What is Unemployment and Solution in Current Education?
1.वर्तमान शिक्षा में बेरोजगारी और समाधान क्या है का परिचय (Introduction to What is Unemployment and Solution in Current Education?),बेरोजगारी के लिए पात्र कौन है? (Who is Eligible for Unemployment?):
- वर्तमान शिक्षा में बेरोजगारी और समाधान क्या है? (What is Unemployment and Solution in Current Education?),बेरोजगारी के लिए पात्र कौन है? (Who is Eligible for Unemployment?):बेरोजगारी के लिए शिक्षा पद्धति के साथ-साथ कई कारण हैं जिनके कारण बेरोजगारी विकराल रूप धारण चुकी है।साधारण बोलचाल की भाषा में जो युवक-युवतियाँ पढ़-लिखकर किसी उत्पादक कार्य में लगे हुए नहीं हैं उन्हें साक्षर बेरोजगार कहा जाता है।ऐसे युवक-युवतियाँ मजदूरी की प्रचलित रेट से कम रेट पर मजदूरी करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
via https://youtu.be/qbYwxyXY6PI
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस Video को शेयर करें। यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि वीडियो पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस वीडियो को पूरा देखें।
2.वर्तमान शिक्षा में बेरोजगारी और समाधान क्या है? (What is Unemployment and Solution in Current Education?),बेरोजगारी के लिए पात्र कौन है? (Who is Eligible for Unemployment?):
- शिक्षित वर्ग में रोजगारी मोटेतौर पर शहरी बेरोजगारी का ही अंश है। यह एक अत्यन्त गंभीर समस्या बन चुकी है परन्तु शिक्षित बेरोजगारों की संख्या के सम्बन्ध में कोई विश्वसनीय अनुमान उपलब्ध नहीं है।न केवल इसका अनुमान लगाने में सैद्धान्तिक कठिनाइयाँ हैं बल्कि जिस प्रकार की सांख्यिकीय जानकारी इसका अनुमान लगाने के लिए आवश्यक है,यह भी उपलब्ध नहीं है।इस प्रकार शिक्षित बेरोजगारी के विश्लेषण के लिए आवश्यक आधार मौजूद नहीं है।फिर भी जो कुछ फुटकर तथ्य मिलते हैं,उनके आधार पर समस्या के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जा सकता है।स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत में बेरोजगारी में तेजी से वृद्धि हुई है।जहाँ अन्य विकासशील देशों में – विशेष तौर पर मध्य पूर्व व अफ्रीका में) कुशल श्रम का अभाव है वहाँ भारत में इंजीनियरिंग डिग्री व डिप्लोमा वाले युवक-युवतियाँ बेरोजगार रह जाते हैं।यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि भारत में मैट्रिक पास युवकों के पास कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण (Vocational Training) नहीं होता।इसलिए वे कोई भी कुशल कार्य करने में सक्षम नहीं होते हैं।वे सब के सब क्लर्की व अन्य कम वेतन वाले अकुशल रोजगार अवसरों के पीछे दौड़ते हैं। बहुत से बेरोजगार अपने रोजगार अवसरों को बढ़ाने के दृष्टिकोण से ओर उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं।यही कारण है कि अक्सर छोटी-मोटी नौकरियों के लिए भी स्नातक या उससे भी अधिक शिक्षा प्राप्त युवा संघर्ष करते नजर आते हैं।
- भारत में शिक्षित बेरोजगारी के बहुत से कारण हैं।दोषपूर्ण शिक्षा व्यवस्था,नौकरी तलाश करने वालों में तकनीकी प्रशिक्षण तथा आवश्यक योग्यता की कमी तथा शिक्षित लोगों की मांग और पूर्ति में असन्तुलन इस बेरोजगारी के प्रमुख कारण हैं।परन्तु शिक्षित बेरोजगारी का मूल कारण वही है जो देश में सामान्य बेरोजगारी का मूल कारण है और यह है – आर्थिक विकास की धीमी गति।विकास की दर सभी शिक्षित लोगों को रोजगार प्रदान कर पाने में असमर्थ रही है।ब्लाग,लेयर्ड तथा वुडहाल के अनुसार,शिक्षित श्रम की पूर्ति हमेशा मांग की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ती रही है।इसलिए शिक्षित श्रम शक्ति के अनुपात के रूप में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या सापेक्षिक रूप से स्थिर रही है।इसका प्रमुख कारण यह है कि शिक्षा की निजी लागत उससे अनुमानित प्रतिफल के बीच बहुत बड़ा अन्तर है।भारत में उच्च शिक्षा की निजी लागत उससे अनुमानित प्रतिफल की तुलना में बहुत कम है।इसलिए आवश्यकता से बहुत अधिक लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने में लगे रहते हैं।उनका प्रयास केवल यही होता है कि इस तरह रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जाए।परन्तु ऐसा करते समय वे कम शिक्षित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं (क्योंकि उनकी स्पर्धा के कारण कम शिक्षित लोगों का रोजगार प्राप्त करने में अधिक कठिनाई होती है)।
3.बेरोजगारी के कारण और समाधान (Causes and Solutions to Unemployment):
- शिक्षा की जो व्यापक परिभाषा है उसके अनुसार तो शिक्षित मनुष्य बेरोजगार हो ही नहीं सकता है।परंतु भारत में वर्तमान में जो व्यावहारिक शिक्षा का पैटर्न है उसके कारण बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।बेरोजगारी का मूल कारण है तो वर्तमान शिक्षा प्रणाली ही है।
- वर्तमान शिक्षा युवाओं को साक्षर करती है जिससे उनका सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता है।जब युवाओं को विवेकवान,योग्यता तथा पात्र नहीं किया जाएगा तो यह समस्या दिनोंदिन बढ़ती जाएगी।
- वर्तमान शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थी को मात्र डिग्री मिलती है और डिग्री प्राप्त करने से उनमें अहंकार का भाव आ जाता है।वह एमए,बीए,एमएससी,डबल एमए,पीएचडी इत्यादि करके यह समझने लगता है कि उसने कोई बहुत बड़ा कार्य कर लिया है।जबकि वास्तविक शिक्षा से मनुष्य में अहंकार के बजाय विनम्रता आती है।डिग्री हासिल करके प्रत्येक युवा सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है जबकि सरकारी नौकरी कुछ युवाओं को ही दी जा सकती है।अधिकांश युवा जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उसमें मूल भावना यह होती है कि कम से कम काम करना पड़ेगा,जी में आए तो काम करो अन्यथा मत करो।वेतनमान इतना कर दिया है कि अधिक से अधिक युवा उस ओर आकर्षित होते हैं।
बेरोजगारी के कारणः - युवाओं की शिकायत व असंतोष इस बात को लेकर ही है कि उनके लिए नौकरी की व्यवस्था नहीं की जा रही है।वास्तविकता यह है कि सरकार सभी युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती है,मात्र 10% या 15% युवाओं को नौकरी दी जा सकती है।तात्पर्य यह है कि कोई भी युवा पढ़कर परिश्रम करनेवाला कार्य नहीं करना चाहता।
- दूसरा कारण है जनसंख्या का विस्फोट।भारत की जनसंख्या गुणोत्तर रूप से बढ़ती जा रही है उसकी तुलना में रोजगार का सृजन नहीं हो पा रहा है।
- तीसरा कारण है मशीनों के आविष्कार से छोटे-छोटे उद्योग-धन्धें नष्ट होते जा रहे हैं।
चौथा कारण है कि कम्प्यूटर के कारण बीस-पचास व्यक्तियों का कार्य एक ही व्यक्ति कर सकता है। - समाधान (Solution):बड़ी-बड़ी मशीनों,कंप्यूटर का आविष्कार होने पर भी बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकता है।पहला समाधान तो यह है कि युवावर्ग को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा दी जाए तो इसका समाधान हो सकता है।इसके लिए शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन करना होगा।आजादी मिलते ही शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन करना आसान था।70 वर्ष से अधिक व्यतीत होने के पश्चात शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन करना आसान कार्य नहीं है परंतु असंभव भी नहीं है।यदि सरकार धीरे-धीरे शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन करें तो आगे जाकर समस्या हल हो सकती है अन्यथा हालात ज्यादा बिगड़ेंगे।
- दूसरा समाधान यह है कि माता-पिता बचपन से अपने बच्चों को कोई भी हुनर सीखाना प्रारंभ करें तो शिक्षा पूर्ण होते ही बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- तीसरा समाधान यह है कि यदि युवावर्ग पुरुषार्थी हो,परिश्रमी हो तो कोई भी छोटा-मोटा जैसे बच्चों को ट्यूशन कराना (पढ़ाना),अखबार वितरण का कार्य,कोचिंग में पार्ट टाइम पढ़ाने का कार्य करें अर्थात् पार्टटाइम थोड़ी बहुत कला (हुनर) भी सीखनी चाहिए।
- चौथा समाधान यह है कि युवा वर्ग फैशनपरस्ती को छोड़े,फिजूलखर्ची करने के बजाय बचपन से ही जो पॉकेट खर्च के लिए रुपए मिलते हैं उनकी बचत करना प्रारंभ कर दें तो स्कूल,कॉलेज की शिक्षा समाप्त होते ही उस बचत की धनराशि से कोई भी छोटा-मोटा कार्य करना प्रारंभ कर दें।
- उपर्युक्त आर्टिकल में वर्तमान शिक्षा में बेरोजगारी और समाधान क्या है? (What is Unemployment and Solution in Current Education?),बेरोजगारी के लिए पात्र कौन है? (Who is Eligible for Unemployment?) के बारे में बताया गया है।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |