Menu

What are 5 best tips to get success?

1.सफलता पाने के 5 बेहतरीन टिप्स क्या हैं?(What are 5 best tips to get success?)-

  • सफलता पाने के 5 बेहतरीन टिप्स (5 best tips to get success) के बारे में बताएंगे।हर व्यक्ति अपने लक्ष्य में सफलता पाने के लिए 5 बेहतरीन टिप्स ( 5 best tips to get success) का प्रयोग कर सकता है।कई बार कठिन परिश्रम से सफलता नहीं मिल रही हो तो आप इन टिप्स का प्रयोग करें। हर व्यक्ति अपने लक्ष्य को सफल और साकार करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का निर्माण करता है।परंतु लगन और उत्साह ही उसे सफलता तक पहुंचाने में मदद करती है।
  • बहुत बार ऐसा होता है कि दो व्यक्ति बराबर कठिन परिश्रम करते हैं या दो छात्र अध्ययन करते हैं फिर भी एक छात्र के कम अंक और दूसरे छात्र के अधिक अंक आते हैं।
  • हर छात्र अपने जीवन में सफल होना चाहता है लेकिन बहुत कम छात्र या व्यक्ति ऐसे होते हैं जो सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच पाते हैं।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें ।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-How to succeed in career?

2.सफलता पाने के 5 बेहतरीन टिप्स में पहली टिप्स है कि हमेशा आगे रहने की कोशिश करें (The 5 best tips to get success are the first tips that always try to stay ahead)-

  • हर सफल छात्र या व्यक्ति हमेशा असफल छात्र या व्यक्ति की तुलना में हमेशा आगे रहने की कोशिश करता है।जैसे किसी व्यक्ति को अरावली पर्वत पर चढ़ना है तो उसे हिमालय पर्वत पर चढ़ने की कोशिश की तैयारी करनी चाहिए।
  • अब इस उदाहरण को यदि छात्र पर लागू करें तो सफल छात्र दूसरों की तुलना में अधिक परिश्रम करेगा।हमेशा कक्षा में होने वाली गतिविधियों में सही समय पर सम्मिलित होगा। कक्षा में एकाग्रता पूर्वक अध्ययन करेगा ।अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए चैप्टर की पूर्व तैयारी करके कक्षा में आएगा।हर कठिन सवाल को हल करने की कोशिश करेगा।पूर्व तैयारी करके आने के कारण अपनी समस्याओं को चैप्टर पढ़ाते समय ही अध्यापक से पूछ लेगा।हर कठिन टाॅपिक को हल करने तक हार नहीं मानेगा।

3.अपने कार्य की योजना बनाएं (Plan your work)-

  • एक सफल और असफल व्यक्ति जो बराबर मेहनत करते हैं फिर भी एक व्यक्ति आगे निकल जाता है और दूसरा पिछड़ जाता है।इसका कारण यह है कि आगे निकलने वाला अर्थात् सफल व्यक्ति हमेशा योजना बनाकर काम करता है। सफल व्यक्ति रात को सोते समय अपने दिनभर के कार्यकलाप का मूल्यांकन करता है तथा जो भी गलती हुई है उसमें सुधार करने का प्रयास करता है।साथ ही अगले दिन की योजना बनाता है तथा उस पर सख्ती से अमल करता है।अगर वो छात्र परीक्षा देने भी जाता है तो उसके पास पूरी समय सारणी होती है कि कितने समय में कितने सवाल हल कर लेगा ।ऐसा करने से सफल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है और साथ ही आप अपने काम को सही समय पर सही तरीके से पूरी प्लानिंग के साथ कर पाते हैं।सफलता पाने के 5 बेहतरीन टिप्स ( 5 best tips to get success) में यह दूसरी टिप्स है।

Also Read This Article-what to learn for a successful career?

4.अपना सौ प्रतिशत योगदान देना (Contribute 100% )-

  • काम छोटा हो या बड़ा कुछ छात्रों या लोगों की आदत होती है कि वे अपना 100% योगदान देते हैं।उनके हर कार्य में श्रेष्ठता की झलक दिखाई देती है ,ऐसे ही लोग सफलता की ओर आगे बढ़ते हैं। किसी भी कार्य को जल्दी से जल्दी समाप्त करने की न सोचें बल्कि यह सोचे कि उस कार्य को श्रेष्ठ तरीके से कैसे किया जा सकता है? आपका सौ प्रतिशत योगदान आपको सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाता है।प्रतिदिन आपके कार्य में निखार आता जाएगा और आप कार्य को बेहतर तरीके से कर सकेंगे ।
  • हमेशा एक सफल इंसान इन बातों को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है।सफलता पाने के 5 बेहतरीन टिप्स ( 5 best tips to get success) में यह तीसरी टिप्स है।

5.दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें (Work with strong will power)-

  • कई छात्र या व्यक्ति कार्य में कठिनाईयां आते ही उस कार्य को बीच में ही छोड़ देते हैं।लेकिन कुछ छात्र तथा लोग अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेते हैं।उन्हें हर हालात में अपना लक्ष्य दिखाई देता है।अगर आपमें दृढ़ इच्छाशक्ति है तो किसी भी कार्य को संभव बना सकते हैं।किसी भी परिस्थिति में स्वयं को कमजोर न समझें।किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।आप उनका समाधान करके आगे बढ़ते रहें।सफलता पाने के 5 बेहतरीन टिप्स (5 best tips to get success)में यह चौथी टिप्स है।

6.समय प्रबंधन (Time management)-

  • गुजरा हुआ समय कभी वापस नहीं आ सकता।इसलिए समय की कद्र करें ।किसी भी कार्य को समय पर पूर्ण करने की पूरी कोशिश करें। अपने समय को फालतू के कार्य में बर्बाद न करें। उदाहरण के लिए आपकी परीक्षा 9:00 बजे से प्रारंभ होगी।यदि आप 9:00 बजे बाद में परीक्षा कक्ष में पहुंचेंगे तो आपकी वजह से परीक्षा स्थगित नहीं होगी बल्कि परीक्षा 9 बजे ही प्रारंभ हो जाएगी। आपके देरी से पहुंचने के कारण आपको ही नुकसान उठाना पड़ेगा।हो सकता है आपको परीक्षा से वंचित ही कर दिया जाए।समय बीत जाने पर आप लक्ष्य से पीछे हो जाएंगे।सफलता पाने के 5 बेहतरीन टिप्स (5 best tips to get success) में यह पांचवी टिप्स है।
No.Social MediaUrl
1.Facebookclick here
2.you tubeclick here
3.Twitterclick here
4.Instagramclick here
5.Linkedinclick here
6.Facebook Pageclick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *