Menu

Suvichar

1.अंग्रेजी में सुविचार का परिचय (Introduction to Suvichar in English):

  • अंग्रेजी में सुविचार (Suvichar in English):इस संसार में तीन रत्न हैं:जल,अन्न तथ प्रेरक विचार। मूर्ख लोग पत्थर के टुकड़ों को रत्न का नाम देत हैं।प्रेरक विचार हमारे जीवन की दिशा और विचार प्रणाली को बदलने की क्षमता रखते हैं।इसलिए विद्यार्थियों को प्रेरक विचारों से लाभ उठाना चाहिए।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें। यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

2.अंग्रेजी में सुविचार (Suvichar in English):

  • प्रेरक विचार उन सारगर्भित वचनों को कहा जाता है जिनमें जीवनोपयोगी उपदेश अथवा अनुभव पर आधारित तथ्य भरा हुआ हो।महात्माओं,साधु-सन्तों,विद्वानोदार्शनिकों,कवियों,राजनीतिज्ञों आदि के सारगर्भित वचन प्रेरक विचार की श्रेणी में आते हैं।
    विभिन्न ग्रन्थों में,स्मृतियों,इतिहास,पुराणों में प्रेरक विचारों का भण्डार भरा पड़ा है और ये आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। संसार की सभी भाषाओं मे इस प्रकार के विचारों का संकलन मिलता हैं।
  • प्रेरक विचारों को महापुरुषों,विद्वानों,दार्शनिकों,संतों के अनुभवों का इत्र कहा जाता है जिसकी सुगन्ध जीवन के प्रफुल्लित कर देती है।
  • प्रेरक विचार कई प्रकार के होते हैं।किन्हीं में सीधा-सादा उपदेश होता है।किसी में जीवन के कोई तथ्य उजागर होता है,किसी में अनुभव-सिद्ध शिक्षा होती है और किसी में व्यंग्य,परिहार अथवा शब्दों का चमत्कार होता है।
  • अन्न और जल के बिना कोई प्राणी जीवित नहीं रह सकता है।इसलिये इन्हें संसार के रत्न कहा है।रत्न बहुमूल्य होता है यद्यपि वह केवल पत्थर का टुकड़ा होता है।उसका मूल्य आभा के कारण है।जल और अन्न अपन आपमें बहुमूल्य नहीं परन्तु जीवनदाता होने के कारण बहुमूल्य हैं।
  • यह बात प्रेरक विचारों के बारे में कही जा सकती है।प्रेरक विचारों मे धर्म,नीति,सदाचार, व्यवहार आदि के उपदेश होते हैं। जिस प्रकार भौतिक शरीर के लिए अन्न और जल आवश्यक है,उसी प्रकार चरित्र निर्माण के लिए प्रेरक विचार आवश्यक हैं।इसलिए इन्हें रत्न कहा गया है। ये कोर शब्द होते हैं परन्तु इनके भीतर ज्ञान की आभा चमकती है।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में अंग्रेजी में सुविचार (Suvichar in English) के बारे में बताया गया है।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
One Response
  1. Satyam January 18, 2021 / Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *