Menu

5 Best Preparation Tips for JEE MAINS

Contents hide
1 1.जेईई-मेंस के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ तैयारी टिप्स (5 Best Preparation Tips for JEE MAINS)-

1.जेईई-मेंस के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ तैयारी टिप्स (5 Best Preparation Tips for JEE MAINS)-

  • जेईई-मेंस के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ तैयारी टिप्स (5 Best Preparation Tips for JEE MAINS) बताई जा रही है जिनके आधार पर आप जेईई-मेंस के लिए बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं।
  • कोविड-19 महामारी तथा लाॅकडाउन के कारण सभी कोचिंग संस्थान पिछले एक वर्ष से बंद है।अतः सभी छात्र छात्राएं घर पर अध्ययन कर रहे हैं।साथ ही वे अपनी तैयारी ऑनलाइन क्लासेज के जरिए कर रहे हैं।
  • हालांकि ऑनलाइन क्लासेज को इफेक्टिव बनाने के लिए कोचिंग संस्थान पूरी कोशिश कर रहे हैं परंतु ऑफलाइन क्लासेस फिजीकल क्लासेस का विकल्प नहीं हो सकती है।
  • सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं प्रभावित हैं।बड़े शहरों के ज्यादातर छात्र-छात्राएं आधुनिक सुविधाओं तथा तकनीक से लैस हैं। लेकिन छोटे शहरों में जहां ऐसे एग्जाम की तैयारियों का कोई बड़ा हब या माहौल नहीं हैं,वहां छात्र-छात्राओं को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • छात्र-छात्राओं का आत्म-विश्वास प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कम हुआ हैं और उनकी तैयारी भी प्रभावित हुई है।
  • जो छात्र-छात्राएं इस प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं उन्हें जिस टॉपिक पर डाउट है,उसे साॅल्व करने की कोशिश करें।यदि डाउट क्लियर नहीं हो रहे हैं तो उन्हें चिन्हित कर लें और आगे बढ़ जाए।इससे उनका समय खराब नहीं होगा और समय की बचत होगी।
  • अपने कमजोर टॉपिक पर अध्ययन को फोकस करें।समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहें और जहां कमजोरी महसूस हो उसे दूर करते रहें।
    डाउट्स को अपने मित्रों,शिक्षकों तथा ऑनलाइन कोचिंग के जरिए दूर करते रहे।

(1.)डाउट्स को मित्रों और सीनियर से डिस्कस करें (Discuss Douts with Friends and Senior)-

  • अध्ययन करने के दौरान जो भी डाउट्स हों उनको चिन्हित करने के बाद जब भी मौका मिले अपने मित्रों तथा अपने सीनियर से डिस्कस करें।डिस्कस के दौरान जो भी महत्वपूर्ण बिंदु हो उन्हें नोटबुक में लिख लें।
  • कभी भी सहयोग व डिस्कस करने में संकोच न करें।याद रखें कि आप फिजीकल कोचिंग की सहायता नहीं ले रहे हैं। इसलिए जब भी और जैसा भी मौका मिले उस अवसर का पूरा-पूरा फायदा उठाएं।

(2.) शिक्षक से विचार विमर्श करें (Discuss with the Teacher)-

  • मोबाइल फोन से या चैट के द्वारा अपने डाउट्स क्लियर करने तथा जरूरी मार्गदर्शन देने के लिए फोन या चैट के माध्यम से विचार-विमर्श करें।
  • शिक्षकों को प्रतियोगिता परीक्षाओं,सिलेबस,परीक्षा के पैटर्न का अनुभव होता है इसलिए उनके अनुभव का पूरा फायदा उठाएं।
  • यदि हो सके तो फिजिकल रूप से संपर्क करके अपने डाउट क्लियर करें और परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश प्राप्त करें।

(3.)वेबसाइट तथा यूट्यूब की मदद लें (Take help of website and YouTube)- 

  • कई वेबसाइट्स हैं जिन पर जेईई-मेंस के सिलेबस के आर्टिकल्स नियमित रूप से पोस्ट किए जाते हैं।ऐसी वेबसाइट्स को गूगल पर सर्च करके जान सकते हैं।उन वेबसाइट्स पर जेईई-मेंस के सिलेबस से संबंधित आर्टिकल्स को पढ़े।
  • सत्यम् कोचिंग सेंटर अर्थात् मैथमेटिक्स सत्यम् पर भी मैथमेटिक्स के आर्टिकल्स नियमित रूप से पोस्ट किए जाते हैं,आप इनकी मदद भी ले सकते हैं।
  • उन वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारी को नोट कर लें।
  • यूट्यूब पर भी जेईई-मेंस के सिलेबस के बहुत सारे वीडियोज उपलब्ध हो जाएंगे।आप उनका सहारा भी ले सकते हैं।

(4.)खुद को ऑनलाइन क्लासेज के लिए मानसिक रूप से तैयार करें (Mentally prepare yourself for online classes)-

  • छात्र-छात्राएं फिजिकल क्लासेज के अभ्यस्त होने के कारण ऑनलाइन क्लासेज में असहज महसूस करते हैं।
  • परंतु अब आपके पास घर पर तथा ऑनलाइन क्लासेज के अलावा कोई विकल्प नहीं है।अतः अपने आपको ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार करें।

(5.)रिमोट प्रजेन्स महसूस न करें (Do not Feel the Remote Presence)-

  • फिजीकल क्लासेज में शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के बीच प्रत्यक्ष सम्पर्क होता है, उनके बीच दूरी नहीं होती है तथा वे तत्काल अपने डाउट्स क्लियर कर लेते हैं।
  • परन्तु ऑनलाइन क्लासेज में छात्र-छात्राएं शिक्षकों से दूरी महसूस करते हैं।
  • यदि आप रिमोट प्रजेन्स महसूस करेंगे तो ऑनलाइन माध्यमों का भरपूर फायदा नहीं उठा पाएंगे।इसलिए ऑनलाइन क्लासेज पूर्ण दिलचस्पी के साथ लें।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में जेईई-मेंस के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ तैयारी टिप्स (5 Best Preparation Tips for JEE MAINS) के बारे में बताया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें ।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips

2.जेईई-मेन्स के लिए सबसे अच्छी रणनीति क्या है? (What is the Best Strategy for JEE Mains?)-

  • JEE Main 2021 के पहले सत्र में उपस्थित होने की योजना बनाने वाले उम्मीदवारों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।उन्हें पहले जेईई मेन का सिलेबस पूरा करना चाहिए और फिर पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करके और जेईई मेन मॉक टेस्ट लेने के बाद एक धीरे-धीरे पुनरावृत्ति की ओर बढ़ना चाहिए।

3.मुझे जेईई-मेन्स की तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए? (How should I start preparing for JEE mains?)-

  • जेईई मेन 2021 की तैयारी कैसे करें-तैयारी के चरण
  • अपने जेईई-मेन्स पाठ्यक्रम 2021 को जानें।
  • जेईई-मेन्स के परीक्षा पैटर्न को समझें।
  • जेईई-मेन्स 2021 की तैयारी की योजना बनाएं।
    संदर्भित करने के लिए पुस्तकें।
    तब तक अभ्यास करें जब तक कि आप मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के पेपर का उपयोग करके सही न हों।
    जेईई-मेन्स परीक्षा दिवस की रणनीति।

4.क्या जेईई-मेन्स में 70 प्रतिशत अच्छे हैं? (Is 70 percent good in JEE mains?)-

  • जेईई-मेन्स के माध्यम से एनआईटी में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए,उसी का अच्छा स्कोर माना जा सकता है जिसे 85-95 परसेंटाइल के आसपास हो सकता है।वहीं, शीर्ष NIT में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को शीर्ष 15,000 से 20,000 रैंक के बीच की प्राप्त करनी चाहिए।

5.क्या हम 1 महीने में जेईई मेन्स क्रैक कर सकते हैं? (Can we crack JEE mains in 1 month?)-

  • जैसा कि जेईई-मेन्स 2021 की परीक्षा फरवरी,मार्च,अप्रैल,मई में आयोजित किया जाना है, अब उम्मीदवारों को परीक्षा को क्रैक करने के लिए 1 महीने की तैयारी की रणनीति होनी चाहिए।

6.जेईई मुख्य तैयारी टिप्स 2021 (JEE MAIN preparation tips 2021)[5 Best Preparation Tips for JEE MAINS],जेईई-मेंस 2021 की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for JEE MAINS 2021?)-
JEE Main 2021 टिप्स:

  • इसलिए, छात्रों को पूरी तरह से NCERT के साथ NCERT पाठ्यपुस्तक के माध्यम से तैयारी करनी चाहिए।प्रत्येक हल किए गए उदाहरण और अभ्यास प्रश्न को छात्र द्वारा पूरी तरह से अभ्यास करने की आवश्यकता होती है।छात्रों को यथासंभव अधिक सटीकता और गति के साथ कई मॉक पेपर का अभ्यास करना चाहिए।

7. जेईई-मेंस की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for JEE MAINS?)-

  • एक अध्ययन योजना बनाएं कि आप प्रत्येक विषय को कब और कितना समय देंगे और इसके साथ अटके रहेंगे।
  • तैयारी शुरू करने से पहले आपकी बुनियादी बातें स्पष्ट होनी चाहिए।उसके बाद संबंधित प्रश्नों को हल करना शुरू करें।
  • पुनरावृत्ति के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें और ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए नामांकन करें।

8.जेईई-मेंस की तैयारी के लिए कितना समय चाहिए? (How much time is required to prepare for JEE MAINS?)-

  • सात महीने
  • जेईई मुख्य तैयारी रणनीति और अध्ययन योजना
  • जेईई मेन परीक्षा का सिलेबस काफी बड़ा होने के कारण, उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम सात महीने बिताने होंगे।
  • फरवरी, मार्च, अप्रैल तथा मई सेशन में फरवरी सेशन की परीक्षा हो चुकी है,अब बाकी बचे सेशन में आप उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर तथा जेईई-मेंस के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ तैयारी टिप्स (5 Best Preparation Tips for JEE MAINS) के आधार पर आप बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं। 

Also Read This Article-IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *