UPSC NDA 1 2021 Notification Released
Contents
hide
1
1.UPSC NDA 1 2021 की अधिसूचना जारी (UPSC NDA 1 2021 Notification Released),यूपीएससी एनडीए 1 2021 परीक्षा अधिसूचना (UPSC NDA 1 2021 Exam Notification)-
1.UPSC NDA 1 2021 की अधिसूचना जारी (UPSC NDA 1 2021 Notification Released),यूपीएससी एनडीए 1 2021 परीक्षा अधिसूचना (UPSC NDA 1 2021 Exam Notification)-
- UPSC NDA 1 2021 की अधिसूचना जारी (UPSC NDA 1 2021 Notification Released) कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे अर्थात् कैंडिडेट केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। - आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आर्मी,नेवी और एयरफोर्स विंग में 2 जनवरी,2022 से शुरू होने वाले 147 वें और इंडियन नेवल एकेडमी शुरू होने वाले 109 वें कोर्स में प्रवेश के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के द्वारा पहले चरण के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी 2021 के लिए भर्ती की जाएगी।
- आयोग द्वारा कुल पदों, निर्धारित योग्यताओं और आवेदन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश ऑफिशियल नोटिफिकेशन के द्वारा जारी कर दिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर से प्रारंभ कर दी गई है और 19 जनवरी, 2021 तक जारी रहेगी। - अतः कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- विस्तृत दिशा-निर्देश जानने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करना चाहिए।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-NDA 2020 will crack math with 7 tips
2.यूपीएससी एनडीए 1 2021 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की के दिशा-निर्देश (UPSC Issued Notification for NDA 1 2021 Exam Guidelines),UPSC NDA 1 2021 की अधिसूचना जारी की के दिशा-निर्देश (UPSC NDA 1 2021 Notification Released Guidelines)-
(1.) यूपीएससी एनडीए 1 2021 आवेदन तिथि (UPSC NDA 1 2021 Application Date)-
- परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रारंभिक व अंतिम तिथि निम्न है-
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि-30 दिसंबर ,2020
- आवेदन की अंतिम तिथि-19 जनवरी, 2021
(2.) यूपीएससी एनडीए 1 2021 परीक्षा तिथि (UPSC NDA 1 2021 Examination Date),एनडीए परीक्षा 2021 की तारीख क्या है? (What is the date of NDA exam 2021),एनडीए परीक्षा तिथि 2021 (NDA exam date 2021)-
- यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार
परीक्षा तिथि-18 अप्रैल, 2021
(3.)एनडीए 1 2021 आवेदन शुल्क (NDA 1 2021 Application Fees)-
- यूपीएससी द्वारा पहले हुई परीक्षा के अनुसार एप्लीकेशन फीस निम्न है
अन रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए- ₹100
रिजर्व कैटेगरी के लिए-कोई शुल्क नहीं
(4.)यूपीएससी एनडीए 1 2021 के लिए योग्यता (Qualification for UPSC NDA 1 2021),एनडीए परीक्षा हेतु योग्यता (NDA exam eligibility)-
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली एनडीए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स ,केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इसके अतिरिक्त कैंडिडेट को निर्धारित मानकों के अनुसार शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।
(5.) यूपीएससी एनडीए 1 2021 के लिए रिक्तियों की संख्या (Number of vacancies for UPSC NDA 1 2021),एनडीए 2021 में कितनी रिक्तियां हैं? (How many vacancies are there in NDA 2021?)-
- नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना अकादमी के लिए रिक्तियों की संख्या निम्न है
- कुल रिक्तियां-370 पद
- थल सेना के लिए रिक्तियां-208
- नेवी के लिए रिक्तियां-42
- एयरफोर्स के लिए रिक्तियां-120
- इसके अतिरिक्त नेवल एकेडमी के लिए रिक्तियां-30
(6.) यूपीएससी एनडीए 1 2021 के लिए भर्ती प्रक्रिया (Recruitment process for UPSC NDA 1 2021)-
- कैंडिडेट्स का सिलेक्शन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर होगा।
- लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को एसएसबी के टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
(7.)यूपीएससी एनडीए 1 2021 से आवेदन वापस लेने की तिथि (Date of withdrawal of application from UPSC NDA 1 2021)-
- यदि कैंडिडेट्स ने एनडीए 1 2021 के लिए 30 दिसंबर, 2020 से 19 जनवरी ,2021 तक आवेदन कर दिया है तथा परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहता है तो कैंडिडेट 27 जनवरी से 2 फरवरी, 2021 के बीच अपना आवेदन वापस भी ले सकते हैं।
(8.)यूपीएससी एनडीए 1 2021 परीक्षा पैटर्न (UPSC NDA 1 2021 Exam Pattern)-
- एनडीए की लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं।इसमें से पहला पेपर 300 अंक का होता है जिसमें सिर्फ गणित के सवाल पूछे जाते हैं।दूसरा पेपर 600 अंक का जनरल एबिलिटी का होता है इसमें 200 अंक अंग्रेजी और बाकी 400 अंक साइंस ,हिस्ट्री ,ज्योग्राफी ,करंट अफेयर्स आदि विषयों से आते हैं।
(9.) यूपीएससी एनडीए 1 2021 के आवेदन की प्रक्रिया (Procedure for application of UPSC NDA 1 2021)-
- कैंडिडेट्स को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- उपर्युक्त विवरण के द्वारा UPSC NDA 1 2021 की अधिसूचना जारी (UPSC NDA 1 2021 Notification Released),यूपीएससी एनडीए 1 2021 परीक्षा अधिसूचना (UPSC NDA 1 2021 Exam Notification) की प्रोसेस को समझ सकते हैं।
(10.)आयु सीमा (Age Limit)-
- यूपीएससी एनडीए के रजिस्ट्रेशन के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है।ववे कैंडिडेट्स जो 15.7 वर्ष से 18.7 वर्ष के मध्य हों वे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
3. एनडीए ऑफिसियल वेबसाइट (NDA official website)-
- अधिकारिक वेबसाइट-upsconline.nic.in
4.एनडीए लिखित परीक्षा के लिए कट ऑफ क्या है? (What is the cut off for NDA written exam?)-
- लिखित परीक्षा के लिए एनडीए कट ऑफ 2021
- वर्ष एनडीए 1 कट ऑफ (900 अंकों में से)
- 2019 342 (With at least 25% marks in each subject)
- 2018 338 (With at least 25% marks in each subject)
- 2017 342 (With at least 25% marks in each subject)
- 2016 288 (With at least 25% marks in each Subject)
5.क्या NDA UPSC द्वारा संचालित किया जाता है? (Is NDA conducted by UPSC?)-
- UPSC राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में प्रवेश के लिए हर साल दो बार NDA परीक्षा आयोजित करता है।एनडीए और NA I और II 2020 भर्ती की चयन प्रक्रिया में 2 चरण शामिल होंगे,अर्थात लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार।
- उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर तथा UPSC NDA 1 2021 की अधिसूचना जारी (UPSC NDA 1 2021 Notification Released),यूपीएससी एनडीए 1 2021 परीक्षा अधिसूचना (UPSC NDA 1 2021 Exam Notification) के आधार पर आप एनडीए की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read This Article- Apply online for UPSC NDA 2020
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |