Menu

CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22

Contents hide

1.CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22),CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 जारी (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22 Issued):

  • CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।सीबीएसई डेटशीट 2021 में सभी क्षेत्रीय भाषाओं को माइनर सब्जेक्ट की कैटेगरी में रखा गया है।सीबीएसई बोर्ड द्वारा 2021-22 की दो टर्म में आयोजित होने वाली 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं के लिए मेजर सब्जेक्ट की डेटशीट 18 अक्टूबर को तथा माइनर माइनर सब्जेक्ट के लिए 20 अक्टूबर 2021 को टाइम टेबल (Time Table) जारी किया गया है।
  • सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मेजर व माइनर सब्जेक्ट के आधार पर विभाजन पूरी तरह से प्रशासनिक तौर पर लिया गया है जो कि संबंधित विषय के लिए स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है।मेजर व माइनर का वर्गीकरण शैक्षणिक महत्त्व के दृष्टिकोण के आधार पर नहीं किया गया है।सीबीएसई टर्म 1 डेटशीट 2021-22 में सभी क्षेत्रीय भाषाओं को ‘माइनर’ सब्जेक्ट की कटेगरी में रखा गया है जिसका उद्देश्य परीक्षा के आयोजन में जरूरी लॉजिस्टिक्स को लेकर प्रशासनिक सुगमता सुनिश्चित करना है।
  • सीबीएसई डेटशीट के अनुसार सभी परीक्षाएं 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 30 दिसम्बर 2021 को समाप्त होंगी।परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 तक आयोजित की जाएगी।10वीं व 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है।टाइम टेबल के अनुसार दसवीं की परीक्षाएं 16 नवंबर से और 12वीं की परीक्षाएं माइनर विषयों के लिए 17 नवंबर से शुरू होगी।
  • सीबीएसई डेटशीट 2021-22:10 वीं कक्षा
    पेंटिंग:17 नवंबर 2021
    Gurung, Tamang,Thi:18 नवंबर 2021
    उर्दू,पंजाबी,बंगाली:30 नवंबर 2021
    संस्कृत:22 नवंबर 2021
  • सीबीएसई डेट शीट 2021-22:बारहवीं कक्षा
    एंटरप्रेन्योरशिप:16 नवंबर 2021
    टैक्सटाइल डिजाइन:17 नवंबर 2021
    मार्केटिंग:18 नवंबर 2021
    फैशन स्टडीज:22 नवंबर 2021
  • पेपर में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) होंगे।पेपर पूरे साल के सिलेबस का 50% के आधार पर होगा।प्रत्येक विषय 35 अंक का होगा।सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10,12 के लिए परीक्षा का समय 10:30 के बजाय 11:30 बजे से प्रारंभ होगी। छात्र-छात्राओं को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट के बजाय 20 मिनट का समय दिया जाएगा। आपको ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।अतः ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।
  • उपर्युक्त विवरण में CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22),CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 जारी (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22 Issued) के बारे में बताया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:CBSE Class 10 and 12 Term 1 Study Plan

2.आईसीएसई आईएससी सेमेस्टर 1 डेट शीट 2021-22 (ICSE ISC Semester 1 Date Sheet 2021-22):

  • काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for Indian School Certificate Examinations) [CISCE] ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं का संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है।परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर विजिट करके देखा जा सकता है।10वीं की परीक्षा 29 नवंबर से और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 नवम्बर से प्रारम्भ होंगी।
  • 12वीं कक्षा की इंग्लिश सेकंड पेपर 22 नवंबर,इंग्लिश लैंग्वेज पेपर फर्स्ट परीक्षा 23 नवंबर,फिजिक्स पेपर फर्स्ट थ्योरी 25 नवंबर,मैथमेटिक्स 29 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।दसवीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर 2021 को और बारहवीं की परीक्षाएं 20 दिसंबर को खत्म हो जाएगी।
  • दसवीं कक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज पेपर फर्स्ट 29 नवंबर,इंग्लिश सेकंड पेपर 30 नवंबर,हिस्ट्री 2 दिसंबर और हिन्दी 3 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार आईसीएसई कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं 1 घंटे से 1.5 घण्टे के लिए आयोजित की जाएगी।
  • छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी इसलिए उन्हें बताए गए समय के अनुसार अपनी स्कूलों को रिपोर्ट करना होगा।परीक्षाएं छात्र-छात्राओं के संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएगी।परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे इसलिए छात्र छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।आपको ज्ञात हो कि यह परीक्षाएं पहले 15 नवंबर 2021 को प्रारंभ होने वाली थी।

Also Read This Article:CBSE Class 10th Maths Revised Syllabus

3.सीबीएसई परीक्षा तैयारी टिप्स:अपने अन्दर के स्टूडेन्ट को जिन्दा रखें (CBSE Exam Preparation Tips: Keep your inner student alive):

  • सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं की टर्म फर्स्ट की परीक्षा के लिए कुछ समय ही बचा है।इस बार टर्म फर्स्ट बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के द्वारा परीक्षा ली जाएगी।इस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत अधिक परिश्रम तथा स्मार्ट तैयारी की आवश्यकता है।इसलिए इस परीक्षा के लिए तैयारी करनी है तो अपने अंदर के स्टूडेन्ट को जिंदा रखें।
  • स्टूडेन्ट का अर्थ है जो जानने का इच्छुक है अर्थात् अपने विषय,अपने जीवन के लिए अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की जिसमें भूख हो।
  • कुछ विद्यार्थी मौज मस्ती,मनोरंजन तथा ऐशो आराम में अपने समय को बिताते रहते हैं और जब परीक्षा नजदीक आती है तो उसके होश उड़ जाते हैं।फिर वे सोचते हैं कि अब क्या करें?क्या न करें? कोई परीक्षा का शॉर्टकट मेथड है क्या?
  • जीवन में विद्या,ज्ञान,बुद्धि की अत्यंत आवश्यकता है।इसलिए यदि बौद्धिक विकास करना चाहते हैं तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें अपने मन को स्टूडेंट बनाकर रखना चाहिए।
  • मन को स्टूडेन्ट बनाकर रखने का तात्पर्य है कि आपमें परीक्षा की तैयारी की सच्ची भूख हो।जिस विद्यार्थी का मन स्टूडेंट बनकर रहता है उसका फोकस हमेशा अध्ययन करने व परीक्षा की तैयारी करने की तरफ लगा रहता है।अपने कोर्स की पुस्तकें तथा परीक्षा की तैयारी करने में कष्ट सहन करना होता है।मन हमेशा सुख-सुविधा में रहना चाहता है परंतु विवेकपूर्वक नियंत्रण से मन को हम स्टूडेंट बनाकर रख सकते हैं।
  • नीति में कहा है कि सुख चाहने वाले को विद्या प्राप्त नहीं हो सकती है और विद्या चाहने वाले को सुख नहीं मिल सकता है।यदि सुख चाहें तो विद्या प्राप्ति की अभिलाषा छोड़ देनी चाहिए और यदि विद्या प्राप्त करनी है तो सुख-सुविधा प्राप्त करने की अभिलाषा छोड़ देनी चाहिए।आपका लक्ष्य बोर्ड परीक्षा को उत्तीर्ण करना ही नहीं है बल्कि ऐसी क्षमता व योग्यता अपने अंदर पैदा करना है जो जीवन की समस्याओं व कठिनाइयों का समाधान कर सके।इसलिए अधिक कष्ट सहना,अधिक अनुभव अर्जित करना,अधिक अध्ययन करना ही विद्या प्राप्ति का मार्ग है।
  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा टर्म फर्स्ट का प्रश्न-पत्र इस बार अन्य बोर्ड परीक्षाओं से हटकर आएगा।इसलिए आपको अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अधिक अलर्ट,अधिक चौकस तथा सजग रहना है।मॉडल पेपर्स,मॉक टेस्ट के द्वारा इसकी अधिक से अधिक तैयारी करें।
  • जो विद्यार्थी पिछले वर्षों की तरह प्रमोट होने का सपना देख रहे हैं वे अपने लिए खाई खोदने का कार्य कर रहे हैं।ऐसे विद्यार्थियों की नींव कमजोर रह जाती है।जिस भवन की नींव कमजोर होती है वह मकान कुछ ही समय में भरभरा कर गिर जाता है। इसी प्रकार जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने से बचना चाहते हैं,बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए हैं कोई ना कोई बहाना बनाते हैं उनका जीवन में सफल होना बहुत मुश्किल है।
  • आजकल पुस्तकी विद्या अर्थात सैद्धांतिक पढ़ाई का ही चलन है।वास्तव में ऐसी विद्या सदैव काम नहीं आती है।इसलिए विद्या को आचरण में भी उतारना चाहिए।यानि व्यावहारिक शिक्षा भी प्राप्त करना चाहिए।सब बातें याद भी रहनी चाहिए और उनको व्यावहारिक रूप से काम में लाने की स्किल भी डवलप करनी चाहिए।
  • विद्यार्जन प्रारंभिक समय अर्थात् विद्यार्थी काल में ग्रहण करना सहज और सरल होता है।बाद में परिपक्वावस्था,प्रौढ़ावस्था में विद्या अर्जित करना बहुत मुश्किल है।
  • इसलिए परीक्षा के बहाने ही इस अल्पकाल में विद्या प्राप्त कर लेना चाहिए।बोर्ड परीक्षा का सिलेबस भी कम हो गया है।इसलिए शेष बचे हुए सिलेबस के सूत्रों,प्रमेयों तथा सवालों को हल करके उन पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करना चाहिए। इसके लिए आप मॉडल पेपर्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

4.CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22),CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 जारी (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22 Issued) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.सीबीएसई कक्षा 10 डेट शीट 2021-22 टर्म 1 (CBSE Class 10 Date Sheet 2021-22 Term 1):

उत्तर:सीबीएसई डेटशीट 2021-22:10 वीं कक्षा
पेंटिंग:17 नवंबर 2021
Gurung, Tamang,Thi:18 नवंबर 2021
उर्दू,पंजाबी,बंगाली:30 नवंबर 2021
संस्कृत:22 नवंबर 2021

प्रश्न:2.सीबीएसई गोवर्नमेन्ट 2021 में कक्षा 10 की डेट शीट में (CBSE gov in 2021 Class 10 date sheet):

उत्तर:सीबीएसई डेटशीट के अनुसार सभी परीक्षाएं 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 30 दिसम्बर 2021 को समाप्त होंगी।परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 तक आयोजित की जाएगी।10वीं व 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है।टाइम टेबल के अनुसार दसवीं की परीक्षाएं 16 नवंबर से और 12वीं की परीक्षाएं माइनर विषयों के लिए 17 नवंबर से शुरू होगी।

प्रश्न:3.सीबीएसई डेट शीट 2021 कक्षा 12 (CBSE Date Sheet 2021 Class 12):

उत्तर:सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मेजर व माइनर सब्जेक्ट के आधार पर विभाजन पूरी तरह से प्रशासनिक तौर पर लिया गया है जो कि संबंधित विषय के लिए स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है।मेजर व माइनर का वर्गीकरण शैक्षणिक महत्त्व के दृष्टिकोण के आधार पर नहीं किया गया है।

प्रश्न:4.सीबीएसई गोवर्नमेंट 2021 में कक्षा 12 की डेट शीट (टर्म 1) (CBSE gov in 2021 Class 12 Date Sheet (Term 1)):

उत्तर:सीबीएसई डेट शीट 2021-22:बारहवीं कक्षा
एंटरप्रेन्योरशिप:16 नवंबर 2021
टैक्सटाइल डिजाइन:17 नवंबर 2021
मार्केटिंग:18 नवंबर 2021
फैशन स्टडीज:22 नवंबर 2021

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22),CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 जारी (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22 Issued) के बारे में ओर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22

CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22)

CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22

CBSE टर्म 1 एग्जाम डेट शीट 2021 (CBSE Term 1 Exam Date Sheet 2021-22) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।सीबीएसई डेटशीट 2021 में सभी क्षेत्रीय भाषाओं को माइनर सब्जेक्ट की कैटेगरी में रखा गया है।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *