Menu

NIRF Overall Ranking 2021

Contents hide

1.एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग 2021 (NIRF Overall Ranking 2021):

  • एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग 2021 (NIRF Overall Ranking 2021) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास (IIT Madras) को पहला स्थान दिया गया है।दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (Indian Institute of Science Banglore) को दिया गया है।इसी प्रकार तीसरे स्थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई (IIT Bombay) है।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिनांक 9 सितंबर 2021 को देश के उच्च शिक्षा संस्थान की नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2021 जारी की।शिक्षा मंत्री ने इस वर्ष रिसर्च की एक नई कैटेगरी सहित कुल 11 केटेगरी में देश के टॉप हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन की लिस्ट जारी की।
    पिछले वर्ष अर्थात् 2020 में भी IIT Madras पहले स्थान पर था।

Also Read This Article:IISc Bengaluru Top in QS Rankings 2022

(1.)एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग 2021 टॉप 10 संस्थान (TOP 10 Institution of NIRF Overall Ranking 2021):

  • एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 के ओवरऑल केटेगरी में रैंकिंग निम्न प्रकार है:
  • प्रथम स्थान (Rank:1.) आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
  • द्वितीय स्थान (Rank:2.) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (Indian Institute of Science Bangaluru)
  • तृतीय स्थान (Rank:3.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई (आईआईटी मुंबई) (IIT Bombay)
  • चतुर्थ स्थान (Rank:4.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) (IIT Delhi)
  • पांचवा स्थान (Rank:5.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) (IIT Kanpur)
  • छठवाँ स्थान (Rank:6.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (आईआईटी खड़कपुर) (IIT Khargpur)
  • सातवां स्थान (Rank:7.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) (IIT Roorkee)
  • आठवाँ स्थान (Rank:8.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (आईआईटी गुवाहाटी) (IIT Guvahati)
  • नौवां स्थान (Rank:9.) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) नई दिल्ली (Jawaharlal Nehru University New Delhi)
  • दसवां स्थान (Rank:10.) काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (बीएचयू वाराणसी)
  • एनआईआरएफ रैंकिंग संस्थानों की टीचिंग,लर्निंग एवं रिसोर्सेज,ग्रेजुएशन आउटकम्स रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेज,परसेप्शन और आउटरीच एवं  इंक्लूजिविटी के पैरामीटर्स पर संस्थानों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है।
  • एनआईआरएफ अर्थात् नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institute Ranking Framework) एक वार्षिक रैंकिंग है और इसे 2015 में लाॅन्च किया गया था।इसके जरिए पहली रैंकिंग 2016 में जारी की गई थी।
  • एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने 9 सितंबर 2021 को दोपहर 12:00 बजे वर्चुअल मोड में रैंकिंग जारी की।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। एनआईआरएफ रैंकिंग सूची 2021 अधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देखी जा सकती है।
  • उपर्युक्त विवरण में एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग 2021 (NIRF Overall Ranking 2021) के बारे में बताया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:Apply online for IIT JAM 2022

2.एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2021 (NIRF Engineering Ranking 2021):

  • एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग के अनुसार इंजीनियरिंग कैटेगरी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) ने फर्स्ट रैंक हासिल किया है।दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) ने फिर से हासिल की है।दसवें स्थान को छोड़कर शेष 9 शीर्ष स्थानों पर संस्थानों ने पिछले वर्ष की अपनी रैंकिंग को इस वर्ष भी कायम रखा है।
    शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
  • रैंक (Rank)1: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
  • रैंक (Rank)2: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi)
  • रैंक (Rank)3: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay)
  • रैंक (Rank)4: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur)
  • रैंक (Rank)5: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर (Indian Institute of Technology Khargpur)
  • रैंक (Rank)6: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee)
  • रैंक (Rank)7: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी (Indian Institute of Technology Guvahati)
  • रैंक (Rank)8: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) हैदराबाद (Indian Institute of Technology Hydrabad)
  • रैंक (Rank)9: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) तिरुचिरापल्ली (NIT Tiruchirapalli)
  • रैंक (Rank)10: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) सूरतकल (NIT Surat)
  • देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों (Universities) और कॉलेजों (Colleges) को सूचीबद्ध करने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग ओवरऑल,यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, रिसर्च और लॉ मिलाकर कुल 10 श्रेणियों के लिए की गई है।ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर विभिन्न कैटेगरी के अनुसार टॉप कॉलेजों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।इसके अलावा, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के माध्यम से जारी किए गए यूट्यूब लिंक के माध्यम से भी एनआईआरएफ (NIRF India Ranking) इंडिया रैंकिंग 2021 सूची देख सकते हैं।
  • उपर्युक्त विवरण में एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2021 (NIRF Engineering Ranking 2021),एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग 2021 (NIRF Overall Ranking 2021) के बारे में बताया गया है।

3.एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग 2021 (NIRF Overall Ranking 2021),एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2021 (NIRF Engineering Ranking 2021) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.क्या एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी हो गई है? (Is Nirf ranking 2021 released?):

उत्तर:एनआईआरएफ प्रबंधन रैंकिंग 2021 9 सितंबर, 2021 को माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की गई थी।आईआईएम अहमदाबाद ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जिसके बाद आईआईएम बैंगलोर को दूसरे नंबर पर रखा गया है।
एनआईआरएफ प्रबंधन रैंकिंग 2021 की रिलीज लगभग पिछले साल की तरह ही आयोजित की गई थी।

प्रश्न:2.क्या एनआईआरएफ रैंकिंग असली है? (Is Nirf ranking real?):

उत्तर:राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों को रैंक करने के लिए शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा अपनाई गई एक पद्धति (methodology) है।फ्रेमवर्क को एमएचआरडी द्वारा अनुमोदित किया गया था और मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा 29 सितंबर 2015 को लॉन्च किया गया था।

प्रश्न:3.VIT वेल्लोर की एनआईआरएफ रैंकिंग क्या है? (What is the Nirf ranking of VIT Vellore?):

उत्तर:नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने 2021 में भारत में समग्र रूप से VIT 21 को और विश्वविद्यालयों में 13 वें स्थान पर रखा।भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में,वीआईटी को 2021 में 12 वें और आउटलुक इंडिया द्वारा 13 वें स्थान पर रखा गया था।द वीक ने 2019 में इसे 19वां स्थान दिया और इंडिया टुडे ने इसे 2020 में इंजीनियरिंग कॉलेजों में 20वां स्थान दिया।

प्रश्न:4.एनआईआरएफ फर्स्ट किस कॉलेज में है? (Which college has Nirf 1?):

उत्तर:आईआईटी मद्रास
IIT मद्रास ने ‘समग्र’ NIRF रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है और दूसरा स्थान IISc बेंगलुरु ने लिया है।तीसरा स्थान पिछले साल के IIT दिल्ली से IIT बॉम्बे में बदल गया है।

प्रश्न:5.FMS एनआईआरएफ रैंकिंग में क्यों नहीं है? (Why is FMS not in Nirf ranking?):

उत्तर:संस्थानों और एनआईआरएफ के बीच संचार का कोई उचित माध्यम नहीं था।
संस्थाएं एनआईआरएफ पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाने के अपने-अपने कारण बताती हैं।”मुझे लगता है कि एफएमएस जैसे संस्थानों को उनके मूल विश्वविद्यालय के साथ जोड़ दिया गया है क्योंकि एफएमएस एक स्टैंडअलोन संस्थान नहीं है।

प्रश्न:6.एनआईआरएफ रैंकिंग क्यों महत्वपूर्ण है? (Why Nirf ranking is important?):

उत्तर:उच्च एनआईआरएफ रैंकिंग वाले शिक्षा संस्थान या विश्वविद्यालय अधिक छात्र प्रवेश रुचि प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय रैंकिंग प्रणाली का महत्व यह है कि यह छात्रों को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुनने में मदद करती है।  एक राष्ट्रीय रैंकिंग यह सुनिश्चित करती है कि सभी उच्च शिक्षण संस्थान अपनी रैंकिंग में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करें।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2021 (NIRF Engineering Ranking 2021),एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग 2021 (NIRF Overall Ranking 2021) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NIRF Overall Ranking 2021

एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2021
(NIRF Engineering Ranking 2021)

NIRF Overall Ranking 2021

एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग (2021 (NIRF Overall Ranking 2021) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास
(IIT Madras) को पहला स्थान दिया गया है।दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु
(Indian Institute of Science Banglore) को दिया गया है।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *