)

Seasonal Average Method

मौसमी माध्य विधि (Seasonal Average Method) के द्वारा मौसमी सूचकांक की गणना से
सम्बन्धित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।इस पर आधारित कुछ सवालों
का अध्ययन पूर्व लेख में कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *