3 Best tips to Achieve success in Life
1.जीवन में सफलता प्राप्त करने की 3 बेहतरीन टिप्स (3 Best tips to Achieve success in Life),परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के सूत्र (Success Tips for Students in Exam):
- जीवन में सफलता प्राप्त करने की 3 बेहतरीन टिप्स (3 Best tips to Achieve success in Life) का सबसे प्रमुख सूत्र यह है कि सफलता का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है।सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम,एकाग्रता,संकल्प शक्ति,लगन,रुचि,इच्छाशक्ति,आत्मविश्वास तथा परमात्मा में विश्वास इत्यादि गुणों को धारण करना आवश्यक है।इन गुणों के अतिरिक्त भी अन्य गुणों की आवश्यकता होती है।ज्ञान और बौद्धिक शक्ति के बल पर ऐसे अनेक महापुरुष हुए हैं जिन्होंने विश्व में सफलता का परचम लहराया है।विभिन्न गणितज्ञों,वैज्ञानिकों,राजनीतिज्ञों,खिलाड़ियों से लेकर साहित्यकारों ने सफलता में ओर किसी गुण का योगदान हो या न हो परंतु ज्ञान,बुद्धि,विवेक,कठिन परिश्रम,एकाग्रता के बल पर सफलता अर्जित की है।
ज्ञान कई प्रकार का होता है भौतिक ज्ञान,किताबी ज्ञान,व्यवहारिक ज्ञान,आध्यात्मिक ज्ञान इत्यादि। प्रत्येक प्रकार के ज्ञान का सफलता में कुछ न कुछ योगदान रहता है। - सफलता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि वह डिग्रीधारी हो,पढ़ा लिखा हो।परंतु हमारी मानसिकता किसी भी मनुष्य की योग्यता को डिग्री या सर्टिफिकेट के आधार पर ही स्वीकार करती है। पागल या मनोरोगी मनुष्यों के अलावा हर मनुष्य में बुद्धि व ज्ञान होता है।जो मनुष्य अपनी बुद्धि व ज्ञान का सदुपयोग करता है उसको 100% सफलता न भी मिले तो भी कुछ न कुछ सफलता अवश्य मिलती है।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:5 Best Tips to Achieve Success in Exam
2.जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें? (How to Achieve Success in Life?):
- सफलता प्राप्त करने तक मनुष्य में धैर्य,एकाग्रता,दृढ़ इच्छाशक्ति,लक्ष्य की साधना का बना रहना आवश्यक है।ये गुण मनुष्य में आत्मविश्वास के बल पर ही टिके रह सकते हैं। आत्म-विश्वास से आगे बढ़ने तथा संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।ज्यों-ज्यों हम आगे बढ़ते हैं त्यों-त्यों आगे का रास्ता खुलता जाता है।सफलता के लिए अगला कदम है अध्ययन या जाॅब के प्रति समर्पण और लगन (passion) का होना।जो व्यक्ति पूरी तरह किसी कार्य में अपने आपको झोंक देता है उसे सफलता देर-सबेर मिलती ही है।
- सफलता प्राप्त करने का अगला सूत्र है समय का सदुपयोग।संसार में जितने भी महापुरुष हुए हैं उन्होंने अपने एक-एक क्षण का सदुपयोग किया है।जब हम एक-एक क्षण का उपयोग करते हैं अर्थात् समय की कद्र करते हैं तो समय हमारी कद्र करता है अर्थात् मदद करता है।
- समय पर किसी कार्य को पूर्ण करने से हमारे अंदर आत्म-विश्वास पैदा होता है और कार्य के प्रति रुचि और इच्छा शक्ति में वृद्धि होती है।
- सफलता का अगला सूत्र है कार्य की निरंतरता अर्थात् निरंतर कर्म करते रहना आवश्यक है।यदि हमें असफलता मिल रही है तो यह विचार करने की आवश्यकता है कि हमारे प्रयासों में कहां कमी रह गई है।उस कमी को ढूंढ कर दूर करना चाहिए।यदि काम में आने वाली अड़चनों से घबराकर कार्य को बीच में ही छोड़ देते हैं तो जितना रास्ता हमने तय किया है उतने रास्ते को तय करने में जो श्रम हमने किया है वह व्यर्थ चला जाता है।कहा भी गया है कि असफलता ही सफलता प्राप्त करने की जननी है। बार-बार गिरकर भी जो उठने के प्रयासों को नहीं छोड़ता सफलता उसके कदमों में ही होती है।
- सफलता का अगला सूत्र है परमात्मा में विश्वास। मनुष्य के हाथ में कर्म करना ही होता है उसका परिणाम मनुष्य के हाथ में नहीं है।परिणाम तो परमात्मा की न्याय-व्यवस्था और विधि-विधान के अनुसार ही मिलता है।परमात्मा के विधि-विधान के बिना संसार में कुछ भी संभव नहीं है।इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए परमात्मा में विश्वास रखना आवश्यक है।
- एंड्रयू कार्नेगी ने कहा है कि “मेरा विश्वास है कि किसी भी व्यवसाय में सफलता पाने का ठीक मार्ग उस व्यवसाय में अपने को पूर्ण ज्ञाता बना लेना है”।
3.परीक्षा में छात्र-छात्राएं सफलता कैसे प्राप्त करें? (How to Get Success in Exams?):
- अपनी सामर्थ्य,योग्यता पर आत्मविश्वास रखना आवश्यक है।जो छात्र-छात्राएं अपनी क्षमता पर जितना विश्वास रखते हैं।सफलता भी उतनी ही निश्चित होती है।
- अपने लक्ष्य को विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा सोते-जागते,उठते-बैठते,खाते-पीते याद रखें तथा उसी पर ध्यान केंद्रित रखने से अंततः सफलता मिलती है।
- जो छात्र असफलता के डर से अविश्वास,भय और शंका के साथ प्रयत्न करता है उसकी सफलता संदिग्ध हो जाती है जबकि जो छात्र-छात्राएं सुदृढ़ विश्वास और साहस के साथ कठोर परिश्रम करता है सफलता उसी के कदम चूमती है।स्वयं पर एवं परमात्मा में पूर्ण आस्था और श्रद्धा रखने से हमारे जीवन के बंद कपाट खुल जाते हैं।आस्था तथा श्रद्धा के बल पर हमारा जीवन साधारण या उच्च,महान अथवा हेय बन जाता है।
- यदि छात्र-छात्राएं ठीक प्रकार से चिंतन-मनन और विचार करके अपनी मानसिक शक्तियों में वृद्धि तथा विकास करता है तो सफलता उनसे दूर नहीं हो सकती है।
- कठिन से कठिन कार्य भी धैर्य पूर्वक करने से सरल व सुगम हो जाते हैं।
- मानव की प्रकृति होती है कि वह सरल और सुगम कार्य को पसंद करता है।अतः छात्र-छात्राओं को यह याद रखना चाहिए कि सीधे,सपाट और सरल कार्य से उनकी क्षमता तथा योग्यता में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं होती है तथा न ही वे कोई महान कार्य कर सकते हैं।
- छात्र-छात्राओं की प्रकृति होती है कि जटिल और कठिन सवालों को हल करने से घबराते हैं या उनको छोड़ देते हैं।ऐसे छात्र-छात्राओं की सफलता संदिग्ध हो जाती है।
- जहां तक हो सके प्रातः काल का समय कठिन सवालों तथा समस्याओं को हल करने का समय उत्तम होता है।क्योंकि रात को विश्राम करने के कारण प्रातः काल के समय मस्तिक नई ऊर्जा के साथ तरोताजा रहता है तथा वातावरण भी शांत रहता है।
- यदि कठिन परिश्रम करने पर भी असफलता हाथ लगती है तो उसका कारण जानने का प्रयास करके उसे दूर करना चाहिए।सफल जीवन के लिए शिक्षा तथा स्कूली योग्यता ही एकमात्र मापदंड नहीं होता है।संसार में ऐसे कई महान व्यक्ति हुए हैं जो स्कूल के दिनों में बिल्कुल फिसड्डी थे,स्कूल में उन्होंने कभी उच्च स्थान प्राप्त नहीं किया किंतु बाद में महान कार्य करके दिखाया है।जैसे अल्बर्ट आइंस्टीन जिन्होंने विज्ञान में महत्वपूर्ण खोज की,जेम्स वाट जिन्होंने भाप के इंजन का आविष्कार किया,महाकवि कालिदास जो बचपन में महामूर्ख कहे जाते थे बाद में उन्होंने ग्रंथों की रचना की। गोस्वामी तुलसीदास पत्नी के प्रति इतने आसक्त थे कि रात को ही पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल चले गए और मकान के पीछे अंधेरे में सर्प को पकड़ कर पत्नी के पास गए।बाद में उन्होंने सुप्रसिद्ध रामचरितमानस की रचना की।
4.सफलता का दृष्टांत (Success Parable):
- निधि गणित विषय में कठिन परिश्रम करती थी परंतु फिर भी उसे गणित में अच्छे अंक प्राप्त नहीं होते थे।उससे कम परिश्रम करके उससे फिसड्डी छात्र-छात्राएं गणित में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते थे।
- एक दिन परेशान होकर निधि ने अपने गणित शिक्षक से गणित में अच्छे अंक प्राप्त करने का उपाय पूछा।उन्होंने उसकी पूरी बात सुनने के बाद कहा कि निधि तुम नियमित रूप से पढ़ती हो और कठिन परिश्रम भी करती हो परंतु एक कमी के कारण तुम गणित में पिछड़ जाती हो।निधि ने पूछा वह कमी क्या है? शिक्षक ने बताया कि समय-समय पर पूर्वाभ्यास करना तथा परीक्षा के निकट नियमित रूप से पूर्वाभ्यास करना चाहिए।तुम गणित में जो भी अध्ययन करती हो उसके लिए गणित के मॉडल पेपर को परीक्षा के पेपर की तरह परीक्षा से पूर्व हल किया करो।
- ठीक उसी तरह तथा उतना ही समय देकर मॉडल प्रश्न पत्र हल किया करो।माॅडल प्रश्न पत्र की जाँच करके अपनी त्रुटियों का पता लगाओ और उनमें सुधार करो।सवालों को हल करने के लिए समयाभाव रहता है तो सवालों को हल करने की निर्धारित समय सीमा में प्रश्नों को हल करने की गति बढ़ाओ तथा निर्धारित समय सीमा में प्रश्न पत्र को हल करो। निधि ने इस रणनीति का पालन किया और उसने परीक्षा में टॉप किया।
Also Read This Article:5 Best Tips to Achieve Success
5.जीवन में सफलता प्राप्त करने की 3 बेहतरीन टिप्स का सारांश (Conclusion of 3 Best tips to Achieve success in Life):
- आधुनिक युग में विद्यार्थी सुविधाभोगी हो गए हैं। सुविधाओं का भोग करना बुरा नहीं है परंतु उसमें आसक्ति नहीं होनी चाहिए अर्थात् सुविधाओं को त्याग की भावना के साथ भोग करना चाहिए।आज के छात्र-छात्राएं उचित-अनुचित साधनों का प्रयोग करके सफल होने के तरीके अपनाते हैं।कठिन परिश्रम,तप,त्याग,तपस्या से जी चुराते हैं।आज के विद्यार्थी डिग्री तो हासिल कर लेते हैं परंतु वास्तविक रूप में वे शिक्षित (Educated) नहीं होते हैं।जब जीवन की वास्तविक,कठोर सच्चाइयों से उनका सामना होता है तो उनके होश उड़ जाते हैं और उनको कोई मार्ग दिखाई नहीं देता है।छात्र-छात्राओं को जीवन में वास्तविक सफलता अर्जित करने के लिए उपयुक्त आर्टिकल में बताए गए गुणों को धारण करना ही होगा।
- परीक्षा से पूर्व उन्हें प्रश्न-पत्र का पूर्वाभ्यास करना चाहिए।यदि कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखने से रह जाएं तो उन प्रश्नों व सवालों के उत्तर संक्षिप्त रूप में लिखे ताकि समय सीमा में उत्तर दिया जा सके। बहुत से छात्र-छात्राएं पूर्वाभ्यास करना उचित नहीं समझते हैं और परीक्षा के समय प्रश्न-पत्र के सवाल व प्रश्नों के हल लिखने से शेष रह जाते हैं और वे वांछित सफलता नहीं प्राप्त कर पाते हैं।
- उपर्युक्त आर्टिकल में जीवन में सफलता प्राप्त करने की 3 बेहतरीन टिप्स (3 Best Tips to Get Success in Life),परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के सूत्र (Success Tips for Students in Exam) के बारे में बताया गया है।
6.गणित का एक नंबर का झूठा अभ्यर्थी (हास्य-व्यंग्य) (A Number of Math False Condidate) (Humour-Satire):
- एक कंपनी के बाहर बोर्ड पर लिखा था कि गणित के अभ्यर्थी को कंपनी से हटाना है,जिसको जरूरत है वह संपर्क करें।
- दूसरी कंपनी के मैनेजर उस कम्पनी के मैनेजर से बोला मैं उस गणित के अभ्यर्थी से मिलना चाहता हूं।
- कंपनी के मैनेजर ने कहा कि अंदर बैठा है जाकर बात कर लो।
- दूसरी कंपनी के मैनेजर ने अभ्यर्थी को पूछा क्यों भई,तुम क्या कर रहे हो?
- गणित के अभ्यर्थी ने कहा कर तो मैं बहुत कुछ सकता हूं परन्तु आजकल इस कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहा हूं।इससे पहले मैथमेटिक्स ओलंपियाड में काम करता था।वहां कई धुरन्धर नकल करने वाले छात्र-छात्राओं को पकड़वाया।फिर मैं ब्रिक्स में गणित काॅम्पीटिशन के आयोजन का काम संभालता था।वहाँ मैं गणित प्रतियोगिता का संचालन इतनी खूबसूरती से करता था कि कोई दंगा-फसाद नहीं करता था।एक साल बाद इस कंपनी में आ गया।
- दूसरी कम्पनी के मैनेजर ने कहा आप इतने गुणवान अभ्यर्थी को क्यों निकालना चाहते हैं।
- कंपनी के मैनेजर ने कहा कि एक नंबर का झूठा अभ्यर्थी है।गणित में बिल्कुल शून्य है।
7.जीवन में सफलता प्राप्त करने की 3 बेहतरीन टिप्स,परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के सूत्र से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions Related to 3 Best tips to Achieve success in Life,Success Tips for Students in Exam):
प्रश्न:1.सफलता का प्रमुख मंत्र क्या है? (What is the Key Mantra of Success?):
उत्तर:अपने जीवन के लक्ष्य को जानना और उसे प्राप्त करने के लिए दृढ़ आत्मविश्वास रखना।यह अदम्य विचार कि मैं अवश्य सफल हो जाऊंगा और इस पर पूरा विश्वास रखना।विचार संसार की महान शक्ति है।यही कारण है कि सफलता पाने वाले लोग पूर्ण आत्मविश्वास रखते हुए अपने कर्मों को तो पूरी कुशलता से करते ही हैं,दूसरों की सफलता के लिए भी वे प्रयत्नशील रहते हैं।
प्रश्नः2.सफलता का रहस्य क्या है? (What is the Secret of Success?):
उत्तर:प्रत्येक विचार,प्रत्येक कर्म का फल अवश्य मिलता है।अच्छे का अच्छा और बुरे का बुरा।यही प्रकृति का नियम है।इसमें देर हो सकती है पर अंधेर नहीं।इसलिए अगर आप सफल होना चाहते हैं तो अच्छे विचार रखिए,सत्कर्म करिए और जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सहायता कीजिए।मार्ग में आने वाली कठिनाइयों,बाधाओं और दूसरों की कटु आलोचनाओं से अपने मन को अशांत न होने दीजिए।
प्रश्न:3.कठिनाइयों में कैसी सोच रखें? (How to Think in Difficulties?):
उत्तर:कोई भी विपत्ति या दुःख पड़ने पर हमें घबराना नहीं चाहिए,न कर्त्तव्य पथ से पीछे हटना ही चाहिए।ऐसी स्थिति में यह देखना चाहिए कि उस दुःख या विपत्ति में उन्नति और विकास के कौनसे अवसर छुपे हुए हैं।उन अवसरों को पहचान कर उनका सदुपयोग करना ही बुद्धिमानी है।सफल लोग ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर ही महान बन जाते हैं और असफल लोग अपनी परेशानियों का रोना रोते हुए उन्नति की राह में पिछड़ जाते हैं।
- उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने की 3 बेहतरीन टिप्स (3 Best tips to Achieve success in Life),परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के सूत्र (Success Tips for Students in Exam) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
3 Best tips to Achieve success in Life
जीवन में सफलता प्राप्त करने की 3 बेहतरीन टिप्स
(3 Best tips to Achieve success in Life)
3 Best tips to Achieve success in Life
जीवन में सफलता प्राप्त करने की 3 बेहतरीन टिप्स (3 Best tips to Achieve success in Life)
का सबसे प्रमुख सूत्र यह है कि सफलता का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है।
सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम,एकाग्रता,संकल्प शक्ति,लगन,रुचि,
इच्छाशक्ति,आत्मविश्वास तथा परमात्मा में विश्वास इत्यादि गुणों को धारण करना आवश्यक है।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |